Artificial intelligence course in India [देश के Top 10 Best College और उससे जुड़े Course]

Artificial intelligence course in India : AI का कोर्स करने के लिए आपको 12 वीं पास होना चाहिए यह कोर्स कंप्यूटर साइंस की ही एक ब्रांच है जिसमे आपको आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग आदि पढ़ाया जाता है । यह कोर्स आप कई माध्यम से कर सकते हो जैसे – B.tech in ai , mtech , diploma , phd , bsc , msc या अन्य कोर्स जिसकी मदद से आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स कर सकते हो । 

Table of Contents

Artificial intelligence course in India ( भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के कोर्स )

आज हम Artificial intelligence course in India से जुड़े कॉलेज और सारे सिलेबस के बारे में हम आपको बताएंगे । भारत में अगर आप ai से जुड़े कोई भी कोर्स या स्नातक या पोस्ट ग्रेड्यूशन करना चाहते है तो आपको कम कॉलेज ही मिलेंगे जिससे आप स्नातक कर सकते हो पर इसकी संख्या भारत में लगभग 100 के आस पास है या फिर आप ऑनलाइन माध्यम से डिग्री ले सकते हो । नीचे हमने आपको बहुत सारे कोर्स और कॉलेज के बारे में बताया है जिससे आप इसमें एडमिशन ले सकते हो और अपना स्नातक पूरा कर सकते हो ।

Read this also:- Artificial intelligence examples : 2023 के Best AI जिनकी मदद से आपका काम होगा आसान

College and course for B.tech in artificial intelligence ( B. tech में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स और कॉलेज ) 

एक सवाल लोग बहुत पूछते है कि अगर ai में btech करना हो तो कैसे करें और कोन सा कोर्स ले यह किस कॉलेज में है इसके सारे उत्तर आज आपको मिल जाएंगे । Btech में एआई के कोर्स इस प्रकार है –

  • Computer science ( artificial intelligence )
  • Mechanical engineering ( robotics ) ( पहले आपको रोबोटिक्स सीखनी पड़ेगी इसके बाद आप रोबोटिक्स और AI दोनो को जोड़ना सीखेंगे इसमें एआई के फंडामेंटल आपको सिखाए जायेंगे )
  • Cybernetics ( artificial intelligence का प्रयोग वह कैसे बनते है nural network की मदद कैसे ले , मशीन और एआई के बीच जुड़ाव ये सभी चीजे जैसा अपने transformer movie में देखा है  )
  • Electronic ( artificial intelligence ) ( एलक्ट्रोनिकस कैसे ai से जुड़ी है वह इसकी कैसे मदद करेगी यह सब बाते इसमें बताई जायेंगी )
  • Computer science ( machine learning ) ( मशीन लर्निंग के सारी कोडिंग उनको बनाने के तरीके )
  • Computer science ( specialisation in internet of things )
Artificial intelligence course in India
Artificial intelligence course in India

इन सभी कोर्स की मदद से आप बीटेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में कर सकते हो । इसके लिए आप इन कॉलेज में एडमिशन ले सकते हो जो इस प्रकार है –

  • IIT college ( Mumbai , Delhi , kanpur , roorkee , kharagpur , Hyderabad , Chennai etc )
Artificial intelligence course in India
Artificial intelligence course in India
  • NIT college ( आपको jee का फॉर्म भरना पड़ेगा और फिर एग्जाम में पास होना पड़ेगा यह सारे सरकारी कॉलेज है )
  • Parul University
  • Jain University , Bangalore
  • Shradha University
  • Neta ji subhash University of technology ( NSUT )
  • Dr. MGR education and research institute
  • Medi – caps University
  • Jamia hamdard , Delhi
  • Muksesh Patel school of technology management and engineering
  • Chandigarh University
  • Indraprastha institute of information technology , Delhi
  • Great lakes international University , Andhra Pradesh

