Vmake AI Hindi : सिर्फ एक क्लिक में ब्लर वीडियो को हाई क्वालिटी में बदले

Vmake AI Hindi : अगर आप कोई बिजनेस ओनर है या ईकॉमर्स स्टोर के ओनर है, तो आपको सबसे बड़ी दिक्कत आती होगी अच्छा प्रोडक्ट फोटो शूट करना में, अलग अलग स्टाइल में फोटोशूट करने में, इसके अलावा अगर आप क्लोथ्स रिलेटिड ईकॉमर्स स्टोर चला रहे हैं तो आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है अपने क्लोथ्स को अट्रैक्टिव तरीके से रिप्रेजेंट करना, इसके लिए आपकों मोडल्स की जरूरत पड़ती है। और इसमें लाखो खर्च करने पड़ते हैं। 

अगर आप ईकॉमर्स स्टोर के ओनर है और उपरोक्त प्रोब्लेम्स का सामना कर रहे हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज एक ऐसा एआई टूल बताना वाला हु, जो आपकी सारी प्रॉब्लम्स सॉल्व कर देगा। मैं बात कर रहा हूं Vmake Ai की, जो एक ऑल इन वन ईकॉमर्स क्रिएटिव सॉल्यूशन टूल है। इस आर्टिकल में इस Vmake Ai Hindi के बारे विस्तार से जानकारी दूंगा। इसमें आपको Vmake Ai Kya Hai? Vmake Ai Video & Photo editor क्या है? Vmake Ai फिचर्स, प्राइसिंग प्लांस आदि। तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढे।

Vmake Ai kya hai

Vmake Ai एक ऐसा All in one ecommerce creative solution टूल है, जो आपको एआई मोडल्स बनाने में मदद करता है। आप बीना किसी कोडिंग या डिजाइनिंग नॉलेज के एआई टूल की हेल्प से सिर्फ़ mannequin की इमेज से फ्री में एआई मोडल्स क्रिएट कर सकते हैं और इन एआई मॉडल्स को वर्चुअली क्लोथ्स पहनाकर अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस Vmake Ai की हेल्प से अलग अलग पोज में भी वर्चुअली प्रोडक्ट्स फोटो शूट कर सकते हैं।

Vmake Ai प्रॉडक्ट फोटोशूट और वर्चुअल मॉडल्स क्रिएशन के अलावा भी कई सारे टूल्स और फीचर्स प्रोवाइड करता है। आप इस Photo & Video Editor tool की हेल्प से अपने फोटो और वीडियो में से बैकग्राऊंड & वाटरमार्क रिमूव कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने लो क्वॉलिटी के फोटोज और वीडिओ को एन्हांस करके उसे हाई क्वालिटी में कनवर्ट कर सकते हैं। 

Vmake Ai Login

अगर आप Vmake Ai पर अपना अकाउंट क्रिएट करना चाहते हैं तो, निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले Vmake Ai की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए, यहां होम पेज पर “Sign Up Now” का ऑप्शन मिलेगा, उसे क्लिक करें।

Vmake AI Hindi

  • अब आपके सामने लॉगिन पेज ओपन हों जाएगा, आप “Sign in with Google” या “Sign in with Facebook” पर क्लिक करके अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

Vmake Ai login pae

  • अब आप होम पेज पर रेडिरेक्ट हों जाओगे।

तो इस तरह बहुत ही ईजिली आप Vmake Ai पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं। Vmake ai पर अपना साइन अप करने पर आपको 5 Free Credits मिलेंगे, आप इन क्रेडिट्स से फ्री में इस टूल का यूज कर सकते हैं। आप चाहे तो Vmake ai apk download करके भी यूज कर सकते हैं।

Vmake Ai का इस्तमाल कैसे करें 

अगर आप सिर्फ mannequin के इमेज का यूज करके एआई फैशन मॉडल जनरेट करना चाहते हैं, तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें : 

  • आपको सबसे पहले रजिस्टर्ड अकाउंट से लॉगिन कर लेना हैं।
  • अब आपको “Upload Image” बटन दिखेगा,  उस पर क्लिक कर, अपने क्लोथ्स वाले Mannequin की इमेज अपलोड़ कर देनी है।

Vmake Ai upload image

  • अब कुछ सेकंड्स में आपकी इमेज अपलोड़ हों जाएगी, फिर  “Next” पर क्लिक कर देना है। 

Vmake Ai

  • अब आपको कई मॉडल्स मिलेंगे, आपको अपने हिसाब से सिलेक्ट कर लेना हैं।

Vmake Ai model

  • उसके बाद इमेज के लिए बैकग्राउंड सिलेक्ट कर, Generate पर क्लिक कर देना है। 

Vmake Ai background

  • अब 1-2 मिनिट का wait करने बाद आपके सिलेक्टेड मॉडल्स आपके अपलोडेड क्लोथ्स पहनकर आ जाएंगे। आप चाहें तो Generate with new models पर क्लिक कर दुसरे मॉडल्स के साथ इमेज जनरेट कर सकते हैं। 

