HeyMusic AI में Lyrics से music बनाये बिलकुल Free में जाने क्या है प्रोसेस

HeyMusic AI: Ai  ने आजकल हर एक क्षेत्र में अपना पैर पसार रखा है चाहे  प्रोडक्टिविटी बढ़ाना हो या किसी चीज के बारे में इंटरनेट से  जानकारी प्राप्त करना हर जगह Ai का यूज़ होने लगा है अब तो लोगो अपनी बीमारियों का इलाज भी Ai के जरिये खोज रहे है क्योकि Ai  किसी इमेज को बहुत ही अच्छे से जांच सकता है इसलिए लेकिन आज हम म्यूजिक इंडस्ट्री के बारे में बात करने वाले है की Ai यहाँ भी आ चूका है और Lyrics बनाना ,Lyrics से music बनाना जैसा काम कर रहा है अगर आप भी अपना खुद का Lyrics या म्यूजिक बनाना चाहते है तो इस आर्टिक्ल के साथ अंत तक जरूर बने रहे

HeyMusic AI क्या है

HeyMusic AI एक Ai टेक्नोलॉजी है जिससे हम Ai की सहायता से Lyrics और म्यूजिक बना सकते है इसकी सबसे खाशा बात है की ये बहुत ही क्रिएटिव सांग बनता है केवल अगर आप इसे किसी सांग का टाइटल ही दे देते है फिर भी ये उसी टाइटल को यूज़ करके एक बेहतरीन सांग तैयार कर देता है लेकिन इसकी कमी है की ये म्यूजिक को केवल Indie Pop style में ही बनता है अगर ये किसी और स्टाइल में बनाने लगे तो ये और भी बहुत जयदा पॉपुलर हो जायेगा तो चलिए हम इससे एक Indie Pop म्यूजिक बनाते है

HeyMusic AI से म्यूजिक कैसे बनाये

HeyMusic AI से म्यूजिक बनाने का पूरा प्रोसेस निचे दिया गया है

heymusic ai lyrics to mugic generator free online

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र को  ओपन कर लेना है  और सर्च बार में HeyMusic AI लिखकर सर्च कर देना है
  • अब आपको पहली वेबसाइट दिख जाएगी उसे क्लिक करके ओपन कर लेना है
  • अब ऊपर कोने में तीन लाइन पर क्लिक कर  लेना है
  • heymusic ai lyrics to mugic generator free online
  • अब यहाँ Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है अब आप चाहे तो Google से भी बना सकते है
  • heymusic ai lyrics to mugic generator free online
  • लेकिन अगर आप किसी Email Id से बनाना चाहते है तो इसके लिए Email के बॉक्स में अपना Email ID डाल दे और Password के बॉक्स में एक यूनिक पासवर्ड बना ले
  •  इसके  बाद आपके आपके ईमेल पर एक Mail प्राप्त होगा जिसमे 6 अंको का OTP होगा उसे यहाँ लाकर डाल दे
  • अब आपका अकाउंट बन गया है
  • अब आपको I Feel Lucky पर सलेक्ट रहने देना है और उसके ठीक निचे एक सांग का टाइटल दे देना है जो आप सांग बनाना चाहते है फिर ठीक उसके निचे Generate के ऑप्शन पर क्लिक कर दे बस कुछ समय लोडिंग लेने के बाद आपका सांग बनकर तैयार हो जायेगा
  • जिसे आप Play Icon  पर क्लिक करके सुन सकते है और अगर पसंद आता है तो इसे आप डाउनलोड भी कर सकते है
  • इसे डाउनलोड करने के लिए Download icon आपको बगल में दिख जायेगा जिस पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते है

ये भी पढ़े :Moises Ai Music Editor in Hindi: मोइसेस एआई की मदद से बनाए Best Music सिर्फ 5 मिनट में

