AI Generator Plus in hindi : दोस्तों आज हम Ai के दौर में है और इस समय इंटरनेट पर हर तरह के टूल मौजूद है जो की किसी भी इंटेरेंट यूजर की प्रोडक्टिविटी को बढ़ता सकता है चाहे वो स्टूडेंट हॉउस वाइफ हो या फिर कोई कंटेंट क्रिएटर ही क्यों ना हो इसी तरह के एक Ai टूल AI Generator Plus के बारे में बात करने वाला की जिसमे से बात से फीचर है जिसमे सोशल मीडिया यूजर से कंटेंट क्रिएटर और स्टूडेंट के लिए बहुत से फीचर दिया गया है
जिससे वो अपने प्रोडक्टिविटी को बढ़ा सकते है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है आप अंत तक बने रहिएगा
AI Generator Plus kya hai ( एआई जनरेटर प्लस क्या है )
AI Generator Plus एक Ai टूल वेबसाइट है जहा पर कंटेंट क्रिएटर और स्टूडेंट के साथ साथ और भी लोगो को फायदेमंद साबित हो सकता है जो लोग Ai की मदद से फोटो को एडिट वैगरा करते है ये टूल फ़ास्ट होने के साथ साथ फ्री भी है बस इसकी कुछ लिमिटेशन है जिससे अगर आप इसके अकाउंट बनते है तो आप हर रोज केवल 5 फोटो को ही Blur फोटो से Unblur करने और upscale करने के लिए यूज़ कर सकते है तो चलिए जानते ही की आप इसमें अकाउंट कैसे बना सकते है जिससे आप इसे Free में यूज़ कर सकते
ये भी पढ़े :- Microsoft Bing Ai Image Creator 100% Free
AI Generator Plus में अकाउंट कैसे बनाये
AI Generator Plus टूल में अकाउंट बनने का पूरा प्रोसेस निचे दिया गया है जिसे स्टेप्स में करके दिया गया है जिससे आपको अकाउंट बनाने में आसानी हो सके
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर लेना है और सर्च बार में “aigenerator.plus “टाइप कर देना है और सर्च कर देना है
- अब आपके पहली वेबसाइट AI Generator Plus पर क्लिक कर देना है जैसा की फोटो में दिखाया गया है
- आपको सबसे ऊपर ही अपने Google अकाउंट से Sign in करने का ऑप्शन दिख जाएगा उस पर क्लिक कर देना है
- sign in के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके क्रोम में जितने गूगल अकाउंट लॉगिन होने वो दिख जायेंगे उसमें से आप जिस ईमेल id से अपना AI Generator Plus का अकाउंट बनान चाहते है उसे सेलेक्ट कर ले और Continue पर क्लिक कर दे
- उम्मीद ही की अब आपका अकाउंट बन गया होगा अकाउंट बना है की नहीं ये देखने की लिए जब आप ऊपर कोने जहा Sign in का ऑप्शन था वह देखने तो वह पर आपको Sign in का ऑप्शन हट जायेगा मतलब की आपका अकाउंट बन चूका है
ये भी पढ़े :- Vmake AI Hindi : सिर्फ एक क्लिक में ब्लर वीडियो को हाई क्वालिटी में बदले
AI Generator Plus के फीचर्स
AI Generator Plus में बहुत सारे फीचर दिए गए है जिन्हे नीचे दर्शाया गया है
- Blur Photo Fix
- Email Template Generator
- Qr Code Generator
- Poem Generator
- TikTok Caption Generator
- Youtube Title Generator
- Twitter Bio Generator
- Linkedin About Generator
- Ai Code Translator
चलिए अब हम इनको एक एक करके जानते है की इस फीचर का यूज़ कैसे करे वो भी डिटेल में
Blur Photo Fix क्या है इसका यूज़ कैसे करे
AI Generator Plus में ये एक बहुत ही बेहतरीन फीचर है जिससे आप अपने ब्लर फोटो या कम Quality की फोटो को upscale कर सके है इस फीचर का यूज़ करने के लिए आपको निचे स्टेप्स बताये गये है
- सबसे पहले आपको aigenerator.plus वेबसाइट पर जानकर अकाउंट बना लेना है और वेबसाइट की होम पेज पर आपको Blurry phot Fix के निचे Fix My Photo का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक कर देना ही
