Midjourney Ai Hindi : एक ही Face के साथ अलग अलग स्टाइल में इमेज जनरेट कर देगा यह एआई टूल

Midjourney Ai in Hindi: अगर आप कंटेंट क्रिएटर है और आपको कंटेंट के लिए कॉपीराइट फ्री, यूनिक और हाई क्वालिटी इमेजिस की जरूरत है। तो आप टेक्स्ट टू इमेज जनरेटर टूल का यूज कर अच्छी क्वालिटी की इमेजिस जनरेट कर सकते हैं। वैसे तो मार्केट में काफी एआई टूल्स उपलब्ध हैं। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस टैक्स्ट टू इमेज़ जनरेटर टूल का सबसे पहला और इस एआई वर्ल्ड का टर्निंग पॉइंट साबित होने वाला एआई टूल बताने वाले हैं। 

हम बात कर रहे हैं Midjourney Ai की, जो की अब तक का सबसे बेस्ट टेक्स्ट टू इमेज जनरेटर टूल है। इस टूल की सहाय से आप डेटिल्ड और हाई क्वालिटी इमेजिस जनरेट कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम इस Midjourney Ai Hindi टूल के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। तो अगर आप अपने बिजनेस या कंटेंट के लिए हाई क्वालिटी एआई इमेजिस जनरेट करना चाहते हैं तो इस टूल का यूज कर सकते हैं।

Midjourney Ai kya hai 

Midjourney Ai आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एरा का गेम चेंजिंग एआई टूल है। यह सबसे पहला और एक्युरेट टेक्स्ट टू इमेज जनरेटर टूल है। इस टूल का यूज करके आप सिर्फ  अपने इमेज से रिलेटेड प्रोम्प्ट या इंस्ट्रक्शन देकर हाई क्वालिटी के इमेजिस जनरेट करवा सकते है। आप चाहे तो इन जेनरेटेड इमेजेस के अलग अलग वेरिएशन भी बनवा सकते है और इसे अपस्केल भी कर सकते हैं। 

Midjourney Ai टैक्स्ट टू इमेज़ जनरेशन के अलावा भी कई सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाता हैं। आप इस टूल की हेल्प से अपने फोटो या विडिओ में फेस स्वैप कर सकते हैं। आप सिंपली अपनी डेमो इमेज अपलोड कर, जिस इमेज या विडिओ का फेस स्वैप करना चाहते हैं उसे अपलोड कर देना है। इसके अलावा Midjourney Ai ने हाल ही में सबसे ज्यादा डिमांडिंग फीचर Midjourney Consistency को भी इंट्रोड्यूस किया है। आप इस फीचर  की हेल्प से Same face के साथ डिफरेंट पोज और डिफरेंट बैकग्रांउड वाली इमेजेस जनरेट करवा सकते है। अगर आप कंटेंट क्रिएटर, फिल्म मेकर या बिजनेस ओनर है, तो आपके लिए यह टूल फायदेमंद साबित होगा।

Read this also:-  Microsoft Bing Ai Image Creator 100% Free

Midjourney Ai Account Create Kaise Kare 

अगर आप Midjourney पर अपना अकाउंट क्रिएट करना चाहते हैं, तो निम्न स्टेप्स को अनुसरे:

  • सबसे पहले Midjourney की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए, यहां होम पेज पर “Join the Beta” का ऑप्शन मिलेगा, यहां क्लिक करें।

Midjourney Ai login

  • अब आप डिस्क्रॉड पर रिडरेक्ट हों जाओगे, अगर Discord पर अपना अकाउंट नहीं है, तो सबसे पहले अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना हैं.
  • अब आपको “Accept Invite” पर क्लिक कर देना है। 

Midjourney Ai Discord bot

  • अब आपको “Getting Started” पर क्लिक कर देना है। 

Midjourney Ai Hindi

अब आप Midjourney Ai के Discord server पर पहुंच जाओगे और आप टेक्स्ट टू इमेज जनरेट कर सकते हैं।

Midjourney Ka Use Kaise Kare 

अगर आप इस फ्री टेक्स्ट टू इमेज टूल की हेल्प से इमेजेस जनरेट करवाना चाहते हैं, तो निम्न आसान स्टेप्स को फॉलो करें।

Midjourney टूल लॉन्च के कुछ समय तक यह टूल बिलकुल फ्री था, लेकिन अब यह 100% Paid हो चूका है। अब अगर आप इस टूल का यूज करना चाहते हैं तो आपको इसका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ेगा, उसके बाद ही इमेज जनरेट कर सकते हैं। आप अपने मिडजर्नी अकाउंट पर जाकर प्रीमियम प्लान खरीद सकते है।

  • आपको सबसे Discord पर आ जाना है, यहां आपको Midjourney Discord bot पर आकर कोई भी रुम सिलेक्ट कर लेना हैं।

Midjourney Ai bot

  • अब आपके सामने prompt box ओपन हों जाएगा, आपको “/imagine” लिखकर अपने प्रोम्प्ट लिख देना है और इंटर पर क्लिक कर देना है।

