Otter AI से करें अपनी Zoom Meeting को रिकॉर्ड

Otter AI in hindi: यह कृत्रिम बुद्धिमत्ता टूल आपको 4 चीजों के लिए बना है बिजनेस , sales , शिक्षा , media। इसके माध्यम से आप online lecture के real time में notes प्राप्त कर सकते है , यह audio record करता है । Google और microsoft calendar से जुड़ कर आपको automatically meeting में join कर देगा साथ ही यह उस meeting को रिकॉर्ड कर लेगा ताकि आप बाद में भी उसके महत्वपूर्ण point देख सके ।

किसी discussion में आपके लिए notes बना कर देगा , ऑडियो रिकॉर्ड करेगा जिससे आप उस discussion पर ज्यादा ध्यान दे सके । real time caption , highlights commnet , insert image in class notes आदि की सुविधा प्रदान करता है । जब lecture या मीटिंग खत्म हो जाती है तो यह उसकी summary बना कर देता है ।

Otter AI क्या है ?

आप auto connect zoom call करके , notes लेने मे , नोट्स को शेयर करने में ,ऑडियो रिकॉर्ड करने में, education में आदि जगह इस AI tool का प्रयोग कर पाएंगे।  यह आपको real time में नोट्स बनाने में  , आपका शेड्यूल चेक करके आपकी सारी कॉल रिकॉर्ड करने में , zoom meeting record करने में आदि कार्य करने में मदद से है ।

इसे भी पढ़ें:- Andi Search AI अभी तक का Best AI search engine

Otter AI के कार्य

बिजनेस के क्षेत्र में

यह google और microsoft calendar से जुड़ कर आपकी पहले से schedule zoom meeting या कॉल को attend करके उसके नोट्स लेने में , ऑडियो रिकॉर्ड करने , नोट्स शेयर करने में , meeting slides capture करने में और इनके नोट्स बनाने में , आपको रिकॉल करने और detail show करने में , discussuion के high light बनाने में , summary , hyperlink , comments को जोड़ने  , उससे जुड़े नोट्स बनाने में इसका प्रयोग करके लाभ लिया जा सकता है ।

Sale के क्षेत्र में

marketing के क्षेत्र में कॉल बहुत important होती लोग बात करने के साथ साथ नोट्स नही बना पाते अगर आपके पास यह AI tool होगा तो आप उस sales call को रिकॉर्ड और उसके नोट्स के सकते हो ।

शिक्षा के क्षेत्र में

Zoom में हो रही क्लास को रिकॉर्ड करके , उसके नोट्स बना कर आप स्टडी कर सकते हो । बच्चो की help करके उनके class notes के key points निकाल कर उनकी मदद करता है ।

Media के क्षेत्र में

storytelling , capture moments , manage content better , eliminate hours , organize your content कार्य करके आप इस टूल की मदद ले सकते हो ।

Transcription के क्षेत्र में

Transcribe audio और video file , Transcribe youtube videos , dropbox files , export , interactive transcript , आदि कार्य इससे कर सकते हो ।

इसे भी पढ़ें:- EZ dubs AI से करें Video को अपनी भाषा में Dubbed

Otter AI pricing

आपको 4 तरह के प्लान इसमें प्राप्त होंगे –

Free :- free plan में आप 300 मिनट की ऑडियो या वीडियो फाइल के नोट्स बना सकते हो ।

Pro plan:- इसकी कीमत 10 डॉलर है ।इसमें आप 1200 मिनट एक महीने में यूज कर सकते हो । इसमें एक कॉल को 90 मिनट तक रिकॉर्ड और नोट्स ले सकते हो ।

Business plan:– इसकी कीमत 20 डॉलर प्रति माह है । 6000 मिनट , 4 घंटे प्रति कॉल , unlimited audio और video import आदि कार्य कर सकते हो ।

Enterprise plan:- अगर आप कोई कंपनी चला रहे हो तो इस प्लान का प्रयोग करके सभी एम्प्लॉय को इसका लाभ दे सकते हो । इसकी कीमत आपकी कम्पनी के साइज के ऊपर डिपेंड करता है ।

Otter AI में लॉगिन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट otter.ai पर जाना है ।
  • इसके बाद जब होम पेज पर पहुंच जाओगे तो आपको start for free का विकल्प नजर आएगा । इस पर क्लिक करें ।
Otter AI
credit:- Otter.AI
  • इसके बाद basic plan को सेलेक्ट कर get started पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आप google , microsoft या ईमेल डाल कर sign up कर सकते हो ।
Otter AI
credit:- Otter.AI
  • इसके बाद आपसे मीटिंग और नोट्स से जुड़े प्रश्न पूछे जायेंगे जिनका उत्तर देना है ।
Otter AI
credit:- Otter.AI
  • आप चाहो तो इसकी app download कर सकते हो इसमें andriod , ios ,chrome extension , otter app for slack , zoom आदि का विकल्प मिलता है । आप जिसमे प्रयोग कर रहे हो उसको सिलेक्ट कर सकते हो ।
  • इसके बाद आप इस AI tool का प्रयोग कर सकते हो ।

Otter AI में record कैसे करें ?

  • आपको login करके सबसे पहले इसके home page पर जाना है ।
  • फिर आपको paste meeting url to record पर जाकर अपनी मीटिंग की url paste कर देनी है ।
Otter AI
credit:- Otter.AI
  • इसके बाद आपको record के विकल्प पर क्लिक करना है ।
  • फिर यह आपको मीटिंग रिकॉर्ड और उसके नोट्स बना कर दे देगा ।
  • आप चाहो तो साइड में बने कैलेंडर पर मीटिंग को शेड्यूल कर सकते हो यह अपने आप ही रिकॉर्ड करके नोट्स बना कर रख लेगा ।

इसे भी पढ़ें:- भारतीय मूल की महिला मीरा मूर्ति बनी Open AI की नई CEO

निष्कर्ष ( conclusion )

यह टूल online class लेने वाले बच्चो के लिए और ज्यादा मीटिंग करने वाले लोगो के लिए एक बेहतर विकल्प है । आप इसकी मदद से बाद में भी अपनी मीटिंग अटेंड और नोट्स देख सकते हो । यह आपका टाइम बचाएगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top