PaperCup AI in hindi : ऐसा AI tool जो मूवी , वीडियो , ऑडियो आदि को किसी दूसरी भाषा में dubbed करता है इसमें AI का प्रयोग होने के कारण यह ज्यादा तेज काम करता हैं आपको dubbed artist की जरूरत नही पड़ेगी इससे आपका काम भी जल्दी हो जायेगा और आपको इसमें रुपए भी कम लगेंगे । कोई कम्पनी या व्यक्ति इस टूल के माध्यम से अपना revenue भी बढ़ा सकती हैं क्योंकि यह high quality dubbing आपको प्रदान करता है ।
कम्पनी दावा करती है इसके प्रयोग से आप 28 गुना ज्यादा view आपको प्राप्त होंगे आप चाहो तो इनकी case studies भी देख सकते हो । इस टूल में जो voice का प्रयोग किया गया है वह real actor की voice है जिससे dubbing ज्यादा real लगे और लोगो को सुनने में ज्यादा अट्रैक्टिव लगे । कम्पनी इस बात का ध्यान देती है की डबिंग ज्यादा अच्छे से हो इसकी accuracy , tone , delevery of the dubbed audio यह ज्यादा अच्छे से वीडियो को real बनाने का कार्य करती है ।
What is Paper cups AI ? (पेपर कप एआई क्या है)
आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस से पूर्ण इस टूल से आप youtube , streaming या अन्य किसी माध्यम की वीडियो आप आसानी से किसी भी भाषा में dubbed कर सकते हो । यह टूल इसलिए बेहतर है क्योंकि इसमें fake voices की जगह real voice का प्रयोग किया गया है । इसमें दो फीचर प्राप्त होते एक में human touch के साथ वीडियो को dubbed करने का विकल्प मिलता है जिससे आप बिल्कुल भी अंतर नही समझ पाओगे कि इसको किसी AI ने dubbed किया है ।
इसे भी पढ़ें:– Auto Draw AI : Start Drawing With AI
Papercup AI की विशेषता
- इसमें आप AI dubbed with human touch जैसे फीचर का लाभ ले सकते हो ।
- Traslation में आपको 99% accuracy प्राप्त होगी ।
- Speed और tone को अपने अनुसार customize कर सकते हो ।
- आप अपना ब्रांड स्टैंडर्ड maintain कर सकते हो ।
- वीडियो localization strategy पर काम कर सकते हो ।
Don’t let language barriers ruin the show… pic.twitter.com/kqBAVajINA
— Papercup (@PapercupAI) August 1, 2023
- वीडियो को dubbed और उसके बाद quality check भी कर सकते हो ।
- अपनी वीडियो की performance को maximize भी कर सकते हो ।
- हर भाषा में dubbed होने के कारण आप global audience तक आसानी से पहुंच सकते हो ।
- यह ज्यादा fast dubbed करता है।
- इसमें जो quality approved की जाती है उसका global standard कंपनी ने set किया है ।
- यह टूल कोशिश करता है ऐसी वीडियो dubbed हो जो हर कस्टमर आसानी से समझ सके ।
- यह काफी सस्ता प्लान आपको प्रदान करता है ।
- इसमें आपको वीडियो की script भी नही देनी पड़ती है यह खुद ही script को वीडियो के माध्यम से जेनरेट कर देता है ।
- यह subtitle , audio mixing , visual editing जैसे फीचर भी देता है।
- इसमें इंग्लिश , हिंदी , डच , स्पेनिश , इटेलियन, जापानी आदि भाषा को बदल सकते हो।
इसे भी पढ़ें:– Q Star AI क्या है ? 2023 में इसने ऐसा क्या किया कि sam Altman को Ceo पद से हटाना पड़ा ?
papercups AI का प्रयोग कैसे करें ?
Papercup ai एक फ्री टूल नही है तो आपको इसका subscription लेना पड़ेगा पर आप इसका demo लेकर इसके बारे में ओर जान सकते है जिससे आपको इसमें प्रॉब्लम नहीं होगी ।
- आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट papercup.com पर जाना है ।
- इसके बाद book a demo पर क्लिक करना है।
- फिर आपको अपना नाम , बिजनेस ईमेल आईडी , कम्पनी वेबसाइट , आपकी वीडियो की भाषा डालना है और सबमिट पर क्लिक करना है।
- इसके बाद कम्पनी आपसे contact कर लेगी आप उनको अपनी जरूरत बता कर उनके प्लेटफॉर्म का प्रयोग कर सकते हो ।
Papercup AI dubbing कोन कोन से solution प्रदान करती है ?
Papercup AI आपको youtube video , streaming video या अन्य कोई वीडियो के माध्यम से dubbed कर सकते हो । papercup ai pricing का पता करने के लिए आप इनसे contact कर डेमो लेकर इस संबंध में जानकारी ले सकते हो।
Papercup ai revenue बढ़ाने में आपकी मदद करता है क्योंकि इससे आपकी वीडियो की reach बढ़ जाएगी ।
Papercup AI review
यह टूल वह सभी फीचर आपको प्रदान करता है जो किसी वीडियो या मूवी को dubbed करने के लिए चाहिए चाहे वह post production services हो या expert translation इन सभी माध्यम से आप अपनी वीडियो को ज्यादा बेहतर बना सकते हो। इस टूल को papercup technology Ltd द्वारा बनाया गया है। अगर आप इसका प्रयोग करते हो आप अपने youtube channel को grow कर सकते हो।
इसे भी पढ़ें:– Quiz Bot AI करेगा प्रश्न, Home Work, Calculation करने में मदद
निष्कर्ष ( conclusion )
Papercup AI टूल को अभी तक BBC , insider, bloom berg आदि जैसी बड़ी कम्पनियों ने प्रयोग किया है जिससे यह पता चलता है यह एक भरोसेमंद टूल है आप इसका प्रयोग कर सकते हो। पर आप पहले डेमो ले अगर आपको लगता है इस टूल का उपयोग करना चाहिए तभी आप इसमें invest करें हो सकता है यह आपकी जरूरतों को पूरा न करे क्योंकि weak AI होने के कारण इसकी कुछ limitation भी है जिसके बारे में कम्पनी बात नही करेगी।