Alyx AI labs pvt Ltd : 2023 में भारत की उभरती best AI based कंपनी

Alyx AI in hindi : यह एक पेशेवर सर्विस कंपनी है जो डिजिटल तकनीकि , परामर्श , सर्विस , सॉल्यूशन , समस्या का समाधान आदि सुविधाएं देती है । यह कंपनी बड़ी बड़ी कंपनियों , स्टार्ट अप को नवीन तकनीक की मदद से उनके बिजनेस को बढ़ाने में उनकी मदद करती है यह उनको सॉफ्टवेयर , रणनीति , सलाह आदि बेचती है । इस कंपनी द्वारा अन्य कंपनियों में AI से जुड़ी तकनीकि को दूसरी कंपनी में लागू करना और उनके बिजनेस को लाभ पहुंचाना इस कंपनी का काम है ।

यह कम्पनी big data , data science , cloud , mobile , service now आदि जैसी सुविधाएं देती है जिससे दूसरी कंपनी की ग्रोथ हो सके । आज हम इसके बारे में जानेंगे और देखेंगे कि आप इसका लाभ कैसे ले सकते हो अगर आप इस कंपनी का प्रयोग अपने बिजनेस को बढ़ाने में करना चाहते हो तो पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े हम इसके फायदे और कार्य सभी के बारे में विस्तृत होकर चर्चा करेंगे ।

Alyx AI क्या है ?

यह एक ऐसी कंपनी है जो दूसरी कंपनियों को डिजिटल सर्विस जैसे तकनीकि सर्विस , cloud service , disruptive technology आदि तकनीकि के माध्यम से मदद करती ताकि उनके बिजनेस को लाभ पहुंचाया जा सके । यह कंपनी आपको 24 घंटे आपकी मदद करने के लिए तैयार रहती है । आप इनको किसी भी समय संपर्क करके अपने बिजनेस से जुड़ी समस्याओं को बता कर सॉल्यूशन प्राप्त कर सकते हो । यह कंपनी आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करके ऐसा सॉफ्टवेयर और मोबाइल एप से जुड़ी कोडिंग , डीप लर्निंग आदि में मदद करती है ।

इसे भी पढ़ें –  Copy AI : Chat Gpt से एक कदम आगे रहता है real time update 2023

Alyx AI की technology service क्या है ?

यह कम्पनी technology service के अंदर आपको software architecture , enterprise solutions , service now , mobile app , UI/UX , testing services आदि की सुविधाएं देती है । इनके बारे में हम नीचे डिटेल में पढ़ेंगे ।

software architecture :

यह किसी कंपनी के खराब सॉफ्टवेयर सिस्टम को सही करके उसकी मदद करती है यह किसी भी organization के लिए ऐसे सिस्टम तैयार करती है जो मार्केट में आसानी से क्रैश नही होते और रियल टाइम में वर्क करते है । यह कंपनियों के सिस्टम क्रैश होने पर मदद और धीमे सिस्टम को तेज करने के लिए सॉफ्टवेयर डेवलप करके उनकी मदद करती है । इस कंपनी ने amazon web service , android , angular , azure जैसी कंपनियों की सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन में मदद की है । इनके द्वारा architecture consulting , solution architecture , architecture led engineering आदि में दूसरी कंपनी की मदद करती है ।

Enterprise services :

यह artificial intelligence की मदद से कंपनी में आने वाली समस्याओं को हल करती है यह ऐसे e commerce portal बनाती है जिससे माध्यम से कंपनियों की सेल बढ़ सके और कस्टमर के लिए ऐसा इंटरफेस तैयार करती है जिससे उनको 24 घंटे सुविधाएं प्राप्त हो सके । यह enterprise development में दूसरी कंपनी की मदद करती है ।

इसे भी पढ़ें – What is pictory ai : video editing का सबसे अच्छा टूल

Service now : 

इस कंपनी के माध्यम से ITSM , ITOM , SECOPS , UX  , HR , CSM आदि विकल्प मिलते है । Alyx की टीम आपको फ्यूचर तकनीकि से जोड़ती है और IT solution प्रदान करती है । इस कंपनी की खास बात यह है कि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में करती है ।

Mobile application : 

यह आपको ios , android , hybrid mobile application बना कर आपकी मदद करती है यह आपको ऐसा इंटरफेस प्रदान करती है जिससे कम्पनी की मोबाइल एप्लीकेशन में कस्टमर का trust बढ़ सके । और AI chat bot , Deep learning आदि का प्रयोग मोबाइल एप्लिकेशन में करती है ।

UI/UX

यह contextual / behaviour पर research , interpret / understand insight , UX vision , concept ideate / lterate , design the experience पर कार्य करती है । यह बिजनेस , ब्रांड , कस्टमर , विजन , success metrics पर कार्य करके कंपनी की मदद करती है ।

Testing services : 

यह मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की टेस्टिंग , सॉफ्टवेयर टेस्टिंग , टूल टेस्टिंग आदि में मदद प्रदान करती है । यह qtp और loadrunner , selenium , mantis , juint tool का प्रयोग करती है ।

Alyx AI
Alyx AI

 

Alyx की cloud service क्या है ?

यह directions , prove it , trasform , run for me जैसे कार्य करके स्टार्ट अप के बिजनेस को बढ़ाती है ।

Directions : 

यह cloud direction और scope के साथ cloud delivery approach , prioritized workloads , design a business case पर सॉल्यूशन प्रदान करती है ।

Prove it :

यह azure back up , disaster recovery , azure stacks , azure active directory , hybrid cloud backup के माध्यम से खुद को prove करती है ।

इसे भी पढ़ें – Chat Gpt कैसे use करें : Chat Gpt से कमाए करोड़ों रुपए , 2023 की सबसे best AI

Transform : 

यह cloud migration , multi cloud capability , cloud architecture , sap on cloud से आपके बिजनेस को ट्रांसफॉर्म करती है ।

Alyx AI labs pvt Ltd कम्पनी किस तकनीकि का प्रयोग करती है ?

