Ai Email Writer in Hindi: 5 Second में लिखवाए Ai से Best E-mail

Ai Email Writer in Hindi : पिछले कुछ समय एआई द्वारा ईमेल लिखा जाना आम बात हो गया है बड़ी बड़ी कम्पनी ईमेल लिखने के लिए एआई का प्रयोग करती है। इसलिए आज हम भी ऐसे ai email writer के बारे में जानेंगे जो आपको मदद करेंगे। इस आर्टिकल में हम ai email writer free online without login, ai email writer chrome extension, ai email writer google और best ai email writer free के बारे में जानेंगे।

इसलिए अंत तक हमारे साथ जुड़े रहे ताकि आप ai email writer for gmail के बारे में जान सको। और ai email writer mod apk के बारे में भी जान सको ताकि आपको web का प्रयोग कम करना पड़े।

Ai Email Writer

 

Ai Email Writer क्या है?

ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल को ईमेल लिखने में आपकी मदद करता ही या कहे तो वह ईमेल को एआई की मदद से जेनरेट करता हो एआई ईमेल राइटर कहलाता है। बाजार में ऐसे बहुत सारे एआई टूल है जो यह कार्य कर रहे है आज हम कुछ अच्छे और फ्री एआई टूल के बारे में जानेंगे ताकि आप बिना किसी टेंशन के ईमेल लिख सको।

Read this also:- ChatPdf Ai in Hindi: Chat with Any PDF [Document से जुड़े सभी सवालों के जवाब जाने सिर्फ एक क्लिक में]

Ai email writer tools

Yamm Ai: Yet Another mail merge

अगर आपको इस टूल का प्रयोग करना है तो आपको yamm.com पर जाना होगा। जिसमे आपको एआई ईमेल राइटर का विकल्प मिलेगा। इसमें आपको ईमेल टॉपिक, tone, writing style, recipient, detail आदि लिखने का विकल्प मिलता है फिर यह आपको ईमेल जेनरेट करके दे देगा।

Ai Email Writer
credit:- yamm.com

यह फ्री एआई टूल है। इसके अलावा इसको अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर इंस्टाल कर सकते हो।

Read this also:- Wonsulting AI Hindi में Resume, Interview, CoverLetter, Network, Auto Reply AI सभी एक साथ करें प्रयोग

Mail meteor Ai: Ai email writer

Mail meteor ai एक फ्री एआई ईमेल जनरेटर टूल है। इसमें आपको tell us about email में जानकारी लिखनी है कि आप किस बारे में ईमेल लिखना चाहते हो email result में जाकर आप देख सकते हो कि क्या email generate किया गया है।

Ai Email Writer
credit:- mailmeteor.com

Ai Email Writer

यह google workspace marketpalace में आपको प्राप्त होगा जिसको आप इंस्टॉल कर सकते हो। और मनचाहे ईमेल को जेनरेट कर सकते हो। इसको time Navi द्वारा बनाया गया है। इसके डाउनलोडर 190k है।

Ai Email Writer
credit:- workspace.google.com

Write mail AI

इस टूल को आप वेब में क्रोम एक्सटेंशन में प्रयोग कर सकते हो। इसका प्रयोग करने के लिए आपको अपना नाम, जिसको ईमेल भेजना है उसका नाम, ईमेल का goal आदि जानकारी भरनी है और यह ईमेल जेनरेट करके दे देगा।

Ai Email Writer
credit:- writemail

आप इसमें प्रोफेशनल, नॉर्मल, कॉलेज किसी भी तरह का ईमेल जेनरेट कर सकते हो।

Read this also:- Meshy Ai in hindi: Text to 3D, Ai Texturing, Image to 3D, Text to Voxel Generator Tool

Nanonets Ai

इसका प्रयोग करने के लिए आपको ईमेल लिखने का परपज, ईमेल लिखते टाइम इंस्ट्रक्शन, sender name, receiver name, आदि जानकारी भरनी है जिसके बाद यह ai email generate करके आपको दे देगा।

Ai Email Writer
credit::- nanonets.com

इसके अलावा यह टूल इमेज को text में, इमेज को table में, pdf को text में, pdf to Excel, bank statement converter, online ocr आदि कार्य भी करता है।

Read this also:- Spyne Ai in Hindi: Automobile, E-commerce, Food Product की फोटोग्राफी के लिए करें Best Image Editing Tool का प्रयोग सिर्फ 5 सेकंड में

Toolsday Ai

Text से जुड़े सारे कार्य जैसे कंटेंट जांचना, ग्रामर चेक, ईमेल लिखना आदि कार्य यह ai tool करता है। अपको इसके email writer tool में जाना है और purpose और subject line को भरना है यह आपको जीमेल के लिए ईमेल लिख कर दे देगा।

