Rezi AI : जॉब दिलाने वाला रिज्यूम बनाओ सिर्फ मिनिट में ( Best Resume builder Ai tool in 2024 )

Rezi AI in Hindi: अगर आप एक अच्छा जॉब पाना चाहते हैं, तो एक अच्छा रिज्यूम और कवर लेटर बनाना बहुत ही आवश्यक हैं। मगर आपको रिज्यूम बनाना नहीं आता, इसलिए आपको किसी फ्रीलांसर के पास बनवाना पड़ता है। लेकिन इसके लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं। आपकी इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन है आज का resume builder ai tool – Rezi Ai.

Rezi AI की हेल्प से आप बडी ही आसानी से रिज्यूम और कवर लेटर बना सकते है। आप फ्रीलांसर के रुप में लोगों के लिए इस Rezi AI resume builder की मदद से रिज्यूम बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं। लेकिन Rezi Ai से रिज्यूम कैसा बना सकते हैं, अकाउंट कैसे क्रिएट करना है। सब बताएंगे आज के इस लेख में, इसलिए आर्टिकल पूरा पढ़ना।

Rezi AI
credit:- bing image creator

Rezi AI क्या है

Rezi.AI एक resume builder AI टूल हैं, जो आपको रिज्यूम कवर लेटर और रेजिग्नेशन लेटर लिखने में मदद करता है। Rezi Ai Rezi आपको अपने रिज्यूम और कवर लेटर बनाने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म प्रोवाइड करता हैं। आप इस टूल से बहुत ही आसानी से रिज्यूम बना सकते हैं, वो भी बिलकुल फ्री। साथ ही यहां पर आपको 350 से अधिक फ्री रिज्यूम टेम्पलेट भी मिल जायेंगे। आप उसमें अपना डाटा एड करके अपना रिज्यूम या CV बना सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rezi (@rezi.resume)

Rezi.AI एक आधुनिक और यूनिक AI टूल है, जो आपको रिज्यूम क्रिएट करने की प्रोसेस को एकदम सिम्पल बनाता है। आपको बस जॉब डीटेल्स दर्ज करनी है और यह Ai टूल कुछ ही सेकंड्स में उस जॉब के हिसाब से ज्यादा सुटेबल रिज्यूम क्रिएट कर देगा। आप उसे बाद में मैन्युअली एडिट भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – Stylar AI: I Image Editor with a recently launched beta version

Rezi AI login

आपको Rezi AI login के लिए सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा, उसके बाद अपने ईमेल और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते हैं।

Rezi AI पर अकाउंट कैसे बनाएं

Rezi पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। आपको निम्न स्टेप्स को फोलो करना है।

  • सबसे पहले Rezi AI अधिकारिक पर जाएं और `Get Started—It’s free` बटन पर क्लिक करें।
Rezi AI
credit:-rezi.ai
  • अब आपके सामने न्यू साइन अप पेज खुलेगा, यहां अपना ईमेल अड्रेस और पासवर्ड दर्ज करें और `Create Account` पर क्लिक करें। आप डायरेक्ट Facebook या गूगल अकाउंट से भी साइन अप कर सकते हैं।

 

Rezi AI
credit:- Rezi.AI
  • अब आपको ईमेल पर वेरीफिकेशन कोड आयेगा, उसे दर्ज करें।
  • जेसे ही आप वेरीफिकेशन हो जाता है, आपके सामने न्यू फॉर्म ओपन होगा जिसमें अपना नाम, फोन नंबर, और देश इत्यादि डीटेल्स दर्ज करें और `Next` पर क्लिक करें।

अब आपका Rezi Ai account बन चुका है, आपको न्यू डैशबोर्ड देखने को मिलेगा, अब आप रिज्यूम क्रिएट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – ZeroGPT AI: Chat Gpt से Good or Bad?

Rezi AI Resume builder से रिज्यूमे कैसे बनाएं

अब बात आती है की, account तो बना लिया लेकिन इससे रिज्यूम कैसे बनाए तो Rezi का उपयोग करके रिज्यूमे बनाना भी बहुत सरल है।

  • सबसे पहले `Create Resume` पर क्लिक करें।
  • अब आपको निम्न पप्रकार से फॉर्म ओपन होगा आपको इसे अपने हिसाब से डिटेल्स दर्ज करनी है।
Rezi AI
credit:- Rezi.AI
  • अगर आप किसी specific कंपनी में एप्लाई करने के लिए रिज्यूम बना रहे हैं तो “Target Your Resume” ऑप्शन ऑन करें और अपनी डेटिल्स इनपुट करके ‘Generate with AI Writer’ पर क्लिक करें।
  • आप अपने रिज्यूमे को अपनी जरूरत के अनुसार चेंज या एडिट कर सकते हैं।
  • आप मैन्युअली सभी डिटेल्स दर्ज करके भी रिज्यूम क्रिएट कर सकते हैं।
Rezi AI
credit:- Rezi.AI