  • SRM University , Chennai ( SRM अपना फॉर्म हर साल मार्च में निकलता है ssp चाहे तो इसका एग्जाम देकर इसमें एडमिशन ले सकते हो या फिर आप डोनेशन की मदद से इसमें एडमिशन ले सकते हो )
  • Vellore institute of technology , Vellore
  • Dy patil international University
  • University of petroleum and energy studies , dehradun
  • GH raisoni college , nagpur
  • Quantum university , dehradun ( यह कॉलेज इसी उद्देश्य से बनाया गया था कि आप आने वाली तकनीकि में अपना स्नातक पूरा कर सके इसमें काफी एडवांस कोर्स है जो आपके ai कोर्स में मदद करेंगे )
  • Sage University , indore ( यह मध्य प्रदेश में स्थित है इसकी एक ब्रांच भोपाल में भी है आप चाहे तो भोपाल से भी इसका यह कोर्स कर सकते हो )
  • Lovely professional University , Phagwara ( इसमें आपको एडमिशन लेने के लिए आपको इसका फॉर्म अलग से भरना होगा क्योंकि यह एक प्राइवेट कॉलेज है )
  • Jk college of engineering , jaipur ( यह कॉलेज राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ कॉलेज है यह प्राइवेट है पर इसमें एडमिशन के लिए आपको राजस्थान के इंजिनियरिंग कॉलेज की काउंसलिंग करानी पड़ेगी )

अगर आपको आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में बीटेक करना है तो इन कॉलेज में आप एडमिशन ले सकते हो यह कॉलेज देश के सबसे बेस्ट कॉलेज हैं जिनमे कंप्यूटर साइंस ( AI ) पढ़ाई जाती हैं ।

Read this also:-  Are we alone in this universe ? 2023 में AI खोजेगा मंगल ग्रह में जीवन

B.sc college and course in artificial intelligence ( Artificial intelligence course in India for BSc )

अगर आपको BSc artificial intelligence ब्रांच से करनी है तो आप ये कोर्स कर सकते हो जो इस प्रकार हैं –

  • Bsc data science , AI , machine learning
  • Bsc artificial intelligence
  • Bsc applied artificial intelligence
  • Bsc machine learning
  • Bsc artificial intelligence and machine learning
  • Bsc cybernetics
Artificial intelligence course in India
Artificial intelligence course in India

 

इसके लिए आप निम्न कॉलेज में एडमिशन ले सकते हो जिससे आप bsc में भी आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस की ब्रांच ले सकते हो ये कॉलेज इस प्रकार है –

  • BHU , Banaras
  • Sathyabama institute of science and technology , Chennai
  • Gokul global University , palanpur
  • Hindustan educational institute , coimbatore
  • Nehru group of institutes , coimbatore
  • Himalayan University , dehradun
  • Jain University , Bangalore
  • GH raisoni University , chindwara
  • Parul University , vadodara
  • PSGR krishnammal college for women , coimbatore
  • Poornima University , jaipur

BSc में आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस के कोर्स तो बहुत है पर भारत में इसके कॉलेज कम है इसके लिए आपको अच्छी यूनिवर्सिटी में जाकर यह कोर्स करना पड़ेगा जिससे आप bsc भी एआई से कर सकते हो ।

Read this also:- What is Gorilla Artificial intelligence : क्या 2023 में गोरिल्ला AI Chat Gpt से best है ?

Online artificial Intelligence course 

अगर आप ऑनलाइन कोई कोर्स करना चाहते है तो आपके पास काफी विकल्प है जिससे आप घर बैठे ai से जुड़े कोर्स कर सकते हो जो इस प्रकार है –

Google AI course –

  • Learn with Google AI
  • Machine learning and artificial intelligence

edX के AI course –

  • CS50’s introduction to artificial intelligence with python
  • Professional certificate in AI in practice
  • Professional certificate in foundation of AI

Udemy के AI course 

  • The beginner guide to artificial intelligence
  • Deep learning and computer vision
  • Artificial intelligence : reinforcement learning in python
  • Artificial intelligence A-Z : learn how to build an AI
  • Modern artificial intelligence with zero coding
  • Machine learning
  • Data science
  • Chat Gpt
  • Neural network
  • Deep learning
  • Phyton
  • Natural language processing
  • Computer vision
  • Robotics
  • Programming language
  • Pattern recognition