Midjourney Ai Prompt

  • कुछ ही सेकेंड्स में आपकी इमेजिस जनरेट हों जाएगी, लेकिन यहां Midjourney पर आपकी तरह अन्य लोग भी इमेजिस जनरेट करते रहते हैं, तो आपको अपना मैसेज ढूंढना पड़ेगा। 

Midjourney Ai Images

आप इन जनरेटेड इमेज को अपस्केल या रिजनरेट कर सकते हैं। यहां V मतलब वेरिएशन और U मतलब अपस्केल हैं। 

  • अब आपको जो इमेज पसन्द आती है, उसे सेलेक्ट कर लेना हैं। यहां 3 डॉट्स पर क्लिक कर देना है।

Midjourney Ai

  • अब आप “Save” बटन पर क्लिक कर इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Midjourney Ai image Download

तो इस तरह आप बहुत ही आसानी से Midjourney Ai का यूज करके हाई क्वालिटी इमेजेस जनरेट कर सकते हैं। 

Read this also:-  AI Generator Plus: Your All-in-One Solution for Image Clarity, Email Templates, and Beyond!

Midjourney Ai Features

Midjourney Ai अपने अमेजिंग और यूजफुल फिचर्स के कारण सभी टैक्स्ट टू इमेज़ जनरेशन टूल से अलग और हटके है। इसके कुछ प्रमुख फीचर्स इस प्रकार है:

  • Midjourney Ai आपको हाई क्वालिटी इमेज जनरेट कर देता है, आप 2048 × 2048 pixels रिजॉल्यूशन तक की इमेजिस जनरेट कर सकते हैं।
  • एडवांस रिसोर्स मैनेजमेंट प्रदान करता है।
  • हाइपर रियलस्टिक इमेजिस जनरेट कर सकते हैं।
  • Pro & Mega प्लांस  में ‘Stealth Mode’ मिलता है, जिससे आप अपनी जेनरेटेड इमेजिस को प्राइवेट रख सकते है। 
  • सिंपल इंटरफेस & ईजी टू यूज टूल

Midjourney Ai Pricing Plans 

अगर आप Midjourney Ai का यूज करना चाहते हैं तो आपको Paid सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ेगा। आप अपनी नीड और बजेट के हिसाब से कोई भी प्लान खरीद सकते है।

Basic Plan: इस प्लान में आप पर मंथ सिर्फ 200 इमेजिस ही जनरेट कर सकते हैं। इस प्लान की कीमत $8/month हैं।

Standard Plan: इस Plan में आप अनलिमटेड इमेजिस जनरेट कर सकते हैं। इस प्लान की कीमत $24/month हैं।

Pro Plan: इस Pro प्लान में आप अनलिमटेड इमेजेस जनरेट कर सकते हैं और इसमें आपको 12 concurrent fast jobs जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस प्लान की कीमत $48/month हैं।

Midjourney Ai Pricing Plans

Mega Plan: इस Mega प्लान में Pro Plan के सारे फिचर्स मिलते हैं। इस प्लान की कीमत $96/month हैं। बाकी निम्न इमेज में इन प्लांस के बारे में ज्यादा जानकारी देख सकते है। 

Read this also:-  Vmake AI Hindi : सिर्फ एक क्लिक में ब्लर वीडियो को हाई क्वालिटी में बदले

Midjourney Ai Alternatives 

अगर आप Midjourney Ai  के जैसे अन्य टैक्स्ट टू इमेज़ जनरेटर टूल यूज करना चाहते हैं, तो तो निम्न Midjourney Ai Free alternative टूल्स ट्राई कर सकते हैं। इनमें से कुछ फ्री तो कुछ Paid Tool हैं।

  • Leonardo
  • DALL•E 3
  • Bing Image Creator
  • Craiyon
  • Stable Diffusion
  • Adobe Firefly
  • Fotor AI Image Generator
  • Starry AI
  • Diffusion Art
  • Playground AI
  • Prompt Hunt
  • Microsoft Bing Image Creator.
  • Adobe Firefly
  • Pareto
  • Stockimg.ai
  • ArtSmart

Read this also:-  Gravity Write Ai से Best Social Media Content जनरेट करके कमाए 1 करोड़ रुपए

Conclusion – Midjourney Ai

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Midjourney Ai के बारे में सभी जरुरी जानकारी दी हैं। जैसे Midjourney Ai क्या है? इसका यूज कैसे करें? Midjourney Ai फीचर्स, प्राइसिंग प्लांस, ऑल्टरनेटिव आदि। तो अगर आप एक कॉन्टेंट क्रिएटर या वीडियो एडिटर है या फिर अपने बिज़नेस के लिए कॉपराइट फ्री और हाई क्वालिटी इमेजेस जनरेट करना चाहते हैं, तो Midjourney Ai के डिस्कॉर्ड सर्वर पर जाकर कर सकते हैं। 

उम्मीद हैं, आपको यह Midjourney Ai Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको इस टैक्स्ट टू इमेज़ जनरेटर टूल के बारे में सारी चीजे अच्छी तरह से समझ आ गई होंगी। वैसे हमने इस टूल से संबंधित सारी इंपोर्टेंट चीजे कवर कर दी हैं, लेकिन फिर भी अगर आपको इस टूल रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके इन सारे प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश करेंगे। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top