Covers Ai Hindi: एक क्लिक में नरेंद्र मोदी जैसे वायरल एआई सॉन्ग बनाओ इस फ्री एआई टूल से

Covers Ai Hindi: आप सब ने प्रधानमंत्री मोदी और अन्य सेलेब्स के एआई सोंग तो सुने ही होंगे, या फिर बीते दिनों इंस्टा और यूटयूब पर धूम मचा रहें हमारे कैप्टन कूल एम.एस. धोनी का एआई सॉन्ग “बोले जो कोयल बागों में” तो जरुर सूना ही होगा। आपकों पता है यह एआई सॉन्ग कैसे बनते हैं? या फ़िर आप किसी सॉन्ग को अपने फेवरेट सिंगर या सेलेब्स के वाइस में सुनना चाहते हैं? अगर हां, तो यह लेख आपके लिए ही है। इस लेख में हम आपको एक ऐसा Ai voice clone tool बताने वाले हैं, जो आपको उपरोक्त सभी कार्यों में मदद करेगा।

हम बात कर रहे हैं Covers Ai की, जो कि एक एआई वॉइस क्लोनर टूल है। यह टूल आपको किसी भी व्यक्ति की वॉयस को क्लोन करने की अनुमती देता है। इस Covers Ai Hindi आर्टिकल में हम आपकों Covers Ai kya hai? इसका यूज कैसे करें? Modi Ai voice generator, मोदीजी जैसा एआई सॉन्ग कैसे बनाए? Ai song generator Tool कौन से है आदि। तो अगर आप भी किसी व्यक्ति का वॉइस क्लोन करना चाहते हैं, इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े।

Covers Ai Kya Hai 

Covers ai एक एआई वॉइस जनरेटर और Ai Song Generator टूल है। यह टूल आपको आपके खुद का या अन्य व्यक्ति का वॉइस क्लोन करके एआई कवर्स सॉन्ग बनाने में मदद करता है। आप इस कवर्स एआई टूल की सहाय से सिंपली किसी भी सॉन्ग को अपलोड़ करके या इसकी लिंक पेस्ट करके उस सॉन्ग को किसी ओर सेलेब्स को आवाज में सिंगिंग करवा सकते है, जैसे नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान, विराट कोहली आदि। आपको सिंपली अपना गाना अपलोड़ करना हैं और यह एआई टूल 5 मिनिट में उसे किसी ओर के आवाज में कवर करके सेंड कर देगा। आपने मोदीजी के या अन्य जितने पर्सन के एआई सोंग सुने है वो इसी एआई की हेल्प से बनाए गए है। 

इसके अलावा Covers Ai की हेल्प से आप अपने ख़ुद का वॉइस क्लोन भी कर सकते हैं। आप अपने वॉइस क्लोन से लिखकर टेक्स्ट टू वॉइस जनरेट कर सकते हैं या फ़िर खुद की आवाज में सिर्फ़ एक क्लिक में खुद में आवाज में किसी भी सॉन्ग का कवर सोंग बना सकते है। आप इस एआई टूल की हेल्प से एआई वॉइस क्लोन करके यूटयूब या इन्स्टाग्राम पर विडियोज बनाकर पैसे भी कमा सकते है।

Covers Ai account create kaise kare 

वैसे तो आप बिना एकाउंट क्रिएट किए भी Covers Ai Voice Cloner Tool का इस्तमाल कर सकते हैं। पर अगर आप लोग टर्म के लिए covers Ai का यूज करना चाहते हैं और अपने प्रीवियस जेनरेटेड सॉन्ग को सेव रखना चाहते हैं तो आपको Covers Ai पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा। आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करके covers Ai account create कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले covers ai की अधिकारिक वेबसाईट पर जाएं और दाई और दो लाइन्स देखने को मिलेंगी उस पर क्लिक करें।

Covers ai

  • अब आपको सबसे लास्ट में Sign in पर क्लिक करना है।

Covers ai login

  • अब आपको अपने गूगल एकाउंट या Apple account से साइन इन कर लेना हैं।

Covers ai account create

इस तरह आप Covers ai पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

Covers Ai से एआई सॉन्ग कैसे बनाए? 

अगर आप Covers.ai का इस्तमाल करके मोदीजी जैसा एआई सॉन्ग जनरेट करना चाहते हैं तो, यह बहुत ही ईजी है। आप निम्न स्टेप्स को फोलो कर एकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

  • सबसे पहले covers ai की वेबसाईट पर जाना है, यहां होम पेज पर Enter का बटन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

Covers ai Hindi

  • अब आपके सामने Ai cover song generate करने का पेज ओपन हों जाएगा। यहां आपको Choose or upload a song पर क्लिक करके ओर्जिनल सॉन्ग फाइल को अपलोड़ कर देना है।

Covers ai song generator

  • फिर Select a voice पर क्लिक करके जिस व्यक्ती के वाइस में सॉन्ग चाहते हैं, वो सिलेक्ट कर लेना हैं। यहां Modiji, Rahul Gandhi, Alia Bhatt, Amitabh Bachchan जैसे कई सेलेब्स के प्री मेड वाइस क्लोन मिल जाते हैं।

Covers ai Hindi

  • फिर आपको अपना ईमेल अड्रेस दर्ज करके Let’s go पर क्लिक कर देना है। 
  • अब कुछ मिनट्स के बाद आपके ईमेल एड्रेस पर एआई जनरेटेड कवर सोंग मिल जाएगा, आप इसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

तो इस तरह बहुत ही ईसिली 4-5 मिनिट्स में किसी भी सॉन्ग का एआई कवर सोंग जनरेट कर सकते हैं।

Covers Ai Pricing Plans 

वैसे तो आप बीना लॉगिन किए फ्री में एआई सॉन्ग जनरेट और वॉइस क्लोन कर सकते हैं। लेकिन इस फ्री प्लान में आपको कुछ लिमिटेड मिनट्स ही मिलते हैं। अगर आप अनलिमिटेड एआई कवर्स सॉन्ग बनाना चाहते हैं तो Paid subscription खरीदना पड़ेगा। इस प्लान की कीमत ₹499/year हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

Covers ai pricing plans

Covers Ai Alternatives 

अगर आप Covers ai जैसे अन्य एआई सॉन्ग जनरेटर टूल्स ट्राई करना चाहते हैं, तो covers ai free alternatives ट्राई कर सकते हैं। 

  • Musicfy
  • MusicAI
  • Voicemod
  • AIVA
  • Speechify
  • Staccato AI
  • TopMediai
  • Tracksy
  • Emergent Drums
  • TuneBlades

Conclusion – Covers Ai Hindi 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Covers Ai के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। इसमें हमने आपको Covers Ai kya hai? Covers ai से एआई सॉन्ग जनरेट कैसे करें, इसके फिचर्स, प्राइसिंग प्लांस आदि। अगर आप किसी सेलेब्स या खुद के वॉइस में किसी सॉन्ग का कवर सॉन्ग बनाना चाहते हैं, तो यह एआई टूल आपके लिए बेस्ट है। 

उम्मीद हैं, आपको यह Ai Song Generator Ai tool पसंद आया होगा और आपको किसी तरह फायदेमंद साबित हुआ होगा। हमने उपरोक्त लेख में इस टूल से संबंधित सभी जरुरी जानकारी देने की कोशिश की है, लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इस एआई टूल से संबंधित कोई सवाल हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न का प्रत्युत्तर करने की कोशिश करेंगे। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top