Mobirise AI in hindi: दोस्तों आज कल Ai की मदद से लोग बिना कोडिंग किये वीडियो ,म्यूजिक फोटो आदि को बना रहे है लेकिन आज केइस पोस्ट में हम आपको बिना कोडिंग किये वेबसाइट बनाना सिखने वाला हु अगर आप चाहते है की आपको भी एक खुद की वेबसाइट को तो आप इस आर्टिकल के साथ अंत तक जुड़े रहे
Mobirise AI क्या है
Mobirise AI एक वेबसाइट डेवलपमेंट Ai है जिससे आप बिना कोडिंग के केवल टेक्स्ट प्रॉम्ट लिख कर एक बहुत ही प्रोफेसनल वेबसाइट बना सकते है यहाँ पर आपकी वेबसाइट तुरंत ही रियल टाइम में बन जाती है और आप यहाँ अपनी website का प्रीव्यू भी देख सकते है साथ ही इसमें भी आपको WordPress के तरह सभ कुछ Custimeze कर सकते है जिससे आपकी वेबसाइट और भी अच्छी दिखे
Mobirise AI से वेबसाइट कैसे बनाये
Mobirise AI से वेबसाइट बनाने का पूरा प्रोसेस निचे स्टेप्स में दिया गया है
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर लेना है और सर्च बार में “Mobirise AI “लिखा कर सर्च कर देना है
- अब आपको पहली वेबसाइट दिख जाएगी उस पर क्लिक कर ले
- अब आपको यहाँ text प्रांप्ट लिखना है और अपनी वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी देनी है की आपकी वेबसाइट किस प्रकार की है Blog है या कोई Portal है इसके साथ आपको मेनु में कौन से कैटगरी और पेज चाहिए इससे आपको कौन सी सुबिधाये यूजर को देना चाहते है ये सब आपको बताना है
- धयान रहे यह डिटेल आप जितने अच्छी तरह दे देंगे उतनी ही अच्छी आपको वेबसाइट बनेगी क्योकि वेबसाइट इसी टेक्स्ट के आधार पर ही बनेगी
- इसके बाद निचे Generate Website के ऑप्शन पर क्लिक कर दे
- अब आपको Login करने को कहा जायेगा अब यह आपको Sign in with Google को सेलेक्ट कर लेना है
- अब आपके ब्राउज़र में जितने भी ईमेल Id login होंगी वो दिख जाएगी उसमे से आप जिससे लॉगिन करना कहते है उस पर क्लिक कर दे
- Cancel और Continue का ऑप्शन दिखेगा इसमें से आपको Continue पर क्लिक कर देना है
- अब आपका वेबसाइट बनने का प्रोसेस स्टार्ट हो जायेगा और केवल कुछ समय बाद ही आपको आपकी वेबसाइट बनकर तैयार हो जाएगी जिसे वर्डप्रेस वेबसाइट की तरह कुछ भी कस्टमाइज (बदलाव ) कर सकते है
- अब वेबसाइट बन जाने के बाद आपको ऊपर Public का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक करने के बाद आपको Subdomen के साथ साथ Zip में डाउनलोड करने का भी ऑप्शन आता है आप अगर अपनी वेबसाइट खुद की वेबसाइट के लिए यूज़ करना चाहते है किसी दूसरे Domen नाम से तो आप इसका Zip को डाउनलोड कर ले
- या फिर आप टेस्टिंग के लिए इसी वेबसाइट के subdomen पर अपलोड कर सकते है
आसा करते की आपकी वेबसाइट अच्छे से बन गई होगी अगर आपको अपनी वेबसाइट से सम्बंधित कुछ आईडिया चाहिए तो आप ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते है और इससे आप किस प्रकार की वेबसाइट बनाना चाहते है उसे text के रूप में बता दे और अंत में उसमे लिए की Text Besed Prompt बनाये फिर इसके बाद आपको एक बेहतरीन प्रांप्ट मिलेगा जिससे आप एक प्रोफेसनल वेबसाइट बना सकते है
Mobirise AI के features
Mobirise AI के मुख्य फीचर्स निचे विस्तार से किये गए है
ये भी पढ़े:AI Scam in India in 2024: Beware of These Artificial Intelligence Scams
automated website creation
