Photofy AI से 2024 में बनाए मार्केटिंग को आसान और बनाए Best Image

Photofy AI in hindi: ऐसा टूल जिसकी मदद से आप सोशल मीडिया मार्केटिंग को बढ़ावा दे सकते हो। यह टूल आपकी sales प्रोसेस को आसान, reduce cost, brand control, pre designed templates, custom white labelling, unified platform solutions जैसे कार्य बढ़ी आसानी से कर देता है। इसमें बहुत सारे टेम्पलेट होने के कारण यह बढ़ी आसानी से आपको ऐसा कंटेंट बना कर देगा जिसकी मदद से आप सोशल मीडिया मार्केटिंग को बढ़ावा दे सकते हो।

मार्केटिंग को next level पर ले जाने के लिए यह टूल आज के समय कई सोशल मीडिया क्रिएटर प्रयोग कर रहे है। वैसे इस टूल को 2013 में बनाया गया था। इसका मुख्यालय north carolina में है। यह टूल आपकी sales को कई गुना बढ़ा कर आपको फायदा देता है। इसका प्रयोग आप पर्सनल और एंटरप्राइज दोनो के तौर पर कर सकते हो।

Photofy AI
Photofy AI

Photofy AI क्या है?

सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, YouTube, facebook, twitter जैसे प्लेटफोम में अपना कंटेंट का प्रमोशन करने के लिए इस टूल का उपयोग किया जाता है। जिससे आपके कंटेंट की रीच बढ़ सके और मार्केटिंग करने में आपको आसानी हो। इस एक प्लेटफॉर्म से आप सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मार्केटिंग कर सकते हो। सबसे बड़ा सवाल उठता है कि आप इस टूल को क्यों चुने तो यह flexible, familiar, intelligent है। इसी वजह से लोग इसका प्रयोग कर रहे है। इसमें AI होने के कारण यह तेज भी है।

इसे भी पढ़ें:– What is Doctrina AI website : क्या 2024 में UPSC और IIT JEE के पेपर पहले ही पता चल जायेंगे ?

Photofy AI bot में लॉगिन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट photofy.com पर जाना है।
  • इसके बाद आपको login के विकल्प पर क्लिक करना है। जो आपको नए पेज पर ले जायेगा।
Photofy AI
credit:- photofy.com
  • फिर आप facebook, google, email किसी एक से इसमें login या sign up कर सकते हो।
Photofy AI
credit:- photofy.com
  • इसके बाद आप इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे फिर आप इसका प्रयोग कर सकते हो।

Photofy AI app को डाउनलोड कैसे करें?

आप चाहो तो प्लेस्टोर में जाकर photofy को डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हो या फिर आप इनकी वेबसाइट पर जाकर इसमें होम पेज पर जायेंगे तो आपको download now का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करना है। जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो यह आपको एक स्कैनर देगा इसको स्कैन करके आप इसकी ऑफिशियल ऐप डाउनलोड कर सकते हो। यह ऐप एंड्रॉयड और iphone दोनो के लिए है। जिससे किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होगी।

Photofy AI
credit:- photofy.com

Photofy AI free की विशेषता

  • Photofy AI एडिटिंग टूल आपका बहुत समय बचाता है जिसके कारण आप कम समय में ज्यादा कार्य कर पाते हो।
  • इस टूल में आपको एक साथ वीडियो और फोटो टेम्पलेट दोनो देखने को मिलते है।
  • आप इसमें text को भी अच्छे से एडिट कर पाओगे जिसके कारण आपका कंटेंट ओर भी ज्यादा आकर्षक लगेगा।
  • यह आपकी cost को reduce करेगा जिससे आप वह पैसा किसी अन्य सोशल मीडिया कंटेंट के प्रमोशन में खर्च कर सकते हो।
  • इसके द्वारा समय समय पर अपडेट आते रहते है जिसके कारण आपको कभी भी इसमें error देखने को नही मिलती है।
  • इसके द्वारा बनाए गए कंटेंट को आप सोशल मीडिया में बिना किसी कॉपीराइट के अपलोड कर सकते हो।
  • यह फोटो और वीडियो दोनो को edit करने में आपकी मदद करेगा।
  • जिसके कारण आप मार्केटिंग को बढ़ावा दे सकते हो।

इसे भी पढ़ें:– AI death Calculator real or fake ?

