Linkmatch AI in Hindi: audiio की तरफ से अपनी वेबसाइट में एक नया फीचर जोड़ा गया है जिसमे आप किसी भी song का music पता कर सकते हो और उसको प्रयोग कर सकते हो। यह आपको म्यूजिक को बिना कॉपीराइट के प्रयोग करने का विकल्प देता है आप इसे youtube या अन्य प्लेटफॉर्म में प्रयोग कर सकते हो। कई बार लोगो को music का प्रयोग करके new song बनाने होते है ऐसे में जरूरत होती है एक अच्छे music की पर इसमें खर्चा बहुत आता है है instrument के लिए एक व्यक्ति लगता है उसके साथ ही आपको नया म्यूजिक सोचना पढ़ता है नही तो कॉपीराइट की समस्या आ जाती है।
ऐसे में यह टूल आपकी मदद करेगा आपको सिर्फ किसी भी song का music चाहिए हो तो आप इसका प्रयोग कर सकते हो सबसे अच्छी बात इसमें यह है कि यह आपको उसको प्रयोग करने का लाइसेंस भी प्रदान करता है। जिससे अगर आप एक गायक है तो इस म्यूजिक का प्रयोग करके एक अच्छा सा song बना सकते हो। अगर आपने इसके बारे में नहीं सुना तो हम आज इसके बारे में सारी जानकारी देंगे आपको पता है इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किया गया है ताकि song का म्यूजिक पता कर सके।
Link match AI क्या है ? ( Audiio AI क्या है )
यह एक ai music generator है। Linkmatch AI एक फीचर है जो audiio.com वेबसाइट में आपको मिलता है जिसमे आप spitify, tiktok, youtube आदि किसी भी वीडियो या ऑडियो की लिंक को इसमें paste करके इससे जुड़े सभी बैकग्राउंड म्यूजिक का पता कर सकते हो। इसके साथ ही इससे जुड़े म्यूजिक को भी यह आपको show करता है। ताकि आप अच्छे से इसको समझ सके। इसमें हजारों music दिए गए है जिनका प्रयोग आपके द्वारा किया जा सकता है। Limk match को आप 3 बार फ्री में प्रयोग कर सकते हो।
इसमें आपको sound effects भी देखने को मिलते है जिसके कारण यह ज्यादा उपयोगी साबित होता है। यह आपके मूड के अनुसार भी म्यूजिक सर्च करने का विकल्प देता है। इसमें mood, genre, instrument, video theme, build, bom, vocals, duration, instrument only, lyrical only जैसे विकल्प देखने को मिलते है। इन सभी का प्रयोग आप म्यूजिक सुनने और उनका प्रयोग करने के लिए कर सकते हो।
इसे भी पढ़ें:– Elevenlabs AI : Multilingual Voice Manipulation and its Impact on Content Creation V2
Linkmatch AI pricing
इसमें आपको 3 तरह के प्लान देखने को मिलते है जिसका प्रयोग आप कर सकते ही यह प्लान इस प्रकार है–
Creator: इसकी कीमत 14.99 डॉलर प्रति माह है इसमें आप music+ SFX catalogs, daily new music add, personal social channel, monetize one youtube channel जैसे फीचर का प्रयोग कर सकते हो।
Pro: इसकी कीमत 59 डॉलर प्रति माह है। इसमें creator के सारे फीचर के साथ साथ local TV और ott, unlimited youtube channel monetize जैसे फीचर का लाभ ले सकते हो।
Lifetime: इसकी कीमत 299 डॉलर है इस प्लान को लेने पर फिर आपको कभी इस टूल के लिए कभी रुपए नही देने होंगे आप आराम से इसका प्रयोग कर सकते हो। इसमें lifetime access आपको प्रदान होता है।
Note:- आप जब चाहो audiio subscription cancel कर सकते हो।
इसे भी पढ़ें:– AI dev Summit by Linux Foundation: Shaping the Future of Open Source in GenAI & ML Innovation
Linkmatch AI playlist
इसमें आपको indie cinema, audio original, title sequence, best of what’s new, rock, beast beast, ring the bells, electric feels, savage, dark curious, chill pop, focus, best of summer, road trip, best of women, autumn aesthetic, smooth grooves, holiday soiree, romantic, feeling great, hip hop, cinematic, love song, world, van life , acoustic, mysterious, anthemic, powerful, ambient, pop, inspiring, cinematic piano, indie folk, folk, soul, singer songwriter, atmospheric, epic cinematic, holiday जैसी playlist देखने को मिलेगी।
Audiio AI या linkmatch AI में अपनी playlist कैसे बनाए ?
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट audiio.com पर जाना है।
- इसके बाद आपको audiio login करना है इसके लिए आपको एक ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी।
- जब आप इसमें sign up कर लोगे तो आपको create का विकल्प नजर आएगा जिसमें आपको name और डिस्क्रिप्शन डालना है।
- इसके बाद आप अपनी playlist का प्रयोग कर सकते हो।
Linkmatch AI/audiio features
- Link के माध्यम से किसी भी song का म्यूजिक पता किया जा सकता है।
- इसमें मिलने वाले किसी भी म्यूजिक को बिना कॉपीराइट के प्रयोग किया जा सकता है।
View this post on Instagram
- इसका प्रयोग आप अपने youtube channel के मोनेटाइजेशन में कर सकते हो जो आपकी earning करने में हेल्प करेगा।
- यह आपको हजारों music playlist प्रदान करता है।
- इसमें आपको sound effects का फीचर भी प्रदान होता है जिसका प्रयोग आप किसी वीडियो को बनाने में कर सकते हो।
- आप अपनी playlist को शेयर भी कर सकते हो।
- यह ai tool को आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म facebook और instagram में भी देख सकते हो।
Linkmatch AI/audiio review
Music को बिना कॉपीराइट के प्रयोग करने के कारण यह एक बेहतर विकल्प है। यह fast और simple है जिसके कारण user को इसको प्रयोग करने में समस्या उत्पन्न नहीं होती है। इसके pricing plan भी flexible है जिसके कारण हर व्यक्ति इसका लाभ ले सकता है। यह youtube channel को मोनेटाइज करने में भी आपकी मदद करता है। आपको इस टूल का प्रयोग अपने video, reel या किसी भी प्रोजेक्ट में करना चाहिए ताकि आपको song या music से लेकर आपको कोई समस्या उत्पन्न न हो।
इसे भी पढ़ें:– Undress AI free tool का समाज पर प्रभाव
Conclusion
आपको पता ही होगा कि म्यूजिक आज के समय में कितना जरूरी है अगर आप कोई वीडियो बनाते हो तो आपको बैकग्राउंड में म्यूजिक लगाना ही पड़ता है जिससे आपकी वीडियो की reach बढ़ सके। पर आज के समय में ज्यादातर music में कॉपीराइट की समस्या रहती है और जो फ्री है उनमें ज्यादा विकल्प देखने को नहीं मिलते है। इन सभी समस्या को देखते हुए इसके मेकर ने यह टूल आप लोगो के लिए बनाया है जिसके कारण आप इसका प्रयोग कर सकते हो।
अगर आपको इसे फ्री में प्रयोग करना है तो आप 3 बार तक इसको फ्री में प्रयोग कर सकते हो इसके बाद आपको इसका subscription लेना पड़ेगा आप अपनी जरूरत के अनुसार इसका subscription ले सकते हो। अगर आपको म्यूजिक की जरूरत पड़ती है तो आपको इस टूल को एक बार जरूर try करना चाहिए। अगर यह आपकी सारी जरुरते पूरी करता है तो ही आप इसका subscription ले। धन्यवाद