- अब आपको Fix Photos Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपको फोटो अपलोड करने का ऑप्शन दिख जायेगा Upload an Image के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने ब्लर फोटो को अपलोड कर दे
- अब आपके फोटो अपलोड होते ही Unblur या Upscale होना शुरू हो जायेगा और आप देख पाएंगे की आपका फोटो Unblur हो चूका है जिसे डाउनलोड करने के लिए सबसे निचे चले जाये
- अब आपके देख्ने की Download Photo का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक कर दे आपका फोटो डाउनलोड होकर आपके आपके फ़ोन के Gailary में सेव हो जायेगा
Note : इस फीचर को आप Remini pro फीचर की तरह यूज़ कर सकते है क्योकि Remini में फ्री में फोटो को Unblur या Upscale करने के लिए आपको Ads देखना पड़ता है और इसमें बहुत समय भी लगता है लकिन AI Generator Plus में आपको केवल अपने फोटो को अपलोड करना है और कुछ ही सेकंड में आपको आपका फोटो डाउनलोड करे आए ऑप्शन दिख जायेगा और इसमें आपको किसी Mod Apk को डाउनलोड करने की भी जरुरत नहीं होती है
ये भी पढ़े : Switch light AI: 2024 का Best Photo Editing Tool
Email Template Generator क्या है इसका यूज़ कैसे करे
दोस्तों AI Generator Plus में इस फीचर का यूज़ Email के Template मतलब डिजाइन को बनाने में होता है हर एक ईमेल को एक प्रोफेशनल ईमेल की तरह बनाया जा सकता है इसके साथ इसका यूज़ Email मार्किटिंग में भी किया जा सकता है इससे हर एक सेक्युएशन की हिसाब ईमेल को बनाया जाता है जिससे यूजर को एक अच्छा यूजर इंटरफ़ेस मिल सके तो चलए जानते है की इस फीचर का यूज़ कैसे करे
- इस बार आपको Email Template Generator के निचे start Generation का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक करना है
- यहाँ पर पहले वाले खली बॉक्स में आपको लिखना है की आपका ईमेल लिखने का उद्देश्य क्या है मतलब ये ईमेल आप क्यों लिख रहे मतलब आपको किसी प्रोडक्ट बेचना है ,क्या किसी प्रोडक्ट के बारे में बताना है या फिर जनर्ली किसी जानकारी को अपने सुब्स्क्रिबरो के साथ साझा करना है वो आप यहाँ डिटेल में लिख दे जिससे Ai बेहतर से समाझ सकते
- और दूसरे वाले ऑप्शन में आपको क्लिक करना है यहाँ से आप सेलेक्ट कर सकते है की आपको अपना ईमेल किस स्टाइल में चलिए Business ,Maketing या किसी पर्सनल कामके लिए आप यहाँ से सेलेक्ट करके Generate Now के ऑप्शन पर क्लिक कर दे
- अब आपको कुछ ही सेकेंड में आपका ईमेल टेमपलेट निचे देखने को मिल जायेगा जिसका यूज़ आप अपने काम के लिए कर सकते है
ये भी पढ़े :- Gravity Write Ai से Best Social Media Content जनरेट करके कमाए 1 करोड़ रुपए
Qr Code Generator क्या है इसका यूज़ कैसे करे
AI Generator Plus में इस फीचर का यूज़ Qr code को बनाने में किया जाता है वही Qr Code जिसका यूज़ आप अपने UPI पेमेंट को करने के लिए यूज़ करते है और वैसे भी ये बहुत हेल्पफुल है क्योकि इससे केवल स्कैन करके डायरेक्ट ऑफलाइन से ऑनलाइन जा सकते है तो चलिए Qr Code बनाना सिखते है
- आपको AI Generator Plus के होम पेज पर निचे Qr Code Generator दिख जायेगा उसी की निचे Start Generation का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे
- अब आपको Generate a Qr Code Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- अब आपको information वाले बॉक्स में उस वेबसाइट या टेक्स्ट को लिख सकते है जिससे जब कोई यूजर Qr को स्कैन करेगा तो उसे दिखेगा