HeyMusic AI के फीचर्स

HeyMusic AI के सभी फीचर्स को निचे बिस्तार से बताया गया है

ये भी पढ़े :Linkmatch AI : Audiio Copyright Free Music Production

Lyrics generation

HeyMusic AI में अनेक प्रकार के थीम ,और टेम्पलेट और मूड को सेलेक्ट करके या किसी विशेष कीवर्ड का यूज़ करके High Quality की Lyrics बना सकते है ये गाने के आवश्यकता के अनुसार इसमें बदलाव  भी किया जा सकता है

Lyrics to music generation

HeyMusic AI के जरिये आप Lyrics का यूज़ करके एक बेहतरीन music बना सकते है इसके लिए आपको अपना Lyrics यूज़  करना है और अगर आप गाना का टाइटल जानते है तो वो भी डाल सकते है इससे ये Ai उसे टाइटल और Lyrics का use करके एक अच्छा music बना देगा जो सुनाने में अच्छा लगेगा

Music composition capabilities

एडवांस मशीन लर्निंग ,और अल्गोरिदम का यूज़ करके HeyMusic AI अनेक प्रकार के म्यूजिक बनने की काबिलियत रखती है चाहे आपको एक पॉप म्यूजिक चाहिए या इसकी कोई और वेराइटी ये सब बनाने में  सक्षम है

 Commercial license

HeyMusic AI अपने  यूजर को कमर्शियल लाइसेंस प्रदान करता है मतलब आप यहाँ से बनाये गए म्यूजिक सांग को कही भी फ्री में यूज़ कर सकते है इसके लिए आपको किसी से लाइसेंस  खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं है और नहीं किसी को क्रेडिट देने की आवश्यकता है आप चाहे तो इसे यूट्यूब पर भी अपलोड कर सकते है

HeyMusic AI की Pricing

इसमें तीन प्रकार की प्राइसिंग दी गई है Essential Plan ,Premium Plan ,Advanced Plan

ये भी पढ़े :SUNO AI: MUSIC GENERATOR WITH AI FREE ONLINE

Essential Plan

ये प्लान 4.99 डालर के लिए एक महीने के  लिए है जिसमे आपको 300 song मंथली ,General Commercial License और Email Support मिलता है

Premium Plan

ये प्लान 19.99 डालर का है जो के एक महीने के लिए  है जिसमे आपको 600 songs मिलते है General Commercial License और Email Support मिलता है

Advanced Plan

ये प्लान 39.99 डालर का एक मिलने के लिए है जिसमे आपको 1500 सांग मंथली मिलते है और General Commercial License और Email Support मिलता है

HeyMusic AI के Alternative

हमने यहाँ कुछ पॉपुलर HeyMusic AI के Alternative को शामिल किया है जो की निचे दिया गया है

  1. Music.Ai
  2. Songbot ai music
  3. audoir.com
  4. Lyricallabs
  5. Lemonaid music

ये भी पढ़े :Udio AI Music Generator : लीरिक्स से लेकर म्यूजिक तक सब बना देगा यह एआई टूल

निष्कर्ष :heymusic ai lyrics to mugic generator free online

दोस्तों अगर आपने ये आर्टिक्ल अगर यहाँ तक पढ़ा तो आपको एक सलाह देना चाहूंगा की पहले ये देखिये की आप रोज क्या क्या काम  करते है उसके बाद ये देखिये की उनमे से कितना काम आप Ai के द्व्रारा कर सकते है फिर उस काम में Ai का यूज़ कीजिये क्योकि Ai बहुत जरुरी हो  चूका है और ये बहुत ही एक्यूरेट काम कर सकता है इसके साथ है आप इस Heymusic Ai से एक बार म्यूजिक जरूर बनाइयेगा और साथ ही अगर आपका कोई सवाल है या फिर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट कर सकते है मै उसका  रिप्लाई करने की जरूर कोसिस करूँगा

तो चलिए दोस्तों  फिर मिलते है किसी और बेहतरीन जानकारी के साथ तब तक के लिए। Jay Hind .

Importent LInks :

HeyMusic Ai :Click Here 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top