CoRover AI से बनाए chat, video, ivr, whats app bot

CoRover AI : यह AI आपके बिजनेस के लिए bots का निर्माण करता है जिससे आपके कस्टमर को जल्द से जल्द सॉल्यूशन प्राप्त हो जाए । इसमें chat bot , voice bot , sms bot , whats app bot , social media bot आदि bots का निर्माण किया जाता है । आप इस कंपनी का demo लेकर चेक कर सकते है जिससे इस टूल की जानकारी ओर भी बेहतर आपको समझ आयेगी ।

यह AI प्लेटफॉर्म आपको बैंकिंग , finance , हेल्थकेयर , manufacturing , travel , e commerce क्षेत्र में bot बना कर देता है । यह 100+ लैंग्वेज को सपोर्ट करता है । इसमें भारत की ज्यादातर regional language को cover किया गया है । यह secure और flexible है जिससे आप एंड्रॉयड और iOS सभी में इसका प्रयोग कर सकते हो ।

CoRover AI क्या है ?

यह भारत की एक कम्पनी है जिसका मुख्यालय लंदन और बेंगलुरु में है । यह AI आपको live chat , google business message , signal bot , video bot , email bot , ivr bot , conversational AI platform , chat bot as a service जैसे फीचर देता है । जो e commerce , insut , retail , banking and payment , education, news and media , telecommunication , travel and tourism , energy और health care के क्षेत्र में कार्य करती है ।

इसे भी पढ़ें :– Vidon AI है video marketing का best tool

CoRover AI features ( विशेषता )

  • यह 14 तरह के bots बनाने में कार्य करता है यह प्लेटफॉर्म आपकी कंपनी के लिए एआई bot बना कर बिजनेस को आगे बढ़ाता है ।
  • यह text , voice , video सभी तरह के bots बनाने में आपकी मदद करेगा ।
  • यह instant AI reply जैसे फीचर भी आपको प्रदान करता है ।
  • यह अपने customer को real time human support प्रदान करके उनका भरोसा जीतता है ।
Corover ai
Credit: Corover.ai

 

  • यह hr chat bot , industrial bot में भी कम करता है ।
  • आप इसका demo लेकर इसका प्रयोग करना शुरू कर सकते हो ।
  • इसमें जेनरेटिव AI, deep learning , machine learning का प्रयोग किया गया है ।

इसे भी पढ़ें:– Artflow AI : फिल्मों जैसी editing के लिए करें प्रयोग

CoRover AI company

इस ai प्लेटफॉर्म का अभी तक microsoft , npci , irctc , google , uipath , finastra , Mahindra , accenture , fast tag , bhim UPI , indiaAI , digital India , igl , lic , Amazon जैसी कंपनियों ने भरोसा किया है । क्योंकि यह signal , what’s app , telegram , instgram , facebook messenger , zoom , google drive , Spotify , pinterest , intercom , Salesforce , jira जैसे प्लेटफॉर्म और एप्लीकेशन में इंटीग्रेशन सपोर्ट करता है ।

CoRover AI किस क्षेत्र में काम करता है ?

यह ai आपको शिक्षा के क्षेत्र में bot बना कर बच्चो को ज्यादा इंगेज करना , e commerce website में कस्टमर सेटिस्फेक्शन , insurance के क्षेत्र में कस्टमर को सभी पॉलिसी की जानकारी प्रदान करना , news and media , banking , travel , oil and gas company , स्वास्थ्य आदि क्षेत्र में bot को बनाने की सुविधा प्रदान करता है ।

  • यह channel और integrations के माध्यम से कम्पनी के seamless connection बनाता है और limitless possibilities प्रदान करता है ।
  • यह digital security का कार्य भी करता है ।
  • यह कई भाषाओं में सपोर्ट प्रदान करता है जिससे आपकी कम्पनी के कस्टमर को एक अच्छा सॉल्यूशन , प्रोडक्ट , information मिल सके ।
  • Analytics Data प्रदान करके sales , growth आदि पर नजर रखता है ।
  • यह विश्व का पहला सबसे ज्यादा ROI delevering human centric conversation और genrative ai platform है ।

इसे भी पढ़ें :– Akool AI से किसी का Face बदलना खतरनाक है ?

CoRover AI review

यह आपको chat bot as a service , no language barrier , flexible deployment , Omni channel and Omni platform , integration is easy , secure, scalable and accurate जैसे फीचर प्रदान करता है । जिससे आपको अपनी कम्पनी में इसका प्रयोग करने पर लाभ प्राप्त होगा । आप इसका demo 15 मिनट के अंदर ले सकते है या चाहे तो इस कंपनी का कोई व्यक्ति one to one आपको demo देकर इसके बारे में बता सकता है ।

Corover ai
Credit: Corover.ai

निष्कर्ष ( conclusion )

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी इस प्लेटफॉर्म को प्रयोग करने के लिए सुझाव देते है आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है । पर आपको इसका demo लेने के बाद ही इसका प्रयोग करना चाहिए जिससे आपको पता चल सके कि यह आपकी कम्पनी की सारी जरुरते पूरी करता है या नही । धन्यवाद ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top