Upliance Ai: Automatic खाना बनाने वाला AI Product [Shark Tank India Season 3]

Upliance Ai in Hindi: अपने डिजिटल ai tool, ai car, ai robot के बारे में तो बहुत सुना होगा आज हम आपको ऐसा एआई प्रोडक्ट बताएंगे जिससे आप खाना को आसानी से बना सकते हो। जी हां यह प्रोडक्ट भारत में मिल रहा है और भारत के लोग इसका प्रयोग कर रहे हैं। यह Ai product हाल में shark tank india season 3 में आया था। Upliance.ai ऐसा ai product है जिसकी मदद से आप खाना को बना सकते हो।

Upliance Ai food maker के बारे में आज हम डिटेल में बात करेंगे कि इसमें क्या क्या फीचर्स है। यह कैसे काम करता है। इसकी कीमत क्या है। इसलिए हमारे साथ अंत तक जुड़े रहे ताकि आपको upliance tool के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके। अगर आप खाना बनाने में अच्छे नहीं है तो आपको upliance ai का यह प्रोडक्ट जरूर पसंद आयेगा।

Upliance Ai क्या है?

Upliance ai एक भारत की एक कंपनी है जिसने एक ऐसा प्रोडक्ट बनाया है जो 500 से ज्यादा रेसिपी को आसानी से बना देता है। आपको सिर्फ उसकी इंस्ट्रक्शन फॉलो करना है। आपको upliance product को सिर्फ raw material देना है बकाया कार्य यह स्वयं कर लेगा। यह तक कि न ही आपको मिक्सी का यूज करना है न ही आपको बार बार सब्जी को देखना है कि वह पकी या नही। बस आपको मैटेरियल देना है वो उतना जितना यह प्रोडक्ट आपको बताएगा।

Upliance Ai
credit:- upliance.ai

Upliance ai product में आपको एक led touch screen मिल जाती है इसके साथ एक मिक्सी जो गरम भी करती है और खाना भी बनाती है। आप फोटो में इस प्रोडक्ट को देख सकते हो। इसको खास तौर पर भारत के लोगो के लिए बनाया गया है। आप एक जैसा खाना खाते खाते bore हो गए होगे तो यह आपको इतने सारे प्रोडक्ट की रेसिपी बताएगा कि आप हर दिन एक नई डिश खा सकते हो।

Read this also:-  Wombo Dream Ai Art Generator in 2024

Upliance Ai cooking assistant appliance कैसे काम करता है?

  • सबसे पहले तो आपको इसकी स्क्रीन को open करना है और जो भी dish बनानी है उसको सिलेक्ट करना है।
  • इसके बाद यह आपको बताएगा आपको क्या क्या समान की जरूरत पड़ेगी।
  • आपको सारा सामान लाना है और इसमें weight करके रख लेना है।
  • इसके बाद आपको टचस्क्रीन के बगल में बने जार में समान डालना है। जैसे ही आप प्रोसेस स्टार्ट करोगे।

  • यह आपको बताएगा कि आपको सबसे क्या डालना है सबसे पहले आप उसको डालिए।
  • फिर अगला सामान इसमें डालना है। ऐसे ही सारा सामान एक एक करके इसमें डाल देना है।
  • बकाया कार्य यह स्वयं कर लेगा।
  • बस आपको इसके बताए गए weight के अनुसार आपको समान डालना है जो यह पहले बता देगा जिसको आप पहले से तैयार रखे जैसे जैसे यह बताता जायेगा आपको सामान डालते जाना है।
  • इसके बाद आपका खाना बन कर तैयार हो जायेगा।

Read this also:-   ImageFX, MusicFX, TextFX: 1 Click में Music और Images जनरेट करो [Google]

