Free AI Video Upscaler : आज के समय में इंटरनेट पर पॉपुलर होने के लिए या फिर किसी वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड करने से पहले उसकी Quality अच्छी होनी जरुरी है क्योकि आपने ये जरूर नोटिस किया होगा की सोशल मीडिया जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम,यूट्यूब ,ऐसे वीडियो को जयदा यूजर तक पहुंचाते है जीस वीडियो की Quality जयदा अच्छी होती है
क्योकि उसका मानना है की यूजर को अच्छी से अच्छी Quality की वीडियो दिखाई जाए जिससे वोअपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जयदा समय तक रोक कर रख पाए इसलिए आज हम आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन Ai टूल को लेकर आये है जिससे आप रियल टाइम में अपने वीडियो की Quality को बढ़ा पाएंगे इसलिए जानने के लिए इस पुरे आर्टिकल के साथ अंत तक जरूर बने रहे
Free AI Video Upscaler क्या है
Free AI Video Upscaler जैसा की इसके नाम से ही समझ आ रहा है की इससे Ai के जरिए वीडियो की Quality को बढ़ाया जाता है। इसकी खाश बात ये है की ये ऑनलाइन के साथ साथ Free है और इसके Upscale करने से पहले आप देख सकते है की इससे आपके वीडियो में कितना Quality में कितना बढ़ोतरी होगा वो भी रियल टाइम में तो चलिए जानते है की आप अपने वीडियो की Quality कैसे बड़ा सकते है
Free AI Video Upscaler से वीडियो की Quality कैसे बढ़ाये
Free AI Video Upscaler से वीडियो की Quality को बढ़ने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर लेना है
- और क्रोम ब्राउज़र के सर्च बार में “https://free.upscaler.video/” इसे लिखकर सर्च कर देना है या आप डायरेक्ट इस लिंक पर भी क्लिक करके जा सकते है
- अब आपको Choose a Video File का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक कर दे
- और जिस वीडियो की Quality बढ़ाना चाहते है उसे सेलेक्ट कर ले
- अब आपको Uscalling Network एक सामने Small ,Medium ,Large का ऑप्शन दिख जायेगा अगर आप अपनी वीडियो को मीडियम Quality में रखना चाहते है तो Medium को सेलेक्ट करे और सबसे अधिक Quality बढ़ने के लिए Large वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे
- सेलेक्ट करने के बाद Start Upscalling के ऑप्शन पर क्लिक कर दे
- अब आपका वीडियो Upscall होना शुरू हो जायेगा
- Upscall हो जाने के बाद आपको अंत में Download का आप्सन दिख जायेगा उस पर क्लिक कर दे आपका वीडियो डाउनलोड हो जायेगा
ये भी पढ़े:Papercup से करे किसी भी Video की Dubbed कैसे करे किसी दूसरे भाषा में पूरी जानकारी
Free AI Video Upscaler के मुख्य फीचर्स
Free AI Video Upscaler के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स को नीचे अच्छे दे बताया गया है जिससे आपको वीडियो को Upscale करने में मदद मिलती है तो चलिए इसके बारे में जानते है
Quick and efficient upscaling of videos
यह बहुत तेजी से वीडियो की Qualtiy को बढ़ता है वो भी बिना वीडियो की Quality में कमी करे
Browser-Based Tool
यह एक ब्राउज़र पर आधारित टूल है इसमें आपको किसी वीडियो की Qualty को बढ़ने के लिए केवल आपने ब्राउज़र को ओपन करके इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है इसके साथ है वीडियो की Quality बढ़ने के लिए किसी भी प्रकार का अकाउंट बनाने की कोई जरुरत नहीं और ना ही किसी प्रकर का Ads देखने की जरुरत है
Advanced AI Algorithms
ये अपने एल्गोरिथम के लिए Anime4K और Real ESRGAN Web जैसे बढ़िया Ai Algorithums का प्रयोग करती है
Real-Time Processing
इसमें आपके वीडियो की Quality को बढ़ने का प्रोसेस रियल time में होता है यहाँ पर आप साफ तौर पर देख सकते है की इसके द्व्रारा अभी तक आपके वीडियो कितना भाग का Quality को बढ़ा दिया गया है
Free AI Video Upscaler के Alternatives
Free AI Video Upscaler के बहुत से Alternatives इंटरनेट पर मौजूद है जिनमे से कुछ पॉपुलर अल्टरनेटिव तो यहाँ शामिल किया गया है
- Ai Powered Image Upscaler
- Go Enhance
- Ai HD AnimeGPU Winx video
- Unifab video enlarger
- Winx video
ये भी पढ़े :Adobe firefly से बनाये Ai images जाने क्या है प्रोसेस
Free AI Video Upscaler टूल को कौन कौन यूज़ कर सकता है
इसे लगभग सभी तरह के लोग यूज़ में ले सकते है लेकिन ये टूल खाश तौर पर Content Creator ,और Video Editors के लिए बनाया गया है इसके साथ Student भी इसका यूज़ कर सकते है
Content Creator: इस टूल का इस्तेमाल Content Creator अपने वीडियो की Quality को बढ़ने के लिए यूज़ कर सकते है जिससे जब आप किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे YouTube ,Facebook Instagram ,आदि पर उपलोग करे तो उसे जयदा Reach मिल सके जिससे उसका वीडियो ज़्यदातर लोगो के पास पहुंच पाए
Video Editors : ये टूल Video Editors के लिए किसी खजाने से काम नहीं क्योकि अगर आपका वीडियो खराब है तो उसे एडिट करने से पहले उसकी Quality को बढ़ा कर एडिट करने से वीडियो में एक वास्तविक जान आ जाती है और वीडियो जब पुरे तरह से एडिट हो जाता है तब वो अपने यूजर यानि जो उसे देख रहा है उसके मस्तिक पर अपना छाप छोड़ती है
Student:स्टूडेंट इसका इस्तेमाल अपने कॉलेज के नोट्स ,वीडियो लेक्चर,आदि की Quality को बढ़ने का इस्तेमाल कर सकते है
ये भी पढ़े :Spyne Ai से फोटो की Quality को कैसे बढ़ाये जाने पूरा प्रोसेस
निष्कर्ष :Free AI Video Upscaler
दोस्तों आज आपने सीखा की आप कैसे किसी वीडियो की Quality को Ai की मदद से बढ़ा सकते है हमें उम्मीद है की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी और अब आपको किसी वीडियो की Quality को बढ़ने के लिए किसी पैसे वाले सॉफ्टवेयर को खरीदने या किसी App को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है आप डायरेक्ट अपने ब्राउज़र से ये काम आसानी से कर सकते है अगर आपका Free AI Video Upscaler से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो निचे कमेंट जरूर करे कमेंट बॉक्स आपके लिए खुला है अगर आप किसी Ai tool के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो उसे भी निचे बता सकते है
Important Links :
Free AI Video Upscaler: Click here
Xuxnmgc pi