Algomage AI ने दिखाया 2023 में shark tank में जलवा

Algomage AI in hindi : इस AI tool को आनंद राठी द्वारा बनाया गया है जो इससे पहले shark tank में आ चुके है यह वही व्यक्ति है जिन्होंने आकाश अंबानी की शादी में main photographer का काम किया था । इस टूल की मदद से आप face recognition करके आसानी से शेयर कर सकते हो । यह एप्लीकेशन खास तौर पर फोटोग्राफर के लिए बनाया गया है जिसमे व्यक्ति बहुत सारी फोटो को face recognize करके उसके लिए अलग फोल्डर बना देता है ताकि शेयर करने में आसानी हो सके।

आप इसमें 3000 image को एक घंटे में edit कर सकते हो ।यह आपके बिजनेस को बढ़ाएगा साथ ही आपका समय भी बचाएगा ।इसको बनाने वाले आनंद राठी भी एक फोटोग्राफर है। यह विश्व का पहला end to end image post production solution है।आप इस AI tool का प्रयोग करके shoot से लेकर शेयर सभी कार्य कर सकते हो।

Algomage AI क्या है ?

यह AI tool आपको fastest way to intelligent culling , AI powered image editing , share image using face recognition जैसे फीचर आपको देता है।यह एक भारत की कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। इस कम्पनी की वैल्यूएशन करीब 80 करोड़ के आस पास है । आनंद राठी इसके founder और ceo है, सौरभ पिसोलकर इसके director of engineering , आकाश सिंह इसके AI scientist है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Algomage (@algomage_official)

आज हम आपको बताएंगे कि आप इस टूल का उपयोग कैसे कर सकते हो आप इसको कैसे डाउनलोड कर सकते हो ।

इसे भी पढ़ें:– PaperCup AI : Movie को Best Dubbed करें सिर्फ 2 sec में

Algomage में algocull क्या है ?

इस टूल के माध्यम से आप फोटो को पहचान कर उनकी संख्या कम कर सकते हो जब आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर होते हो तो एक साथ बहुत सारी इमेज लेते हो ऐसे में समस्या होती है कि एक एक फोटो को चेक करके उसको हटाना पड़ता है पर आप इस टूल की मदद से बेकार इमेज जैसे blur image , closed eyes image जैसे फोटो को आसानी से ढूंढ कर हटा सकते हो । इसका प्रोसेस सिंपल है ।

  • आपको आधिकारिक वेबसाइट algomage.com पर जाना है ।
Algomage AI
credit:- algomage.com
  • इसके बाद algocull पर जाना है फिर आपको डाउनलोड का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
Algomage AI
credit:- algomage.com
  • इसमें आपको window , M1/M2 Mac , Intel Mac का विकल्प दिखेगा इनमे से किसी एक को डाउनलोड कर अपने लैपटॉप में इंस्टॉल कर ले ।
  • फिर आपको अपने फोटो फोल्डर को import करना है ।
  • इसके बाद culling parameter set करना है। आप कोन सी फोटो रखना चाहते हो कोन सी हटाना चाहते हो।
  • इसके बाद export culled image पर क्लिक करना है।
  • यह काम आप मैनुअली और AI दोनो माध्यम से कर सकते हो।

इसे भी पढ़ें:– Auto Draw AI : Start Drawing With AI

Algoedit

Algomage AI tool में आप Artificial intelligence की मदद से इमेज को एडिट कर सकते हो। आप कुछ sec में इन इमेज को एडिट कर सकते हो ।इसमें highly intuitive workflow, save your unique style for later use जैसे फीचर मिलते है। आपको इस टूल का उपयोग करने के लिए algoedit को डाउनलोड करना होगा आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर algoedit पर जाकर डाउनलोड कर सकते हो।

Algomage AI
credit:- algomage.com

Algoshare

Algomage AI में आप face recognition की मदद से एक व्यक्ति की फोटो एक फोल्डर में रख कर आसानी से दूसरे व्यक्ति को भेज सकते हो इसमें आपको मदद ai tool करेगा google photo जैसे टूल में यह कार्य करने में हफ्ते लग जाते है तब जाकर वह face recognition करता है इसमें आप कुछ sec में फोटो को आइडेंटिफाई करके उसको एक जगह स्टोर कर सकते हो ।

Algomage AI
credit:- algomage.com

Algomage AI pricing

इसमें चार तरह के प्लान देखने को मिलते है जिसकी कीमत आपको इनसे contact करके पता चलेगी । इसमें free , basic , advance , premium यह चार प्लान मिलेंगे । जिसमे आपको क्रमश: 10gb , 100gb, 1TB, 5TB का स्टोरेज मिलता है।

Algomage AI
credit:- algomage.com

Algomage AI review

यह एक फोटोग्राफर के लिए बेहतर टूल है इसकी मदद से आप बहुत सारे कार्य एक ही प्लेटफॉर्म पर कर सकते हो आने वाले समय में यह टूल आपको ओर भी नए फीचर प्रदान करेगा । अगर आप शादी से जुड़ी फोटो , नेचर फोटो , human फोटो आदि किसी भी तरह के फोटोग्राफर हो तो आपको इस टूल का उपयोग जरूर करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:– Q Star AI क्या है ? 2023 में इसने ऐसा क्या किया कि sam Altman को Ceo पद से हटाना पड़ा ?

निष्कर्ष (conclusion)

यह भरोसेमंद टूल है भारत की इस कम्पनी को शार्क टैंक में भी सराहा गया है । कई जज इसमें इन्वेस्ट करने को तैयार थे। पहले इसका नाम picsniff था पर बाद में इसका नाम algomage कर दिया गया है । आनंद और उसकी टीम इस क्षेत्र में AI का प्रयोग करने वाले पहले व्यक्ति है और वो भी एक भारतीय है जिससे made in india और डिजिटल इंडिया जैसी योजनाओं को बढ़ावा मिलता है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top