Upliance Ai की विशेषता

  • इसमें आप 500 से ज्यादा रेसिपी बना सकते हो।
  • Upliance में आपको 6 अलग अलग mode मिलते है जो चॉपिंग, stirring, heating जैसे कार्य ऑटोमैटिक करते है।
Upliance Ai
credit:- upliance.ai
  • इसमें आपको एक टच स्क्रीन प्राप्त होती है।
  • यह आपको एक मिक्सी heater type product देता है जिसको आप फोटो में देख सकते हो।
  • यह stir, saute, chop, knead, rinse, steam, blend, whip, heat जैसे कार्य ऑटोमैटिक तरीके से करता है।
Upliance Ai
credit:- upliance.ai
  • अमेजन में इसको 4.5 की रेटिंग कस्टमर द्वारा दी गई है।
  • यह प्रोडक्ट शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 में आया था। जिसमे जज लोगो ने बहुत तारीफ की।
  • इसको मोबाइल ऐप से ऑपरेट कर सकते हो।
Upliance Ai
credit:- upliance.ai
  • इसमें ai enabled chat bot है।
  • यह आपको weight machine भी साथ में देता है। जो इस प्रोडक्ट में लगी होती है।
  • Upliance ai में आपको 8 इंच की स्क्रीन मिलती है।
Upliance Ai
credit:- upliance.ai
  • Upliance की 1 साल की हार्डवेयर वारंटी है और 7 साल की सॉफ्टवेयर वारंटी है।
  • आप Upliance को इनकी अधिकारिक वेबसाइट upliance.ai या amazon से खरीद सकते हो।
  • यह आपको voice control प्रदान करता है। इसके साथ ही chefGPT, grocery management प्रदान करता है।
  • आप Upliance में रेसिपी को एआई की मदद से जेनरेट कर सकते हो।
  • आप खुद की रेसिपी भी इसमें डाल सकते हो इसके साथ ही quick recipes, fast cooking, save our recipe जैसे फीचर्स इसमें मिलते है।
  • अगर आपको यह प्रोडक्ट लेना है तो no cost emi, free shipping, 7 day easy returns, cash on delivery जैसे विकल्प आपको देता है।
Upliance Ai
credit:- upliance.ai
  • Upliance ai का प्रयोग कोई भी स्टूडेंट या प्रोफेशनल शेफ प्रयोग कर सकते है।
  • Upliance को भारत के नागरिकों द्वारा बनाया गया है यानि यह made in india product है। जिसकी नींव भारत के कुछ नवयुवकों ने रखी है।
  • इसमें आपको ai controlled blade मिलती है।
  • इसकी कीमत 23,999 रूपये है।
Upliance Ai
credit:- upliance.ai

Upliance Ai को कैसे ऑर्डर करें?

अगर आप upliance.ai को खरीदना चाहते हो तो आपको इनकी अधिकारिक वेबसाइट पर order now का विकल्प मिल जाएगा या आप इनके प्रोडक्ट को ऑफलाइन सेंटर या amazon से खरीद सकते हो। अभी यह प्रोडक्ट अमेजन में खत्म हो गया है। जब से इस प्रोडक्ट को शार्क टैंक में फीचर्स किया गया है तब से इसकी मांग अचानक बढ़ गई है।

Read this also:-   What’s app में artificial intelligence का प्रयोग

Upliance Ai review

Amazon में और सोशल मीडिया में इसके review अभी तक पॉजिटिव आए है। इसमें generative तकनीक का प्रयोग करके पूरा हार्डवेयर ai द्वारा कंट्रोल किया जाता है। जिससे आपको कुछ भी करने की जरूरत नही है। बस आपको खाने की सामग्री को इसमें डालना है ताकि यह आपके द्वारा दी गई सामाग्री से एक अच्छी डिश बना सके। इसकी एक ओर अच्छी ख़ास बात है कि इसको भारत के लोगो के लिए भारत की डिश के अनुसार बनाया गया है जिसके कारण लोग Upliance Ai को पसंद कर रहे है।

अगर आप upliance ai का प्रयोग करना चाहते है तो कर सकते है यह एक जेनुइन प्रोडक्ट है। हजारों लोगो ने इसको ट्राई किया है। और यह आपको अच्छा खाना बना कर खिलाता है।

Read this also:-   Coschool Ai: Online Teachers Free & Smart Assistant [2024]

निष्कर्ष

Upliance Ai cooking assistant made in india को बढ़ावा देता है इसके साथ ही भारत में स्टार्ट अप को शुरू करके भारत के लिए रोजगार उत्पन्न करता है। स्टूडेंट वर्ग और ऐसे लोगो के लिए यह ai प्रोडक्ट फायदेमंद होगा जिनको खाना बनाना नही आता है। भारत धीरे धीरे एआई के क्षेत्र में अपने कदम जमा रहा है अगले कुछ सालो में हम भारत को एआई की नई ऊंचाइयां छूते देखेंगे।

हमारे आर्टिकल को अंत तक पड़ने के लिए आपका धन्यवाद अगर आपको ओर भी ऐसे प्रोडक्ट की ओर जानकारी चाहिए तो हमे कमेंट जरुर करें। ताकि हम आपको ai से जुड़े नए नए टूल और प्रोडक्ट की जानकारी ऐसे ही देते रहे। धन्यवाद

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top