- उसके बार निचे Image Prompt वाले बॉक्स में एक बढ़िया सा इमेज प्रांप्ट दे वो की आपके काम से सम्बंधित रहना चाहिए जिससे ये और अट्रैक्टिव लगे
- इसके बार आपको निचे Generate वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- अब कुछ ही सेकंड में आपका Qr code बनकर तैयार हो जायेगा जो आपको नीचे दिख जायेगा और इसके साथ ही निचे Download का ऑप्शन भी दिख जायेगा जिस पर क्लीक करके आप इस Qr को डाउनलोड कर सकते है
Poem Generator क्या है इसका यूज़ कैसे करे
AI Generator Plus में Poem Generator फीचर की मदद से आप क्रिएटिव Poem यानि कबिताये बना सकते है जो की बहुत ही क्रिएटिव काम होता है क्योकि इसमें शब्दों के ताल मेल को भी बैठना होता है इससे अगर आपको कुछ Poem के आईडिया आता है इसे आप बता कर उसे बना सकते है तो चलिए जानते है की आप एक Poem कैसे बना सकते है
- सबसे पहले आपको AI Generator Plus के होम पेज पर आ जाना है आपको निचे Poem Generator का ऑप्शन दिख जायेगा ठीक उसी के निचे Start Generation का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
- अब आपको पहले वाले बॉक्स में ये अच्छे से बताना है की आपका Poem किस बारे में है उसे अच्छे से बता दे
- और दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके ये सेलेक्ट करना है की आप इसे किस तरीके से लिखना चाहते है Romance ,Nature ,या फिर Sonnet इसमें से आपको अपने Poem के अनुसार सेलेक्ट कर लेना है जिससे आपको एक बेहतर Poem मिल सके
- और अब Generate Now के ऑप्शन पर क्लिक कर दे
- कुछ ही देर में आपका एक बढ़िया सा Poem आपने निचे देखने को मिल जायेगा जिसका यूज़ आप अपने हिसाब से कर सकते है इसे आप Copy करके कही और Past कर सकते है क्योकि यहाँ Download का ऑप्शन नहीं दिया गया है
TikTok Caption Generator क्या है इससे Caption कैसे बनाये
AI Generator Plus में इस फीचर की मदद से आप TikTok के caption को बना सकते है इसके साथ ही एक बेहतर आईडिया प्राप्त कर सकते है जो कीआपके वीडियो को वायरल करने में मदद कर सकता है तो चलिए इसके बारे में जानते है की इसे AI Generator Plus में हम कैसे बना सकते है
- सबसे पहले आपको AI Generator Plus के होम पेज पर चले जाना है और इसके बाद आपको TikTok Caption Generator के निचे start Generation के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- अब आपको दो बॉक्स मिल जायेगे पहले वाले बॉक्स में बताना है की आपका वीडियो की बारे में है आपके वीडियो में क्या है जो लोगो को अपने और खींच सकती है अपने वीडियो के बारे में जानकारी अच्छे से दे जिससे इसे समझने में मदद मिल सके
- और दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके ये अपने वीडियो के हिसाब से सेलेक्ट करे की आपको Professional ,Funny या फिर Casual कैप्शन चाहिए इसे आप अपने वीडियो के हिसाब से ही सेलेक्ट करे जिससे आपको एक बेहतर कैप्शन मिल सकते
- अब आपको ये टूल कुछ ही समय में एक बेहतर caption बनकर दे देगा जिसमे आपको कुछ हैश टैग भी होंगे जो आप वीडियो को वायरल ओने में मदद कर सकते है ये आपको वीडियो के हिसाब से ही होंगे इससे आप आईडिया लेकर खुद का भी कुछ नया कैप्शन बना सकते है या फिर आप डायरेक्ट इसी का भी यूज़ कर सकते है
Youtube Title Generator क्या है इससे Title कैसे बनाये
