Kreado AI in Hindi: किसी भी बिजनेस को बढ़ाने के लिए आज के समय जरूरी है कि आपने उसकी मार्केटिंग किस स्तर पर की है। डिजिटल दुनिया के जमाने में आपको डिजिटल माध्यम से भी मार्केटिंग करनी पड़ती है तब जाकर आपके कोई प्रोडक्ट या सर्विस की डिमांड बढ़ पाती है। इसी डिजिटल मार्केटिंग के लिए कई बार आपको वीडियो बना कर लोगो को अपने प्रोडक्ट की जानकारी देनी पड़ती है। जिसमे बहुत खर्चा आता है क्योंकि आप किसी influencer या मॉडल को हायर करते हो ताकि वह आपकी मार्केटिंग वीडियो में आकर लोगो का ध्यान अपनी ओर खींच सके।
यह पूरा प्रोसेस बहुत लंबा, समय लेने वाला और अधिक खर्चीला होता है। जिसके कारण कई बार छोटे और मध्यम आकार के बिजनेस इसको अफोर्ड नही कर पाते है। पर अब आपको डिजिटल मार्केटिंग के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा आप आसानी से सिर्फ कुछ ही क्लिक में एक अच्छी सी मार्केटिंग वीडियो बना पाओगे। जी हां आपने सही सुना अपको किसी मॉडल या एक्टर को हायर करने की जरूरत नही बस आपको Kreado AI Video Generator tool चलाना आना चाहिए।Kreado AI tool आपको बिना किसी स्टूडियो के ऐसी वीडियो बना कर देगा जिसको देख कर आपको लगेगा इसमें दिखाए गए सारे पात्र रियल है।
Kreado में आपको AI Avtar को प्रयोग करने का विकल्प मिलता है जो real human जैसे बोलते है और दिखते है। तो आज हम kreado artificial intelligence tool के बारे में डिटेल से जानेंगे कि यह किस तरह काम करता है इसकी विशेषता क्या क्या है? और लोगो द्वारा इसके क्या review दिए गए है।
क्रीडो एआई क्या है? (What is Kreado AI)
Kreado AI free tool में आप AI video बना सकते हो जो मार्केटिंग के लिए बहुत हेल्पफुल होगी। इसमें आपको बात करने वाली फ़ोटो (talking photo), 100 से ज्यादा real life digital character, digital podcast videos, 140 से ज्यादा भाषा, 400 से ज्यादा voice आदि देखने को मिलता है। इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि आप इसमें किसी भी मानव की cloning करके उसका डिजिटल अवतार बना सकते हो तथा इसके साथ ही उस क्लोन की वॉइस को भी क्लोन कर सकते हो।
इसके साथ यह कपड़ो को demonstrate करने के लिए आपको AI models प्रदान करता है। जो मार्केटिंग में आपको लाभ प्रदान करेगा तथा आपका पैसा और समय दोनो बचेगा। इसके अलावा मार्केटिंग कॉपीराइटिंग, एआई इमेज प्रोसेसिंग, एआई टेक्स्ट डबिंग, एआई फेस स्वैप टूल भी आपको देखने को मिलता है।
इसे भी पढ़े:– Pixelcut Ai Photo Editor : एक क्लिक में बनाएं स्टुडियो जैसी फोटो
क्रिडो में लॉगिन कैसे करें? (Kreado AI login/sign up)
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट kreado.ai पर जाना है। इसके बाद राइट साइड आपको लॉगिन और रजिस्टर का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करना है।
- फिर आप sign in with Google से इसमें लॉगिन कर सकते हो अगर आपको इससे लॉगिन नही करना तो आप sign up for free पर क्लिक करें।
- जिसमे आपको ईमेल और पासवर्ड डालना है और क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके पास एक वेरिफिकेशन मेल जायेगा जिसमे आप क्लिक करके वेरिफाई कर सकते हो।
- जब यह वेरिफाई हो जाए तो वापिस होम पेज पर आकर इसमें लॉगिन के विकल्प पर जाकर इसमें लॉगिन करो।
- फिर आप इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे और इसका प्रयोग कर सकते हो।