Vmake ai Hindi

  • अब आप Download All images पर क्लिक सभी इमेजिस को एकसाथ डाउनलोड कर सकते हैं या फ़िर आपको जो इमेज पसन्द आए उस पर क्लिक कर, उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Vmake AIi download

तो इस तरह आप सिंपली कुछ ही मिनट्स में फ्री में एक अपने ब्रांड्स या प्रोडक्ट्स के लिए एक वर्चुअल मॉडल्स से फोटोशूट कर सकते हैं। 

Vmake Ai Tools 

Vmake Ai Hindi एआई मॉडेल्स के अलावा भी कई सारे फीचर्स और टूल्स प्रदान करता है। जैसे image & video editing studio जिसकी सहाय से आप बड़ी ही आसानी से प्रोडक्ट फोटो और सोशल मीडिया कॉन्टेंट क्रिएट कर सकते हैं। कुछ प्रमुख टूल्स इस प्रकार है: 

  1. Ai Product Image : इस टूल की हेल्प से आप अलग अलग स्टाइल और बैकग्रांउड में प्रोडक्ट्स इमेज क्रिएट कर सकते हैं।
  2. Vmake Video Enhancer : आप इस Vmake ai Video Enhancer टूल से फ्री में अपनी लो क्वॉलिटी वाली वीडियो को हाई क्वालिटी वीडिओ में कन्वर्ट कर सकते हैं।
  3. Vmake Image enhancer : इस टूल से आप अपनी इमेजिस को हाई क्वालिटी इमेज में बदल सकते हैं।
  4. Image & Video Background Remover: आप इस टूल से अपने वीडियो या इमेज में से बैकग्रांउड रिमूव या चेंज कर सकते हैं।
  5. Vmake Image Watermark Remover: आप इस Free Watermark Remover Hindi की हेल्प से अपनी इमेज से वाटरमार्क या लोगो रिमूव कर सकते हैं।
  6. Vmake Ai tools Video Watermark Remover : अगर  आप अपने वीडियो से वाटरमार्क हटाना चाहते हैं, कोई ऐसे टूल को ढूंढ रहे है, तो यह Free Video Watermark Remover आपके लिए है।
  7. Ai Image Extender : इस फिचर्स का यूज करके आप अपने प्रॉडक्ट या अन्य इमेज को एक्सटेंड कर सकते हैं।

इसके अलावा भी Vmake ai आपको कई सारे फीचर्स प्रोवाइड करता है, आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Vmake Ai Pricing plans

VmakeAi आपको फ्री और Paid दोनो प्लान्स प्रदान करता है। Vmake. ai पर अपना अकाउंट क्रिएट करने पर आपको 5 Free Credits मिलेंगे, जिसकी हेल्प से आप एआई मॉडल जनरेट कर सकते हैं।

अगर आपको यह टूल पसन्द आता है और यूजफुल लगता है तो आप इसका Paid वर्जन खरीद सकते है। आपको 2 प्रकार के paid plans मिलते हैं। आप $0.20/ Credit खरीद सकते है। ज्यादा जानकारी आप निम्न इमेज में देख  सकते हैं या फ़िर Vmake Ai Pricing चेक कर सकते हैं। 

Vmake AI Pricing Plans

Vmake Ai Alternatives

आप चाहें तो निम्न Vmake Ai Free alternative को भी ट्राई कर सकते हैं, इनमें से कुछ टूल्स फ्री तो कुछ Paid हैं।

  • AI Video Enhancer – HiQuality
  • Fotor
  • Aicut – AI Photo Editor
  • CapCut – Video Editor
  • Photo ai
  • Camp
  • Picsart
  • Pixelcut
  • VideoShow
  • OSUM
  • Safebet
  • Wonderchat

Conclusion – Vmake Ai Hindi 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको VmakeAi के बारे में सभी जरुरी जानकारी दी हैं। Vmake Ai क्या है? इसका इस्तमाल कैसे करना है? Vmake.Ai फीचर्स आदि। अगर आप बिजनेस या ईकॉमर्स स्टोर के ओनर है तो इस ऑल इन वन ईकॉमर्स क्रिएटिव टूल्स का इस्तमाल करें और अपने बिजनेस को नई ऊंचाई दे।

उम्मीद हैं, आपको यह Vmake Ai Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा और इस टूल के बारे में सारी चीजे अच्छी तरह से समझ आ गई होंगी। फिर भी अगर आपके मन में इस आर्टिकल संबंधित कोई सवाल या सुझाव हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top