कभी कभी यूट्यूब वीडियो बनाने के बाद ये समझ ही सही आता की यहाँ क्या टाइटल दे जिससे वीडियो पर जयदा व्यू मिल सके तो आप इस टूल की मदद ले सकते है तो इससे आईडिया ले सकते है या फिर इसके दिए टाइटल को भी यूज़ कर सकते है तो चलिए जानते है की कैसे AI Generator Plus से एक बेहतर टाइटल बनाये
- सबसे पहले आपको AI Generator Plus के होम पेज पर आ जाना है और निचे चले जाना है आपको Youtube Title Generator का ऑप्शन दिख जायेगा ठीक उसी के नीचे Start Generation के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- अब आपको पहले वाले बॉक्स में अपने वीडियो के बारे में डिटेल में बता दे की आपकी किस कटगरी में है और इस वीडियो में आपने किसके करे में बताया है किसके बड़े में जानकारी दी है अच्छे से बताये
- और दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आपको सेलेक्ट कर लेना है की आपक Title Funny चाइये या Professional ये आप अपने वीडियो के हिसाब से ही सेलेक्ट करे क्योकि इससे आपके वीडियो पर प्रभाव पड़ेगा और फिर Generate Now पर क्लिक कर दे
- यहाँ पर आपके वीडियो के हिसाब से 3 टाइटल सुझए जायेगे जो इसमें से जो आपके वीडियो को जयदा अच्छे से डिस्क्रिब करे उसे सेलेक्ट करके copy करके यूज़ कर सकते सकते है
ये भी पढ़े : AI की मदद से youtube video कैसे बनाए ? [Ai Video Generator Tool in 2024]
Twitter Bio Generator क्या है इसका यूज़ कैसे करे
इस फीचर की मदद से आप twitter पर अपना Bio लिखवा सकते है इसके लिए आपको बाद आपके बारे में थोड़ी सी जानकारी चाहिए बाकि ये Ai आपने सारा काम कर देगा तो चलिए आपके प्रोफाइल के लिए एक बेहतर Bio लिखने की कोसिस करते है आप निचे दिए स्टेप्स को फॉलो जरूर करे
- सबसे पहले आपको AI Generator Plus के होम पेज पर चले जाना है और निचे आने पर आपको Twitter Bio Generator का ऑप्शन दिख जाएगा उसी के निचे Start Generation का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक कर दे
- अब आपको यहाँ पहले वाले बॉक्स में थोड़ी सी जानकारी देनी है की आपका नाम क्या है आप क्या काम करते है और किस कंपनी में करते है इसकी साथ है आप पैशन हर हॉबी के साथ साथ हैबिट्स के बारे में लिख सकते है
- और अगर आप इसे एक प्रोफेशनल काम के लिए यूज़ करने वाले है तो दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करके Professional पर सेलेक्ट करना है और Generate Bio पर क्लिक कर देना है
- अब यहाँ पर आपको 3 बेहतरीन Bio देखने को मिल जायेगा जिसमे आपके प्रोफाइल के हिसाब से कुछ हैश टैग भी दिखने को मिल जायेगा जो आपकी प्रोफाइल तो टॉप में दिखने में मदद कर सकता है।
Linkedin About Generator क्या है इसका यूज़ कैसे करे
Linkden एक बहुत ही प्रोफेनल वेबसाइट है यहाँ पर आपको बहुत ही प्रोफेशल लोग मिल जायेगे जो किसी बड़ी बड़ी कंपनियों में काम करते है या फिर कम्पनियो को CEO ,फाउंडर,HR भी की भी प्रोफाइल देखने को मिल जाएगी क्योकि कम्पनीय यहाँ से डायरेक्ट एम्प्लॉय को हायर भी करती है और इसके लिए एक बेहतरीन About होना बहुत जरुरी हो जाता है जिससे HR या कंपनी मैनेजर को आपने About को पढ़ कर आपके बारे में सारी जानकारी दे सके तो चलिए एक बेहतरीन About बनते है