- जब आप क्रेडो एआई में साइन अप करते हो तो आपको 120 K coin प्राप्त होते है।
क्रीडो एआई कैसे काम करता है? (How to use Kreado AI in Hindi)
- जब आप क्रियाडो एआई पर लॉगिन हो जाओगे तो आप इसके होम पेज पर पहुंच जाओगे जिसमे आपको start for free का विकल्प नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको चुनना है आप इंडिविजुअल हो या कोई बिजनेस के लिए इसका प्रयोग कर रहे हो।
- इसके बाद आपको अपना रोल बताना है आप किस पोजिशन पर हो।
- इसके बाद आपको अपनी कम्पनी को डिस्क्राइब करना है।
- फिर बताना है अपको किस टाइप की वीडियो बनाना है। और create now पर क्लिक करना है।
- अब आप इसके सारे टूल्स का प्रयोग आसानी से कर सकते हो। हम एक एक करके सारे टूल्स के प्रयोग को डिटेल में जानेंगे।
Create Kreado AI Digital Human Video
आपको ai video creation tool में आपको बहुत सारे अवतार मिल जायेंगे आप इंडिया से हो तो आप इंडिया के विकल्प पर जाकर इंडियन अवतार सिलेक्ट कर लेना। इसके बाद आपको भाषा चुननी है आप हिंदी को चुन ले इसके बाद आपको voice चुननी है याद रहे अगर आपने मेल अवतार चुना है तो वॉइस किसी male की ही लगाए। इसके बाद आपको इसमें text डालना है आप जो भी इस अवतार से बुलवाना चाहते हो।
अगर आप साइड में देखोगे तो आपको बैकग्राउंड चेंज का विकल्प नजर आएगा जिससे आप बैकग्राउंड चेंज कर सकते हो। Text में जाकर आप टाइटल, सबटाइटल लिख सकते हो। और element में जाकर आपको बहुत सारे एलिमेंट को अपनी वीडियो में लगा सकते हो। या आप चाहो तो अपलोड करके कोई फोटो या कुछ और लगा सकते हो। यह सब करने के बाद आपको जेनरेट वीडियो पर क्लिक करना है और wait करना है कुछ देर बाद वीडियो बन कर तैयार हो जायेगी।
इसे भी पढ़े:– Remaker AI Face Swap Free & Best 2024 in Hindi (रीमेकर एआई)
Kreado AI Talking Photo
Talking photo से तात्पर्य ऐसी फोटो जो बात करेगी इसमें आप ai द्वारा नई फोटो को जेनरेट करके प्रयोग कर सकते हो, कोई फोटो अपलोड करके उसका प्रयोग या कुछ फोटो इस टूल में पहले से दी है आप इनका प्रयोग कर सकते हो। तो आपको सबसे पहले किसी एक फोटो को सिलेक्ट करना है चाहे वह जेनरेट करो या अपलोड या सिलेक्ट।
फिर आपको भाषा, voice, text, background, title, element जैसे सारे विकल्प अच्छे से भरने है। याद रहे अगर आपका text english में है तो भाषा भी इंग्लिश में होनी चाहिए तभी यह समझेगा। हालाकि जब आप हिंदी भाषा सिलेक्ट करते हो तो यह अवतार हिंदी और इंग्लिश दोनो भाषा समझता है। पर अगर इंग्लिश भाषा चुनोगे तो यह हिंदी भाषा नही समझेगा।
Kreado AI Avatar clone
किसी अवतार का क्लोन करने के लिए आपको 5 step से गुजरना पड़ेगा।
- सबसे पहले टास्क का नाम चुने और video url पेस्ट करे जिसका आपको क्लोन बनवाना है।
- इसके बाद आपको 599 डॉलर पे करने होंगे आप एक बार पे करके जिंदगी भर के लिए क्लोन का प्रयोग कर पाओगे।
- इसके बाद आपके द्वारा प्रदान की गई वीडियो का ऑडिट होगा जिसमे देखा जायेगा आपकी वीडियो की क्वालिटी क्या उससे क्लोन बनाया जा सकता है।
- अगर आपकी वीडियो ऑडिट में फेल हो गई तो आपको फिर से एक वीडियो अपलोड करनी पड़ेगी हा पर आपको इस बार कोई रुपए नही देने होंगे क्योंकि वह आप पहले ही दे चुके हो। अगर वीडियो पास हो गई तो आपको एक या दो दिन wait करना होगा इस टाइम में वह आपके क्लोन को ट्रेन करेंगे।
- फिर आपको ईमेल भेजा जाएगा जब आपका क्लोन बन कर तैयार हो जायेगा। फिर आप अपने क्लोन का प्रयोग कर सकते हो।
