Uncrop AI से एक दिन में करें 100 फोटो को Free Best Edit

Uncrop AI in Hindi: uncrop एक फोटो एडिटर टूल है जिसमे एआई का प्रयोग किया गया है इस टूल के माध्यम से आप आप किसी भी फॉर्मेट की फोटो को एडिट कर सकते हो। Uncrop AI free में फोटो को अपलोड करके आपको edit करने का विकल्प मिलता है। इसमें बहुत सारे विकल्प दिए गए है जिनका प्रयोग आप पिक्चर एडिट करने में कर सकते हो। इसमें portrait, art, texture, landscape जैसी फोटो को आसानी से एडिट किया जा सकता है।

अनक्रॉप एआई में आप चेहरे को बदल सकते हो, real time में prompt के माध्यम से फोटो जेनरेट कर सकते हो, बैकग्राउंड को बदल सकते हो, किसी ऑब्जेक्ट को उस फोटो में दिया है उसको हटा सकते हो, image को upscale कर सकते हो इस तरीके के बहुत से कार्य आसानी से इसमें किए जा सकते है। एआई होने के कारण यह कार्य आसानी से और काफी जल्दी हो जाते है जो आपकी एडिट करने में मदद करते है। आप किसी फोटो एडिटर टूल की जगह ऐसे टूल्स का प्रयोग कर सकते हो जिनमे ai है यह आपका समय बचा कर आपके कार्य को गति प्रदान करेंगे।

Uncrop AI क्या है?

Uncrop AI एक ai picture editor tool है। इसके माध्यम से आप फोटो को बेहतर बना सकते हो फोटो के बैकग्राउंड से लेकर किसी ऑब्जेक्ट तक सभी चीजे set कर सकते हो। इसको प्रयोग करना बड़ा आसान है अपको अन्य फोटो एडिटर टूल की तरह इसमें हजारों फंक्शन को याद नही करना इसमें एआई होने के कारण यह आपका अनुभव बेहतर बनाता है।

मानव को हमेशा से किसी कार्य को करने की जल्दी रहती है वह चाहता है उसका कार्य जल्द से जल्द खत्म हो जाए ऐसे में ऐसे ai tool आपकी मदद करते है। इसमें reimagine XL, stable doodle, uncrop, stable diffusion XL turbo जैसे फीचर भी आपको मिलते है। इसके सारे फीचर को डिटेल में हम नीचे पढ़ेंगे इसके लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे ताकि हम आपको uncrop ai टूल के बारे में सारी जानकारी दे सके।

इसे भी पढ़ें:– Humata AI से Lengthy Document को 2 मिनट में समझे

Uncrop AI/clipdrop AI में लॉगिन कैसे करें?

  • आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट clipdrop.ai पर जाना है।
  • जब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाओगे तो आपको sign in/sign up का विकल्प नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
Uncrop AI
credit:- clipdrop.co
  • इसके बाद यह आपको नए पेज पर ले जायेगा। जिसमे आपको google, facebook, apple I’d से लॉगिन करने का विकल्प मिलता है।
Uncrop AI
credit:- clipdrop.co
  • आपको इनमे से कोई एक आईडी डालनी है और इसमें लॉगिन होना है।
  • इसके बाद आप clipdrop ai का प्रयोग कर पाओगे।

Uncrop AI tools/clipdrops AI tools

इसमें 13 तरह के टूल देखने को मिलते है जिनका प्रयोग आप एडिटिंग में कर सकते हो।

Stable diffusion XL

यह के text to generator tool है। इसमें आपको prompt डालना है इसके साथ ही यह आपको style, aspect ratio, negative prompt का विकल्प देता है जिससे ज्यादा अच्छी फोटो जेनरेट हो सके।

Uncrop AI
credit:- clipdrop.co

Swap

Clipdrop ai के इस फीचर से आप किसी भी व्यक्ति का फेस बदल सकते हो। याद रहे अगर आप किसी व्यक्ति को बदनाम करने के लिए यह कार्य करते हो तो आपके खिलाप FIR हो सकती है। यह face swap फीचर का लोग आज कल गलत इस्तमाल कर रहे है। पर आपको इसका सही प्रयोग करना है। आप इसकी मदद से बेहतर फोटो बना सकते हो। अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हो। इसलिए इसका गलत प्रयोग न करें। इसका प्रयोग करने के लिए आपको फोटो अपलोड करनी पड़ेगी आप चाहो तो इनकी वेबसाइट से कोई फोटो ले सकते हो।

Uncrop AI
credit:- clipdrop.co

Replace background

आप किसी भी फोटो का background बड़ी ही आसानी से इस टूल की हेल्प से बदल सकते हो। यह टूल आपको बहुत सारे विकल्प भी देता है जैसे ballons, forest, snowing आदि। इसमें आप सेल्फी, फोटोग्राफर, प्रोडक्ट, क्रिएटिव किसी भी प्रकार की फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हो।

Uncrop AI
credit:- clipdrop.co

Remove background

आप किसी फोटो के बैकग्राउंड को remove करके उसका प्रयोग कर सकते हो इसमें सिर्फ एक क्लिक करना है और बैकग्राउंड हट जाएगा आपको पता है फोटो एडिटर टूल में यह कार्य करने में समय लगता है पर इस टूल की मदद से आप यह कार्य जल्दी से कर सकते हो।

