ZeroGPT AI in Hindi: आज जब Ai टेक्नोलॉजी इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है, तो कई बार हमें यह चेक करने की जरूरत पड़ती है की हमारे पास जो text है वो मैन्युअली लिखा गया है या किसी AI Tool से लिखवाया है, और यहां आपकी मदद करता है zerogpt.com. खासकर एजुकेटर्स या टीचर्स के लिए Ai वेबसाइट वरदान साबित होगी, इसके अलावा कंपनी या ब्रांड्स भी चेक कर सकते हैं की कॉपीराइटर ने ख़ुद से लिखा है या AI का प्रयोग किया है। यह एक ऐसा टूल है, जिसकी मदद से टेक्स्ट डिटेक्ट कर सकते हैं की यह एआई द्वारा लिखवाया गया है या नहीं।
इस आर्टिकल में, मैं आपको zerogpt.com Ai टूल के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा, जैसे कि ZeroGPT कैसे काम करता है, zerogpt का यूज कैसे करना है, kya zerogpt free hai? Zerogpt Ai tool alternative in Hindi, तो चलिए शुरू करते हैं।
ZeroGPT Ai क्या है
ZeroGPT सबसे trusted और accurate AI डिटेक्टर टूल में से एक है। यह वेब-बेस्ड AI Tool है, जो Ai टेक्स्ट डिटेक्शन का काम करता है। यानि, यह आपको बताता है, कि आपके पास जो टेक्स्ट है, वो चैटजीपीटी या गूगल बार्ड जैसे एआई टूल द्वारा जेनरेट किया गया है या मानव द्वारा लिखा गया है। इसके अलावा यह Ai वेबसाइट अन्य काफ़ी टूल्स या सुविधाए देता है, जेसे chatgpt की तरह आर्टिकल लिखना, किसी लंबे आर्टिकल या पैराग्राफ को संक्षिप्त में लिखना, आर्टिकल को re-write करना।
ZeroGPT का प्रयोग करने के लिए आपको केवल अपना टेक्स्ट इस टूल पर पेस्ट करना होगा, और यह आपको बता देगा, कि आपका टेक्स्ट कितने प्रतिशत Ai द्वारा जेनरेटेड है। इसके अलावा, यह आपको यह भी बता देगा, कि आपका टेक्स्ट किस Ai टूल से लिखवाया गया है, जैसे कि ChatGPT, Bard, Bing Chat, GPT2, GPT3, GPT4, आदि। यह Ai tool DeepAnalyse™ टेक्नोलॉजी पर काम करता हैं।
इसे भी पढ़ें – UnderDuck AI: Rap बनाने का Best AI tool in 30 सेकंड
ZeroGPT Account कैसे बनाएं
ZeroGPT Ai का यूज करने के लिए, आपको पहले इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। निम्नलिखित steps को फोलो कर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- राइट टॉप कॉर्नर में Sign Up बटन देखने को मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- यहां आपको अपना ईमेल, पासवर्ड, और यूजरनेम डालना होगा और Create Account बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने ईमेल पर एक कन्फर्मेशन लिंक मिलेगा, जिसे कन्फर्म करें। इससे आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।
- इसके बाद यह आपको नए पेज पर ले जायेगा। जिसमे आपको google, facebook, apple I’d से लॉगिन करने का विकल्प मिलता है।
- इसकेे बाद आप वेबसाइट पर अपने ईमेल और पासवर्ड से Log In कर, उसका प्रयोग कर सकते हैं।
इस तरह, आप आसानी से zerogpt.com Ai पर अकाउंट create कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – AI Scam in India in 2024: Beware of These Artificial Intelligence Scams
ZeroGPT All AI Tools
ZeroGPT वेबसाइट पर टेक्स्ट डिटेक्शन के अलावा और भी कोई टूल्स मिल जाएंगे जिन्हें आप अपने कंटेंट को बेहतर और unique बनाने के लिए यूज कर सकते हैं।
ZeroGPT AI Detector tool
जैसे कि हमने ऊपर बताया यह आपको किसी भी टेक्स्ट या पैराग्राफ को यह चेक करने में हेल्प करता है कि यह मैन्युअल किसी मानव द्वारा लिखा गया है या किसी चैट बोर्ड से लिखवाया गया है। यह बिल्कुल ही फ्री और इजी टू यूज टूल है। आप इसका अनलिमिटेड यूज कर सकते हैं।
ZeroGPT AI ZeroChat-4 & 5 tool
यह chatgpt और अन्य Ai चाटबोट जैसा ही टूल है। आप इस टूल से चैट करके सवाल पूछ सकते हैं, आर्टिकल लिखवा सकते हैं। एक तरह से यह Chatgpt की कॉपी ही है, इसमें आपकी प्रीवियस हिस्ट्री भी सेव रहती है। लेकिन मुजे पर्सनली यह उतना पसन्द नहीं आया। यह एक्यूरेट आंसर नही दे पाता है।
ZeroGPT Ai Article Summarizer tool
यह टूल आपको किसी भी पैराग्राफ या टेक्स्ट को संक्षिप्त रूप में लिखने को मदद करता है। आप इस टूल की हेल्प से किसी भी ब्लॉग, eassy, या अन्य किसी प्रकार के लॉन्ग फॉर्म कंटेंट को एक शॉर्ट फॉर्म कंटेंट में तब्दील कर सकते हो। यह Ai tool अपनी टेक्नोलॉजी से आपके लॉन्ग फॉर्म कंटेंट में से इंपोर्टेंट चीजों का एनालिसिस करके एक शॉर्ट पैराग्राफ जेनरेटे कर देगा।
ZeroGPT paraphrasing Ai tool
यह tool आपको किसी भी टेक्स्ट या पैराग्राफ को re-write या article को paraphrasing करने में मदद करता है। इस टूल की सहायता से आप किसी भी कॉपी पेस्ट टेक्स्ट को बिना मतलब चेंज हुए, यूनिक बना सकते हो। यह आपको प्लेगिरिज्म से बचने के साथ-साथ आपके आर्टिकल की क्वॉलिटी भी बढ़ा देगा। आप फ्री प्लान में केवल 300 वर्ड्स ही रिराइट कर सकते हैं।
We are proud to present https://t.co/EG2OfPrChP, the most powerful and reliable ChatGPT and AI text detector.
ZeroGPT is a Free and revolutionary tool that detects if a text was written by an AI tool like Chat GPT or by a human. #chatgpt #chatgpt3 #openai #zerogpt #chatgpt4 #AI pic.twitter.com/kLfXsJ1Ahw— ZeroGPT (@ZeroGpt) January 28, 2023
ZeroGPT AI Grammar Checker Tool
यह फ्री ग्रामर चेकर एआई टूल आपको अपने कांटेक्ट में किसी भी ग्रामर, स्पेलिंग, punctuation या सिंटेक्स की गलती को ठीक करने में हेल्प करता है। आप एक कंटेंट राइटर या स्टूडेंट हो तो यह टूल आपको बहुत ही हेल्पफुल होगा। आप इस टूल की सहायता से अपने टैक्स्ट को प्रोफेशनल बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – Genmo AI से बनाए Instagram की Best Viral AI Video in 30 Seconds
ZeroGPT Word Counter AI tool
अगर आप आपके आर्टिकल, ट्वीट, या अन्य किसी लिखित docs के वर्ड काउंट करना है तो, ZeroGPT वर्ड काउंटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह बिल्कुल ही फ्री और ईजी टू यूज टूल है। आपको बस अपना टैक्स्ट
पेस्ट करना है यह टूल आपको बता देगा की इसमें कितने वर्ड्स, कैरेक्टर, सेंसेंट्स, लाइन्स इत्यादि हैं।
ZeroGPT Ai Pricing
ZeroGPT पर आपको 3 प्राइसिंग प्लांस देखने को मिल जायेगा, आप अपनी जरूरियात के हिसाब से खरीद सकते हैं।
- Free Plan : पर्सनल यूज के लिए फ्री वाला प्लान आपके लिए बेस्ट है। इसमें आप 15,000 Characters तक टैक्स्ट डिटेक्शन कर सकते हैं। लेकिन इसमें आपको एड्स देखने को मिलेगी। आप उपरोक्त इमेज में सभी फैसिलिटीज देख सकते हैं।
- PRO Plan : अगर आप ब्लोगर या कंटेंट राइटर है तो आप इस प्लान को परचेज कर सकते हैं। यह आपको $7.49 /month पड़ेगा। आपको इसमें एड्स से छुटकारा मिल जाएगा।
- Premium Plan : अगर आप content writing रिलेटेड एजेंसी चला रहें हैं तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसकी प्राइस $ 14.99 है।
ZeroGPT Ai review
ZeroGPT Ai एक बेहतरीन एक्यूरेट एआई डिटेक्टर टूल है। खास बात है कि यह फ्री और easy-to-use Ai detecter tool है। पर्सनली में अगर कहो तो यह एक नॉर्मल टूल जैसा ही है, इसमें कुछ ख़ास नहीं है। ZeroGPT Ai Detecter एक्यूरेट माहिती देता है, लेकिन इसके अलावा बाकी के टूल उतने खास नहीं है इसके लिए आप इसके अल्टरनेटिव चेक कर सकते हो। बाकी आप इसका फ्री प्लान यूज कर सकते हो।
ZeroGPT Ai Alternative
- QuillBot
- Copyleaks
- Duplichecker
- Scribbr
इसे भी पढ़ें – Prome AI: पुतलो के कपड़ो को AI model को पहना कर चेक करें….. Best Edit Tool in 2024
Conclusion
इस टूल के बाकी के फीचर्स उतने अच्छे एक्युरेट नहीं है, लेकिन Ai Detecter के लिए यह सबसे बेस्ट टूल है। हमारा सजेशन है की आप इसे एक बार खुद से एक्सप्लोर करें। इसके लिए फ्री प्लान का यूज कर सकते हैं।
बाकी आपको यह आर्टिकल और Ai tool कैसा लगा कॉमेंट बॉक्स में बताना, साथ ही नेक्स्ट किस प्रकार के टूल के बारे जानकारी चाहते हैं यह भी बताना। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।