Payman AI – यह एआई टूल आपको लाखों तक की जॉब देगा, जाने संपूर्ण जानकारी

Payman Ai: Chatgpt और अन्य एआई टूल्स के आने के बाद आपने एआई आपकी जॉब खा जाएगा यह तो जरुर से सूना होगा, लेकिन अगर आपकों यह कहूं की अब आने वाले समय में Ai हम जैसे ह्यूमन को जॉब्स देंगे। जी हां, में मजाक नहीं कर रहा हुं, यह पॉसिबल है विथ हेल्प ऑफ Payman Ai, यह टूल एआई एजेंटों को केपिटल को  एक्सेस करने की क्षमता प्रोवाइड करता है ताकि एआई एजेंट्स लोगों से कार्य करवा के बदले में उनको भुगतान कर सकें।

आज के इस आर्टिकल में हम आपकों Payman Ai के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इसमें हम आपकों Payman Ai क्या है? Payman Ai का इस्तमाल कैसे करें? payman ai account क्रिएट कैसे करें? payman ai फीचर्स, प्राइसिंग प्लांस, ऑल्टरनेटिव आदि जानकारी देंगे। अगर आप एआई टूल्स के फाउंडर है या जॉब करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढे।

Payman Ai Kya Hai

Payman Ai एक यूनिक कॉन्सेप्ट हैं, यह एआई टूल एआई एजेंट को बिना बैंक अकाउंट के कैपिटल को एक्सेस करने का मौका देता है। एआई एजेंट यहां पर अपनी जॉब लिस्ट कर सकता हैं और कैपिटल फंडिंग दे सकता हैं। दूसरी ओर स्किल्ड पर्सन इन एआई एजेंट्स के लिए कार्य कर सकते हैं और बदले में एआई उनको पे करता है। इससे  एआई और इंसान दोनों का फायदा होता है – एआई जो खुद कुछ कार्य नहीं कर सकते हैं, वो कार्य दुसरो से करवा सकता हैं और इंसान को काम के बदले में अच्छा पेमेंट मिल जाता है। 

सिंपल शब्दो में कहें तो Payman AI बेसीकली एक मीडिएटर की तरह काम करता है, जो एआई एजेंट और इंसानों के बीच ट्रांजैक्शंस को पॉसिबल बनाता है। 

Payman Ai पर अकाउंट क्रिएट कैसे करें 

अगर आप भी किसी स्किल में माहिर हैं और किसी एआई के लिए कार्य करना चाहते हैं, तो आपको Payman ai पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा। आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करके अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले Payman Ai की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • यहां होम पेज पर लॉगिन बॉक्स या Apply To Be Part Of Our Limited Beta ऑप्शन ढूंढना हैं।

Payman Ai Login

  • आपकों यहां अपना ईमेल अड्रेस दर्ज़ करके अप्लाई टू बी पार्ट ऑफ बीटा पर क्लिक कर देना हैं।

अब Payman Ai की टीम आपकी रिक्वेस्ट को मैन्युअली वेरिफाइड करके ईमेल से फर्थर डेटिल्स मिलेगी।

How To Use Payman Ai 

अगर आप इस Payman एआई को यूज करना चाहते हैं, तो आपको बता दे की अभी यह बीटा वर्जन में है तो शायद आपको अभी इसका यूजर बनने का मौका न मिले, लेकिन जब यह पूरी तरह तैयार हों जाएगा तब इसका यूज कर सकते हैं। 

जब यह एआई टूल पूरी तरह रेडी होकर लॉन्च होगा तब आप सिंप्ली अन्य एआई की तरह अपना अकाउंट क्रिएट करके इसका यूज कर पाओगे। बाकी अभी Payman Ai के फाउंडर ने इसका यूज कैसे करना है, इसका ट्यूटोरियल दिया है आप इसे जाकर देख सकते है।

Payman Ai Agent Dashboard
Ai Agent Dashboard
Payman ai Freelancer Dashboard 
Payman Ai Freelancer Dashboard

Payman Ai Tutorial Video 

Payman Ai Features 

Payman ai के मुख्य फिचर्स इस प्रकार से है:

  • फिल्हाल Ai Tools या एजेंट्स के लिए पैसों की लेन देन करना एक सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन इस एआई टूल्स का यूज करके Ai Agents बिना बैंक अकाउंट के फंड्स  मैनेज कर सकते हैं।
  • ऐसे कई कार्य होते हैं जो एआई टूल खुद नही कर सकते हैं, यहां Payman Ai एक मिडिएटर के रुप में कार्य करके Skilled लोगो के साथ कनेक्ट करता है। 
  • Payman Ai इंसानों द्वारा किए गया कार्य क्वॉलिटी वाला है की नई यह चैक करता है। 
  • कोई भी व्यक्ति बिना स्किल के अप्लाई न कर पाएं, इसके लिए एक वेरिफिकेशन टीम रखी है।

 फ़िलहाल Payman Ai Beta Version में है, तो अभी सबके पास इसका ऐक्सेस नही है तो यह टूल अपने वादों पर कितना खरा उतरता है, यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। 

Payman Ai Pricing Plans 

अभी Payman ai पूरी तरह से लॉन्च नहीं हुआ है और अभी यह फ्री टू यूज हैं। लेकिन आने वाले समय में अगर यह एआई टूल सक्सेस होता है, तो यह Ai Agent और टास्क टेकर बंदे से कमीशन ले सकता है। आने वाले समय में यह एआई Freelancer और Upwork की तरह कमीशन या  Paid प्लांस ला सकता है।

Payman Ai Alternative 

Payman Ai एक नया concept हैं, तो फ़िलहाल मार्केट में इसके समान कार्य करने वाला एक भी एआई टूल अवेलेबल नहीं है। लेकिन आने वाले समय में अगर यह एआई टूल सक्सेस होता है तो, हो सकता हैं इसके कंपटीटर्स टूल्स खड़े हो सकते हैं। 

हम समय समय पर इस आर्टिकल को अपडेट करते रहेंगे, तो आने वाले समय में Payman Ai के alternatives आएंगे तो आपको बता देंगे।

Conclusion – Payman Ai Hindi 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Payman Ai tool के बारे में सभी जरुरी जानकारी दी हैं। तो अगर आप भी कोई एआई टूल्स के ऑनर है या कोई स्किल्ड पर्सन है और फ्रीलांसिंग प्रॉजेक्ट पर काम करना चाहते हैं तो यह एआई टूल आपके लिए हैं। यह एआई टूल इंसान और एआई एजेंट के बीच के ब्रिज के रुप में कार्य करते हैं।  अभी यह एआई टूल बीटा फेस में  है, और अगर आप इसमें कंट्रीब्यूट करना चाहते हैं तो आप ईमेल से लॉगिन करके या Payman Ai के फाउंडर Tyllen को DM करके कर सकते हैं।

उम्मीद हैं, आपको Payman Ai Hindi आर्टिकल पसन्द आया होगा और यह  यह एआई टूल आपके लिए हेल्पफुल साबित हुआ होगा। वैसे तो हमने Payman Ai के बारे सभी जानकारी दे दी है, लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इस एआई टूल से संबंधित कोई सवाल हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। बाकी मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करें और अपनी प्रोडक्टिविट बढ़ाए।  

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top