AI college in india

AI college in india : भारत में तकरीबन 100 से ज्यादा प्राइवेट और सरकारी आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स कराने वाले कॉलेज है जो आपको स्नातक , पोस्ट ग्रेजुएशन , PhD आदि डिग्री की मदद से एआई से जुड़े विभिन्न कोर्स कराती है । आने वाले समय में भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कॉलेज की संख्या बढ़नी है nasscom की रिपोर्ट के अनुसार 2030 तक भारत में 300+ AI college स्थापित हो जायेंगे । भारत में AI course की मांग अचानक से बढ़ गई है ।

आज हम आपको इन 100 कॉलेज में से 10 ऐसे कॉलेज के नाम बताएंगे जो भारत के सबसे अच्छे कृत्रिम बुद्धिमत्ता कॉलेज है ।

AI college in india

आपने IIT और NIT कॉलेज के नाम तो सुने होंगे यह कॉलेज भारत के सबसे अच्छे सरकारी कॉलेज माने जाते है इनमे से कुछ आईआईटी और एनआईटी कॉलेज में एआई कोर्स होते है पर इनमे एडमिशन लेने के लिए आपको JEE का एग्जाम पास करना होगा तब जाकर इन सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिलेगा । पर आज हम आपको ऐसे 10 प्राइवेट कॉलेज बताएंगे जिनमे आप एडमिशन ले सकते हो और अपना आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से जुड़ा कोर्स कर सकते हो ।

भारत AI के क्षेत्र में बढ़ती इंडस्ट्री है यह भारत में 2030 तक 1 ट्रिलियन की इंडस्ट्री बन जाएगी । जिससे इसकी मांग भी बढ़ेगी इसलिए जरूरत है इस क्षेत्र में अभी से कदम उठा लिए जाए । अगर आप भी 12 वीं पास कर चुके है तो आपको ai ब्रांच लेनी चाहिए क्योंकि भविष्य में इसकी मांग अचानक से बढ़ेगी और बढ़ती ही जाएगी अभी भारत में इसकी मांग तो है पर पूर्ति नही है । इसलिए आज इस क्षेत्र में करोड़ों के पेकेज स्टूडेंट को प्राप्त हो रहे हैं ।

Private AI college in India      ( Artificial intelligence college in India top 10 ) 

आज हम आपको भारत के ऐसे 10 प्राइवेट कॉलेज के नाम बताएंगे जिनमे आप एडमिशन लेकर अपना Artificial intelligence और machine learning के कोर्स कर सकते हो । यह कॉलेज इस प्रकार है –

SRM Institute of Science and Technology, Tiruchirappalli
  • यह कॉलेज तमिलनाडू राज्य में कावेरी नदी के पास तिरुचिरापल्ली या त्रिची जिले में स्थित है ।
  • इस कॉलेज की फीस 8 लाख रुपए 4 साल की है । आपको प्रति वर्ष 2 लाख रुपए जमा कराने होंगे ।
  • इसमें एडमिशन लेने के लिए आपको jee main या TNEA , sat India , SRM jeee इनमे से किसी एक एग्जाम को पास करना होगा ।
  • इस कॉलेज में आप b.tech , bsc , msc , bca , mca , b.com , 10th के बाद का डिप्लोमा आदि कोर्स कर सकते हो ।
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स करने के लिए आपको computer science ( artificial intelligence ) कोर्स लेना होगा ।
  • इसमें आपको मशीन लर्निंग , डीप लर्निंग , न्यूरल नेटवर्क आदि विषय पढ़ने होंगे ।
  • इस कॉलेज में प्लेसमेंट के लिए Amazon , Bank of America , Cisco Systems , DBS Bank , Crompton Greaves, Google , Wipro , HSBC , IBM , Microsoft , TCS आदि कंपनियां आती है ।

इसे भी पढ़े – शिक्षा के क्षेत्र में AI के आगमन से बदली दिशाएं : इन राज्यों के बच्चें पढ़ेंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

