Chingu AI in hindi : यह AI tool सभी purpose के लिए बनाया गया है , इसमें आप text to image , video edit , text generator , auto generated script , deliver multiple project आदि कार्य एक ही प्लेटफॉर्म में करता है ।अब आपको अलग अलग प्लेटफॉर्म पर जाने की जरूरत नही आप एक प्लेटफॉर्म पर वह सारे कार्य कर सकते है जो एक AI द्वारा किए जा सकते है ।
यह एक नई वेबसाइट या नया AI tool है इसमें life , marketing , productivity , video , business , entertainment आदि क्षेत्र में कार्य कर सकते हो । यह आपको autopilot AGI , oracle research AI जैसे टूल कार्य करने को प्रदान करता है ।
Chingu AI क्या है ? (What is chingu AI )
वर्तमान में करीब 5000 से ज्यादा AI tool आपको इंटरनेट पर देखने को मिल जायेंगे पर सभी को खरीद कर प्रयोग करना मुमकिन नही है इस समस्या को दूर करने के लिए यह टूल बनाया गया है इस टूल में आप ज्यादा से ज्यादा AI tool को एक ही प्लेटफॉर्म में प्रयोग कर सकते हो। इसमें ऑडियो , वीडियो , text , entertainment , business सभी प्रकार के टूल मौजूद है ।
इसे भी पढ़ें :– Otter AI से करें अपनी Zoom Meeting को रिकॉर्ड
Chingu AI pricing
जब यह टूल बना था तो इसकी कीमत 5 डॉलर थी पर अब इसकी कीमत 17 डॉलर है धीरे धीरे यह 29.99 डॉलर तक पहुंच जाएगी । आप 7 दिन का फ्री ट्रायल भी इसमें ले सकते हो । इसमें आपको 3 तरह के प्लान देखने को मिलते है जो इस प्रकार है –
Free plan: इस प्लान में आपको 150,000 क्रेडिट प्राप्त होते है जिनकी मदद से आप AI tools का प्रयोग कर सकते हो ।
6 month plan : इसकी कीमत 15 डॉलर प्रति माह है । इसमें आपको 450000 chi प्रति माह प्राप्त होंगे । इसमें आप सभी मार्केटिंग टूल्स का प्रयोग कर पाओगे ।
Business plan : इसकी कीमत 500 डॉलर प्रति माह है। यह सभी chingu फीचर का लाभ प्रदान करता है । Api access , account manager support आदि सुविधा देता है।
इसे भी पढ़ें :– Quantum AI : Google ने बनाई quantum lab
Chingu AI में क्या क्या कर सकते है ?
यह टूल life , entertainment , marketing , video , business और अन्य फील्ड में कार्य करता है जो इस प्रकार है –
Life :
AI powered web search , chingu GPT – general purpose AI , chat GPT 4 , super dictionary , master teacher , custom prompt AI , summarizer and facts extractor – TLDR यह सारे टूल्स आप प्रयोग कर पाओगे ।
How do you want your digital marketing strategy to become a well-oiled machine, effortlessly driving growth and engagement? 🌍
Explore the transformative power of this AI marketing automation tool: https://t.co/JE4B42OD0B #AI #MarketingAutomation
— Chingu AI (@chingu_fun) November 9, 2023
Marketing :
Marketing के टूल आपको बिजनेस बढ़ाने में और आपका कार्य जल्दी करने में आपकी मदद करेंगे । इसमें high ranking blog writer V2 , content calander creator , hastag idea generator , multi purpose marketing AI , converting product description AI , facebook ads generation AI , buyer persona genert , sales copy generator , 1 click 10 social media posts and images suggestions , youtube video script pro , clickbait subject line generator , elevators pitch maker , email writer and subject line generator , high ranking blog writer आदि टूल आपको इसमें देखने को मिलते है ।
Productivity :
EZ code AI , competitor analysis thinkbank , book writer assistant , ultimate paragraph writer , barin storming partner , master prompt generator , chrome extension maker टूल्स से आप अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकते हो ।
इसे भी पढ़ें :– Andi Search AI अभी तक का Best AI search engine
Video :
यह वीडियो के लिए autonomous video producer V1.3 , youtube shorts producer , landscape video maker AGI V1 , inspirational quotes video producer आदि टूल्स प्रदान करता है ।
Business :
Autopilot AGI , oracle research AI , key industry trends analysis , business idea developer , roadmap maker आदि की मदद से बिजनेस को बढ़ा और शुरू कर सकते हो जिससे आपका पैसा और समय दोनो बचेगा ।
Entertainment :
Image generation V1 , travel guide , chingu music generation alpha , stable diffusion master prompt generator के द्वारा entertainment’s के क्षेत्र में कार्य कर सकते हो ।
Chingu AI में login कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट chingu.fun में जाना है ।
- इसके बाद आपको risk free early access पर क्लिक करना है ।
- इसमें क्लिक करने के बाद आपको Gmail और kakao से लॉगिन होने का विकल्प मिलेगा ।
- इनमे से किसी एक से लॉगिन हो जाए ।
- इसके बाद आप अपना कार्य कर सकते हो ।
Chingu AI review
Chingu AI एक अच्छा टूल है जिसकी मदद से आप एक साथ कई क्षेत्र में कार्य कर सकते हो इसमें आपको विभिन्न प्रकार के टूल्स देखने को मिलते है जो आपकी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाते है आपका पैसा काम खर्च होता है जिससे आपका समय भी बचता है । इसका ट्रायल आपको जरूर लेना चाहिए अगर आपको लगता है यह आपके लिए बेहतर है तो इसका subscription लेकर आप इसके सारे फीचर अनलॉक कर सकते है ।