याद रहें, आप फ्री में केवल 1 रिज्यूम ही क्रिएट कर सकते हैं।

Rezi AI विशेषताएं

Rezi Ai बहुत ही शानदार टूल है, इसकी कुछ विशेषताएं निम्न प्रकार से है।

  • इस टूल हेल्प से आप बिना किसी नॉलेज के आसानी से कुछ सेकंड्स में बहुत ही शानदार और यूनिक रिज्यूम क्रिएट कर सकते हैं।
  • Rezi आपको रिज्यूम कवर लेटर और रेजिग्नेशन लेटर बनाते समय AI के हेल्प से कुछ पर्सनली सजेशन भी देता है जिससे आप यूनिक और बेहतरीन रिज्यूम क्रिएट कर पाओ।
  • यह है तो ओ आपको अपनी जॉब के हिसाब से रिज्यूम क्रिएट करने में हेल्प करता है।
  • इस tool की खास विशेषता यह है कि यह आपको अलग-अलग फॉर्मेट, डिजाइन और लैंग्वेज का ऑप्शन प्रोवाइड करता है, जिससे आप बेहतरीन रिज्यूम बना सकते है।
  • इसमें Ai टैक्स जनरेशन भी इंप्लीमेंट है इसलिए आप अपने जब के डिस्क्रिप्शन के हिसाब से रिज्यूम बना सकते है।
  • आपको एक Sample लाइब्रेरी भी मिल जाती है, जिसमें 350+ टेंपलेट्स मिल जाएंगे।

Rezi Ai Tools

Rezi पर आपको रिज्यूम और कवर लेटर के अलावा भी उससे रिलेटिड काफी यूजफुल टूल्स देखने मिल जाएंगे। जैसे,

  • रेजिग्नेशन लेटर : इसकी हेल्प से आप अपना रेजिग्नेशन लेटर लिख सकते हैं।
Rezi AI
credit:- Rezi.AI
  • Review My Resume: इस टूल की हेल्प से आप अपना रिज्यूम रिव्यू कर सकते हो कि आपका रिज्यूम जॉब के लिए सूटेबल है या नहीं।
  • AI Interview: AI interview से आप इंटरव्यू की प्रैक्टिस कर सकते हैं इसमें आपको अपने रीजन में रिलेटेड क्वेश्चंस पूछे जाएंगे।

Rezi Ai Pricing Plans

Free Plan: इस फ्री प्लान में आप केवल एक ही फ्री रिज्यूम बना सकते हैं, इसके अलावा कुछ टेम्पलेटस का यूज कर सकते हैं।

Pro Plan : यह प्लान आपको $29/month पड़ेगा, इसमें आप सारे प्रीमियम फीचर्स इस्तमाल कर सकते हैं।

Lifetime plan: यह आपको $129 में पड़ेगा, आपको बस one time पेमेंट करना है। इसमें Rezi Ai के सारे फीचर्स & टूल्स लाइफटाइम फ्री में एक्सेस कर सकते हैं। अगर आपको वाकई में इस टूल की need है तो यह प्लान बेस्ट है।

Rezi AI
credit:- Rezi.AI

Rezi AI review

मैने खुद इस Ai tool का प्रयोग किया हैं, मुझे यह काफी अच्छा लगा, मुझे इस टूल की सबसे अच्छी बात यह लगी की यह आपको अपनी जॉब के हिसाब से रिज्यूम क्रिएट कर देता है। बाकी इसकी एक बुरी बात यह है की आप फ्री में सिर्फ एक ही रिज्यूम में बना सकते हैं। लेकिन इसका भी सॉल्यूशन है आप temp mail का प्रयोग कर सकते हैं। बाकी ओवरऑल यह अच्छा है। अन्य अल्टरनेटिव की तुलना में काफी अच्छा & ईजी टू यूज हैं। लेकिन हम आपको buy करने के लिए सजेस्ट नहीं करेंगे।

इसे भी पढ़ें – AI Scam in India in 2024: Beware of These Artificial Intelligence Scams

Rezi Ai Alternative

  • Kickresume
  • Resumewriting
  • Resume maker
  • Rezi
  • ResumAI
  • AI resume checker

इसे भी पढ़ें – UnderDuck AI: Rap बनाने का Best AI tool in 30 सेकंड

Conclusion

अगर आप ग्रेजुएट पासआउट हों और जॉब तलाश में हैं और इसके लिए रिज्यूम बनाना है, तो आप Rezi.Ai की हेल्प ले सकते हैं। बाकी हमने इसका यूज कैसा करना है वो आर्टिकल में बताया है। साथ ही कुछ अल्टरनेटिव भी बताए हैं आप इन्हे भी चेक कर सकते हैं

बाकी आपको यह आर्टिकल और Ai tool कैसा लगा कॉमेंट बॉक्स में बताना, साथ ही नेक्स्ट किस प्रकार के टूल के बारे जानकारी चाहते हैं यह भी बताना। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top