Stability Ai: Best Open Source Generative AI Company [2024]

Stability Ai in Hindi: स्टेबिलिटी एआई एक सॉफ्टवेयर कंपनी है जो विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाती है। जिसका प्रयोग आप अपनी वेबसाइट या एप्लीकेशन में कर सकते है। स्टेबिलिटी एआई कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित एक कंपनी है। Stability ai से आप image, video, audio, animation और language के मॉडल खरीद सकते हो। जो आपको best ai model प्रदान करता है। पिछले साल स्टेबिलिटी एआई की चर्चा भारत में भी बहुत हो रही है। इसके द्वारा बनाए गए मॉडल का प्रयोग लोग अपनी एप्लीकेशन और वेबसाइट में कर रहे है।

जनरेटिव एआई पर आधारित यह ai company भरोसेमंद ai company है आप स्टेबिलिटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से कैसे ai model code, api का प्रयोग कर सकते हो और कैसे इनको खरीद सकते हो आज हम बताएंगे। इसलिए अंत तक हमसे जुड़े रहे ताकि आपको stability.ai के बारे में सभी कुछ जानने को मिल सके।

Stability AI क्या है?

स्टेबिलिटी एआई एक ओपन सोर्स जेनरेटिव एआई कंपनी है। जो आपको इमेज, भाषा, कोड और ऑडियो के ओपन सोर्स एआई मॉडल प्रदान करती है। इसकी शुरुवात 2019 में हुई थी। इनका उद्देश्य मानवता का विकास करना और उपभोगताओ को कम खर्च में अच्छे से अच्छे एआई मॉडल प्रदान करना है। जब स्टेबिलिटी एआई कंपनी को शुरू किया गया था तो पूरी दुनिया से 1 करोड़ लोग सिर्फ दो महीने में जुड़ गए थे। इनके discord server पर 270,000 मेंबर है।

Clipdrop SDXL मॉडल जो इमेज जेनरेट करता है लोगो ने अभी तक इससे 170 मिलियन से ज्यादा इमेज बना ली है। और stability ai api से 400 मिलियन इमेज बन चुकी है। आप जब इनकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाओगे तो आपको model, membership, api, company, news का विकल्प नजर आएगा। आज हम एक एक विकल्प को डिटेल में समझेंगे की आखिरकार कम्पनी कोन से मॉडल देती है और कोन कोन से वादे करती है।

Read this also:- Captcha Ai से सभी Captcha को करें 1 सेकंड में Bypass

Stability AI models

आपको स्टेबिलिटी एआई मॉडल के विकल्प पर जाने पर image, video, audio, 3D, language का विकल्प मिलता है।

Stability AI के image models

अपको इसमें SDXL Turbo, Stable Diffusion XL, Japanese Stable Diffusion XL, Japanese Stable VLM, Japanese Stable Clip आदि मॉडल देखने को मिलते है। जिनका प्रयोग आप मेंबरशिप खरीदकर कर सकते हो। अपको इसका code डाउनलोड करने का विकल्प भी प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही आप आप इन मॉडल को try भी कर सकते हो।

Stability AI
credit:- stability.ai

इनके इमेज मॉडल को आप clipdrop ai या uncrop ai में प्रयोग कर सकते हो यह stability ai द्वारा बनाया गया टूल है। जिसमे आप real time में इमेज जेनरेट कर सकते हो। जिसमे आपको फेस स्वैप, इमेज अप्सकेलर, uncrop, background replace and remove, face swap जैसे फीचर्स दिखते है।

Stability AI
credit:- stability.ai

बस आपको एक prompt डालना है और आप इन इमेज मॉडल का ट्रायल ले सकते हो।

Stability AI
credit:- clipdrop.co

Stability AI के video models

अपको इसमें stable video diffusion देखने को मिलता है। इसके मॉडल में वीडियो ड्यूरेशन 2 से 5 सेकंड है और फ्रेम रेट 30 FPS है और इसका प्रोसेसिंग टाइम 2 मिनट या उससे कम है।

Stability AI
credit:- stability.ai

इसका आप कोड डाउनलोड कर सकते हो और इसका प्रयोग करने के लिए आपको join app waitlist पर क्लिक करके एक फॉर्म भरना होगा। फिर कम्पनी आप से कॉन्टैक्ट कर लेगी।

Read this also:-  Happy Propose Day Ai Image Editing [8 February 2024]

Stability AI के audio model

इसमें आपको stable audio model देखने को मिलता है। जिसमे आप high quality music और sound generate कर सकते हो।

Stability AI
credit:- stability.ai

आप इसका प्रयोग stable audio ai tool में कर सकते हो यह ai tool भी स्टेबिलिटी एआई द्वारा बनाया गया हैं।

Stability AI
credit:- stableaudio.com

Stability AI के 3D models

इसमें आपको stable Zero123 के दो वर्जन देखने को मिलते है। जिससे आप 3 D इमेज बना सकते हो। आप इसका कोड भी देख सकते हो।

