Adobe Podcast AI Powered Audio Tools जो आपकी Speech को करें Enhance

Adobe Podcast AI in Hindi: आज के समय में किसी वीडियो में यह जरूरी है कि आपकी वॉइस कैसी है क्योंकि लोगो को ज्यादा अट्रैक्ट करने के लिए विजुअल से ज्यादा ऑडियो पर ध्यान देता है। जो बड़े बड़े youtuber  होते है वह तो एक बड़ा सा स्टूडियो बना लेते है और बाद में एडिटिंग के माध्यम से अपनी वॉइस को सेट कर देते है पर एक नया क्रिएटर क्या करें क्योंकि उसके पास न तो इतने रिसोर्स होते है न ही इतनी बड़ी टीम। इसी को ध्यान में रखते हुए adobe ने एक एआई टूल लॉन्च किया है जिसके प्रयोग से आप अपनी वॉइस को बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव बना सकते हो।

इस टूल का नाम adobe podcast AI tool है जिसका प्रयोग आप फ्री में भी कर सकते हो। यह टूल काफी समय से लोग प्रयोग कर रहे है अगर आप इसका प्रयोग करना चाहते हो तो हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े हम आपको बताएंगे कि एडोब पॉडकास्ट एआई कैसे काम करता है इसमें कैसे लॉगिन होना है आदि जानकारी। इस टूल को अकेला क्रिएटर या कोई स्टूडियो दोनो प्रयोग कर सकते है। भारत में यह काफी लोकप्रिय एआई टूल है। तो आइए शुरू करते है।

एडोब पॉडकास्ट एआई क्या है? (What is Adobe Podcast AI)

Adobe Podcast से आप high quality podcast और voice over जैसे कार्य कर सकते हो जैसे किसी प्रोफेशनल द्वारा किए जाते है। आप इसकी मदद से speech को enhance, mic check, studio work, analyze your recording, आप ऑडियो को text में edit, pre edited royalty free music जैसे कार्य कर सकते हो।

यह आपको एक experience creator की तरह voice dubbing करने का फीचर्स देता है जिससे लोग आपकी वॉइस सुन कर आपके वीडियो या ऑडियो को ज्यादा से ज्यादा देखने और सुनने की कोशिश करेंगे। इसका प्रयोग पॉडकास्ट में , वीडियो बनाने में , स्टोरी टेलिंग में किया जा सकता है। आप इसके द्वारा जेनरेट voice का किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में प्रयोग कर पाओगे इसमें कॉपीराइट जैसी समस्या उत्पन्न नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें:– Chai Ai: Real Human जैसे Ai Bot से करें Chat

Adobe Podcast AI sign in

  • अगर आप इसका प्रयोग करना चाहते हो तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट podcast.adobe.com पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको sign in का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करे।
Adobe Podcast AI
credit:- podcast.adobe.com
  • इसके बाद आपको create a account का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करें।
Adobe Podcast AI
credit:- podcast.adobe.com
  • फिर आप google, facebook, apple I’d या email ID को डाल कर इसमें लॉगिन हो सकते हो।
Adobe Podcast AI
credit:- podcast.adobe.com
  • जैसी आप इसमें लॉगिन होगे तो आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा जिसमे आपको नाम, जन्म तिथि, देश डालना होगा। इसके बाद क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें।
Adobe Podcast AI
credit:- podcast.adobe.com
  • फिर आपका adobe podcast में अकाउंट बन जायेगा और आप इसके सारे टूल का प्रयोग कर पाओगे।

Adobe Podcast AI Pricing

इसमें दो तरह के प्लान मिलते है फ्री और paid इसके paid version को adobe express कहते है अगर आपको Adobe Podcast AI को अपग्रेड करना है तो आपको प्रति माह 797.68 रुपए देने होंगे। और अगर आप इसका साल भर का प्लान लेते हो तो आपको 7986.24 रुपए देने होंगे।

Adobe Podcast AI
credit:- podcast.adobe.com

आपको इसमें 30 दिन का फ्री ट्रायल भी देखने को मिलता है। इसके साथ आप कुछ लिमिटेशन के साथ आप इसको फ्री में भी प्रयोग कर सकते हो। अगर आप स्टूडेंट हो तो आप इसका प्रयोग फ्री में करें।

Adobe Podcast AI
credit:- podcast.adobe.com

Adobe Podcast AI कैसे कार्य करता है?

Adobe Podcast AI enhance speech

  • Adobe Podcast enhance या adobe audio enhancer का प्रयोग करने के लिए आपको इसके डैशबोर्ड में enhance speech का विकल्प नजर आएगा जिस पर क्लिक करें। जो आपको नए पेज पर ले जायेगा। जिसमे आपको file upload करने का विकल्प नजर आएगा जिसमे आप अपनी ऑडियो फाइल को अपलोड करें।
Adobe Podcast AI
credit:- podcast.adobe.com
  • आप इसमें एक दिन में 1 घंटे का ऑडियो क्वालिटी बढ़ा सकते हो पर एक बार में 500 एमबी की फाइल ही अपलोड होगी जो 30 मिनट से ज्यादा न हो। अगर आप इसका फ्री वर्जन उपयोग करते हो तो सिर्फ ऑडियो फाइल अपलोड करनी होगी जबकि इसके प्रीमियम वर्जन में आप वीडियो फाइल भी अपलोड कर पाओगे।
Adobe Podcast AI
credit:- podcast.adobe.com
  • जब आप फाइल अपलोड करोगे तो यह enhance करने में थोड़ा समय लगा सकता है इसलिए थोड़ा wait करें।
  • इसके बाद फाइल enhance होकर आ जायेगी। जिसको आप डाउनलोड करके प्रयोग कर सकते हो।
Adobe Podcast AI
credit:- podcast.adobe.com
  • अगर आप प्रीमियम मेंबर हो तो आप इसकी strength को adjust कर पाओगे। और एक साथ बहुत सारी फाइल भी अपलोड करके एक साथ enhance कर सकते हो।