Kreado AI voice clone
Ai voice clone टूल में आपको टास्क नाम, अवतार ( एआई या अपलोड) चुनना है। फिर इसके बाद आपको जेंडर चुनना है और जिसकी आवाज क्लोन करनी है उसकी कम से कम 5 से 8 मिनट की वीडियो को अपलोड करना है। जब आप आवाज रिकॉर्ड करो तो आस पास कोई न हो जिससे आवाज साफ आ सके। इतना करने के बाद आवाज को अपलोड करना है और 499 डॉलर pay करने है। इसके बाद आपको ईमेल के द्वारा सूचित करके आपके वॉइस का क्लोन बना दिया जाएगा।
Kreado AI text Dubbing
Ai text dubbing के text to voice generator tool है जिसमे आपको text को किसी भी भाषा की वॉइस में कन्वर्ट कर सकते हो। इसमें आपको टेक्स्ट को पेस्ट करना है इसके बाद आपको भाषा का प्रकार और voice select करनी है। फिर आप स्पीच रेट और tone adjust कर सकते हो। और कन्फर्म पर जाकर text को किसी भी भाषा m dubbed कर सकते हो।
Kreado AI Copywriting
Ai Copywriting आपको text generate करके देता है अगर आपको किसी भी चीज की स्क्रिप्ट की जरूरत पड़ी तो यह टेक्स्ट को जेनरेट करके दे देगा। आपको इसमें भाषा , keyword, text description (prompt) और words number डालना है इसके बाद जेनरेट पर क्लिक कर देना है। यह आपको उतने वर्ड का कंटेंट दे देगा।
Kreado AI model
आप ai model tool में कमर्शियल प्रोडक्ट के प्रचार के लिए रियल जैसे दिखने वाले एआई मॉडल का प्रयोग कर सकते हो और अपने प्रोडक्ट का वीडियो और इमेज बना सकते हो। इसमें आप कपड़े , ब्यूटी प्रोडक्ट, हेयर स्टाइल (wig) मॉडल, glasses मॉडल आदि का प्रयोग करके आप अपने प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हो।
यह टूल आपको बिजनेस बढ़ाने का सबसे अच्छा मौका देता है अपको किसी मॉडल को हायर करने की जरूरत नही पड़ेगी आप एक एआई मॉडल से अपने प्रोडक्ट का प्रचार आसानी से करा सकते हो।
Kreado AI Smart Cutout
Ai smart Cutout टूल की हेल्प से आप बैकग्राउंड को remove कर सकते हो। इसमें आपको फोटो को अपलोड करना है और यह सिर्फ एक क्लिक में बैकग्राउंड को हटा देगा।
Kreado AI pricing (क्रेडो एआई की कीमत)
Kreado ai आपको तीन तरह के प्लान देता है जो इस प्रकार है –
Premium: इस प्लान की कीमत 19 डॉलर प्रति माह है। इसमें आपको 30 मिनट की वीडियो बनाने को मिलती है। 150 से ज्यादा डिजिटल अवतार, 10 मिनट ऑडियो अपलोड, 1800 k coin प्रति माह, no Watermark, कमर्शियल लाइसेंस आदि फीचर्स मिलते है।
Pro: इसकी कीमत 50 डॉलर प्रति माह है। जिसमे 70 मिनट की वीडियो, हर वीडियो में 5000 कैरेक्टर का प्रयोग, 4200 k coin प्रति माह प्राप्त होते है।
Enterprise: इसकी कीमत आप कम्पनी से बात करके तय कर सकते हो। इसमें अवतार क्लोन, voice clone जैसे फीचर भी आप ले सकते हो। पर उससे पहले आपको कम्पनी से बात करनी पड़ेगी और अपनी जरुरते बता कर एक प्राइस तय करनी पड़ेगी।
इसे भी पढ़े:– Ideogram AI: Create 100 Free Image in One Day ( आइडियोग्राम एआई इमेज जनरेटर )
Kreado AI features (क्रीडो एआई की विशेषता)
- Kreado ai से आप Digital human video बना सकते हो जिसमे आपको 150 से ज्यादा real कैरेक्टर और 140 भाषाएं मिलती है।
- Kreado एआई में talking photo बनाने का फीचर्स मिलता है जिसमे आप ai generated characters और वर्चुअल ह्यूमन वीडियो जैसे कार्य कर सकते हो।
- इसमें आप डिजिटल ह्यूमन पीपीटी क्रिएशन जैसे कार्य भी कर सकते हो।
- यह आपको अवतार और वॉइस को क्लोन करने का विकल्प देता है।
