Tome AI in hindi: यह artificial intelligence tool presentation बनाने के काम आता है जिसकी मदद से आप कुछ ही समय में ppt तैयार कर डाउनलोड कर सकते हो । आप tome ai presentation को फ्री में भी प्रयोग कर सकते हो । Tome ai ppt में स्पीड और गुणवत्ता पर बहुत ध्यान दिया गया है । यह बहुत ही engaging data आपको प्रदान करता है । Tome ai powerpoint का प्रयोग वे सभी लोग कर सकते है जिनको presentation बनानी है । यह बिजनेस उपयोग , स्टूडेंट के कॉलेज प्रोजेक्ट आदि में काम आ सकता है ।
आज हम आपको बताएंगे कि tome ai ppt कैसे काम करता है आप tome ai ppt download कैसे कर सकते हो । Is tome ai free या tome ai app आदि इन सभी की जानकारी आज हम आपको देंगे ।
What is Tome ai ? ( tome ai kya hai )
आगे बढ़ने से पहले हम यह जान लेते है tome ai kya hai इस बारे में जान लेते है यह एक ऐसी वेबसाइट है जिसमे generative ai का प्रयोग किया गया है इसकी मदद से आप AI के जरिए power point presentation बना सकते हो । आप इसमें बहुत सारे फ्री templates भी प्रयोग कर सकते हो जो आपकी presentation को आकर्षक बनाएंगे । इसमें sales pitch , resume , fundraising templates भी उपलब्ध है जो आपके बिजनेस को लाभ पहुंचाने में मदद करेंगे । अगर आपने नया स्टार्ट अप खोला है तो आपको अपनी ppt बनवाने के लिए किसी को हायर नही करना पड़ेगा आप एआई का उपयोग कर आसानी से अपना काम कर सकते हो ।
Tome ai pricing
Tome अपको 3 तरह के प्लान उपलब्ध कराता है जो इस प्रकार है –
Free : इस प्लान में आप 500 AI credit प्राप्त होंगे । यह बिल्कुल फ्री है । Unlimited for individuals , limited creation for 2+ people का विकल्प tome creation के अंतर्गत देता है ।
Pro : इस प्लान के लिए आपको 8 डॉलर प्रतिमाह एक साल तक देने होंगे । इसमें अनलिमिटेड AI credit आपको प्राप्त होंगे । इसमें आप custom logo , export to pdf , turn off tome branding , priority support आदि विकल्प का लाभ ले सकते हैं ।
Enterprise : यह किसी आर्गेनाइज्शन या कम्पनी के लिए प्लान है इसको खरीदने के लिए आपको इनके कस्टमर सपोर्ट में जाना होगा और इनसे संपर्क कर आप इस प्लान को खरीद सकते हो ।
इसे भी पढ़ें – AI Pickup Lines generator की मदद से 2023 की best पिकअप लाइन बनाए
Tome ai में लॉगिन या sign up कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
- इस पर जाने के बाद आपको try tome का विकल्प ऊपर साइड राइट कॉर्नर में दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आप अपनी gmail ID से इसमें लॉगिन या sign up हो सकते है ।
Tome helps you avoid the ‘weaksauce’ by making sure you always know whether your SAFE is modified. pic.twitter.com/8YXaN4Cn2d
— Tome (@use_tome) September 7, 2023
- आप जैसे ही अपनी इनफॉर्मेशन डालेंगे यह आपकी एक आईडी बना देगा और आप इसमें आसानी से लॉगिन हो सकते हो ।
- इसके बाद आप इस gmail ID के जरिए कभी भी एक क्लिक में आसानी से इसके होम पेज पर पहुंच सकते हो ।
इसे भी पढ़ें – Alyx AI labs pvt Ltd : 2023 में भारत की उभरती best AI based कंपनी
Tome ai का प्रयोग कैसे करें ?
