Devika Ai Hindi : भारत का पहला एआई सोफ्टवेयर इंजीनियर्स, Devin Ai भी इसके सामने कुछ नहीं है

आज के समय Ai यानी आर्टिफिशल इंटेलीजेंस कितना आगे बढ़ चुका है, यह सबको पता है। एआई एक छोटे से बच्चे से लेकर एक बूढे आदमी तक सबके काम  में मदद करता हैं। एआई टैक्नोलॉजी की हेल्प से आप हार्ड से हार्ड को बहुत ही ईजिली कुछ ही पल में कर देता है। मार्केट में ChatGpt, Co-piolet, midjourney, Google Bard आदि कई एआई टूल्स मार्केट में घूम रहे हैं। हर किसी का काम अलग है, कोई जवाब देने में माहिर है कोई वीडियो बनाने में, तो कोई टैक्स्ट से इमेज बनाकर देता है। अब इसी कड़ी में नया एआई टूल Devika Ai एड हुआ है।

Devika Ai Hindi एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर इंजीनियर एआई टूल है। यह इंडिया का सबसे पहला एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। आज के इस आर्टिकल में आपको Devika ai  – India’s first Ai software engineer के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। हम आपको Devika ai क्या है? Devika ai Founder, Devika Ai Vs Devin ai, इस  एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर से हमको क्या फायद नुकसान है सब कुछ बताएंगे। तो अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर है या आप एआई फिल्ड में इंटरेस्टेड है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढे।

Ai software engineer devika Ai

Devika Ai Kya Hai 

हाल ही कुछ समय पहले Cognition कंपनी ने अपना पहला एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर Devin रिलीज किया था। डेविन दुनियां का फर्स्ट एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।  दुनिया के इस पहले एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर डेविन को टक्कर देने के लिए भारत ने अपना देविका एआई बनाया है। एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर डेविन के लॉन्च के कुछ समय बाद ही Lyminal और Stition.Ai के संस्थापक मुफीद बीएच ने देविका नामक एक ओपन सोर्स पैशन प्रोजेक्ट बनाया हैं। देविका को आप डेविन का इंडियन वर्जन भी कह सकते हैं।

Devika Ai एक इजेंटिक एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। जो इंसानों के निर्देशों को समझ सकता है, इन निर्देशों के अनुसार काम कर सकता है। यह एआई टूल ह्यूमन इंस्ट्रक्शन को समझता है, उन्हें स्टेप्स में ब्रेक कर सकता है, रिलेवेंट इन्फॉर्मेशन को वेब से रिसर्च कर सकता है और टारगेट अचीव कर सकता है और टारगेट अचीव करने के लिए ऑटोनोमस तौर पर कोड लिख सकता है। देविका एआई के फाउंडर मुफीद ने बताया की इस टूल का उद्देश्य है सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट प्रोसेस को रिडेफाइन करना और  डेविन एआई को कंपटीशन देना है। इस एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सहाय से आप किसी भी प्रकार की ऐप्स डेवलप कर सकते हैं।

Devika Ai का यूज कैसे करें? (Devika Ai installation)

देविका एआई एक ओपन सोर्स प्लेटफार्म हैं।आप इसे GitHub से ऐक्सेस कर सकते हैं। इस एआई की हेल्प से कुछ ही समय में बीना एक रुपए खर्च किए बिलकुल फ्री में किसी भी प्रकार की ऐप्स या सोफ्टवेयर बना सकते है। आप  इसके contributor भी बन सकते हैं, कंट्रीब्यूटर बनकर आप इस इंडिया का अपने एआई सॉफ्टवेयर को ओर अच्छा और एक्युरेट बना सकते है। 

Devika Ai Hindi

अगर आप इस एआई टूल को यूज या इसमें अपना कंट्रीब्यूशन देना चाहते हैं तो Devika Ai GitHub से एक्सेस कर सकते हैं। आपको यहां Devika Ai installation और इससे संबंधित ओर भी कई सारी इन्फॉर्मेशन मिल जाएगी।

