Akool AI से किसी का Face बदलना खतरनाक है ?

Akool AI in hindi : यह एक ऐसा AI tool है जो image generator , realistic avatar , talking photo , face swap , background change करने का कार्य करता है । इस टूल को करीब 5 लाख लोग प्रयोग कर रहे है । इसमें 8 हजार कंपनियां है तथा इस टूल से अभी तक 60 मिलियन/लाख image को जनरेट किया जा चुका है । इस टूल की मदद से आप अपने ब्रांड को customize कर सकते हो । यह data privacy का बहुत ध्यान रखता है ।

यह आपको अपनी favorite apps पर कार्य करने का मौका देता है । इस जेनरेटिव तकनीक की मदद से आप visual marketing और advertising में आपको मदद मिलेगी । इससे आप एक आकर्षक फोटो को जेनरेट करके लोगो को engage कर सकते हो ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा आपके product या website पर रहे । अगर आप इनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ना चाहते हो तो facebook , discord , email के माध्यम से जुड़ सकते हो ।

Akool AI क्या है ?

यह latest cutting edge AI model तकनीक पर कार्य करता है । यह जिस image को जेनरेट करता है वह बहुत ही unique होती है । यह text to image generator 8K में आपको picture और 60 frame में वीडियो प्रदान करता है । Infinitely progressive technological framework तकनीक से इसमें film level quality result में बढ़ोत्तरी होती है । इसी वजह से reliable stability , second level content Processing rate , flexible and controllable cost का आप फायदा उठा सकते हो ।

इसे भी पढ़ें:- Chingu AI देगा एक साथ कई AI tool में काम करने की सहूलियत

Akool AI में लॉगिन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट akool.com में जाना है ।
Akool AI
credit:- Akool.com
  • इसके बाद get started पर क्लिक करना है ।
  • जो आपको अगले पेज पर ले जायेगा इसमें आप google या email ID और password डाल कर login हो सकते है ।
Akool AI
credit:- Akool.com
  • जब आप इसमें लॉगिन हो जायेंगे तो आपको 50 credit प्राप्त होंगे ।
  • इसका प्रयोग आप image edit और generate करने में कर सकते हो ।

Akool AI की विशेषता

  • यह text to image , image to image generator है ।
  • यह face swap HIgh quality में करता है ।
Akool AI
credit:- Akool.com
  • यह किसी भी फोटो को talking Avatar बनाने की क्षमता रखता है ।
  • इसके द्वारा आप किसी भी पिक्चर का background बदल सकते हो ।
  • इसमें realistic avatar का भी विकल्प मिलता है ।
Akool AI
credit:- Akool.com
  • यह आपको 50 credit free में देता है जिससे आप इसका उपयोग कर इसे समझ सकते हो ।

Akool AI pricing

Akool AI में आपको 4 तरह के प्लान देखने को मिलते है अगर आप इसका yearly प्लान लेते हो तो आपको 30% तक का off मिल जाएगा । इसके प्लान इस प्रकार है –

Free: यह प्लान फ्री है इसमें आपको 50 credit मिलते है पहले इसमें 10 क्रेडिट मिलते थे । इसमें आपको watermark मिलेगा ।

Pro: इसकी कीमत 21 डॉलर प्रति माह है । इसमें आपको no watermark का विकल्प मिलेगा ।

Max: इसकी कीमत 700 डॉलर प्रति माह है । इसमें आपको no watermark का विकल्प और no compress मिलता है ।

Enterprise: इसकी क़ीमत आप कंपनी से बात करके तय कर सकते हो इसमें आपको प्राइवेट सर्वर मिलेगा ।

इसे भी पढ़ें:-  Otter AI से करें अपनी Zoom Meeting को रिकॉर्ड

Akool AI से face swap कैसे करें ?

  • वेबसाइट में जाकर लॉगिन होने के बाद जब आप इसके home page पर पहुंचेंगे तो आपको face swap का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आपको choose file पर क्लिक करना है जिस फोटो में आप अपना चेहरा लगाना चाहते हो उस फोटो को अपलोड करो ।
Akool AI
credit:- Akool.com
  • फिर आपको choose face पर क्लिक करके अपनी फोटो अपलोड करनी है ।
  • इसके बाद high quality face swap पर क्लिक करें ।
Akool AI
credit:- Akool.com
  • इसके बाद result में जाकर उस फोटो को देख सकते है ।
  • आपका चेहरा swap हो गया होगा ।

Akool से image generate कैसे करें ?

  • आपको image generator पर जाकर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद आपको text to image और image to image किसी एक विकल्प को चुनना है ।
Akool AI
credit:- Akool.com
  • इसके बाद prompt पर जाकर आपको prompt डालना है कि आपको कैसी फोटो चाहिए ।
  • उसके बाद high quality generate पर क्लिक करना है ।
  • फिर result में जाकर अपनी जेनरेट image को आप देख सकते हो ।
  • अगर आप image to image select करते है तो पहले आपको एक image upload करनी होगी फिर prompt डालना होगा यह टूल उस image को आपके अनुसार edit कर देगा ।

Akool AI से background change कैसे करें ?

आपको background change के विकल्प पर जाना है इसके बाद आप picture को अपलोड करना है इसमें आपको background colour के विकल्प मिल जायेंगे । जिससे आप high quality image जेनरेट कर सकते हो ।

Akool AI
credit:- Akool.com

Akool AI से talking Avatar कैसे बनाएं ?

  • आपको realistic avatar पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद voice over पर जाकर आपको जो भी अवतार से बुलवाना है उस पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद आपको voice को select करना है ।
Akool AI
credit:- Akool.com
  • Ratio select करें और फोटो को अपलोड करें जिस face से आपको बुलवाना है ।
  • इसके बाद high quality पर क्लिक करें ।
  • आपका talking Avatar ready हो जायेगा ।

Akool से video translate कैसे करें ?

आपको इसमें वीडियो को अपलोड करना है इसके बाद भाषा को चुनना है और traslate the video पर क्लिक करना है । आपकी वीडियो ट्रासलेट हो जायेगी ।

इसे भी पढ़ें:-  Quantum AI : Google ने बनाई quantum lab

Akool AI review

Akool AI TOOL एक अच्छा image edit और generator tool है पर इसकी price कुछ ज्यादा है । इसमें आपको face swap का विकल्प मिलता है इसलिए शायद इसका price ज्यादा है । आप इसका प्रयोग कर सकते हो इसमें 50 credit मिलते है आप उसका प्रयोग करके ये देख सकते हो कि यह कैसे काम करता है अगर आपको ये सही लगे तो आप इसका subscription ले सकते हो ।

इसे भी पढ़ें:-  EZ dubs AI से करें Video को अपनी भाषा में Dubbed

निष्कर्ष ( conclusion )

Akool AI tool किसी कार्य को कुछ सेकंड में करने की क्षमता रखते है जो पहले यही कार्य घंटो में होते थे । ऐसे face swap tool का लोग आज के समय लाभ कम किसी को नुकसान पहुंचाने में ज्यादा कर रहे है । कुछ समय पहले ऐसी कई घटनाएं हुई है जिससे लोगो को बदनाम करने की कोशिश की गई है । चाहे वह कोई actress रशिमका हो या कोई खिलाड़ी । इसलिए इन टूल का प्रयोग हमे सोच समझ कर करना चाहिए ताकि किसी व्यक्ति की भावनाओ को आहत न पहुंचे ।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top