Birla Institute of Technology and Science (BITS), Pilani 
  • यह कॉलेज राजस्थान राज्य के पिलानी शहर में स्थित है ।
  • अगर आपको AI कोर्स इस कॉलेज से करने है तो आप btech या mtech या ऑनलाइन कोर्स ज्वाइन करके कर सकते हो ।
  • इस कॉलेज की एक सेमेस्टर की फीस लगभग 66000 रुपए है ।
  • इस कॉलेज में AI और ML के बारे में पढ़ने के लिए विभिन्न कोर्स का विकल्प नजर आएगा आप कई तरह के डिप्लोमा , 4 से 6 महीने के कई कोर्स आदि कर सकते हो ।
  • इस कॉलेज में google , Amazon , Microsoft जैसी बड़ी बड़ी कम्पनियां पैलेसमेंट के लिए आती है ।
  • इसमें एडमिशन लेने के लिए आपको मार्च में इसका फॉर्म भरना पड़ेगा और एग्जाम देकर इसमें एडमिशन लेना पड़ेगा ।
  • आप चाहे तो डोनेशन देकर भी इस कॉलेज में एडमिशन ले सकते है । पर यह डोनेशन आपको 2 से 3 लाख रुपए का होगा ।
Chandigarh University 
  • यह विश्वविद्यालय मोहाली जिले में पंजाब में स्थित है ।
  • इसमें एडमिशन लेने के लिए आपको इसका फॉर्म अप्रैल महीने के अंत में देखने को मिलेगा ।
  • अगर आप इसमें डायरेक्ट एडमिशन लेना चाहते है तो आपको डोनेशन देना होगा ।
  • आप ai में b.tech करके इसके लिए आपको AI computer science ब्रांच लेनी होगी ।
  • 3rd सेमेस्टर से आपको AI और ML के बारे में पढ़ाया जाएगा ।
  • इस कॉलेज की फीस हर साल बदलती रहती है आप चाहो तो इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हो ।
  • यह कॉलेज अमेरिका के कॉलेज के मॉडल के आधार पर बनाया गया है ।
Lovely Professional University        ( LPU )
  • यह कॉलेज फगवाड़ा जिले में पंजाब में स्थित है । यह भारत की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है ।
  • इसमें देश विदेश से लोग पढ़ने आते है ।
  • इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको इस यूनिवर्सिटी का एडमिशन फॉर्म भरना पड़ेगा इसके बाद यह कॉलेज एक एग्जाम कंडक्ट कराता है । आप उस एग्जाम को देकर इसमें एडमिशन ले सकते हो ।
  • अगर आप चाहो तो कुछ कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हो बस आपको काउंसलिंग करानी पड़ेगी ।
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े विषय पढ़ाने के लिए इस कॉलेज ने विदेशों से टीचर बुलवाए है ।
  • इस कॉलेज की फीस अन्य कॉलेज के मुकाबले कम है ।
  • इसमें आपको 75 % अटेंडेंस जरूर करनी पड़ेगी नही तो आपको एग्जाम नही देने दिया जाएगा ।
  • यह कॉलेज पढ़ाई के मामले में बहुत स्ट्रिक्ट है ।
AI college in india
AI college in india

 