- इसके लिए आपको AI Generator Plus के होम पेज पर आ जाना है और आपको निचे LInkdin About Generator का ऑप्शन दिख जायेगा उसी के निचे Start Generation के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- AI Generator Plus में अब आपको पहले वाले बॉक्स में अपने बारे में बताना है की अभी आप किस कंपनी में किस पोस्ट पर काम कर रहे हो और कितने सालो से कर रहे हो मतलब एक्सपीरियंस भी लिखना है और आपने कहा तक पढाई करि है हैबिट्स वैगरा लिख दे जिससे पढ़ कर HR को आपके बारे में ज्यादा जानकारी मिल सकते है और दूसरे ऑप्शन पर Professional को सेलेक्ट करके Generate Now पर क्लिक कर देना है
- अब आपको यहाँ पर 3 About मिल जायेगा जिनमे से आप तीनो को पढ़ सकते है और ये देखने की किसमे आपको ये एक बेहतर तरीके से बता पता है उस Abount को कॉपी करके अपने Linkedin के About में लगा दे
Ai Code Translator क्या है इसका यूज़ कैसे करे
AI Generator Plus में Ai Code Translator की मदद से जैसे आप किसी शब्दों को किसी दूसरे भाषा में ट्रांसलेट करते है ठीक उसी प्रकार प्रोग्रामिंग भाषा में भी बहुत सी भाषा होती है और इसमें भी आपको हर एक भाषा अलग अलग तरीके से लिखी जाती है तो उसी आप एक से दूसरे प्रोग्रामिंग भाषा में ट्रांसलेट कर सकते है जैसे पाइथन से c भाषा में ,java से PHP में तो चलिए जानते है की आखिर ये कैसे करना है
- सबसे पहले आपको AI Generator Plus के होम पेज पर चले जाना है और नीचे आ जाना है आपको Ai Code Translator का ऑप्शन दिख जायेगा उसी के निचे translate now का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक कर दे
- अब यहाँ input वाले ऑप्शन के नीचे Natural Language के ऑप्शन पर क्लिक करना है और यहाँ पर आप उस प्रोग्रामिंग भाषा को लिख सकते है जिसे आप दूसरे प्रोग्रामिंग भाषा में बदलना चाहते है
- अब यहाँ लिखने के बार ऊपर से सेलेक्ट कर ले की ये कौन सी भाषा है और निचे Output के नीचे Javascript लिखा होगा उसके ऊपर क्लिक करना है और यहाँ पर उस प्रोग्रामिंग भाषा को सेलेक्ट करे जिसे जिसमे आप ट्रांसलेट करना चाहते है
- और ट्रांसलेट करने के लिए ऊपर Translate के बटन पर क्लिक कर देना है
- फिर आपको कुछ मिनट में Output में ट्रांसलेट करके मिल जायेगा जिसे आप दिख सकते है कर उसे कॉपी करके अपने प्रोग्रामिंग में यूज़ भी कर सकते है
NOTE : यहाँ AI Generator Plus में सबसे अच्छी बात यह ही की यहाँ पर आप नेचुरल भाषा को भी किस प्रोग्रामिंग भाषा में बदल सकते है मतलब की आपको Hello World प्रिंट करना है पाइथन प्रोग्रामिंग भाषा में तो आप इनपुट में Natural Language को सेलेक्ट करके ये लिंक दे की Hello World को प्रिंट करो और फिर OUTPUT में पाइथन को सेलेक्ट कर ले और Translate पर क्लिक करे अब आपको पाइथन में Hello World लिखने का कोड दिख जायेगा जिसका उसे आप अपने कोडिंग करने में कर सकते है।
ये भी पढ़े : ZZZ Code Ai क्या है इससे Coding कैसे करे Code Generative AI
निष्कर्ष :AI Generator Plus: Your All-in-One Solution for Image
दोस्तों आने वाला समय Ai का ही होने वला है क्योकि आप लगातार देख पा रहे होंगे की रोजाना कोई ना कोई Ai टूल लॉन्च हो रहा है इसलिए ये भी जरुरी हो जाता है की आप लोग इस Ai टेक्नोलॉजी का यूज़ करना सिख जाये और हमारा भी यही प्रयास है की आप 1% ही सही लेकिन आपमें अपने आर्टिकल लेखन की मदद से आपने बदलाव कर सकू जिससे आपको भविष्य में कोई प्रॉब्लम ना हो। और हमें ये भी उम्मीद है की आपको आज का ये आर्टिकल पसद आया होगा और सायद ये टूल आपके काम भी आ जाय तो चलिए दोस्तों फिर मिलते है किसी और नई जानकारी के साथ तब तक के लिए। ..jay hindi ….
Important Links :
AI Generator Plus : Click Here