Mobirise AI की सहायता से आप अपनी वेबसाइट बनाने के प्रोसेस को आसान बना सकते है क्योकि इसमें आपको किसी भी प्रकार की कोडिंग करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है ये आटोमेटिक Ai की सहायता से एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना देता है इसकी सहायता से आप अलग अलग प्रकार की वेबसाइट को बनाकर टेस्टिगं भी कर सकते है क्योकि ये वेबसाइट Free है
custom designs generation
इससे आप अपने हिसाब से डिजाइन को बना सकते है ये नहीं की एक ही डिजाइन को बार बार बनाएगा ये आप के ऊपर निर्भर करता है की custom डिजाइन के लिए किस प्रकार का प्रॉम्ट लिख रहे है आप जितना क्रिएटिव प्रांप्ट लिखेंगे आपकी वेबसाइट उतनी ही क्रिएटिव बनेगी जिससे अधिक से अधिक यूजर आपकी वेबसाइट से कनेक्ट हो पाएंगे
layout customization
आप वेबसाइट के बन जाने के बाद इसके पुरे Layout को अपने हिसाब से बना सकते है जिससे आपकी वेबसाइट और भी अच्छी दिखने लगेगी क्योकि आप उसे यूजर के हिसाब से वेबसाइट में बदलाव करेंगे
color scheme customization
इसमें आपको अपने हिसाब से कलर को भी बदलने की सुबिधा मिलती जिससे आप अपने मनपसंद कलर को अपनी वेबसाइट में कही यूज़ कर सकते है
typography customization
इस फीचर की मदद से आप अपने वेबसाइट की किसी भी Text को BOLD Itelic के साथ साथ Fornt साइज वैगरा में बदलाव कर सकते है
ये भी पढ़े :Durable AI से बनाए 2 मिनट में अपनी Website Free
Mobirise AI किसके लिए बनाया गया है
Mobirise AI का यूज़ तो वैसे सभी प्रकार के लोगो के लिए है लिए इसको कुछ मुख्य यूजर के लिए ही बनाया गया है जो की निचे दिए गया है
Web designers:- Web designers इसका इस्तेमाल अपनी वेबसाइट को text के जरिये डिजाइन करने में इस्तेमाल कर सकते है इसकी सहायता से वे तुरंत ही एक प्रोफेसनल वेबसाइट को बना सकते है फिर उसमे यूजर के हिसाब है बदलाव कर सकता है क्योकि क्योकि उसे पहले से ही कोडिंग की जानकारी है तो इससे उसको वेबसाइट बनाने में बहुत सहायता मिलेगी और उसका कही दिनों का काम केवल कुछ मिनटों में हो जायेगा
Business owners:- Business owners को इसकी जरुरत अपने बिजनेस को इंटरनेट की माध्यम से लोगो तक पहुंचाना है इसके लिए उन्हें एक वेबसाइट की जरुरत पड़ेगी और उस वेबसाइट को तेजी से और बिना कोडिंग के जानकारी के बनाने के लिए Mobirise AI है इसलिए ये टूल Business man के लिए बहुत ही फायदे की चीज है क्योकि इंटरनेट की मदद से बिजनेस की रफ़्तार बहुत तेज़ हो जाती है
Internet marketers :-Internet marketers इसका इस्तेमाल इंटरनेट पर मार्केटिंग करने के लिए इस्तेमाल करेंगी और इंटरनेट पर मार्किटिंग करने के एक वेबसाइट का होना बहुत जरुरी है और वेबसाइट को बनाने में Mobirise AI सहायता करेगा वो भी बिना कोडिंग की जानकारी की
निष्कर्ष :-Mobirise AI से बनाये प्रोफेसनल वेबसाइट बिना कोडिंग सीखे
दोस्तों उम्मीद ही की आपको Mobirise AI से सम्बंधित ये जानकारी पसंद आई होगी और आपके अपनी खुद की वेबसाइट बनाने की कोसिस की होगी आज के समय में वेबसाइट हर एक बिजनेस से लेकर हर एक आदमी के लिए भी जरुरी हो चूका हो जो इंटरनेट का इस्तेमाल करता है और इंटरनेट पर अपनी पहचान बनाना चाहता है आपने दिखा होगा की जितने भी Youtuber के सब्सक्राइबरहो जाते है वो खुद की वेबसाइट भी बना डालते है उनका यूजर उसकी वेबसाइट पर भी जाये जिससे उस Youtuber को वहा से भी कमाई हो सके तो चलिए दोस्तों फिर मिलते है किसी और जानकारी के साथ तब तक के लिए >>Jay HInd >>
Importent website :
Mobirise AI Website Builder :Click Here