यह कम्पनी artificial intelligence , मशीन लर्निंग , ब्लॉक चैन , इंटरनेट ऑफ थिंग्स आदि तकनीकि पर काम करती है इसकी मदद से किसी भी सॉफ्टवेयर बेस्ड कंपनी या उनके सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट , कस्टमर सपोर्ट सिस्टम पर कार्य करती है । यह एआई का प्रयोग करके अपने सॉफ्टवेयर और ऐप की मदद से बेहतर सॉल्यूशन प्रदान करने में मदद करती है ।

Alyx AI
Alyx AI

वर्तमान समय में सभी कंपनी AI तकनीकि को आधार बना कर ही अपने सॉफ्टवेयर पर कार्य करती है इससे उनकी कंपनी में ग्रोथ देखी जा सकती है इसके माध्यम से उनका सोर्स ऑफ इनकम अपने आप बढ़ जाता है ।

Artificial intelligence:

AI का प्रयोग करके कंपनी द्वारा ऐसे टूल बनाए गए है जिसके माध्यम से कंपनी दूसरी कंपनी की सर्विस को increase करती है ।उनको AI से जोड़ती है ताकि उनका user interface सही हो सके ।

Machine learning

मशीन लर्निंग AI का ही पार्ट है इसमें AI को डाटा कलेक्ट करना सिखाया जाता है और उस डाटा से बेहतर निर्णय लेने के लिए तैयार करते है ।

Blockchain

इसमें डाटा को सर्वर में स्टोर न करके यूजर to यूजर स्टोर किया जाता है जिससे डाटा को कोई ट्रैक न कर पाए इससे यूजर का भरोसा बढ़ता है ।

Internet of things

इसमें कंपनी द्वारा सोशल मीडिया , इंटरनेट आदि में ऐसा जाल बनाया जाता है जिससे यूजर की पहुंच आसान हो सके उसमे आसानी से कंपनी से जोड़ सके ताकि यूजर बड़े आराम से इनसे जुड़ सके ।

Alyx कंपनी से कैसे contact करें ?

यह कम्पनी भारत की एक कंपनी है जो तेलांगना राज्य के हैदराबाद जिले में स्थित है । आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इनसे contact कर सकते है । उसके लिए आपको नाम , ईमेल आईडी , और जो भी सर्विस चाहिए उनकी इनफॉर्मेशन भर इनसे संपर्क कर सकते है ।

Alyx AI किस industry पर फोकस करती है ?

यह automotive , banking , retail , heath care पर फोकस करती है । यह आपको 24/7 सर्वर सपोर्ट , डेटाबेस administration , troubleshooting , installation/ deployment , enhancement , performance optization , upgrade SQL server to high version , infrastructure optimization आदि से जुड़ी सुविधा देती है ।

Alyx AI engagement model क्या है ?

यह center of excellence ( coe ) , fixed bid , staffing , build , operate , trasfer (BOT) , offshore development centre (ODC) मॉडल पर कार्य करती है ।

Alyx AI salary 

अगर आप इस कम्पनी में काम करना चाहते है तो आपको बता दू अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर है तो आपको 10 लाख रुपए से लेकर 16 लाख रुपए तक का सालाना पैकेज मिल सकता है । अगर आप इस कंपनी में जॉब करना चाहते है तो आप सबसे पहले इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वहां से conatct में जाकर इनको अपना resume email कर सकते है ।

Alyx AI video

अगर आप एलेक्स AI के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो आप इस वीडियो पर देख सकते है । Alyx AI की वीडियो आपको इंग्लिश भाषा में मिलेगी अगर कोई इंग्लिश में इस आर्टिकल को समझना चाहता है तो इस वीडियो को देख सकता है ।

निष्कर्ष ( conclusion )

ज्यादातर IT solution प्रदान करने वाली कम्पनियां आज के समय में AI का प्रयोग कर रही है । हमने आपको इस कम्पनी के बारे में इसलिए बताया कि यह कैसे AI का प्रयोग करके पैसा कमा रही और कैसे इतने सारे सॉफ्टवेयर डिवेलप करके कस्टमर और कंपनी की मदद कर रही है । आने वाले समय में किसी भी कम्पनी में AI का महत्व कितना उपयोगी होगा यह सिर्फ उसकी झलक है ।

हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद अगर इसमें कोई त्रुटि को तो आप हमसे संपर्क करके हमे बता सकते है हम उस गलती को जल्द से जल्द सुधार कर देंगे हमारा साथ देने के लिए नीचे कॉमेंट करें ताकि हम आपके लिए ऐसी ही जानकारी प्रदान करते रहे । धन्यवाद

Alyx AI
Alyx AI

FAQ:-

प्रश्न: what is alyx ai ?

उत्तर: यह एक कम्पनी है जो दूसरी कंपनी और स्टार्ट को सॉफ्टवेयर solution , app development , cloud management आदि में मदद करती है जिससे कंपनी को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके ।

प्रश्न: alyx ai labs pvt Ltd किस देश की कम्पनी है ?

उत्तर: यह कंपनी भारत की एक IT solution company है जो AI का उपयोग करके अपने प्रोडक्ट को बनाती है ।

2 thoughts on “Alyx AI labs pvt Ltd : 2023 में भारत की उभरती best AI based कंपनी”

  1. Create a 30 illusion for a WhatsApp profile picture where a boy in a black shirt sits casually on a Wingback Chair. Wearing sneakers, a black cricket cap, and sunglasses, he looks ahead. The backgroun

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top