Ai Email Writer
credit:- toolsaday.com

आप आउटलुक के लिए भी एक मेल लिख सकते हो। इसमें आपको text to speech और image generator जैसे टूल भी देखने को मिलते है।

Rytr Ai

Rytr ai में आप ब्लॉगिंग से जुड़े सारे कार्य कर सकते हो इसके साथ ही इसमें ईमेल भी एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता द्वारा लिखवा सकते हो जिससे आपका समय तो बचेगा ही साथ में आपको मदद मिलेगी। कई बार हम किसी ईमेल को लिखने में घंटो लगा देते है ताकि वह बेहतर दिख सके लोगो को ज्यादा अट्रैक्टिव लग सके।

Ai Email Writer
credit:- rytr.me

इन सभी मामलों में rytr आपकी मदद करेगा। और एक अच्छा सा ईमेल लिख कर आपको प्रदान करेगा।

Copy Ai

Copy ai का नाम आपने हो सकता हो पहले सुना हो क्योंकि यह ai tool आपको बिजनेस बढ़ाने में आपकी मदद करता है। इसके साथ ईमेल को जेनरेट करके आपको बताएगा की क्लाइंट से कैसे बात करनी है। अपको पता है आपके शब्द ही लोगो को ज्यादा अट्रैक्ट करते है इसलिए ईमेल लिखने में सावधानी बरतनी ज्यादा जरूरी होती है ताकि कोई आपसे हर्ट न हो। इसलिए एक एआई टूल ईमेल लिखने में आपकी ज्यादा बेहतर ढंग से मदद कर पाएगा।

Ai Email Writer
credit:- copy.ai

Snov Ai: Ai Email Writer

Snov ai आपको email find करने में, email drip campaigns, email warm up, email verify और email writer की तरह कार्य करता है। इसका प्रयोग आप एक्सटेंशन में भी कर सकते हो। जिससे आप ईमेल को ट्रैक भी कर सकते हो।

Ai Email Writer
credit:- snov.io

Grammarly Ai: Ai Email Writer

इसका प्रयोग ज्यादातर एरर ढूंढने में, ग्रामर चेक करने में और email लिखने में किया जाता है यह टूल ब्लॉगर लोगो का मनपसंद ai tool है जो उनकी ब्लॉग लिखने में मदद करता है। आप भी इसका प्रयोग करके अपने कार्य कर सकते हो।

Ai Email Writer
credit:- grammarly.com

Ai Email Writer features

  • Ai द्वारा ईमेल लिखने से आपका समय बचेगा।
  • एआई अगर आपका ईमेल लिखेगा तो आपके ईमेल में कम error देखने को मिलेगी।
  • इसके माध्यम से आप एक साथ कई सारे ईमेल लिख सकते हो।

Ai Email Writer

  • एक एआई आपको हर एक फील्ड के लिए ईमेल बनाने में सक्षम होता है।
  • आप एआई की मदद से ईमेल का रिस्पॉन्स भी दे सकते हो।
  • इस तरह ईमेल लिखने से आपके बिजनेस में वृद्धि होगी।

Read this also:- Uptrends Ai से Share Market को करें Predict और कमाए करोड़ो रुपए

Ai Email Writer review

मैं आपको एआई के माध्यम से ईमेल लिखने की सलाह जरूर दूंगा क्योंकि हमारी टीम भी इसका प्रयोग करती है जिससे बेहतर रिजल्ट हमको प्राप्त होते हैं। आप भी इनमे से किसी एक एआई टूल का प्रयोग कर सकते हो यह सारे फ्री ai email generator tool है।

Read this also:- Trinka Ai से करें Grammar, Content, Plagiarism आदि सभी को Check

निष्कर्ष

कुछ ai tool आपको एक्सटेंशन में ईमेल जनरेटर का प्रयोग करने को देते है जिससे आप ईमेल का रिस्पॉन्स ज्यादा अच्छे से दे पाओगे। अपको बस एक क्लिक करना है और यह आपको रिस्पॉन्स ईमेल लिख कर दे देगा।

हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद अगर आपको किसी अन्य टॉपिक पर आर्टिकल चाहिए तो आप हमे कमेंट जरुर करे ताकि हम आपके लिए एक अच्छा सा आर्टिकल ला सकें तब तक आप हमारे दूसरे आर्टिकल को पढ़ सकते हो और अपने एआई से जुड़े ज्ञान को बढ़ा सकते हो। धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top