Humane AI Pin in hindi : AI pin को सैन फ्रांसिस्को की एक कंपनी Humane द्वारा बनाया गया है । यह एक AI डिवाइस है जिसमे कोई स्क्रीन नही है इसमें एक प्रोजेक्टर लगा है जो हाथ की हथेली में आपको screen दिखायेगा । इसमें एक कैमरा लगा हुआ है इसके साथ ही इसमें सेंसर लगे हुए है जो किसी भी चीज को स्कैन करने में और आपके शरीर की स्थिति बताता है ।
यह डिवाइस चौकोर आकार का है यह आवाज और सेंसर के माध्यम से कार्य करता है । यह लेजर के माध्यम से आपकी हथेली में text को रिफ्लेक्ट करता है जिससे यह किसी खाने वाली चीज में कितना न्यूट्रीशन है यह बताता है ।
Humane AI pin की विशेषता
इस डिवाइस की निम्न विशेषता है जो इस प्रकार है –
- इसमें एक कैमरा है जिससे आप इस डिवाइस पर टच करके फोटो ले सकते हो ।
- इसमें एक प्वाइंट में लेजर लगी हुई है जो आपकी हथेली या किसी surface को प्रोजेक्टर की तरह प्रयोग करती है और एक स्क्रीन बनाती है ।आप इसमें तापमान , समय आदि देख सकते हो ।
- इसमें एक E sim की सुविधा दी जाती है । आप इससे काल भी कर सकते है ।
- आप इसे voice के माध्यम से ऑपरेट कर सकते है ।
- इसको कपड़ों में कही भी लगा कर ऑपरेट किया जा सकता है । इसमें एक मैग्नेट होती है साथ ही एक बैटरी भी दी जाती है जो इसको लगातार चार्ज करती रहती है ।
- आप इसके माध्यम से किसी भी खाने वाली चीज में कितना पोषण है यह जान सकते है ।
- यह voice translation का कार्य भी करता है ।
- इसमें snapdragon processor दिया गया है ।
- यह आपको map की सुविधा भी प्रदान करता है ।
- यह आपको बॉडी को ट्रैक करता है आपकी कैलोरी , स्टेप आदि को गिनता है जैसा कोई एक स्मार्ट वॉच करती है ।
- इसमें ब्लूटूथ की सुविधा भी दी गई है ।
- इसमें आप गाना भी सुन सकते है ।
- यह hand gestures से कंट्रोल किया जाता है ।
- यह आपको 16 नंबर से अमेरिका में मिलना शुरू हो जायेगा ।
- इसमें chat Gpt जैसे कई AI टूल की सुविधा दी गई है ।
इसे भी पढ़ें :– Abhyas AI से करें 2024 के IIT और NEET की फ्री में Best तैयारी
Humane AI pin की कीमत
इसे अमेरिका में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 699 डॉलर है । इसके साथ अगर आप इसकी कालिंग और अन्य सुविधा ( जैसे – AI tool का प्रयोग ) पाना चाहते है तो आपको हर महीने 24 डॉलर देने होंगे । जिसमे आपको data subscription और cloud storage की सुविधा प्राप्त होगी ।
इसे भी पढ़ें :– Kaiber AI: create text , video , photo , music in few clicks ( Best editing tool 2023 )
Humane AI pin का उद्देश्य
यह डिवाइस मोबाइल की जगह लेना चाहता है ताकि लोग मोबाइल का प्रयोग न करके इसका प्रयोग शुरू कर दे ।
Human AI pin को किसने बनाया ?
इसको apple में काम करने वाले ex employee इमरान चौधरी , बेथानी बोंगियोर्नो द्वारा बनाया गया है इन्होंने ही humane कंपनी की नींव रखी थी । यह दोनो पति पत्नी की कोशिश से ही Humane AI Pin आज के समय आपके सामने बन कर तैयार हुया है ।
इसे भी पढ़ें – Alyx AI labs pvt Ltd : 2023 में भारत की उभरती best AI based कंपनी
Humane AI review
यह काफी दूरदर्शी सोच से बनाया गया डिवाइस है पर इसका सफल होना इसके लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा । क्योंकि AI आज भी सीमित रूप से ही कार्य कर रहा है ।आज के समय में बिना स्क्रीन का मोबाइल काफी अलग सोच को दर्शाता है पर समस्या यह है कि अगर इसने आपको गलत उत्तर दिया तो आप जानकारी को चेक नही कर पाएंगे । क्योंकि आज के समय में AI बहुत गलतियां कर रहा है । आज के समय में मानव ने आर्टीफिशियल जनरल इंटेलिजेंस का full potential नही छुआ है ।
इसलिए इसमें 699 डॉलर खर्च करना कितना कारगर रहेगा यह तो आने वाला समय बताएगा जब लोग इसका प्रयोग करना शुरू कर देंगे । पर विकासशील देशों में इसकी कामयाबी कम ही देखने को मिलेगी क्योंकि यह बहुत महंगा है और इसमें हर महीने 24 डॉलर का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा ।