Vidnoz AI: Free AI video in 1 minute

Vidnoz AI in hindi : ऐसा ai tool जिसकी मदद से आप AI video बना सकते हो। इसमें आपको 200+ ai अवतार, 470 से ज्यादा real voice, 300+ template देखने को मिलते है। आप इसमें ai taking photo, text to speech, Avtar generator, background remover, vocal remover, face swap, ai voice changer, ai cartoon generator जैसे कार्य आसानी से कर सकते हो।

इसकी मदद से आप explainer video, e learning video, sales video, marketing video, social media video, communication video, news video आदि तरह की वीडियो बना सकते हो। जिसकी वीडियो एडिटिंग में समस्या आती है जो वीडियो बनाने में अपना फेस उपयोग नहीं करना चाहता उन लोगो के लिए यह website या टूल बहुत अच्छा है वह आसानी से इसकी मदद से वीडियो बना सकते हो।

Vidnoz AI
Vidnoz AI

Vidnoz Ai क्या है?

ऐसा टूल जिसमे आप एक पूरी वीडियो बिना फेस के और बिना बोले बना सकते हो। इसमें आपको कई प्रकार के टेम्पलेट मिल जाते है। आप vidnoz ai में text से voice का प्रयोग करके वीडियो में डाल सकते हो। इसके साथ ही यह कई प्रकार की image भी प्रदान करता है जिसका प्रयोग आप वीडियो में कर सकते हो। Vidnoz ai face swap करने में भी मदद करता है जिसमे आप अपने चेहरे की जगह किसी ओर का चेहरा उपयोग कर सकते हो।

आप इसमें वीडियो को एडिट भी कर सकते हो। इसमें video editing का भी विकल्प है जिसके कारण यह जो भी वीडियो जेनरेट करेगा उसको आप एडिट कर सकते हो। इसमें 140 से ज्यादा भाषाओं का प्रयोग आप कर सकते हो। इसमें आपको sound recorder, sound test, microphone test, webcam test, video hosting, video trimmer, video email, video to text जैसे फीचर देखने को मिलते है।

इसे भी पढ़ें:– Final round AI : Mastering Interviews from Day 1 to the Grand Finale

Vidnoz AI का प्रयोग कैसे करें?

  • सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट vidnoz.com पर जाए।
  • इसके बाद आपको create free ai video पर क्लिक करें।
Vidnoz AI
credit:- vidnoz.com
  • फिर आपको google, facebook, linkedin, microsoft किसी एक से इसमें लॉगिन करना है। आप इसमें अपना Gmail और पासवर्ड डाल कर भी लॉगिन कर सकते हो।
Vidnoz AI
credit:- vidnoz.com
  • जब आप इसमें लॉगिन हो जाओगे तो इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे।
  • इसमें आपको create video का विकल्प नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
Vidnoz AI
credit:- vidnoz.com
  • इसके बाद आपको एक टेम्पलेट सिलेक्ट करना है। जिसका उपयोग अपनी वीडियो में करना चाहते हो। या चाहो तो blank page भी सिलेक्ट कर सकते हो।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आप वीडियो से जुड़े सारे फीचर का प्रयोग कर पाओगे।
  • इसमें आपको voice upload करनी है आप चाहो तो direct voice upload कर सकते हो या text को डाल सकते हो जो खुद ही ऑडियो जेनरेट कर देगा।
  • इसमें अलग अलग scenes बना सकते हो। अपना अवतार सिलेक्ट कर सकते हो। इमेज और ऑडियो, वीडियो सभी अपलोड कर सकते हो।
  • इस पेज में आपको वह सारी जानकारी भरनी है जो आपको वीडियो में चाहिए। इसके बाद जेनरेट के विकल्प पर क्लिक करें।
Vidnoz AI
credit:- vidnoz.com
  • जब आप वीडियो बना रहे होते हो तो आप preview भी देख सकते हो।

Vidnoz AI में custom avtar कैसे बनाए?

इसके लिए आपको इसके डैशबोर्ड में जाकर custom avtar पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको 3 से 5 वीडियो अपलोड करनी होगी जिससे यह उस वीडियो को देख कर एक अवतार बना पाए। यह वीडियो अपलोड करके उसके हाव भाव, चेहरे के एक्सप्रेशन देखता है ताकि एक अच्छा सा अवतार बनाया जा सके।

इसमें आपको पहले से बने हुए अवतार भी मिलते है जिसका प्रयोग आप कर सकते हो। आपको खुद का अवतार बनाने की जरूरत नही अगर आपको लगता है आप खुद का अवतार बना कर उसका प्रयोग वीडियो में करना चाहते हो तो आप इसका टूल का उपयोग कर सकते हो।

इसे भी पढ़ें:– Elevenlabs AI : Multilingual Voice Manipulation and its Impact on Content Creation V2

Vidnoz AI pricing

इसमें कई प्रकार के प्लान है जो अलग अलग level के है ताकि आम आदमी से लेकर एक बड़ी कम्पनी भी इसका प्रयोग आसानी से कर सके। इसमें आपको दो तरह के प्लान देखने को मिलते है।

Vidnoz AI plan

Free: जब आप vidnoz ai में लॉगिन करते हो तो आपका फ्री प्लान एक्टिवेट हो जाता है इसमें आप 1 मिनट की वीडियो डेली बना सकते हो। इसमें आप 200 से ज्यादा ai avtar, 300 video template, 720p में वीडियो बना सकते हो।

Starter: इसकी कीमत 14.99 डॉलर प्रति माह है। इसमें आपको 15 मिनट की वीडियो प्रति माह बनाने को मिलती है। इसमें एक वीडियो की अधिकतम ड्यूरेशन 5 मिनट हो सकती है। यह 1080p में आपको वीडियो बना कर देता है।

Business: इसकी कीमत 37.49 डॉलर है। इसमें आप 30 मिनट वीडियो प्रति माह बना सकते हो। बिना watermark के इसमें वीडियो बनाना आसान है।

Enterprise: इसकी कीमत आप कम्पनी को अपनी जरूरत बता कर तय कर सकते हो।

Vidnoz flex plan

इसमें आपको फ्री प्लान और premium प्लान देखने को मिलता है जिसकी कीमत 9.99 डॉलर प्रति माह है। इसमें आप आप अनलिमिटेड वीडियो एडिट और क्रिएट कर सकते हो।

इसे भी पढ़ें:– Krutrim AI : India First, Best and own AI launch In 2023

Vidnoz AI features

  • Text के माध्यम से वीडियो जेनरेट कर सकते हो जिसका प्रयोग आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कर सकते हो।
  • यह वीडियो यूजर फ्रेंडली होती है जिससे आपकी इंगेजमेंट बढ़ती है।
  • इसके द्वारा खुद का ai avatar बना कर उसका प्रयोग वीडियो में कर सकते हो।
  • इसमें आप face swap कर सकते हो जिससे वीडियो ओर भी आकर्षक लगेगी।
  • अभी ऑफर होने के कारण कंपनी आपको 5 मिनट का वीडियो फ्री प्रदान कर रही है।

  • 52% से आपका इंगेजमेंट रेट आपका बडेगा, 74% कन्वर्शन रेट बड़ेगा, आप 200 % तक का मार्केट कवर कर पाओगे।
  • इसमें बहुत सारे फ्री ai tool देखने को मिलते है। इसमें आप बोलने वाली फोटो, शब्दो को आवाज देना, अवतार बनाना, फेस को बदलना, आवाज को बदलना, कार्टून बनाना जैसे कार्य कर सकते हो।
  • vidnoz ai में आपको मूवी, न्यूज, तकनीक, विज्ञान, टीचर आदि कई तरह के टेम्पलेट देखने को मिलते है जिनका प्रयोग वीडियो में करोगे तो बहुत ही आकर्षक लगेगी।
  • इसमें आपको न ही कैमरा की जरूरत है न ही एक्टर की और न ही स्टूडियो की यह सभी तरह के कार्य अकेले करता है।
  • अगर आप एक साथ कई प्रकार की वीडियो बनाना चाहते हो तो भी आप इसका प्रयोग कर सकते हो ।
  • इसका प्रयोग कई बड़ी कम्पनी कर रही और पैसे कमा रही है। आपने बहुत सारी ai generated video YouTube में देखी होंगी वह इसी तरह पैसे कमा रहे है।
  • Vidonoz ai का प्रयोग करके आप भी इंस्टाग्राम या youtube से रुपए कमा सकते हो बस आपके पास स्क्रिप्ट होनी चाहिए। अगर आपके पास स्क्रिप्ट नही है तो आप chat gpt जैसे प्लेटफॉर्म से भी स्क्रिप्ट लिखवा सकते हो।

Vidnoz Aartificial intellegence के alternatives

Kapwing AI

यह भी वीडियो एडिटिंग का एक अच्छा विकल्प हो सकता है जिसमे आप कई प्रकार के वीडियो बना सकते हो। अगर आप चाहो तो इसका प्रयोग कर सकते हो। इसका minimun plan 16 डॉलर का है।

Invideo AI

इसका minimum प्लान आपको 20 डॉलर का देखने को मिलता है। जिसका प्रयोग आप वीडियो एडिटिंग और वीडियो जेनरेशन में कर सकते हो।

Synthesia AI

यह आपको 22 डॉलर का प्लान देता है इसको 50 हजार से ज्यादा लोग उपयोग कर रहे है। अगर आप भी इसे try करना चाहते हो तो कर सकते हो।

Vidnoz AI review

मैंने vidnoz ai में एक वीडियो बनाई जिसकी क्वालिटी मुझे ठीक लगी आप इसमें ओर भी कई फीचर या वीडियो एडिटिंग कर एक अच्छी वीडियो बना सकते हो। आपको इसका फ्री वर्जन एक बार try करना चाहिए अगर आपको लगता है videonoz ai subscription लेने लायक है तो आप इसका एक प्लान ले सकते हो। क्योंकि सभी की जरुरते अलग अलग होती है अपको वीडियो में क्या चाहिए इसका आपको ज्यादा पता होगा जिसके कारण आपको इसका ट्रायल वर्जन उपयोग करना चाहिए और सही लगे तो इसको अपग्रेड कर सकते हो।

निष्कर्ष (conclusion)

Vidnoz AI tool का प्रयोग धीरे धीरे बढ़ रहा है इसके review भी 4.5 रेटिंग के है जिसके कारण लोग इस टूल को पसंद कर रहे है। हालाकि की भारत जैसे देश में इतने रुपए देकर paid version लेना उचित नही है। तो आप इसका फ्री वर्जन प्रयोग कर सकते हो। आप अपनी अलग अलग आईडी से एक एक मिनट की वीडियो बना कर इससे बहुत सारी वीडियो जेनरेट कर सकते हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top