Nura AI एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता वाला डॉक्टर है या कहे तो यह डॉक्टर की जांच करने में, रिपोर्ट को देखने में, मर्ज का पता करने में, मरीज का टाइम टेबल बनाने में आदि में मदद करता है। नूरा ai की चर्चा आज के समय में भारत में इसलिए हो रही हैं क्यूंकि आप active nura ai screening की मदद से sustained health बनाए रख सकते हो।
चिकित्सा के क्षेत्र में एआई का आना कोई नई बात नहीं है पहले भी रोबोट और ai मिल कर कार्य कर रहे है। पर अब आप nura ai का उपयोग बैंगलुरू, मुंबई, हैदराबाद, गुरुग्राम आदि शहर में आसानी से कर सकते हो। इन चार शहरों में आपको नूरा एआई के ऑफलाइन सेंटर मिल जायेंगे। आप इसका ऑनलाइन प्रयोग पूरी दुनिया में कही से भी कर सकते हो।
Nura Ai kya hai ?
नूरा एआई में कृत्रिम बुद्धिमत्ता, डीप लर्निंग, मशीन लर्निंग का प्रयोग किया गया है। यह स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत के द्वारा बनाया गया एक Ai system है जिसका उपयोग आप अपनी रिपोर्ट को जांचने में कर सकते, इसके साथ ही यह आपको बीमारी पता करने में मदद, सही दवा का प्रयोग जो, कैंसर जैसे ट्रीटमेंट का टाइम टेबल और इसकी हर एक स्टेप को जांचने में आदि जगह इसका प्रयोग किया जा सकता है।
Nura Ai को Fujifilm healthcare, Kutty’s healthcare ने मिलकर बनाया है। अगर आप nura ai की help अपने उपचार में लेना चाहते है तो आप इनके कॉन्टैक्ट नम्बर +917310494949 पर कॉल करके डॉक्टर से अप्वॉइंटमेंट ले सकते हो। इसमें आपको डॉक्टर nura Ai की help से एक बेहतर रिजल्ट देने की कोशिश करेगा।
नुरा एआई (Nura AI) भारत की पहली कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) सक्षम स्वास्थ्य जांच केंद्र है। इसका मुख्यालय मुंबई में है और इसकी शाखाएं गुरुग्राम, हैदराबाद और बेंगलुरु में भी हैं।
नुरा कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करके कम विकिरण (रेडिएशन) के साथ पूरे शरीर की जांच कराने की सुविधा प्रदान करता है। यह जांच करीब 120 मिनट में पूरी हो जाती है और आपको उसी समय रिपोर्ट भी मिल जाती है।
Nura AI के बारे में कुछ मुख्य बातें :-
- नवाचार से भरपूर स्वास्थ्य जांच (Innovation in Health Screening): Nura नवीनतम तकनीक और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करके स्वास्थ्य जांच की प्रक्रिया को बेहतर बनाता है।
- कम विकिरण के साथ जांच (Low Dose Radiation Scans): फुजिफिल्म (Fujifilm) के अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से Nura कम विकिरण के साथ जांच करने की सुविधा देता है।
- पूर्ण शरीर की जांच (Full Body Checkup): आप यहां पूरे शरीर की जांच करवा सकते हैं।
- वास्तविक समय में रिपोर्ट (Real-time Reports): जांच के बाद आपको उसी समय रिपोर्ट मिल जाती है।
- परामर्श और कार्य योजना (Consultation and Action Plan): जांच के बाद डॉक्टर आपसे परामर्श करेंगे और भविष्य के लिए कार्य योजना बनाएंगे।
- आरामदायक माहौल (Tranquil Atmosphere): Nura शांत और आरामदायक वातावरण प्रदान करता है।
Read this also:- Vidu io Hindi: यह छोटा सा एआई टूल आपकी Sales को 5x बढ़ा देगा
Nura Ai screening
आप जब अपनी जांच करवाते है तो कई बार रिपोर्ट का सही आकलन डॉक्टर नही कर पाते है पर यह आपको कैंसर, टीवी जैसी बड़ी बीमारी का इलाज करने इनकी अलग अलग स्टेज का पता करने में मदद करेगा। यह आपकी लाइफ साइकल को अच्छे से जांच करके आपको बेहतर डाइट प्लान और बेहतर दवाएं देने का प्रयास करेगा।
Nura Ai में किस तकनीक का प्रयोग किया गया है ?
Nura ai enhanced ultra low dose scan करके आपकी बीमारी का पता लगाएगा। इसमें डीप लर्निंग और मशीन लर्निंग का उपयोग किया गया है। आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट nura.in पर जाकर इससे जुड़ी ओर डीटेल देख सकते हो।
Nura Ai package plan
इनके प्लान में आपको doctor consultation, luxurious environment, pre screening support, personalized assistant, digital experience, post screening आदि की सुविधाएं देखने को मिलेंगी। हमने आपको नीचे इनके सभी प्लान और इनके द्वारा दिया गया दिया है कृपया नीचे देखें –
Nura men : 120mint / 18000 rupye
Nura women : 120mint / 18000 rupye
Nura well women screening : 60mint / 6000 rupye
Heart health : 25mint / 9000 rupye
Nura men genetic screening : 45 mint / 15000 rupye
Nura women genetic screening : 45 mint / 15000 rupye
Genetic nutrition panel : 45 mint / 18000 rupye
Read this also:- Chai Ai: Real Human जैसे Ai Bot से करें Chat
भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रयोग
पिछले 5 साल में मोदी सरकार द्वारा ai के विकास के लिए संचित निधि ( art 2666 ) से काफी पैसा दिया जा रहा है। iit college और देश के बड़े बड़े स्वास्थ्य कॉलेज आपस मिलकर AI का विकास कर रहे है।
पिछले साल करीब 5000 करोड़ रुपए खर्च करके सरकार ने इस क्षेत्र को बढ़ावा दिया है। हाल ही में ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने भी स्वदेशी एआई कृत्रिम एआई को बनाया है। इसके अलावा tata, Reliance और अन्य प्राइवेट कंपनी इस क्षेत्र में कार्य कर रही है।
निष्कर्ष : nura Ai
Nura Ai की साइट में जाकर आप इसका कोई भी एक पैकेज ले सकते हो। इसमें आपको nura home kit, screening आदि जैसी सुविधाएं मिलेंगी। आने वाले समय में nura ai का प्रयोग बढ़ना है। अभी करीब 1 लाख लोग इसका उपयोग कर रहे है। और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना चुके है। आप भी इस ai का इस्तेमाल अपने स्वास्थ्य को सही रखने के लिए कर सकते है।
ऐसे ही मजेदार ai tool जानने के लिए हमें सब्सक्राइब करे ताकि आपको आर्टिकल जल्द से जल्द प्राप्त हो सके। और अगर आप किसी ऐसे टूल के बारे में जानकारी हिन्दी में चाहते है जिसके बारे में हमने अभी तक नहीं लिखा तो कमेंट जरूर करे। इससे हमें पता चल सकेगा कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपके लिए उपयोगी है या नहीं।