Ai कैसे काम करता है ? [How Ai Work]

AI कैसे काम करता है : लोगो को लगता है कि ai बनाने के लिए सिर्फ कोडिंग आनी चाहिए पर ऐसा नही है AI कोई कोड बेस्ड एलगोर्थिम नही है न ही कोई सॉफ्टवेयर की आप एक कोड लिखे और इसको इनपुट करे तो कोई आउटपुट आ जायेगा । दरहसल AI की न कोई भाषा है न ही कुछ और इसको बनाने के लिए सबसे पहले एक होलो ( खाली ) स्पेस क्रिएट किया जाता है जो कि काल्पनिक होता है ।

इसको उदाहरण से समझो मान लो हमको AI बनाना है जिसका कार्य इंसानी दिमाग जैसा है तो हमे पहले इंसानी दिमाग बनाना होगा फिर उसमे एनर्जी देंगे तब जाकर वह कार्य करेगा । इसी प्रकार आर्टिफिशल इंटेलिजेंस बनाते समय हम पहले इंसानी दिमाग का स्कैन करते है और उससे एक खाली स्पेस कंप्यूटर में क्रिएट करते है । इसके बाद इसको जिस फील्ड में तैयार करना है उसकी इनफॉर्मेशन देंगे । 

AI कैसे काम करता है ? (How AI works)

जैसे मान लो हमे बिना ड्राइवर की कार के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता वाला कंप्यूटर बनाना है तो हम इसको सारी जानकारी देंगे की ड्राइविंग कैसे की जाती है । ब्रेक कहां होते है एक्सीलीक्टर कहां होता है कैसे काम करता है । उसके बाद जब इसको जानकारी मिल जाती है तो हम इसकी ट्रेनिंग करते है । यही सबसे मुस्किल पार्ट है ।

AI कैसे काम करता है
AI कैसे काम करता है

इसके लिए हम इसको एक सिचुएशन देंगे मान लो हमने एक ऑब्जेक्ट किसी कार के सामने रख दिया और AI को निर्णय लेने के लिए कहा तो वह क्या करेगा उसको कुचल देगा या उसके राइट से निकल जायेगा या उसके लेफ्ट से निकलेगा या ब्रेक लगा लेगा ।

इसके बाद वह अपनी सारी प्रोबेबिलिटी का यूज करके एक निर्णय लेगा अगर उसने चुना की कुचल देगा तो हम उसे गलत बता कर यह सिखाएंगे की यह निर्णय नही लेना है । उसके बाद वह दूसरा निर्णय लेगा ब्रेक लगा देना तो हम राइट करके उसे आगे ट्रेंड करेंगे । अब ब्रेक कितना लगाना क्या ब्रेक लगाते हुए उसके राइट या लेफ्ट से जाना है ।

इस तरीके से स्टेप बाई स्टेप उसको सीखना पड़ता है तब जाकर एक ai तैयार होता है । न कि किसी coding से तैयार होता है । इसके लिए उसको इनफॉर्मेशन देनी पड़ती है जिसकी मदद से वह सारी कंडीशन को देखता है और अपने निर्णय बनाता है फिर हम बताएंगे की उसे किस डायरेक्शन में जाना है उसके जो निर्णय सही होते है उस तरफ हम उसको आगे बड़ा देते है ।

AI कैसे काम करता है
AI कैसे काम करता है

यह प्रक्रिया chain block की तरह कार्य करती है की हर ब्लॉक पर दो कंडीशन होंगी सही या गलत सही वाली कंडीशन उसे आगे बढ़ाएगी और गलत वही खत्म कर देगी ।

ज्यादातर लोगो को लगता है किसी कृत्रिम बुद्धिमत्ता वाला कंप्यूटर बनाने के लिए सिर्फ कोडिंग और कंपोनेंट चाहिए पर ऐसा नही है इसके लिए सूचना बहुत महत्वपूर्ण कंपोनेंट है । इसलिए आज कल सभी कंपनियां आपकी इनफॉर्मेशन को बेंच रही है । जैसे कुछ समय पहले फेसबुक ने कई बिलियन डॉलर की सूचना को एक ai बेस्ड कंपनी को बेचा ताकि वह लोगो का आचरण का आकलन कर सके और एक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का निर्माण कर सके ।

क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बनाना ज्यादा मुश्किल है ? (Is it more difficult to create artificial intelligence?)

अगर मैं भारत देश की बात करू तो हमारे यहां ये इसीलिए मुस्किल है क्योंकि हमारे देश में जो भी सूचना है वह सिर्फ इंग्लिश में है और हमारे देश में इंग्लिश सीखने वाले की संख्या नाम मात्र की है जब इस सूचना को इंग्लिश से किसी अन्य भाषा में बदला जाता है तो बहुत गलत शब्दों का इस्तमाल करके इसे जटिल बना दिया जाता है ।

इससे लोगो को समझने में और भी समस्या होती है । इसलिए भारत जैसे देश को ट्रांसलेशन के लिए एक अच्छा सॉफ्टवेयर या किसी विशेषज्ञ की मदद से इसे बनाना चाहिए । ताकि यह समस्या पैदा न हो ।

कृत्रिम बुद्धिमत्ता के घटक या अवयव ? (components of artificial intelligence)

  • सूचना को store करना और उसे समझना
  • Image या फोटो को समझना
  • Voice या आवाज को समझना
  • Self teaching
  • निर्णय लेना
  • कठिन प्रॉब्लम को सॉल्व करना
AI कैसे काम करता है
AI कैसे काम करता है

ये सारी step को follow करके हम एक AI को सिखा सकते है कि उसे किस दिशा में कार्य करना है । तो किसी कृत्रिम बुद्धिमत्ता वाले कंप्यूटर को बनाने के लिए हमको यह स्टेप लेने पड़ते है । पर इसके अलावा हमको deep learning , machine learning , nural network आदि की भी जानकारी होनी चाहिए जिससे हम यह कार्य कर पाएंगे ।

निष्कर्ष ( conclusion )

आज के समय में तो हम whats app में भी AI का यूज कर सकते है। आगे जाकर हम ऐसा रोबोट बना देंगे जो पूरी तरह इंसान जैसा सोचता होगा । यह काफी दूर की सोच है पर ऐसा आज नही तो कल होगा हालाकि अभी इसमें कई सो साल लग जाएंगे पर ऐसा होगा । इसके लिए हमको भी साथ में तैयारी करनी पड़ेगी कि अगर हमने खुद की चेतना वाला कंप्यूटर बना दिया तो क्या वह शांति से रहेगा ।

भारत में ai के विकास से संबंधित नियम और नीति जानने के लिए इस पर क्लिक करें –

https://indiaai.gov.in/

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top