UnderDuck AI: Rap बनाने का Best AI tool in 30 सेकंड

UnderDuck AI in Hindi: ऐसा ai tool जिसकी मदद से आप म्यूजिक बना सकते हो वो भी एआई की वॉइस में। इसमें आपको beat, lyrics generator, voice generate जैसे विकल्प मिलते है जो एक म्यूजिक या सॉन्ग बनाने के लिए जरूरी रहते है। इसका प्रयोग नए संगीतज्ञ या ऐसे लोगो प्रयोग कर सकते है जिनको म्यूजिक का शौक है वह आसानी से इस एआई टूल का प्रयोग करके नए नए song बना सकते है या पुराने सॉन्ग को अपने अनुसार बदल सकते है।

अंडरडक एआई का प्रयोग काफी लोग कर रहे है और youtube, Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में इसको अपलोड कर रहे है। इससे वह अर्निंग भी कर रहे है। आप भी म्यूजिक बना कर यूट्यूब में डाल कर पैसा कमा सकते है। हम आज आपको underduck का प्रयोग करना बताएंगे कि कैसे आप इसका इस्तमाल कर सकते हो।

अंडरडक एआई क्या है? (What is UnderDuck AI voice?)

यह एक text to voice, voice cloner, voice to voice tool है इसमें आपको API access भी मिलता है। यह rap generator की तरह भी कार्य करता है। इस टूल में म्यूजिक और song बना कर आप अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते हो। इसमें एक ओर कमाल का फीचर है इसमें आप एआई वीडियो बना कर सॉन्ग या म्यूजिक को अट्रैक्टिव बना सकते हो ताकि जो भी आपके song को देखे और सुने तो सुनता ही रहे।

मार्केट में ऐसे कम ai tool है जो आपको म्यूजिक वॉइस प्रदान करता है। ज्यादातर टूल आपको सिर्फ voice प्रदान करता है। पर इसमें आप म्यूजिक, लिरिक्स भी जेनरेट कर सकते हो।

इसे भी पढ़ें – AI Scam in India in 2024: Beware of These Artificial Intelligence Scams

UnderDuck AI login

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट underBuck.ai पर जाए। इसके बाद आपको sign up पर क्लिक करना है जिससे आप नए पेज पर पहुंच जाओगे।
UnderDuck AI
credit:- uberduck.ai
  • इसके बाद आप google या magic link से या फिर यूजर नेम, ईमेल, पासवर्ड डाल कर sign up क्लिक करें।
UnderDuck AI
credit:- uberduck.ai
  • इसके बाद आप डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे और इसका प्रयोग कर पाओगे और म्यूजिक बना सकते हो।

UnderDuck AI Voice to Voice

  • इसमें आप अपनी वॉइस को एआई वॉइस में बदल सकते हो। इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले आपको लॉगिन होकर डैशबेर्ड में जाना है। और लेफ्ट साइड पर voice to voice पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको कोई एक वॉइस चुननी है और फिर your audio में जाकर अपनी voice uplaod करनी है याद रहे आप 1 मिनट से कम की voice ही अपलोड करें। ताकि ai अच्छे से आपकी आवाज को एनालाइज कर पाए।
UnderDuck AI
credit:- uberduck.ai
  • इसके बाद आपको जेनरेट स्पीच पर क्लिक करना है। और आपकी वॉइस जेनरेट हो जायेगी।

इसे भी पढ़ें – Genmo AI से बनाए Instagram की Best Viral AI Video in 30 Seconds

UnderDuck AI text to voice

इसमें भी आपको पहले वॉइस सिलेक्ट करनी है और वॉइस की जगह text डालना है आप जो भी text डालोगे उसकी वॉइस जेनरेट करके दे देगा। आप इसको डाउनलोड भी कर पाओगे।

UnderDuck AI
credit:- uberduck.ai

UnderDuck AI your private voice

इस विकल्प में आप अपनी वॉइस को सेव रख सकते हो। जो सिर्फ आप उपयोग कर पाओगे।

UnderDuck AI prompt builder

इसमें आप prompt के माध्यम से text generate कर पाओगे अगर आपको कोई song लिखवाना है तो इसका प्रयोग कर सकते हो। इसमें आप gpt 3.5 turbo model का प्रयोग करने को मिलता है। इसमें वेरिएबल सिलेक्ट करके आप text की कई वैरायटी बना सकते हो।

