आज सोशल मीडिया के ज़माने में एक अच्छे Quality की फोटो को बनाना जिससे सोशल मीडिया पर ज्यादा अटेंशन मिल सके बहुत जरुरी है और सोशल मीडिया भी हाई Quality फोटो को भी ज्यादा लोगो को दिखाता है आप चाहे सोशल मीडिया यूजर हो या फिर नहीं लेकिन आप नहीं चाहेंगे की आपकी फोटो की Quality खराब हो
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम लाये है खाश आपके लिए Spyne Ai जिससे आप बिलकुल फ्री में अपने फोटो की Qualtiy को बड़ा पाएंगे तो चलिए इसके प्रोसेस के बड़े में जानने से पहले एक इसका एक छोटा सा introduction जान लेते है
Spyne Ai क्या है -spyne ai kya hai
Spyne एक Ai टूल है जिससे बहुत सारे काम किये जा सकते है जैसे Number Plat Blur ,Photo Backgroung Remover ,Photo Restoration के साथ साथ Photo Enhencer टूल भी है जिसके बारे में आज मै आपको बताने वाला हु की आप इस टूल से अपने low Quality फोटो को High Quality कैसे बना सकते है तो चलिए इसके पूरा प्रोसेस को जानते है
Spyne Ai से photo Enhance करने का पूरा प्रोसेस
Spyne Ai से photo Quality को बढ़ने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप दिया गया है
- सबसे पहले आपको Chrome ब्राउज़र खोल लेना है और उसमे सर्च करना है “spyne image enhancer“और पहली वेबसाइट पर क्लिक कर देना है आप चाहे तो डायरेक्ट Website में जा सकते है इसके लिए आप यहाँ 👉🏼Click👈🏼 कर सकते है
- अब आपको अपलोड Image और Drop an Image का ऑप्शन दिख रहा होगा यहाँ Upload Image पर क्लिक करे
- क्लिक करने के बाद आप जिस फोटो की Quality को बढ़ाना चाहते है उसे सेलेक्ट करे इसके लिए आप उस फोल्डर में भी जा सकते है
- सेलेक्ट करने के बाद आटोमेटिक आपका फोटो Spyne पर अपलोड होना शुरू हो जायेगा
- फोटो अपलोड हो जाने के बाद आपको ऊपर कोने में Process का ऑप्शन दिखाई देगा वाला क्लिक करे
- फोटो process हो जाने पर डाउनलोड करने के लिए ऊपर Download पर क्लिक करे अब आपको अकाउंट बनाने को कहेगा आपको अपने Google account से अकाउंट बना लेना है ये फोटो process हो जाने के तुरंत बाद भी पूछ सकता है
- आप आपका फोटो डाउनलोड हो गया है आप पहले के फोटो और अबके फोटो की Quality की जांच कर सकते है
ये भी पढ़े !
Sora Ai क्या है इससे केवल text लिख कर वीडियो कैसे बनाये
Bing Ai से पॉपुलर सोशल मीडिया प्रोफाइल कैसे बनाये यहाँ जाने पूरा प्रोसेस
Dora Ai से अपनी खुद की वेबसाइट कैसे बनाये पूरा प्रोसेस हिंदी में
UnBlur इमेज ,animation इमेज ,Face Swap Ai टूल के बारे में जाने
निष्कर्ष – Free Spyne Ai Image Enhancer Online
दोस्तों हमें उम्मीद है की आपको Spyne का Image Enhancer टूल पसंद आया होगा और आपके फोटो की quality भी अच्छी हो गई होगी आपको बता दू की मै ये आर्टिकल लिखने से पहले एक ब्लर फोटो को इसमें Enhance किया जिसकी Quality बहुत ही अच्छी हो गई और वो फोटो आप इस आर्टिकल के फोटो में देख सकते है इसमें पहले से ही अच्छी Qualtiy फोटो में कुछ भी बदलाब नहीं नजर आते
अगर आप इसके और भी Tools के बारे में जानना चाहते है तो आप अपनी राय निचे कमेंट में जरूर दे तो चलिए फिर मिलते है किसी और बेहतरीन आर्टिकल के साथ तब तक के लिए। ..jay Hind ..
importent links:
Spyne Ai Official =Link