Coursera के AI course 

  • AI for everyone
  • IBM applied AI professional certificate
Artificial intelligence course in India
Artificial intelligence course in India

Caltech के AI course 

  • AI and ML certification course
  • Post graduate program in AI and machine learning
  • Programming refresher
  • Applied data science with python
  • Mathematics and statistics essentials

College के online AI course 

  • Post graduate program in artificial intelligence and machine learning , BITS pilani
  • Artificial intelligence , IIT Madras

Harvard University के online AI course

  • Fundamentals of TinyML
  • Deploying TinyML
  • Application of TinyML
  • CS50’s introduction to artificial intelligence with python
  • Data science : machine learning
  • A.I. , machine learning and the built environment

Classcentral के AI course 

अगर आप अलग अलग कॉलेज के ऑनलाइन एआई कोर्स करना चाहते है तो यह वेबसाइट आपको सारी सुविधा प्रदान करती है इसमें जाकर आप एआई से जुड़े सारे कोर्स कर सकते है । यह देश विदेश सभी जगह जुड़ी हुई है । यह एक ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल है ।

ये सारे कोर्स जो एआई से जुड़े है इनको करने के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भर कर इसे ऑनलाइन ही पढ़ना पड़ेगा । इसमें आपको वीडियो और पीडीएफ नोट्स प्रोवाइड कराए जायेंगे जिसकी मदद से आप एआई के बारे में ऑनलाइन सीख सकते हो ।

Read this also:- Spyne Ai: Automobile, E-commerce, Food Product की फोटोग्राफी के लिए करें Best Image Editing Tool का प्रयोग सिर्फ 5 सेकंड में

Mtech में AI से जुड़े सारे कोर्स और कॉलेज 

अगर आपको अपनी मास्टर डिग्री करनी है तो ai की किसी एक स्पेसिफिक ब्रांच में आपको एडमिशन लेना होगा । क्योंकि बीटेक में हम सारे सब्जेक्ट एक बार जरूर पढ़ते है पर mtech में आपको किसी एक सब्जेक्ट पर ही मास्टर करना होता है । इससे जुड़े कोर्स इस प्रकार है –

  • Python for data science
  • Deep learning with keras and tensor flow
  • Deep learning
  • Neural network
  • Machine learning
  • Ai capstone project
  • Data visualisation
  • Tensor flow
  • Mstplotlib
  • Scikit learn
  • Artificial neural network
  • Layers of data
  • Application of AI
  • Micro master program in AI ( Columbia University ) ( EDx )
Artificial intelligence course in India
Artificial intelligence course in India

Ai में M.tech करने के लिए आपके पास कॉलेज की संख्या कम है इसके लिए आप Gate का एग्जाम निकाल कर iit या nit में एडमिशन ले सकते है या इसके अलावा आपके पास कुछ गिनी चुनी यूनिवर्सिटी है जिसमे एआई पढ़ाया जाएगा । जैसे –

  • आईआईटी , दिल्ली , कानपुर , मुंबई
  • एनआईटी कॉलेज
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
  • SRM University
  • Jain University
  • Parul University

इसके लिए कुछ ओर कॉलेज है अगर आप कहेंगे तो हम उनको अपडेट कर देंगे । इन सारे विश्व विद्यालय में आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े कोर्सेज कर सकते हो ।

Read this also:-  What is Beatoven.ai : बेंगलुरु की एक कंपनी ने 2023 में बनाया BEST संगीत बनाने वाला AI

Artificial intelligence course fees ( फीस ) 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े सारे कोर्स काफी महंगे क्योंकि इससे जुड़ी तकनीकि अभी नई नई विकसित हुई है जिसके कारण इसके अध्यापक कम है इससे इसकी फीस बढ़ जाती है और यह कम कॉलेज में होने के कारण भी इसकी फीस ज्यादा है । वैसे 100000 रुपए से लेकर 300000 रुपए तक इसकी फीस है । और इसके अलावा आपके रहने और खाने का खर्चा अलग से है ।