Uncrop AI
credit:- clipdrop.co

Clean up

किसी भी फोटो से ऑब्जेक्ट हटाने के लिए आपको इसमें एक ब्रश मिलता है जिसका प्रयोग करके आप आसानी से फोटो के किसी भी ऑब्जेक्ट को हटा सकते है।

Uncrop AI
credit:- clipdrop.co

Uncrop

इसमें आप फोटो का साइज सेट कर सकते हो आपको किस साइज की फोटो चाहिए इसके लिए आप पिक्चर को crop कर सकते हो।

Uncrop AI
credit:- clipdrop.co

Image upscaler

इसमें आपको 16x तक upscale करने का विकल्प मिलता है। Smooth और deatiled का विकल्प भी मिलता है। यह एक साथ 10 फोटो के बैच को अपलोड करके इसमें कार्य करने का ऑप्शन देता है।

Uncrop AI
credit:- clipdrop.co

Stable doodle

uncrop ai टूल के माध्यम से आप किसी भी फोटो को draw करके उसको real photo में कन्वर्ट कर सकते हो। जैसे आप किसी जानवर, फर्नीचर, लैंडस्केप फोटो के फ्रेम को बनाओगे तो यह आपको real picture बना कर दे देगा।

Uncrop AI
credit:- clipdrop.co

Reimagine XL

इसमें एक फोटो के आपको 4 विकल्प प्राप्त होते है। जैसे आपने एक रूम की फोटो अपलोड की जिसमे bulb, bed, खिड़की किसी एक जगह लगी है पर इस टूल की मदद से अपने रूम को आप कई तरह से इमेजिन कर सकते हो। जिससे आपकी फोटो को बेहतर बनाया जा सकता है।

Uncrop AI
credit:- clipdrop.co

Relight

इस विकल्प में आप किसी भी फोटो की light, color को सेट कर सकते हो। आप डार्क, लाइट कलर का प्रयोग करके फोटो बेहतर बना सकते हो।

Uncrop AI
credit:- clipdrop.co

Sky replacer

आकाश को बदल कर किस लाइट का प्रयोग करना है इसमें बहुत सारे विकल्प देखने को मिलते है। आप red, yellow, sky blue जैसे कलर का प्रयोग करके फोटो को अट्रैक्टिव बना सकते हो।

Uncrop AI
credit:- clipdrop.co

Text remover

किसी फोटो में अगर कोई text लिखा है तो आप उसको इसकी मदद से हटा सकते हो। जैसा की इसके नाम में प्रतीत होता है कि text को हटाने वाला टूल।

Uncrop AI
credit:- clipdrop.co

Uncrop AI pricing/clipdrop AI

इसमें सिर्फ आपको एक ही प्लान देखने को मिलता है इसका pro प्लान की कीमत 763 रुपए प्रति माह है। जिसमे आप इन सभी टूल का प्रयोग 1000 से 1500 बार प्रयोग कर सकते हो। जबकि जब आप इसमें लॉगिन होते हो तो 100 बार फ्री में इसका प्रयोग करने का विकल्प मिलता है।

Uncrop AI
credit:- clipdrop.co

आप इसके api की कीमत का पता कम्पनी को mail करके पता कर सकते है। आपका जैसा use होगा इसकी cost वैसी होगी।

इसे भी पढ़ें:– Murf AI से बनाए Best Clone Voice सिर्फ 1 मिनट में

Clipdrop AI alternative

Uncrop AI alternative की बात करें तो मैं आपको 5 ऐसे इमेज एडिट टूल बताऊंगा जिनका प्रयोग आप कर सकते हो।

  • Deep ai
  • Canva
  • Pixlr
  • PicsArt
  • Vance AI

यह 5 ai tool भी आपको बेहतर इमेज एडिट का विकल्प देते है आप इनका प्रयोग कर सकते हो।

Uncrop AI tool review

Uncrop AI mod apk आपको प्राप्त नहीं होगा क्योंकि इसका एंड्रॉयड और iOS version अभी नही बनाया गया पर आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसका प्रयोग कर सकते हो। इसमें आपको फ्री में उपयोग करने का विकल्प भी मिलता है। इसमें कम से कम 100 फोटो प्रति दिन आप edit कर सकते हो। जो कि एक अच्छी बात है। Uncrop AI app जल्द ही आपको देखने को मिलेगा। आप इस टूल का प्रयोग बिना किसी डर के कर सकते हो।

इसे भी पढ़ें:– AI Odyssey: Microsoft द्वारा भारत के 10,000 डेवलपर्स को बेंगलुरु में दिया जाएगा Best AI tour

निष्कर्ष

Uncrop AI without login भी आप प्रयोग कर सकते हो। Uncrop AI free online tool है। इसको clipdrop ai image generator tool भी कहा जाता है। इसका फ्री वर्जन प्रयोग करके आप clipdrop ai relight के बारे में ओर जान सकते हो। कि कैसे इसका प्रयोग करें। फ्री होने के कारण आपको ज्यादा सोचने की आवश्यकता नही आप आसानी से इसका प्रयोग करें और चाहे तो इसका Pro version ले सकते है।

Clipdrop ai free download करने का विकल्प भी आपको देता है आप फोटो को एडिट करके उस फोटो को डाउनलोड कर सकते हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top