Shri Ram AI in Hindi: आज का दिन भारत के लोगो के अहम है आज भगवान राम की मूर्ति अयोध्या के मंदिर में स्थापित की जाएगी। आज लोग फिर से दीपावली मनाने की सोच रहे है। लोग सोशल मीडिया में भगवान राम की फोटो शेयर कर रहे है। अपने स्टेटस में भगवान राम की फोटो लगाए हुए है। पूरे देश में खुशी को लहर बह रही है। तो हमने सोचा क्यों न आज लोगो के लिए कमाल के ऐसे टूल बताते है जिनसे वह भगवान राम की फोटो जेनरेट कर सकते हो।
आज हम आपको ai generated images of Shri Ram की फोटो को बनाना सिखाएंगे इसके साथ ही ram mandir ayodhya ai image जिसमे shree Ram ai image 4k को एक साथ जेनरेट करना सिखाएंगे। इसके लिए हम आज अलग अलग AI tool का प्रयोग करेंगे जिससे shri ram ai photo और ram mandir ai image अपको प्राप्त हो सके। Ram mandir ai की फोटो बनाने के लिए हम bing AI image creator, gencraft जैसे ai tool का प्रयोग करेंगे। हम आपको इसके prompt भी बताएंगे जिससे आप फोटो को जेनरेट कर सकते हो
Shri Ram AI Photo
वैसे तो आपने बहुत सारे एआई टूल्स देखे होंगे जिनकी मदद से आप भगवान राम की एआई फोटो को बना सकते हो। पर हम आपको ऐसे 4 एआई टूल्स बताएंगे जिनसे आप फ्री में और ज्यादा बेहतर क्वालिटी में भगवान श्री राम की एआई फोटो निकाल सकते हो। फिर आप श्री राम एआई फोटो को कही भी प्रयोग कर सकते हो आप चाहो तो अपना स्टेट्स लगा सकते हो या चाहो तो प्रोफाइल फोटो लगा कर लोगो को दिखा सकते हो।
आज के दिन लोगो में अलग ही उत्साह है माननीय नरेंद्र मोदी जी ने भी पूरे भारत में हाफ डे की छुट्टी घोषित की है इसके साथ ही दीपावली मनाने यानि हर घर में दिया रखने को कहा है। इसलिए हम सबको आज अलग ही माहोल देखने को मिलेगा। आप अपनी फोटो को भगवान राम की पूजा करते हुए भी बना सकते हो जो देखने को बहुत प्यारी लगेगी और लोगो द्वारा इसकी तारीफ होगी।
read this also :- Rezi AI : जॉब दिलाने वाला रिज्यूम बनाओ सिर्फ मिनिट में ( Best Resume builder Ai tool in 2024 )
Bing AI Image Generator से बनाए भगवान श्री राम एआई फोटो को (Shri Ram ai photo download)
Bing का इस्तमाल कैसे करना है इस बारे में हमने पहले आर्टिकल बना दिया है आप डिटेल में जाकर इसका प्रोसेस देख सकते हो आज हम आपको सिर्फ ai tools बताएंगे और इनके prompt की जानकारी देंगे ताकि आप उस टूल में जाकर फोटो निकाल सको।
बिंग इमेज क्रिएटर ऐप में जाकर आपको सबसे पहले image generator पर जाना है। वैसे यह एक ब्राउजर है तो आपको इसकी एंड्रॉयड ऐप मिल जाएगी आप डाउनलोड करके इसका प्रयोग कर सकते हो। जब आप इसके prompt सेक्शन में पहुंच जाओगे तो आपको यह prompt डालना है जिससे आप इमेज जेनरेट कर सकते हो।
“भगवान श्री राम के मंदिर में “your name” नामक व्यक्ति द्वारा पूजा की जा रही है, जिसमें “your name” ने पीले रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है, जिस पर भगवान राम और सीता की तस्वीर है। मंदिर के चारों तरफ भीड़ लगी है जो आपको पूजा करते हुए देख रही है”
आप ऊपर दिए गए prompt को डाल कर भगवान श्री राम एआई फोटो को जेनरेट कर डाउनलोड कर सकते हो।
अगर आप चाहो तो इस टूल में हिंदी में टाइप करके भी फोटो बना सकते हो।
read this also :- Stylar AI: I Image Editor with a recently launched beta version
Gencraft AI से बनाए भगवान shri ram ai photo
Gencraft AI की आप एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करके ayodhya ai और ram ai तस्वीर की फोटो बना सकते हो। इसमें आपको अलग अलग स्टाइल सिलेक्ट करने को मिल जायेंगे जिसमे आपको 10 फोटो फ्री जेनरेट करने का विकल्प मिलता है।
“भगवान राम माता सीता के साथ श्रीलंका से लौट रहे हैं”
आप यह prompt डाल कर हमारे जैसी फोटो बना सकते हो इसके अलावा आप अन्य फोटो भी बना सकते हो। इसके अलावा भी आपको फोटो में अगर लक्ष्मण एआई की फोटो या लव और कुश के साथ भगवान हनुमान जी की एआई फोटो आपको चाहिए तो आप उनका नाम लिख कर फोटो को जेनरेट कर सकते हो।
अगर आप यही prompt bing ai image generator में डालोगे तो ऐसी फोटो जनरेट की जाएगी। आप एक prompt को अलग अलग टूल में डाल कर देख सकते हो। कि कोन सी फोटो आपके लिए अच्छी है।
read this also :- ZeroGPT AI: Chat Gpt से Good or Bad?