Vellore Institute of Technology (VIT)
  • Vit कॉलेज का मुख्य कॉलेज वेल्लोर तमिलनाडु में है पर इसकी और भी ब्रांच है जो भोपाल , चेन्नई , आंध्र प्रदेश में है ।
  • यह कॉलेज ai से जुड़े कोर्स जैसे b.tech , m.tech , diploma आदि कराता है ।
  • आप इसका फॉर्म भर कर इसमें एडमिशन ले सकते हो ।
  • इस कॉलेज में देश की सबसे बड़ी AI कंपनियां जैसे tata, google , samsung india , tcs , Wipro आदि आती है ।
  • इसमें एडमिशन लेकर आप अपने AI और ML को बेहतर बना सकते हो ।
  • 4th semester से आपके सिलेबस में न्यूरल नेटवर्क , मशीन लर्निंग , डीप लर्निंग जैसे विषय जुड़ जायेंगे । इसके साथ ही कोडिंग भी आपको इसके अंतर्गत सिखाई जाएगी ।
Amity University
  • यह विश्वविद्यालय कई जगह स्थापित है जैसे नोएडा , जयपुर , मुंबई , गुरुग्राम आदि ।
  • इसमें अगर आपको एडमिशन लेना है तो अलग से इस यूनिवर्सिटी का फॉर्म निकलता है उसको भर कर उसका एग्जाम देकर पास करना होगा ।
  • अगर आपको AI से जुड़ा कोर्स करना है तो बीटेक या इस कॉलेज में कुछ डिप्लोमा होते है उनको कर सकते हो । इसके अलावा कई तरह की कोडिंग कोर्स भी यह कॉलेज उपलब्ध कराता है जिसे आप कॉलेज करते करते एक्स्ट्रा करीकुलम एक्टिविटी में एड कर सकते हो ।
  • इस कॉलेज की फीस 1 लाख प्रति वर्ष से ऊपर है जो हर साल बदलती रहती है । पर आपको फीस प्रति सेमेस्टर जमा करानी है ।
International Institute of Information Technology (IIIT) Hyderabad
  • यह कॉलेज हैदराबाद में स्थित है जो तेलांगना राज्य में स्थित है ।
  • इस कॉलेज को कंप्यूटर साइंस के लिए ही जाना जाता है ।
  • इस कॉलेज में एडमिशन लेने का मतलब है आपका 80% सिलेक्शन कैंपस से ही हो जायेगा ।
  • आप इसमें मशीन लर्निंग और एआई ब्रांच से बीटेक कर सकते हो ।
  • हालाकि इसमें एडमिशन लेने के लिए आपको इसका एग्जाम पास करना होगा पर अगर आपको इसमें एडमिशन मिल गया तो आपको यहां बेस्ट टीचर द्वारा डीप लर्निंग , मशीन लर्निंग जैसे विषय पढ़ाए जाएंगे ।
  • मार्च महीने में इसका एडमिशन फॉर्म जारी होता है अगर आप इच्छुक हो तो इसको भर सकते है ।
Manipal Institute of Technology (MIT)
  • मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) भारत के प्रमुख तकनीकी संस्थानों में से एक है। यह मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन ( MAHE ) का एक हिस्सा है और मणिपाल, कर्नाटक में स्थित है।
  • MIT कंप्यूटर विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और अन्य सहित विभिन्न इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी विषयों में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।
  •  MIT अपनी उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, आधुनिक बुनियादी ढांचे और अनुसंधान और नवाचार पर मजबूत फोकस के लिए जाना जाता है। यह कुशल इंजीनियरों और प्रौद्योगिकीविदों को तैयार करने के लिए प्रसिद्ध है जिन्होंने अपने संबंधित क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
AI college in india
AI college in india
Symbiosis Institute of Technology (SIT)
  • सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी        ( SIT ) पुणे, महाराष्ट्र, भारत में स्थित एक प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थान है।
  • इस कॉलेज को नई जेनरेशन के हिसाब से बनाया गया है usa कॉलेज को इसका आधार बना कर वैसे ही शिक्षा देने का प्रयास यह कॉलेज कर रहा है ।
  • यह कॉलेज महाराष्ट्र का सबसे अच्छा प्राइवेट कॉलेज माना जाता है जिसमे कंप्यूटर साइंस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग , डीप लर्निंग जैसी ब्रांच भी है ।
  • जिसकी मदद से आप AI में भी अपना स्नातक कर सकते हो ।
  • इसकी फीस समय के अनुसार बदलती रहती है मेरा मानना है कि फीस की सही जानकारी सिर्फ आपको कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर ही मिलेगी ।
  • अगर आप इस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको इसका एग्जाम पास करना होगा ।
PES University
  • PES विश्वविद्यालय, जिसे पहले PES institute of technology  के नाम से जाना जाता था ।यह  बैंगलोर, कर्नाटक में स्थित है । यह भारत में एक प्रसिद्ध निजी विश्वविद्यालय है।
  • PES University की फीस विभिन्न पाठ्यक्रमों और स्तरों पर भिन्न हो सकती है। विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस अलग-अलग होती है, और यह भी किसी निश्चित सत्र के लिए बदल सकती है। आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी ले सकते है ।
  • यह कॉलेज आपको स्कॉलरशिप की व्यवस्था भी देता है जिसकी मदद से आप अपनी फीस कम करा सकते हो ।
  • इसमें कम्प्यूटर साइंस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ब्रांच भी है जिससे आप अपना स्नातक पूरा कर सकते हो ।