🚀 Exciting News! Join KreadoAI’s Discord Referral Program, earn 60-1200 K-coins! Monthly rewards for 12 months on purchases. 💰✨ Join our Discord now: [https://t.co/nnMbp9GNXX] Let the referrals begin! 🌐 #KreadoAI #Discord #Referral #AI #technology pic.twitter.com/2FpFtNlcIP
— kreadoai.com (@kreadoai2023) January 12, 2024
- इसके साथ यह ai text dubbing, ai copywriting, ai model और ai smart Cutout जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते है।
- Kreado ai mod apk आपको देखने को नही मिलता तो इसकी कोई एंड्रॉयड ऐप नही है।
- Kreado ai free में प्रयोग कर सकते हो इसके साथ आपको 120 k coin मिलते है। आप चाहो तो इसका subscription भी ले सकते हो।
- यह मार्केटिंग वीडियो बनाने में आपकी बहुत मदद करता है।
- इसमें text to video जेनरेशन, क्लोनिंग, एआई फैशन मॉडल जैसे फीचर आपके प्रॉडक्ट को ज्यादा बेहतर से लोगो के सामने रख पाते है।
इसे भी पढ़े:– DALL·E 3 Image Generator: टैक्स्ट से इमेज बनाने वाला Best Ai Tool
Kreado ai alternative
Kreado ai के अल्टरनेटिव की बात करें तो ऐसा कोई भी ऐप नही है जिसमे यह सारे फीचर्स मिल जाए तो kreado में देखने को मिलते है। पर आप कुछ वीडियो जेनरेटर, अवतार, क्लोनिंग के अलग अलग टूल का प्रयोग कर सकते हो। एक साथ इतने सारे फीचर्स कम देखने को मिलते है। फिर यह कुछ उदाहरण है जिनका प्रयोग आप कर सकते हो –
- Avatar AI
- Make a video
- Alter AI
- Hour One
- Yepic AI
इसे भी पढ़े:– Taja AI in Hindi: ताजा एआई के माध्यम से YouTube Video को Best Optimize करें केवल 3 मिनट में
Kreado ai review
अगर आपको किसी बिजनेस को रन कर रहे तो आपके लिए यह टूल सबसे अच्छा एआई टूल है इसमें आप कपड़ो, चश्मों, wig, beauty product जैसे प्रोडक्ट का आसानी से प्रचार कर सकते हो। आप एक अच्छी सी वीडियो बना कर उसको सोशल मीडिया या अन्य कही पर चला सकते हो।
आप इससे वायरल वीडियो बना कर लोगो का ध्यान अपने प्रोडक्ट के ऊपर ला सकते हो जिससे आपके प्रोडक्ट की सेल अचानक से बढ़ जाएगी। मुझे यह टूल पर्सनली काफी अच्छा टूल लगा आप इसके फ्री कोरियन क्रेडिट का प्रयोग करके एक बार इस टूल का ट्रायल ले सकते हो। अगर आपको यह टूल अच्छा लगे तो आप इसका subscription भी ले सकते हो।
इसे भी पढ़े:– Bing AI Image Generator से Best 3D Photo कैसे बनाए? (bing image creator app)
निष्कर्ष
आने वाले समय में एआई द्वारा मार्केटिंग की दिशा बदल जायेगी मुझे लगता है इससे प्रोडक्ट के प्राइस भी कम हो जायेंगे अभी किसी प्रोडक्ट की प्राइस इसलिए ज्यादा होती है कि कोई कम्पनी प्रोडक्ट के प्रचार में करोड़ों रुपए खर्च करती है जिससे उस प्रोडक्ट का दाम बढ़ जाता है। पर ऐसे एआई टूल मार्केटिन को बहुत सस्ता कर देते है जिससे प्रोडक्ट की कीमत भी घटाई जा सकती है। और भारत जैसे देशों में कम कीमत के अच्छे प्रोडक्ट की हमेशा से मांग रही हैं।
इसके अलावा हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद आपने हमारे लिए अपना कीमती समय निकाला। इस टूल के अलावा अगर ओर किसी टूल की जानकारी आपको चाहिए तो आप हमारे दूसरे आर्टिकल देख सकते हो। इसके साथ ही अगर आपको किसी नए टूल की जानकारी चाहिए जिसके बारे में हमारी टीम ने अभी तक नही बताया तो आप हमे कमेंट कर सकते है। हम कोशिश करेंगे आपके लिए जल्द से जल्द एक आर्टिकल ला सके। धन्यवाद