Rytr AI की मदद से बनाए एक महीने में 1 लाख से ऊपर रुपए जानें कैसे

Rytr AI in hindi : यह एक आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए best content write कर सकते हो । Rytr AI के साथ ही आप ai से email write कर सकते हो । आप सोशल मीडिया की post , blogs , email आदि कार्य AI की मदद से एक प्लेटफॉर्म में कर सकते हो ।

Rytr AI 7 करोड़ लोगो को अपनी सर्विस दे चुका है इसकी रेटिंग 4.9 है इसने अभी तक 25,000,000 से ज्यादा समय का कंटेंट लिख कर दिया है । आज हम Rytr AI के बारे में आपको सारी जानकारी प्रदान करेंगे । इसके लिए अंत तक पूरा आर्टिकल अच्छे से पढ़े ।

Rytr AI क्या है ?

आप rytr AI से 30+ भाषाओं में अपना आर्टिकल लिख सकते हो । इसमें आप 20 tone में voice जेनरेट कर सकते हो । यह आपको कॉपीराइट फ्री कंटेंट उपलब्ध कराता है इसकी मदद से आप आर्टिकल का search engine optimization बढ़ा सकते हो । जो आपकी पोस्ट को रैंक करने में मदद करेगी ।

आप कोपरेट ईमेल लिख कर अपने बिजनेस को बढ़ाने में मदद ले सकते हो । यह इसके अलावा ब्रांड नाम सोचने में बिजनेस आइडिया देने में , call to action आदि का भी विकल्प प्रदान करता है ।

इसे भी पढ़ें :– Chatsonic AI है Chat GPT का Best Alternative 2023 में

Rytr AI use cases 

Blog idea और outline: AI की मदद से आप ब्लॉग आइडिया को जेनरेट कर सकते हो यह आर्टिकल की outline बनाने में मदद करता है ताकि आप एक अच्छा ब्लॉग लिख सको ।

Blog section writing: आप ryter AI की मदद से engaging blog बड़ी ही आसानी से लिख सकते हो ।

Brand name : आप अपने बिजनेस के लिए कोई catchy सा नाम इसकी मदद से जेनरेट कर सकते हो ।

Business idea pitch : अगर आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कोई भाषण या pitch देना चाहते हो तो आप इससे एक अच्छा सा भाषण लिख सकते हो ।

Business idea: आप unique business idea अपनी skill के अनुसार इसकी मदद से ढूंढ सकते हो ।

Call to action : ads के जरिए अगर आप अपना बिजनेस बढ़ाना चाहते हो तो यह आपको एक अच्छा सा tagline , high cta वाला ads बना कर दे देगा ।

Copywriting framework : AIDA : आप इसकी मदद से creative और catchy copies अपने product और सर्विस के लिए बना सकते हो ।

इसे भी पढ़ें :– Quantum AI : Google ने बनाई 2023 में Best quantum lab

Copywriting framework : pas : Rytr AI आपको एंगेजिंग और creative copies भी बना कर देगा यह आपकी प्रॉब्लम और solution पर निर्भर करेगा ।

Cover letter: job application के लिए catchy और convincing लाइन जेनरेट करेगा ।

Email : आपको ईमेल लिखने में मदद करेगा ।

Facebook, Twitter , linkedin ads : social media में प्रचार के लिए एक अच्छा सा ads बना कर देगा ।

Google search ads : आप गूगल के लिए एक अच्छी सी ads भी इसकी मदद से बनवा सकते हो ।

Interview questions : interview में पूछे जा सकने वाले सवाल आप इससे जेनरेट करवा सकते हो ।

Job description : अगर आप किसी जॉब के लिए ads देना चाहते और चाहते हो सिर्फ वही कंडीडेट इसमें अप्लाई करके जिसको आपकी जरूरत है तो यह सही डिस्क्रिप्शन बना कर दे देगा ।

Keyword extractor : Rytr AI किसी आर्टिकल या प्रश्न से सही keyword ढूंढ कर दे देगा ।

Keyword generator : किसी आर्टिकल के लिए सही keyword कोन सा रहेगा उस बारे में यह आपको सारी जानकारी और विकल्प प्रदान करेगा ।

Landing page और website copies : आप अपने लैंडिंग पेज के लिए क्रिएटिव और persuasive copies बना कर दे देगा ।

Magic command : आप कोई भी request को पास करके AI से करवा सकते हो यह ईमेल , ads , posts , blogs आदि सभी में मदद करेगा ।

Newsletter : एक अच्छी और catchy news लिखने में आपकी मदद करेगा ।

Poem generator : poem बनाने में भी आप इसकी मदद ले सकते हो ।

अन्य कार्य : इसके अलावा आप pos और caption ideas , product description , product description ( bullet points ) , profile bio , question और answer , reply to review और message , seo meta description , seo meta title , sms और notification , song lyrics , story plot , tagline और headline , testimonial और review , text editing : append content , text editing : continue reading , text editing : expand content , text editing: improve content , Text editing : paragraph content , text editing: reword , text editing : shorten content , youtube video channel description , video description और video idea आदि कार्य यह कर सकता है ।

Rytr AI pricing 

इसमें आपको 3 प्लान देखने को मिलते है –

Free plan : इसमें आप 10 हजार characters एक महीने में जेनरेट कर सकते हो ।

Saver plan : इसकी कीमत 9 डॉलर प्रति माह है । यह आपको 1 लाख characters एक महीने में generate करने का विकल्प देता है ।

Unlimited plan : इसकी कीमत 29 डॉलर प्रति माह है । इसमें आपको हर एक चीज अनलिमिटेड मिलेगी ।

Rytr AI का प्रयोग कैसे करें?

  • सबसे पहले आप rytr.me में जायेंगे ।
  • इसके बाद आप start rytr पर क्लिक करेंगे
Rytr AI
Credit: Rytr.me
  • इसके बाद आपको Gmail, LinkedIn आदि से लॉगिन करना है ।
  • इसके बाद आप अपनी भाषा चुने ।
  • इसके बाद case और tone को चुन कर आप इसका प्रयोग कर सकते हो ।
Rytr AI
Credit: Rytr.me
  • इसके बाद जब यह आउटपुट देदे उसके बाद आप इसको edit भी कर सकते हो ।

इसे भी पढ़ें :– रश्मिका मंदाना के फेक वीडियो को 2023 की इन Best AI tools के जरिए बनाया गया

निष्कर्ष ( conclusion )

यह आपको एक से अधिक विकल्प प्रदान करता है यह किसी नए राइटर के लिए सबसे अच्छा टूल है इसका प्रयोग आपको एक बार जरूर करना चाहिए ताकि आपको आर्टिकल लिखने में मदद हो सके । इसके अलावा बड़ी कम्पनी इसका प्रयोग ads के लिए कर सकती है ।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top