17 नंबर को open ai के ceo Sam Altman को हटा कर भारतीय मूल की महिला मीरा मूर्ति को open ai का ceo बना दिया गया है । यह इससे पहले कंपनी में मुख्य तकनीकि इंजीनियर ( chief technical officer ) थी । इससे पहले यह elon musk की कंपनी tesla में काम कर चुकी है । इन्होंने open AI को 2018 में join किया था । इनको कंपनी का अंतरिम CEO बनाया गया है यह तब तक इस पद पर रहेंगी जब तक कोई नया व्यक्ति इस पद के लिए स्थाई रुप से नही नियुक्त किया जाता है ।
इन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई कनाडा से की है ।इनका जन्म यूरोप के अल्बानिया देश में हुआ था । इन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग से अपनी पढ़ाई पूरी की है । फिलहाल यह open AI के ceo के रूप में कार्यरत है ।
मीरा मूर्ति का करियर
मीरा मूर्ति ने जब डार्टमाउथ कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी तो उन्होंने एक हाइब्रिड कार बनाई थी जिससे उन्होंने अपने कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की क्षमता लोगो को दिखाई थी । इन्होंने automative , augmented reality , aerospace , virtual reality आदि के अपना अहम योगदान दुनिया को दिया है । यह elon musk के साथ tesla में भी कुछ समय के लिए कार्यरत रही है । इन्होंने लीप मोशन कंपनी के साथ भी कुछ वक्त के लिए कार्य किया था । जिसमे उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता से जुड़ी तकनीक में अहम भूमिका निभाई है ।
इसे भी पढ़ें :– Alyx AI labs pvt Ltd : 2023 में भारत की उभरती best AI based कंपनी
मीरा मूर्ति को तीन भाषाओं की अच्छी जानकारी है उन्हे english , अल्बानिया , इटेलियन भाषा आती है । यह 2018 के बाद से open AI में super computer department में और मैनेजिंग रिसर्च टीम में रही है । पिछले साल इन्होंने AI के नुकसान और कितना खतरनाक हो सकता है के बारे में जानकारी दी थी जिससे यह चर्चा में आ गई । इन्हें chat gpt के डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी भी पिछले साल सौंपी गई थी ।
Sam Altman को हटाए जाने की वजह
इस बात पर अभी कम्पनी ने स्पष्ट टिप्पणी तो नही की है पर उन्होंने कहा है कि अब वह कम्युनिकेशन करने में असमर्थ हो गए इसी वजह से उनको निकलना पड़ा । लेकिन वजह कुछ ओर भी हो सकती है । क्योंकि छोटी सी वजह से co founder को इस तरह निकलना उचित नही लगता । इनकी जगह पर मीरा मूर्ति जो उनकी टेक्निकल ऑफिसर थी । उनको कार्यकारी या अंतरिम ceo बना दिया यह तब इस पद पर रहेंगी जब तक कोई नया व्यक्ति इस पद को नही संभाल लेता है ।
if i start going off, the openai board should go after me for the full value of my shares
— Sam Altman (@sama) November 18, 2023
मीरा मूर्ति और भारत से इनका संबध
वैसे तो यह भारतीय मूल की है यानी इनके माता पिता और दादा दादी भारत के नागरिक थे जो दूसरे देश में जाकर रहने लगे और भारत की नागरिकता त्याग दी । इन्होंने कई इंटरव्यू में भारत देश की काफी तारीफ की है और बताया कि इनको भारत पसंद है ।
इसे भी पढ़ें:– 699 डॉलर कीमत का Humane AI Pin जो बंद कर देगा मोबाइल का प्रयोग
भारत का योगदान
भारतीय मूल की होने के कारण इनका नाम भारत में आज चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि आज के समय में भारतीय मूल के ज्यादातर लोग आज बड़ी बड़ी कंपनियों में ceo पद पर है चाहे वह सत्या नडेला हो या मीरा मूर्ति । भारतीय लोगो ने हर जगह अपनी छाप छोड़ दी है ।
भारत के लोग या भारतीय मूल के व्यक्ति आज के समय पॉलिटिक्स से लेकर तकनीक हर क्षेत्र में छाए हुए है । इससे भारत की प्रतिभा का पता चलता है ।
भविष्य में भारत के कई नागरिक विश्व की बड़ी बड़ी कंपनियों में मुख्य पद पर कार्य करेंगे क्योंकि वर्तमान में बहुत से भारतीय आज भी अच्छे पैकेज पर google , amazon जैसी कंपनियों में कार्य कर रहे है । Chat gpt , open AI , google , microsoft में कार्य करने वाले मुख्य व्यक्ति , ब्रिटेन के पीएम आदि सभी भारतीय मूल के व्यक्ति है ।