UnderDuck AI
credit:- uberduck.ai

UnderDuck AI Rap

  • इसमें rap जेनरेट करने के लिए आपको लेफ्ट साइड पर rap पर क्लिक करके नए पेज पर जाना है।
  • इसके बाद आप एक beat सिलेक्ट करेंगे। और next का बटन दबाएंगे।
UnderDuck AI
credit:- uberduck.ai
  • इसके बाद आपको lyrics डालना है आप चाहो तो जेनरेट कर सकते हो या फिर अपना कोई लिरिक्स डाल सकते हो।
UnderDuck AI
credit:- uberduck.ai
  • इसके बाद आपको voice select करनी है और generate rap पर क्लिक करना है।
UnderDuck AI
credit:- uberduck.ai
  • फिर आपको एक वीडियो के साथ rap प्राप्त हो जायेगा।
UnderDuck AI
credit:- uberduck.ai
  • जिसको आप सोशल मीडिया में शेयर या डाउनलोड करके प्रयोग कर सकते हो।

UnderDuck AI pricing

यह टूल आपको तीन तरह के प्लान देता है जिसमे आपको फ्री, क्रिएटर, एंटरप्राइज जैसे प्लान मिलते है जो इस प्रकार है–

Free: इस प्लान को आप लॉगिन करके प्रयोग कर सकते हो पर इसके द्वारा जेनरेट म्यूजिक को आप कमर्शियल प्रयोग नही कर सकते हो।

Creator: इसकी कीमत 96 डॉलर प्रति वर्ष है इसमें कमर्शियल यूज, प्राइवेट क्लोन वॉइस, api access, lower latency, ai generated rap, 3600+ render credit प्रति माह प्राप्त होता है।

UnderDuck AI
credit:- uberduck.ai

Enterprise: इसकी कीमत आप कम्पनी से चैट करके पता कर सकते हो। इसमें कस्टम वॉइस क्लोन, टेंप्लेटेड ऑडियो जेनरेशन, डेडीकेटेड सपोर्ट, 500k से ज्यादा क्रेडिट प्राप्त होते है।

UnderDuck AI alternative

  • Fake you
  • Loco
  • Eleven labs
  • Speechify
  • Resemble ai

इसे भी पढ़ें – Bing AI Photo Creator से बनाए अपने Social Media की Best Profile Photo केवल 10 सेकंड में

UnderDuck AI review

UnderDuck ai app टूल काफी अच्छा है पर आप इसका प्रयोग सिर्फ फ्री में करें क्योंकि इसका कोई मंथली प्लान नहीं है इसलिए इसका साल भर का सब्सक्रिप्शन लेना उचित नही होगा। पर आप इसका फ्री में प्रयोग करके इसका लाभ ले सकते हो। अगर आप इस टूल के सब्सक्रिप्शन को लेने की सोच रहे है तो आपको एक बार इसका अच्छे से प्रयोग जरूर करके देख लेना चाहिए। ताकि आप भी इसको अच्छे से जान सके।

इस टूल का हमारी टीम ने प्रयोग किया है और इसके सारे फीचर प्रयोग किए है। यह बकाया एआई वॉइस generator tool की तरह ही है पर इसकी ख़ास बात यह है कि यह rap बना सकता है। जो अन्य ai tool कम कर पाते है। इसी वजह से यह टूल अन्य टूल से अलग दिखता है।

इसे भी पढ़ें – Prome AI: पुतलो के कपड़ो को AI model को पहना कर चेक करें….. Best Edit Tool in 2024

निष्कर्ष

यह टूल आपको वॉइस के कम विकल्प देता हैं पर इसकी कुछ वॉइस बहुत प्यारा rap बना कर देती है अपको एक बार जरूर प्रयोग करना चाहिए। अगर कोई स्टूडेंट इसको लेने की सोच रहा है तो इसकी जगह आप दूसरे ऑल्टरनेटिव भी देख सकते हो। पर किसी बिजनेस कंपनी के लिए यह टूल फायदेमंद हो होगा क्योंकि उनके लिए एक साल का subscription लेना कोई बड़ी बात नहीं है। इसलिए अगर आप हमारा आर्टिकल पढ़ रहे है तो मेरी सलाह है आप इसका प्रयोग एक बार स्वयं करके देखे। हो सकता है सबके प्रयोग करने का तरीका अलग अलग होता है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top