Lumen5 Ai : Best Text to Video Generator in 2024

Lumen5 Ai in Hindi: अगर आप किसी वीडियो मेकिंग टूल की तलाश कर रहे हो तो आप सही जगह आए हो हम आपको ऐसे एआई टूल के बारे ने बताएंगे जिसकी वजह से आप आसानी से वीडियो बना सकते हो। और आप इसमें text to video generator का प्रयोग के साथ साथ वीडियो एडिटिंग कर सकते हो।

यह आपको blog to video और talking head video बनाने का विकल्प प्रदान करता है। अगर आप कोई ब्रांड बना रहे हो तो आप मार्केटिंग वीडियो से लेकर अपने सोशल मीडिया वीडियो सभी को आसानी से बना सकते हो। आप इसमें फ्री में साइन अप करके आसानी से कार्य कर सकते हो। इसमें कैसे लॉगिन करना है हम आपको बताएंगे इसलिए अंत तक हमारे साथ बने रहे।

Lumen5 Ai in kya hai

Lumen5 Ai एक text to video, blog to video, talking head video generator है जो वीडियो मेकिंग में कार्य आता है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किया गया है। जिससे वीडियो बनाने में आसानी होती है। Talking head video बना कर आप फनी विडियो भी बना सकते हो और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में डाल कर फॉलोअर बढ़ा सकते हो।

Read this also:-  Devika Ai Hindi : भारत का पहला एआई सोफ्टवेयर इंजीनियर्स, Devin Ai भी इसके सामने कुछ नहीं है

Lumen5 Ai login process

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट lumen5.com पर जाना है। इसके बाद आपको sign up free पर क्लिक करना है।
Lumen5 Ai
credit:- lumen5.com
  • इसके बाद आप अपना नाम, work email, password आदि डाले या फेसबुक से इसमें लॉगिन करे।
Lumen5 Ai
credit:- lumen5.com
  • इसके बाद आप इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे और अपना कार्य कर सकते हो।

Read this also:-  Sora Ai Tool in Hindi

Lumen5 Ai tools

Turn blogs to videos

इस टूल में आप टेक्स्ट को पेस्ट करके या अपने आर्टिकल की लिंक को पेस्ट करके वीडियो बना सकते हो। आप वीडियो बनने के बाद उसको एडिट कर सकते हो। आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और फीचर्स पर जाकर इसका प्रयोग करना है।

Lumen5 Ai
credit:- lumen5.com

Talking head videos

आपको सबसे पहले इस विकल्प पर जाकर अपनी किसी एक फोटो को अपलोड करना है। जिससे यह आपके फेस को देख कर वीडियो बनाएगा। इसमें आपका फेस रहेगा और जो बोलेगा। इससे आप प्रेजेंटेशन या फनी विडियो आसानी से बना सकते हो।

Lumen5 Ai
credit:- lumen5.com

Lumen5 Ai pricing

Basic: इसकी कीमत 19 डॉलर प्रति माह है।

Starter: इसकी कीमत 59 डॉलर प्रति माह है। इसमें आपको 50M+ stock video मिल जाती है।

Lumen5 Ai
credit:- lumen5.com

Professional: इसकी कीमत 149 डॉलर प्रति माह है।

Enterprise: इसकी कीमत आप कम्पनी को मैसेज करके जान सकते है। इस प्लान को आप अपने हिसाब से बनवा सकते हो।

Lumen5 Ai Features

  • यह वीडियो बनाने में आपकी मदद करता है।
  • इसमें आपको फ्री और पैड दोनो प्लान देखने को मिलते है।
  • इसका इंटरफेस बहुत आसान है आप आसानी से इसका प्रयोग कर सकते हो।
  • आप इसमें कस्टम प्लान भी बनवा सकते हो अगर आपको bulk में वीडियो बनानी है।
  • आप इस टूल का प्रयोग करके किसी फेस को बोलने वाला फेस बना सकते हो।
  • यह कॉमेडी से लेकर प्रोफेशनल सभी प्रकार की वीडियो बनाने में मदद करता है।
  • इसका प्रयोग एक से ज्यादा लोग एक साथ कर सकते हो।
  • इसको मार्केटिंग से लेकर सोशल मीडिया वीडियो सभी प्रकार की वीडियो बनाने में किया जा सकता है।

Read this also:-  Microsoft Bing Ai Image Creator 100% Free

Lumen5 Ai Review

अगर आप इस टूल का प्रयोग करना चाहते हो तो आपको इसका फ्री वर्जन try करना चाहिए ताकि आपको इस टूल के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सके। अगर आप इस टूल का प्रयोग करते है तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हमारे यूजर इस टूल के बारे में ओर बेहतर रिव्यू जान सके।

निष्कर्ष

Text to video generator की मांग इस समय अचानक से बढ़ गई हैं कुछ समय बाद सोरा एआई भी मार्केट में आने वाला है जिससे वीडियो जेनरेटर टूल की डिमांड बढ़ जाएगी। आप भी अभी से ऐसे टूल को प्रयोग करना सीख ले ताकि आपको आने वाले समय में तकनीक का प्रयोग करने में कोई समस्या न हो।

अगर इस टूल के बारे में कोई ओर सवाल मन में हो तो हमे कमेंट करके पूछ सकते हो और आप हमारे दूसरे एआई टूल को पढ़ सकते हो जिसमे आपको एआई टूल से जुड़े अलग अलग टूल्स के बारे में जानने को मिलेगा। धन्यवाद

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top