इसे भी पढ़ें – Artificial intelligence course in India : 2023 के Top और Best colleges

Artificial Intelligence government colleges in India 

यह कॉलेज आपको b.tech और M. tech यानि स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएशन दोनो कराते है ।

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT )
  • भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIITs )
  • राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( NIT )
  • भारतीय सांख्यिकी संस्थान ( ISI )
  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ( JNU )
  • हैदराबाद विश्वविद्यालय
  • अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई
  • दिल्ली विश्वविद्यालय
  •  पुणे विश्वविद्यालय
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ( BHU )

इसे भी पढ़े –  भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की विकास यात्रा

MBA AI college in India 

  • Great Lakes Institute of Management
  • SP Jain School of Global Management
  • IIM Calcutta (Indian Institute of Management Calcutta)
  • Xavier School of Management (XLRI)
  • Indian School of Business (ISB)
  • IIM Lucknow
  • Symbiosis Institute of Business Management (SIBM), Pune
  • NMIMS School of Business Management
  • T.A. Pai Management Institute (TAPMI)
  • FORE School of Management

निष्कर्ष ( conclusion )

भारत में करीब 100+ कॉलेज ऐसे है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में कार्य कर रहे है आने वाले समय में इनकी संख्या ओर बढ़नी है । आने वाला समय AI तकनीकि पर आधारित होगा इसलिए कंपनियों को ऐसे लोगो की ज्यादा जरूरत पढ़ने वाली है जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता को जानते है । इसलिए अभी आपके लिए अच्छा मौका है आप इसमें स्नातक करके आने वाले समय में अच्छा पैकेज पा सकते हो । क्योंकि यह एक उभरती हुई इंडस्ट्री है जो आने वाले समय में आपको बहुत फायदा देगी ।

FAQ:-

प्रश्न: भारत में top artificial intelligence कॉलेज कौन से हैं ?

उत्तर: भारत के शीर्ष AI कॉलेजों में iit , iiit जैसे संस्थान और amity यूनिवर्सिटी, SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी और अन्य निजी विश्वविद्यालय शामिल है ।

प्रश्न: कॉलेजों में AI कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया क्या है ?

उत्तर: AI कोर्स में प्रवेश प्रक्रियाएं हर कॉलेज में अलग-अलग होती हैं। आपको कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा और पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा, जिसमें प्रवेश परीक्षा या शैक्षणिक योग्यता शामिल हो सकती है।

प्रश्न: AI स्नातकों के लिए औसत पैलेसमैंट पैकेज क्या हैं ? 

उत्तर: पैलेसमैंट पैकेज कॉलेज, विशिष्ट एआई कार्यक्रम और व्यक्तिगत कौशल के आधार पर भिन्न हो सकते हैं। पर लगभग 5 से 10 लाख के बीच आपको पहला पैलेसमैंट मिलेगा ।

प्रश्न: क्या अंतर्राष्ट्रीय छात्र इन कॉलेजों में AI कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं ?

उत्तर: इनमें से कई कॉलेज अंतरराष्ट्रीय छात्रों को प्रवेश देते हैं। अंतर्राष्ट्रीय आवेदकों के लिए प्रवेश प्रक्रिया और योग्यताएं भिन्न हो सकती हैं, इसलिए ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top