Commabot AI: Revolutionizing Data Visualization and Analysis

Commabot AI in hindi :आज के इस आधुनिक  दौर में अगर कोई पूछे की सबसे कीमती चीज क्या है तो वो है DATA  ये एक ऐसी चीज है की इसका अगर अच्छा यूज़ किया जाय तो किसी बिजनेस को बड़ा बनाया जा  सकता है जबकि अगर यही DATA अगर लिक हो जाये तो उस बिजनेस को जमीन पर आने में समय नहीं लगेगा शोसल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक Twitter अपने यूजर के DATA से उनको कण्ट्रोल करने की कोसिस करता है और उनके इंटरेस्ट को ध्यान में रखकर ADS दिखता है जिससे यूजर को क्लीक करने का चांस  अधिक होता है तो इसलिए आज के इस आर्टिक्ल में हम बात करने वाले है Commabot AI के बारे में जहा से आप अपने बिजनेस ,रिसर्च या किसी और प्रकार दे Excel DATA को Visulize  और Analysis करवा सकते है वो भी Ai की मदद से तो चलिए इसके बारे में  बिस्तार से जानते है

Commabot AI क्या है

Commabot AI एक Excel Data को Visualiz और Analysis करने वाला टूल है साथ ही इससे आप अपने Data से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त कर सकते है इसके साथ Ai Powered Assistent भी है जिससे  आप अपने Data के मुक्तबिक एक बेस्ट Analysis कर सकते है जिससे आप एक अच्छा डिसीजन ले सके सके इससे आपको अपने बिजनेस को जल्दी से ग्रो करने में बहुत सहायता मिलेगी

Commabot AI कैसे यूज़ करे

Commabot AI को यूज़ करने का पूरा प्रोसेस निचे विस्तार से बताया गया है

  • सबसे पहले  आपको अपने लेपटॉप या फिर कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र ओपन कर ले (ये मोबाइल में सही से काम  नहीं करने क्योकि इसमें Excel Data का यूज़ किया जाता है इसके लिए लैपटॉप या कंप्यूटर जिसकी बड़ी स्क्रीन हो वो अच्छी रहेंगी )
  • Commabot AI: Revolutionizing Data Visualization and Analysis
  • फिर उसे ब्राउज़र के सर्च इंजन में “commabot online csv editor” लिखकर सर्च कर दे आपको 13 नंबर पर Commabot AI की वेबसाइट दिख जाएगी आप डायरेक्ट इस आर्टिकल के सबसे निचे जाकर इम्पोर्टेन्ट लिंक्स में से इस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक ले सकते है
  • Commabot AI: Revolutionizing Data Visualization and Analysis
  • अब वेबसाइट को ओपन कर ले और Get Started पर क्लिक करे
  • अब आपको तीर के बगल में फाइल  ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी CSV फाइल को सेलेक्ट कर के अपलोड कर ले अब आपके CSV के अंदर का सारा data यहाँ पर दिख जायेगा
  • Commabot AI: Revolutionizing Data Visualization and Analysis
  • अब आपको जिस Row के डाटा के बारे में जानकारी प्राप्त करना है उसे सेल्क्ट करे और उसके बाद ऊपर तीर के ऊपर क्लिक कर दे जिससे उस Row का data Commabot AI के Assistent के पास पहुंच जायेगा फिर आप उस Row में लिखे DATA से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है वो भी Hindi में चैट करके
  • Commabot AI: Revolutionizing Data Visualization and Analysis
  • आप यहाँ एक ही साथ बहुत से Row को सेल्क्ट कर सकते है  यहाँ तक की आप Ctrl+A पर क्लिक करके इस पुरे Data को सेलेक्ट कर सकते है फिर किसी एक कालम के बारे में जानकारी और ट्रेंड्स का पता लगा सकते है जिससे आप एक एफ्फेक्टिव रिजल्ट प्राप्त कर सकते है
  • यह पूरी तरह से फ्री है साथ ही आप CSV में दिए DATA में बदलाव भी  कर  सकते है

note :अगर आप इसे केवल चेक करना  चाहते है और   लिए एक रेंडम डाटा वाला CSV फाइल चाहते है तो इसके लिए क्रोम ब्राउज़र में “रेन्डम  CSV Files filetype:csv ” लिखा कर सर्च करे फिर आप जिस वेबसाइट पर क्लिक करोगे वहा से आपको वह से एक CSV फाइल आटोमेटिक डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा

Commabot AI  के Features

Commabot AI के सभी महत्वपूर्ण   फीचर निचे बिस्तार से किये गए है

AI-powered assistant

Commabot AI में AI-powered assistant का फीचर भी दिया गया है जिसकी मदद से आप अपने अपलोड किये गए CSV फाइल से सम्बंधित जानकारी को प्राप्त कर सकते है यहाँ तक की आप इससे उस DATA के बारे में कुछ और प्रश्न भी पूछ सकते है इसके साथ इस Assistant से आप हिंदी के साथ साथ अन्य भाषाओ में भी बात चित कर सकते है

Interpret data queries

Commabot AI  CSV फाइल में दी गई जानकारी को Interpret करता है और उसके आधार पर एक अच्छा रिपोर्ट तैयार करता है इसका मतलब  यह है की Commabot AI आपके द्व्रारा  दी गई जानकारी को समझने और उसे Execute करने में सक्षम है

Provide statistical analyses

Commabot AIआपके अपलोड किये गए CSV फाइल्स को Read करके statistical analyses को प्रदान करता है जिसका यूज़  आप अपने बिजनेस या रिसर्च को अच्छे प्रकार से समझ सकते है उसे और भी अच्छे से कर सकते है

 Suggest data clean-up methods

Commabot AI  Data Clean Up methods को भी Suggest करता है इससे CSV के Data को परफेक्ट बनाने में मदद मिलती है , इससे Dublicate Entry ,missing Value को हैंडल करना ,Data में एरर को पहचानन है जिससे Data की Quality अच्छी बनी रहे

 Forecast trends based on data

इस फीचर की मदद से  Commabot AI आपके दिए DATA के आधार पर भविष्य के Trends और Forecast के बारे में बताता है

ये भी पढ़े:Harpa Ai Extension : Chatgpt का यह Extention आपके नॉर्मल ब्राउज़र को एआई ब्राउजर में बदल देगा

Commabot AI के अल्टेरनेटिव्स

Commabot AI के कुल 9 Alternativ निचे पॉइंट्स में  दिए गए है

  1. Tomat .Ai
  2. AskCSV
  3. Hal9
  4. Genius Sheets
  5. ArrayAssistant.ai
  6. Equals
  7. Excel-bot.com
  8. Discute
  9. Numerous

ये भी पढ़े :Ai Email Writer in Hindi: 5 Second में लिखवाए Ai से Best E-mail

Commabot AI किसके लिए बनाया गया है

वैसे तो ये टूल सभी लोगो के लिए फ्री में उपलब्ध है लेकिन इस Ai Tool को मख्यतः 3 प्रकार के लोगो के लिए बनाया गया है जिनमे से Data analysts, Finance managers ,Accountants  जैसे लोग शामिल है

Data analysts:-Data analysts इस टूल का यूज़ के बेहतरीन Data को प्राप्त करने में करेगा क्योकि ये  टूल बेसिक Analysts कर देता है तो  इससे Data Analysts को मदद मिलेगी जिससे उसकी प्रोडक्टविटी भी बढ़ेगी

Finance managers:-Finance managers इस टूल का इस्तेमाल अपने Finance को मैनेज करने के  लिए करेगा इसके साथ  वो अपने बिजनेस के ट्रेंड्स और फोरकास्ट के बारे में जान सकता है जिससे वो एक अच्छा डिसीजनले पायेगा

Accountants :-Accountants   इसका इस्तेमाल अपने डाटा की Quality  को बढ़ने के लिए कर सकता है क्योकि Accountants   के सभी काम Excel  और Tally  में होता है तो यहाँ पर CSV को अपलोड करके उसमे Errors ,missing Vlaue ,Dublicate Value आदि को पहचान कर उसे सही कर सकता है

ये भी पढ़े :Alyx AI labs pvt Ltd : 2023 में भारत की उभरती best AI based कंपनी

निष्कर्ष :Commabot AI: Revolutionizing Data Visualization and Analysis

दोस्तों हमें उम्मीद है की आपको आज का ये Ai टूल बेहद ही पसंद आया होगा और आप इस टूल का अपने पढाई के समय किसी रिसर्च में लगा कर जरूर यूज़ करना चाहेंगे वैसे ये  हमें काफी कमाल का टूल लगा  क्योकि ये Data के आधार पर भविष्य में होने वाले प्रॉब्लम और Trends के बारे में भी जानकारी दे देता  जिससे अभी से कुछ अच्छा डिसीजन लिया जा सके जिससे भविष्य में कोई परेशानी ना मतलब ये टूल data Anylist का बेसिक काम को कर देता है वो भी बेहद आसानी से तो आप इसका यूज़ कीजिये और कमेंट में जरूर से बताये की ये टूल आपको कैसा लगा तो फिर मिलते है किसी और जानकारी के साथ तब तक के लिए ”Jay hind ”

Importent Links :

Commabot AI: Click Here 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top