Artflow AI : फिल्मों जैसी Editing के लिए करें प्रयोग

Artflow AI in Hindi : यह image generator आपको वह सभी setting और editing के विकल्प प्रदान करेगा जो एक अच्छा फोटो और वीडियो स्टूडियो आपको देगा । इस टूल का उपयोग करके आप मनचाही image को जेनरेट कर सकते हो जो image का बैकग्राउंड , position , nature , style , colour , quality आदि को बेहतर ढंग से एडिट करता है ।

यह टूल वीडियो एडिट और फोटो एडिट दोनो की तरह कार्य करता है । इसमें आप किसी मूवी की तरह एडिटिंग कर सकते हो । यह studio किसी ai आर्टिस्ट के लिए बहुत फायदेमंद है जिससे वह अपने सारे काम आसानी से कर सकते है । और उसका लाभ ले सकते है । इसके द्वारा बनाई गई इमेज को आप जेनरेट कर बेंच सकते हो जो आपको earning करने में मदद करेगी ।

Artflow AI क्या है ?

यह text to image generator है जिसमे director mode भी है जिससे आप इमेज को ओर बेहतर ढंग से एडिट कर पाओगे । यह वीडियो एडिट करने का भी विकल्प देता है । इसमें आपको image studio , video studio , story studio , actor builder का विकल्प मिलता है ।

इसे भी पढ़ें:- Akool AI से किसी का Face बदलना खतरनाक है ?

Artflow AI में लॉगिन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको artflow.ai पर जाना है ।
  • इसके बाद आपको create new image पर क्लिक करना है ।
Artflow AI
credit:- Artflow.AI
  • इसके बाद sign up के बटन पर क्लिक करें ।
  • फिर आपको इसमें user name , email ID , password डालना है ।
  • आप लॉगिन हो जाओगे ।

इसे भी पढ़ें:- Chingu AI देगा एक साथ कई AI tool में काम करने की सहूलियत

Artflow AI का image studio का प्रयोग कैसे करें ?

  • जब आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन हो जाओगे तो आपको image studio पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद इसमें create your first image पर जाना है ।
  • फिर image type select करना है जिसमे general या potrait का विकल्प मिलेगा , image ratio 1:1 ,3:2 ,2:3 इनमे से कोई एक चुने ।
Artflow AI
credit:- Artflow.AI
  • आप चाहे तो director mode on कर सकते है इसमें promot डाले । Insert actor जो male और female दोनो है , style को select करे।
  • यह सभी विकल्प को भरने के बाद generate पर क्लिक करें ।
  • आपके सामने image जेनरेट हो जायेगी आप चाहे तो इसके variant भी बना सकते हो ।

Artflow AI video studio

  • सबसे पहले आपको video studio के विकल्प पर जाना है यह लॉगिन होने के बाद ही आपको दिखेगा मैने लॉगिन का सारा प्रोसेस ऊपर बता दिया है ।
  • इसके बाद new video के विकल्प पर क्लिक करें ।
Artflow AI
credit:- Artflow.AI
  • फिर आपको scene , character , dailogue , effects , upload , project assets , starter pack , add scene enter dialogue आदि का विकल्प दिखेगा आपको यह सब कुछ भरना है ।
  • इसके बाद जेनरेट पर क्लिक करना है आपकी वीडियो बन कर तैयार हो जायेगी ।
  • आप इसको save और download कर सकते हो ।

Artflow AI story studio 

  • सबसे पहले आपको create story पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद आपको help me get a story या i have story के विकल्प में से किसी एक को चुनना है ।
  • अगर आप पहला विकल्प चुनते हो तो आपको अपनी audience बतानी होगी कोन है , आपकी स्टोरी का उद्देश्य , genre को select करना होगा इसमें fanyasy , action , comedy आदि बहुत सारे विकल्प मिलेंगे । किसी एक को चुनें ।
Artflow AI
credit:- Artflow.AI
  • इसके बाद क्या idea है जिस पर स्टोरी बनानी है वह सिलेक्ट करे ।
  • इसके बाद जेनरेट पर क्लिक करे आपकी स्टोरी तैयार होगी ।

Artflow AI में actor build कैसे करें ?

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको actor builder पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद आपको create new actor पर क्लिक करना है ।
Artflow AI
credit:- Artflow.AI
  • आप gender , age , name , file आदि विकल्प भरेंगे । इसके बाद आपका कैरेक्टर बन जायेगा ।
  • इसके बाद आप train your actor पर क्लिक करके अपने actor को train कर सकते है ।

इसे भी पढ़ें:-  Quantum AI : Google ने बनाई quantum lab

Artflow AI review

यह editing और generator tool किसी बड़े studio की तरह कार्य करता है इससे आपकी इमेज , वीडियो , एक्टर , स्टोरी आदि इन सभी पर अच्छे से कार्य कर सकते हो और उसका प्रयोग किसी project , movie , reel , ads , marketing आदि में कर सकते हो ।

इसे भी पढ़ें:- Otter AI से करें अपनी Zoom Meeting को रिकॉर्ड

निष्कर्ष ( conclusion )

यह टूल आपको जरूर एक बार ट्राई करना चाहिए इससे आप अपनी पुरानी इमेज को एडिट कर बेहतर बना सकते हो आप सोशल मीडिया पेज बना कर इससे इमेज अपलोड कर फॉलोअर बढ़ा सकते हो । यह एक अच्छा टूल है जो काम आता है । मेरे हिसाब से यह किसी beginner और artist दोनो के लिए फायदेमंद है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top