Imagine AI android app से shri ram ai photo
इसमें हमने भगवान राम और सीता की फोटो को जेनरेट किया है। जिसमे हमने prompt में सिर्फ ” lord Ram and sita” बस डाला है और imagine tool ने फोटो जेनरेट करके दे दी।
आप इसके साथ अन्य नाम भी जोड़ सकते हो। जिससे आप फोटो को बना सकते हो। वैसे इस टूल्स में अगर आपको फोटो डाउनलोड करनी है तो आपको पहले ads देखने होंगे तब आप फोटो डाउनलोड कर सकते हो। वैसे यह फ्री है पर आप इसमें ओर भी ज्यादा वैरायटी चाहते हो तो इसका प्रयोग कर सकते हो।
read this also :- AI Scam in India in 2024: Beware of These Artificial Intelligence Scams
Wepik AI shri ram ai picture download
इस टूल का प्रयोग आप फ्री में कर सकते हो जिसमे आप फोटो को जेनरेट करने के लिए “lord Ram and Hanuman ” जैसे prompt डाल सकते हो। आप फोटो को जेनरेट करने के लिए अपने prompt में ओर डिटेल भर सकते हो। जिससे आपको फोटो की डिटेल बताने पर ओर भी बेहतर फोटो प्राप्त होगी।
Shri Ram AI photo and ayodhya ai photo
Shri ram ji ai फोटो में हमने एक बच्चे को फोटो जेनरेट की है जो भगवान राम के मंदिर हो अयोध्या में है वहां पर भगवान राम की पूजा के मंदिर में आरती लेकर पूजा कर रहा है। जिसको वहां के पुरोहित और आम जन देख रहे है। अगर आप थोड़ा cool photo चाहते हो आप स्वयं मंदिर में पूजा करते हुए फोटो जेनरेट कर सकते हो जिसमे आप आपका नाम आपको tshirt में लिखा है।
Shri AI Ram AI की फोटो बनाने के लिए सबसे अच्छा image AI tool कोन सा है?
अगर आप ai shri ram की 10 फोटो फ्री में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा जेनरेट करना चाहते है तो मेरी सलाह में आप bing AI Photo Creator app का प्रयोग करें क्योंकि बिंग एआई इमेज जनरेटर द्वारा आप बेहतर क्वालिटी की फोटो पा सकते हो। इसके कई उदाहरण हम आपको पहले ही दे चुके है। जिससे आप shri Ram AI photo बना सकते हो।
Ram AI image या photo
AI Ram photo को हमने bing या अन्य इमेज जनरेटर ai tool से जेनरेट किया है। आप आसानी से इन फोटो का प्रयोग कर सकते हो। आप डाउनलोड करके इन फोटो को अपने स्टेटस या अपनी प्रोफाइल फोटो में लगा सकते हो।
Shri Ram ai की एक फोटो ओर ai द्वारा जेनरेट की है जिसमे एआई को बोला की अगर भगवान राम का आज के समय कोई सुपर हीरो का रोल करेगा तो कैसा दिखना चाहिए इसमें बिंग एआई द्वारा यह फोटो जेनरेट की गई। इसमें सुपरहीरो ऐसा दिखना चाहिए जो भगवान राम के आदर्श पर चलेगा।
निष्कर्ष
Ram mandir ai image और shree Ram ai image की फोटो को हमने जेनरेट करके आपको बताया आप भी इन फोटो की तरह बहुत सारी फोटो बना सकते हो। मेरी सलाह में आप Bing AI Image Generator का प्रयोग करें ताकि आपको बेहतर रिजल्ट मिल सके। और आप फोटो को अपने स्टेटस में लगा कर आनंद उठा सके। आप अपने दोस्तो को भी इन टूल्स के बारे में बताए ताकि वह भी इस तरह की ai generated photo का लाभ ले सके।
अगर आपको सिर्फ prompt चाहिए तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम एक आर्टिकल पूरा prompt पर बना देंगे। या आप चाहो तो हमारे कमेंट बॉक्स में अपने बनाए हुए prompt भी बता सकते हो। जिससे लोग ओर बेहतर तरीके से फोटो को जेनरेट कर सकें। धन्यवाद