Adobe Podcast AI Mic Check

जब आपको कोई पॉडकास्ट शुरू करना हो तो उसमे अपना ऑडियो चेक करने की बड़ी समस्या होती है पता चले पूरा पॉडकास्ट रिकॉर्ड हो गया और voice साफ ही नही आई इसी समस्या को हल करने के लिए mic check tool का प्रयोग किया जाता है।

Adobe Podcast AI
credit:- podcast.adobe.com

जब आप mic check tool पर जाओगे तो आपको माइक्रोफोन की दूरी, gain, background noise, echo आदि का एडजस्टमेंट का विकल्प आयेगा। आपको test mic पर क्लिक करना है और यह सारे विकल्प का बता देगा कि किसका सेट अप सही नहीं है।

Adobe Podcast AI
credit:- podcast.adobe.com

Adobe Podcast AI studio

अगर आपको Adobe Podcast के स्टूडियो फीचर का प्रयोग करना है तो आपको इनसे संपर्क करना पड़ेगा इसमें आप रिकॉर्ड, एडिट और एन्हांस जैसे कार्य आसानी से कर सकते हो। यह किसी बड़ी कंपनी के लिए जिसको bulk में और डीप क्वालिटी चाहिए जैसे एक मूवी में होती है तो आप इसका प्रयोग करते हो।

Adobe Podcast AI
credit:- podcast.adobe.com

आपको request access पर क्लिक करके आपको एक फॉर्म भरना है जिसमे आपका नाम, ईमेल आईडी, उम्र, देश डालना हैं और सबमिट पर क्लिक कर देना है। कंपनी आपसे संपर्क कर लेगी।

इसे भी पढ़ें:– Vidyo AI: Long Video से बनाए 10 से 15 Cool Short Clips सिर्फ कुछ ही सेकंड में

Adobe Podcast AI features (एडोब पॉडकास्ट एआई की विशेषता)

  • आप एक क्लिक में audio की क्वालिटी बढ़ा सकते हो।
  • आप रिकॉर्डिंग सेटअप को एआई की मदद से सेट कर सकते हो।
  • आप ऑडियो को text के रूप में बदलकर उसको text के रूप में एडिट कर सकते हो।
  • आप एक प्रोफेशनल की तरह Adobe Podcast से रिकॉर्डिंग कर सकते हो।
  • यह आपको प्री एडिटेड रॉयल्टी फ्री म्यूजिक देता है।

इसे भी पढ़ें:– Google ने launch किया LUMIERE Ai, Google New Best Ai Tool Text To Video Generator, कब होगा LUMIERE Ai launch, जाने LUMIERE Ai Hindi क्या है? LUMIERE Ai से विडिओ कैसे बनाएं (How to create video using LUMIERE Ai in 2024) ल्यूमर एआई के बारे में जाने सब कुछ

Adobe Podcast AI Alternative

आप इसके ऑल्टरनेटिव के रूप में निम्न टूल का प्रयोग कर सकते हो –

  • Podcastle
  • Vocally
  • MicDrop
  • Podium
  • Autopod
  • Clean voice ai
  • Cast magic

इसे भी पढ़ें:– AI Kavach Company’s ₹1 Crore Fraud Allegations: What Really Happened on Shark Tank India Season 3

Adobe Podcast AI Review

हमारी टीम ने Adobe Podcast का प्रयोग किया है तो देखा है यह वास्तव में क्वालिटी को बढ़ा देता है पर याद रहे जब आप कोई ऑडियो फाइल अपलोड करें तो ध्यान रहे उसमें बैकग्राउंड noise कम से कम हो जिससे क्वालिटी और ज्यादा बेहतर बन सके। बैकग्राउंड नॉइस कम करने के लिए आप अच्छा mic और शांत रूम का प्रयोग कर सकते हो।

आपको इसका फ्री ट्रायल एक बार जरूर करना चाहिए क्योंकि Adobe Podcast एक भरोसेमंद कम्पनी शुरू से रही है जो अपने वादों पर हमेशा खरी उतरी है। अगर इसका subscription भी लेते हो तो कंपनी आपको पहले एक महीने का फ्री टील देती है। और अगर फ्री ट्रायल नही लेना तो आप एक दिन में एक घंटे की ऑडियो फाइल आराम से फ्री में एडिट कर सकते हो।

इसे भी पढ़ें:– Ola Krutrim AI: India’s First Ai Unicorn Company (कृत्रिम एआई)

निष्कर्ष

किसी अच्छे क्रिएटर की तरह बनने के लिए आपको वॉइस पर भी ध्यान देना होगा आप इस टूल का या किसी अन्य टूल का प्रयोग जरूर करें ताकि आपके दर्शक ओर ज्यादा समय तक आपको देखें। इससे आपके बिजनेस में ग्रोथ जरूर नजर आयेगी। हमारा Adobe Podcast AI voice वाला आर्टिकल आपको कैसा लगा आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। ताकि हम आने वाले समय में ओर बेहतर आर्टिकल आपको दे सके।

अगर आपको किसी ऐसे टूल के बारे में जानकारी चाहिए जो हमने अभी तक नही दी तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अपना एक्सपीरियंस जरूर शेयर करें।धन्यवाद

FAQ:-

प्रश्न: is adobe podcast AI free?

उत्तर: जी हां adobe podcast AI free है आप इसका फ्री में प्रयोग कर सकते हो। इसमें आपको एक दिन में 1 घंटे का ऑडियो enhance करना फ्री में दिया जाता है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top