Beatoven Ai : बेंगलुरु की एक कंपनी ने बनाया संगीत बनाने वाला AI

Beatoven Ai : इसको भारत की एक कंपनी द्वारा बनाया गया है । इसको संगीत बनाने के लिए बनाया गया ताकि यह नए तरीके का संगीत बना सके । इसको संगीत का बहुत सा डाटा उपलब्ध कराया गया इसके बाद इसको प्रशिक्षण किया गया । जेनरेटिव एआई की मदद से इसको प्रशिक्षण में मदद मिली इसने डाटा को रेंडर करके उससे मिलता जुलता संगीत बनाया । इसकी मदद से भारत में संगीत का एक नया दौर शुरू होगा ।

Beatoven Ai का नाम संगीत की धुन यानि beat पर पड़ा है बैंगलोर में स्थित कंपनी द्वारा इसका निर्माण करके भारत के सांस्कृतिक संगीत और पॉप कल्चर के संगीत दोनो को मिश्रित किया गया है।  इसकी मदद से आप किसी भी तरह का संगीत उत्पन्न कर सकते है ।

What is Beatoven ai ( बीटओवन एआई क्या है )

भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित कंपनी जिसका नाम beatoven प्राइवेट लिमिटेड है इस कंपनी के द्वारा इसका निर्माण किया गया है । यह बीट ओवन एआई आपको संगीत के क्षेत्र में नई शोध करने और किसी भी गायक की आवाज में आपको गाना सुनाने में मदद करेगा । इसकी मदद से आप किसी भी ट्रैक को आसानी से बना सकते है ।

AI की मदद से youtube video कैसे बनाए ? 2023 की BEST AI video website

बस आपको अपनी सिचुएशन बतानी है कि आपको स्लो या फास्ट म्यूजिक पसंद है या इंडियन या पॉप या रॉक आदि आप अपनी पसंद बताएंगे और ये आपको ट्रैक बना कर दे देगा । 

Beatoven.ai के फायदे 

  • भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विकास करना है ।
  • इसकी मदद से विभिन्न प्रकार के ट्रैक बनाए जा सकते है ।

  • इसकी मदद आप किसी भी तरह तरह का म्यूजिक बना सकते हो ।
  • यह आपको एक अच्छा संगीतज्ञ बनाने में मदद करेगा ।
  • यह आपको पैसा कमाने में भी आपकी काफी मदद करेगा ।

What is generative Ai : जेनरेटिव आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस क्या है ? 2023 में पाए best image और text

Beatoven ai से संगीत कैसे बनाए 

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
Beatoven Ai
Beatoven Ai
  • इसके बाद आपको start creating for free का विकल्प नजर आयेगा उस पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद यह आपको लॉगिन करने के लिए कहेगा आप इसमें मेल आईडी यह मोबाइल नंबर से लॉगिन कर सकते हो ।
  • जब आपका लॉगिन हो जाए तो आपके सामने एक पेज खुल जाएगा ।
  • इसमें आपसे दो विकल्प पूछे जायेंगे पहला What do you need music for इसका मतलब आपको कैसा म्यूजिक चाहिए । और किसलिए चाहिए । जैसे – यूट्यूब वीडियो के लिए , इंस्टाग्राम के लिए , ब्लॉग के लिए , शॉर्ट फिल्म , ads के लिए  , सोशल मीडिया  , पॉडकास्ट आदि ये सारे ऑप्शन में से आपको एक विकल्प चुनना है ।
Beatoven Ai
Beatoven Ai
  • दूसरा विकल्प है कि किस टाइप का म्यूजिक आपको चाहिए इसको भरने के बाद आप इनकी टर्म एंड कंडीशन को सिलेक्ट करेंगे और आगे की तरफ बढ़ेंगे ।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा ।
  • इसमें आपको my project में new track का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
Beatoven Ai
Beatoven Ai
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने फिर एक नया पेज खुल जायेगा ।
  • इसमें आपसे पूछा जायेगा कि ट्रैक का टाइटल क्या है दूसरा इसकी समय सीमा कितनी बनानी है तीसरा टेंपो सिलेक्ट करना है ।
  • इसके बाद आपको इसका रीजनल डिसाइड करके सिलेक्ट करना है ।
Beatoven Ai
Beatoven Ai
  • इसके बाद आपको अपना मूड डिसाइड करना है कि किस मूड के लिए चाहिए ।
  • इसके बाद यह आपको म्यूजिक बना कर दे देगा ।
  • आप चाहे तो इसमें वीडियो add on कर सकते हो ।
Beatoven Ai
Beatoven Ai

भारत में ai का विकास आज के समय में हर क्षेत्र में हो रहा है चाहे वह इंडस्ट्री हो या फिर सुरक्षा का क्षेत्र सभी जगह ai का विकास भारत कर रहा है । आने वाले समय में जिसके पास बेहतर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस होगा वह सबसे शक्तिशाली देश होगा इसलिए भारत भी इसमें अभी से रिसर्च करना शुरू कर रहा है । ताकि वह अन्य देशों से न पिछड़ जाए ।

कोन कोन सी मोबाइल ऐप आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस का यूज करती है? 2023 की Best Android AI App

इसकी आधिकारिक वेबसाइट ये है –

https://www.beatoven.ai/

आप इस वेबसाइट पर जाकर संगीत के मजे ले सकते है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top