सबसे पहले तो आप इसमें लॉगिन होकर इसके होम पेज पर पहुंच जाए जब आप इसके होम पेज पर पहुंच जायेंगे तो आपको create , personal , shared with me , templates आदि का विकल्प नजर आएगा ।
Note: अगर आप मोबाइल का प्रयोग कर रहे तो desktop view open करके ही इस वेबसाइट को खोले ।
- तो आपको create के विकल्प पर क्लिक करना है ।
- जब आप इस पर क्लिक करोगे तो यह आपको नए पेज पर ले जायेगा । ध्यान रहे अगर आपको कोई templates चुनना है तो आपको पहले टेम्पलेट पर क्लिक करना होगा यह आपको ऑटोमैटिक उसी पेज पर ले जायेगा ।
- इसके बाद आप अपनी ppt बनाना शुरू कर सकते हैं ।
- आपको इसमें document to presentation , create presentation about , undo , contact tome support , getting started guide , prompt writing tips , rename tome , copy tome link , share , export to PDF , record narration , set theme , add page , add web tile , add looker tile , add micro tile , add framer tile , add Twitter tile , add airtable tile , add figms tile , add giphy tile , add table tile , add text tile, search image from web , generate image , create about page आदि का विकल्प मिलेगा ।
- इसके बाद आप अपने हिसाब से अपनी प्रेजेंटेशन बना सकते हो ।
- इसमें AI आपको इमेज जेनरेट करने , डाटा प्रदान करने में मदद करेगा ।
- इस तरह से आप जितनी स्लाइड बनाना चाहो बना सकते हो ।
Tome ai templates
अगर आपको अपनी ppt बनाने के लिए कोई template नही है तो आप इसमें प्रयोग होने वाले टेम्पलेट का प्रयोग कर सकते हो । इसके लिए आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और इसके बाद आप टेम्पलेट पर क्लिक करें । जिसके बाद आपके सामने fundraising , sales pitch , resume , mood board , work portfolio , lecture , research report , invoice , one page website , job description , media kit , creative review , Marketing site , team meeting , team startup आदि बहुत सारे विकल्प नजर आयेंगे ।
आप इनमे से कोई एक टेम्पलेट सिलेक्ट करके अपनी ppt बनाना शुरू कर सकते है । जो आपके बिजनेस , जॉब , प्रोजेक्ट आदि में मदद करेगी ।
Tome ai कहां कहां प्रयोग हो सकता है ?
कम्पनी ने दावा किया है कि उन्होंने अपने टेम्पलेट और ppt editor का प्रयोग करके education , product , sales , marketing , creators and freelancers , founders and startups आदि के लिए किया है । आप चाहो तो इसको एक बार try जरूर कर सकते हो ।
AI in tome
आपको मार्केट में ai tool तो बहुत सारे मिल जाएंगे पर आपकी प्रेजेंटेशन में मदद करने वाले ai कम ही है क्योंकि इनका ai tool सिर्फ इसी काम के लिए बनाया गया है जिससे यह बहुत तेज है साथ ही यह बहुत गुणवत्तापूर्ण जानकारी प्रदान करता है । इसके साथ ही यह आपको prompt भी प्रदान करता है जिससे आपको प्रेजेंटेशन बनाने में मदद मिलती है ।
इसे भी पढ़ें – What is pictory ai : video editing का सबसे अच्छा टूल
निष्कर्ष ( conclusion )
टॉम एआई का प्रयोग आज के समय में बड़ी बड़ी कंपनी अपने ppt को बनाने में कर रही है क्योंकि इससे उनको कम समय लगता है और ppt भी काफी अट्रैक्टिव लगती है । आप भी इसको एक बार जरूर try करे।
FAQ:-
प्रश्न: क्या tome ai फ्री है ?
उत्तर : जी हां , आप टॉम ai को फ्री में प्रयोग कर सकते हो । आपको इसके फ्री प्लान में 500 ai credit भी प्राप्त होंगे जिससे आप ai की मदद लेकर presentation बना सकते हो ।
प्रश्न: क्या टॉम ai की कोई android app है ?
उत्तर: नही , अभी इस वेबसाइट की कोई एंड्रॉयड ऐप नही है पर आने वाले समय में इसकी ऐप जल्द ही आपको देखने को मिलेगी ।