Photofy AI का प्रयोग कैसे करें?

आपको इसके डैशबोर्ड पर जाकर आपको सबसे पहले टेम्पलेट सिलेक्ट करना है कि आप वीडियो या फोटो किस चीज की एडिटिंग करना चाहते हो। अगर वीडियो को एडिट करना है तो आप वीडियो टेम्पलेट पर क्लिक करें अगर फोटो एडिटिंग करनी है तो फोटो टेम्पलेट को सेलेक्ट करें। इसके बाद आपको इसमें text, edit, size, dimensions, style बहुत सारे विकल्प नजर आयेंगे। इनका प्रयोग करके आप अच्छे से एडिट कर पाओगे।

Photofy AI
credit:- photofy.com

Photofy AI pricing

इसमें आपको तीन तरह के प्लान देखने को मिलते है personal, small business, enterprise इन तीनों में से आप अपनी जरूरत के अनुसार कोई एक सब्सक्रिप्शन ले सकते हो। आप चाहो तो guest की तरह भी इस टूल का उपयोग कर सकते हो।

Personal: यह बिल्कुल फ्री है। इसमें आपको 1000 से ज्यादा stickers, design, template, frame मिलते है। इसमें 500k से ज्यादा royalty free stock photo देखने को मिलती है। आप कंटेंट शेयरिंग टूल, add custom font, content editing feature, अपना लोगो add, 100 से ज्यादा text fonts, gif, video, music आदि कार्य कर सकते हो।

Small business: इसकी कीमत 10.99 डॉलर प्रति माह है अगर आप इसका एक साल का subscription लेते हो तो यह आपको 99 डॉलर प्रति वर्ष के हिसाब से आपको मिलेगा। जिसमे आपको 12 डॉलर का फायदा प्राप्त होगा। इसमें आपको watermark देखने को नही मिलता है। इसमें पोर्टल का एक्सेस और बहुत कुछ देखने को मिलता है।

Enterprise: इसकी कीमत आप अपने काम के अनुसार कम्पनी से बात करके तय कर सकते हो। जिसमे आपके बिजनेस के अनुसार आपको प्लान प्राप्त हो जायेंगे। अगर मीडियम कंपनी है तो बीच का कोई प्लान ले सकते हो अगर बड़ी कम्पनी है तो कई लोगो के प्रयोग के लायक कोई प्लान ले सकते हो।

Photofy AI
credit:- photofy.com

Photofy AI review

Photofy AI टूल नॉर्मल एडिटिंग टूल है पर इसकी ख़ास बात यह है कि इसका एक प्लान फ्री है जिसके कारण आप इसका प्रयोग कर सकते हो हालाकि इसमें water mark हटाने के लिए आपको अलग से रुपए देने होंगे पर फिर भी आप इसका प्रयोग कर सकते हो। इसका प्रयोग करके आप अपने सोशल मीडिया कंटेंट को बढ़ावा दे सकते हो जिससे आपके कंटेंट को बढ़ावा मिलेगा। कई बार लोग अपना कंटेंट तो अच्छा रखते है पर सही से एडिट न होने के कारण वह फेमस नही हो पाता इसी कारण आपको इस बारे के टूल का उपयोग कर लेना चाहिए जिसके कारण आपकी reach बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़ें:– Luma ai: Video to 3D Video API

निष्कर्ष

वर्तमान में ऐसे कई टूल है जो यह सुविधा देते है पर सबसे बढ़ी बात आपको किस टूल में कार्य करने में आसानी होती है यह हर व्यक्ति प्रयोग करके ही बता पाएगा। जब आप इसका फ्री वर्जन प्रयोग करेंगे तो आपको यह समझ आ जायेगा कि यह कैसा टूल है। मेरे हिसाब से इस टूल का उपयोग आपको करना चाहिए। पर सिर्फ फ्री वर्जन न कि paid version। जिससे मार्केटिंग में आपको फायदा हो सकें और आप इस टूल की मदद से पैसे कमा सकते हो। इसलिए जल्द ही इस एडिटिंग टूल का प्रयोग आप करें। धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top