Stability AI
credit:- stability.ai

Stability AI के language models

इसमें आपको stable LM 2 1.6B, stable code 3B, stable LM Zephyr 3B, Japanese Stable LM, stable Beluga मॉडल मिलते है।

Stability AI
credit:- stability.ai

Stability AI Membership

अपको इसमें तीन तरह के प्लान मिलते है non comercial, professional, enterprise। जो इस प्रकार है–

Non commercial: यह फ्री प्लान है। आप इसका प्रयोग कमर्शियल नही कर सकते हो। इसमें आपको new model का एक्सेस मिल जाता है, पब्लिक कम्युनिटी का एक्सेस, member spotlights and special events जैसे फीचर्स मिल जाते है।

Stability AI
credit:- stability.ai

Professional: इसकी कीमत 20 डॉलर प्रति माह है। आप इसका कमर्शियल प्रयोग कर सकते हो। इसमें आपको डिस्कॉर्ड कम्युनिटी का एक्सेस मिल जाता है।

Enterprise: बड़ी कंपनियों के लिए यह प्लान रखा गया है जिसकी कीमत आप कंपनी को mail करके पूछ सकते है।

Read this also:-  SeaArt Ai: Image Generation से लेकर Makeup तक कर देगा यह Tool

Stability AI API

अपको इसमें api platform, api documentation, api pricing का ऑप्शन मिलेगा। जो इस प्रकार हैं –

Stability AI Api platform

इसमें आपको text to image, image to image, upscalling, multi prompting, fine tuning, inpainting, chat ui, out painting के विकल्प देखने को मिलते है।

Stability AI
credit:- stability.ai

Stability AI Api documentation

इसमें आपको मॉडल को लेकर जानकारी और सारा डाटा दिया है कि आप कैसे सारी चीजे स्टेप बाय स्टेप सीख सकते हो। अगर आपको किसी भी मॉडल के प्रयोग में समस्या आए तो आप इसका प्रयोग करके सारी स्टेप देख सकते हो।

Stability AI
credit:- stability.ai

इसमें authentication, credits+ billing, stable video, python gRPC SDK, typeScript gRPC client , rest api, gRPC api, integration, release notes के विकल्प मिलते है। आप एक बार सारे आर्टिकल जरूर पढ़े।

Read this also:-  Upliance Ai: Automatic खाना बनाने वाला AI Product [Shark Tank India Season 3]

Stability AI API pricing

अपको 25 क्रेडिट फ्री मिलते है और 10 डॉलर में आपको 1000  api क्रेडिट प्राप्त होते है। अपको इस पेज में हर एक मॉडल में कितने क्रेडिट की जरूरत पड़ेगी देख सकते हो।

Stability AI
credit:- stability.ai

Stability AI review

कम्पनी द्वारा बनाए गए टूल के बारे में हम पहले ही आपको जानकारी दे चुके है कि इसमें आप क्या क्या कर सकते हो। इनका clipdrop ai tool जिसे uncrop ai भी कहते है इसमें इमेज मॉडल का आप फ्री में ट्रॉयल ले सकते हो। हमारे द्वारा इसका प्रयोग किया गया और इमेज बनाई गई आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हो।

इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें real time में इमेज जेनरेशन होता है। इसके दूसरे मॉडल जैसे वीडियो, ऑडियो, भाषा, 3D सभी के यूजर द्वारा अच्छे review मिले है। इनकी कीमत के अनुसार यह आपको आउटपुट प्रदान करते है। जिससे आपका पैसा बर्बाद तो नही जायेगा। भारत में यह कंपनी धीरे धीरे अपने कदम जमा रही है बड़ी बड़ी कम्पनियां इनके बनाए मॉडल का प्रयोग करना शुरू कर चुकी है।

Read this also:-  Wombo Dream Ai Art Generator in 2024

निष्कर्ष

Open AI, meta, google जैसी कंपनियों का बाजार में मोनोपॉली न हो जाए इसके लिए ऐसी कुछ बड़ी कम्पनियां भी अच्छा कार्य कर रही है। जिससे आपको बाजार में कीमत और मांग का संतुलन देखने को बना रहता है। अगर किसी एक कंपनी की ai के क्षेत्र में मोनोपोली हो गई तो समस्या उत्पन्न हो सकती है। पर ऐसी नौबत नहीं आयेगी क्योंकि आज के समय हर व्यक्ति ai के क्षेत्र में कार्य करना चाहता है भारत में कृत्रिम एआई भी आप धीरे धीरे काम करना शुरू कर चुका है। भाविश अग्रवाल ने अभी तक का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट पाकर यह बता दिया है कि भारत जैसा देश में एआई के क्षेत्र में अग्रसर है।

हमारा आर्टिकल आपने पूरा पढ़ा इसके लिए आपका धन्यवाद अगर आपको किसी नए टूल के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top