Devika Ai Features

इंडिया के प्रथम एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर Devika Ai के कुछ ख़ास फिचर्स इस प्रकार है।

  • AI-Driven Planning and Reasoning : देविका में 12 एजेंट मॉडल हैं जो किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए, यूजर्स की क्वेरी के अनुसार समझने और गोल को अचीव करने में मदद करता है।
  • Real-Time Progress Monitoring : यूजर्स देविका एआई की प्रोसेस को रीयल टाइम में देख सकता है।
  • Multilingual Code Generation : देविका एआई इंजीनियर अलग अलग प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस में कोड लिख सकता है।
  • Effortless Web Browsing and Research: यह डिफिकल्ट चीजों को इंटरनेट पर रिसर्च करके प्रोग्रामिंग कॉन्सेप्ट और सॉल्यूशन ढूंढ सकती है। 
  • देविका एआई क्लाउड 3, जीपीटी 4, जीपीटी 3.5 और अन्य लोकल LLM को सपोर्ट करता है।
  • आप इसे Devika AI GitHub से आसानी से यूज कर सकते हैं।

Devika AI vs Devin AI

Devin Ai और Devika Ai दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। Devin Ai के फाउंडर की माने तो यह दुनियां का पहला एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, वही देविका एआई भारत का पहला एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। यह दोनों ही कोड लिखने में मदद करता है। Devika Ai एक ओपन सोर्स एआई टूल है, जो इसे डेविन एआई से बेहतर बनाता है। फिल्हाल यह टूल्स दावा कर रहे हैं की यह कई सारे फ्रीलांसिंग वर्क कर चुके हैं और कई सारे प्रॉजेक्ट्स को अच्छे से कॉम्पलेट किया है।

Devika Ai vs Devin Ai

क्या Devika/Devin Ai Software Engineers की जॉब्स खा जाएगा? 

Devika एक पावरफुल एआई टूल है। डेविन एआई के फाउंडर तो यह दावा भी कर चुके हैं की इन्होने अभी तक कई सारे प्रोजेक्ट्स किए हैं। लेकिन अभी तक यह टूल्स पूरी तरह लॉन्च नहीं हुआ है। तो यह  दावे कितने सच और कितने जूठ है यह कह नहीं सकते हैं। लेकिन इस बात को टाल भी नहीं सकते की देविका एआई से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। Devika Ai ChatGpt और माइक्रोसॉफ्ट के को पायलट से कई गुन्हा एक्यूरेट एआई मॉडल है। तो इससे इस कोडिंग फिल्ड में फर्क तो जरुर पड़ेगा। 

लेकिन फिल्हाल तो यह एआई सोफ्टवेयर इंजीनियर्स के लिए एक एसिस्टेंट जैसा है, आप इस टूल की हेल्प लेकर अपने कार्य को कम समय में आसानी से पूरा कर सकते हैं। 

Conclusion – Devika Ai in Hindi 

आज के इस लेख में हमने आपके साथ इंडिया की पहली सॉफ्टवेयर इंजीनियर देवीका एआई के बारे में सभी जरुरी जानकारी साझा की है। इसमें हमने आपको देविका एआई क्या है? इसका यूज कैसे करना है? Devika Ai vs Devin Ai आदि। अगर आप सोफ्टवेयर इंजीनियर्स या कोडर्स है तो आपके लिए यह टूल काफी फायदेमंद साबित होगा। तो जल्दी जाइए और इस अमेजिंग एआई का फायदा उठाएं।

उम्मीद हैं, आपको यह devika Ai in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको इस एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर के बारे में सारी चीजे अच्छी तरह से समझ आ गई होंगी। हमने आपको इस टूल से संबंधित सभी जरुरी जानकारी दे दी है, लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इस आर्टिकल संबंधित कोई सवाल या सुझाव हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न के उत्तर देनी की कोशिश करेंगे। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top