आप चाहे तो इन कोर्स को ऑनलाइन भी कर सकते है आप विश्व की सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी से अपना बीटेक या एमटेक या बीएससी कर सकते है हालाकि इनकी ऑनलाइन फीस भारत के ऑफलाइन कॉलेज के बराबर है पर आपको इससे ज्यादा सीखने को मिलेगा और आपकी स्किल ज्यादा विकसित होगी ।

Artificial intelligence course eligibility ( पात्रता )

  • आवेदन करने वाला छात्र 12 वीं पास कर चुका हो ।
  • उसके 12 वीं में कम से कम 60 % नंबर आए हो तभी इसमें एडमिशन मिलेगा ।
  • वह आईआईटी और अन्य कॉलेज ( जिसमे प्रवेश लेना है ) के एग्जाम को पास कर चुका हो ।
  • वह एक साथ दो जगह से स्नातक न कर रहा हो ।
  • वह भारत का नागरिक हो अगर वह भारत के बाहर का नागरिक है तो उसकी फीस और एडमिशन का प्रोसेस अलग होगा ।
  • सारे कॉलेज AICTE या UGC द्वारा प्रमाणित होने चाहिए तभी उस स्नातक डिग्री की मान्यता होगी ।
  • आपका 12 वीं में math सब्जेक्ट रहा हो ।
Artificial intelligence course in India
Artificial intelligence course in India

निष्कर्ष ( conclusion )

आने वाले समय में Artificial intelligence course in India ओर भी कई ब्रांच में जुड़ जायेगा जैसे कृषि में भी ai का यूज शुरू हो गया है इसी प्रकार इलेक्ट्रिकल , और एमबीए जैसे कोर्स भी इससे कही न कही जुड़ गए है । क्योंकि यह एक व्यापक सब्जेक्ट है जो हर आयाम में फैला हुआ है ऐसी कोई जगह नहीं जहां इसका उपयोग न होता हो । इसलिए यह धीरे धीरे हर एक ब्रांच की sub branch बन जाएगी । या किसी एक सब्जेक्ट के रूप में इसको पढ़ाना शुरू कर दिया जाएगा ।

FAQ: 

प्रश्न: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स कोन कोन कर सकता है ?

उत्तर: Artificial intelligence course in India कोर्स को हर वो व्यक्ति कर सकता है जो 12 वीं कक्षा math सब्जेक्ट से पास की है अगर अपने स्नातक किया है तो भी आप इसमें एडमिशन ले सकते हो । आप बीटेक , एमटेक ,  बीएससी, एमएससी आदि कोर्स कर सकते हो ।

प्रश्न: क्या 12 वीं के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स कर सकते है ?

उत्तर: जी , हां आप 12 वीं के बाद Artificial intelligence course in India कोर्स कर सकते हो जिससे आप अपना स्नातक पूरा कर सकते हो । 12 वीं के बाद btech , bsc , diploma आदि के माध्यम से आप आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस के कोर्स को कर सकते हो ।

प्रश्न: क्या मैं 3 महीने में मशीन लर्निंग या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीख सकता हूं ?

उत्तर: जी , नही आपको बाजार में ऐसे कई लोग और वेबसाइट मिल जाएंगी जो कहेंगी हम आपको 3 महीने या एक महीने में सिखा देंगे पर यह सब आपसे पैसे निकालने के तरीके है । आपको कम से कम 2 साल का समय देना होगा तब जाकर आप इसमें महारथ हासिल कर पाएंगे ।

प्रश्न: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कोर्स कैसे करें ?

उत्तर: अगर आपको आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस ऑफलाइन माध्यम से करना है तो आपको किसी कॉलेज में एडमिशन लेना पड़ेगा जैसे बीटेक या bsc और अगर आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑनलाइन माध्यम से सीखना चाहते है तो udemy जैसे प्लेटफॉर्म की मदद ले सकते है ।

प्रश्न: कोन सा कॉलेज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए सबसे अच्छा है ?

उत्तर: IIT , मुंबई देश का सबसे अच्छा कॉलेज है जिसमे आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस कर सकते है इसके लिए आपको आईआईटी जेईई का एग्जाम निकलना पड़ेगा तब जाकर आपको इसमें एडमिशन मिलेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top