Happy Rose day AI image in hindi: 7 फरवरी को rose day आने वाला है इस दिन हर लड़का और लड़की एक दूसरे को rose देते है और अपने प्यार का इजहार करते है। ऐसे में अगर आप एक अच्छी सी cool image status में लगा लो तो सोने पर सुहागा हो जाएगा। यह दौर सोशल मीडिया का है आज के समय में बिना स्टेटस लगाए कोई भी कार्य पूरा नहीं होता है। इसलिए आज हम आपको rose day के लिए एआई से कैसे इमेज बनाए बताएंगे।
Rose day 3d ai image बनाने के लिए जिसमे आपका चेहरा लगा हो बताएंगे इसके लिए हमारे साथ अंत तक जुड़े रहे ताकि आपको 3D rose day image की पूरी जानकारी प्राप्त हो सके। आपने हैप्पी रोज डे एआई इमेज काफी जगह देखी होंगी पर हम आपको rose day ai 3D image में आपका face लगा कर बताएंगे जिससे वह इमेज और भी ज्यादा देखने में अच्छी लगेगी।
Happy Rose day AI image
आगे बढ़ने से पहले हम जान लेते है हमको आज कोन कोन से टूल प्रयोग करने है। आज हम 2 tools का प्रयोग करेंगे।
- Bing AI Image Creator
- Remaker AI
यह दो टूल्स आज प्रयोग में आने वाले है। जिनसे आज हम 3D rose day image बनाएंगे। इन इमेज को आप 7 फरवरी को स्टेटस में लगा सकते हो या आप इनका कलर प्रिंट आउट निकला कर इसमें फ्रेम लगा कर गिफ्ट कर सकते हो। Ai की दुनिया में इमेज एडिट करना बहुत आसान हो गया है। आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नही है बस आपको एक अच्छा सा prompt डालना है और रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।
इसे भी पढ़े:– SudoWrite Ai से Movie की Best Story को लिखे मात्र 7 Days में
Happy Rose day AI image 3D में कैसे बनाए? Step by step process
Step 1: create a 3D illustration image with the help of Bing AI Image Creator
- अगर आपको real 3D ai image बनाना है तो आपको microsoft का Bing AI Image Generator का प्रयोग करना पड़ेगा।
- इसके लिए आप अपने मोबाइल का प्रयोग कर सकते हो आपको bing browser को playstore से डाउनलोड कर लेना है।
- जब यह डाउनलोड हो जायेगा तो आपको इसमें जीमेल या माइक्रोसॉफ्ट से लॉगिन होना है आप किसी एक से id बना कर इसमें लॉगिन हो सकते है।
- जब आप लॉगिन हो जाओगे तो आपको image creator का विकल्प दिखेगा जिसमे Dall E लिखा होगा। इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको prompt लिखने की जगह दिखाई देगी जिसमे आपको prompt डालना है आपको क्या prompt डालना है या तो आप स्वयं कोई अच्छा सा prompt डाल सकते हो या नीचे दिए गए prompt का प्रयोग कर सकते हो।
- prompt:- “create Realistic 3D render Young indian couple sitting on a bench in a Water park. Man is proposing women with red roses and chocolate. Happy Rose Day is written on the back of them with neon light. The boy is wearing a yellow suit and the girl is wearing a crop top and skirt Realistic 3D render”
- इसके बाद आपको create पर क्लिक कर देना है और कुछ सेकंड wait करना है। इसके बाद आपके सामने 4 वैरिएशन में 3D image happy rose day की बन कर आ जायेगी।
- अब आपको यह इमेज open करनी है और डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है।
Step 2: Face swap with the help of Remaker AI
- अब आपको google पर जाना है और remaker ai को सर्च करना है या आप इस लिंक पर क्लिक करके सीधे होम पेज पर पहुंच सकते हो।
- इसके बाद आपको multiple face swap का विकल्प नजर आएगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
- इसमें अपलोड के सेक्शन में जाकर आपको बिंग एआई द्वारा जेनरेट image को अपलोड करना है।
- इसके बाद यह टूल कुछ समय लेकर यह बता देगा आपकी इमेज में कितने फेस है।
- फिर आपको जो दो फेस नजर आ रहे है उसमे boy के फेस की जगह लड़के का फोटो और गर्ल के फेस की जगह लड़की का फोटो लगाए।
- और इसके बाद swap पर क्लिक कर दे। कुछ देर रुकने के बाद यह इमेज जेनरेट करके दे देगा।
- इस जेनरेट 3D ai image को आपको डाउनलोड कर लेना है। ध्यान रहे आप इमेज को जरूर डाउनलोड कर ले नही तो 24 घंटे में इमेज आपकी प्रोफाइल से है है जायेगी।
- इसके बाद आप इस ai image 3D को अपने स्टेट्स या सोशल मीडिया में शेयर कर सकते हो।
इसे भी पढ़े:– Bing AI Photo Creator: बिंग इमेज क्रिएटर से बनाए Best Social Media Image in 2024
Happy Rose day AI photo editing से जुड़े कुछ prompt (top 6 happy rose day prompt)
अगर आपको यह इमेज पसंद नही आई तो आप नीचे दिए गए किसी एक prompt का प्रयोग कर सकते हो। बकाया प्रोसेस same रहेगा बस आपको prompt बस चेंज करना है।
Rose day AI image prompt 1
“A boy is proposing to his girlfriend on Rose Day by sitting on his knees on top of the car. The boy has a bouquet of red roses in his hand. It is written on the boy’s t-shirt: priya I love you. The boy is wearing white t-shirt and black pants and the girl is in crop top and skirt dress. The weather around is romantic. A ray of sun is falling on the girl’s eyes. create 3D Realistic illusion”
Happy rose day AI image prompt 2
“Young indian couple sitting on a bench in a Water park. Man is proposing women with red roses and chocolate. Happy Rose Day is written on the back of them with neon light. The boy is wearing a yellow suit and the girl is wearing a crop top and skirt Realistic 3D render”
Happy rose day 3D ai image generator prompt 3
“Young couple sitting on a what’s app logo. Man is proposing women with red roses. Happy Rose Day is written on the back of them. The boy is wearing a black paint and the girl is wearing a sari Realistic 3D render”
Happy rose day ai 3D image prompt 4
“Young couple sitting on a what’s app logo. Man is proposing women with red roses. Happy Rose Day is written on the back of them in neon light. The boy is wearing a black paint and the girl is wearing a sari Realistic 3D render”
Rose day ai prompt 5
“A boy with robot hands is giving roses to a girl. The girl is sitting on the Instagram logo. Siddharth is written on the boy’s t-shirt. happy rose day is written in neon light in the background create realistic 3D render”
happy rose day ai photo editor prompt 6
“A futuristic city of 2050 where cars are flying in the sky. A boy is giving a rose flower to a girl in the middle of the road amidst people. Happy Rose Day is written on the clouds in the sky which is shining like neon light. Create 3D realistic animation render”
Happy Rose day 3D AI image से जुड़े यह 5 prompt आपके लिए इमेज जेनरेट करके देंगे।
Happy Rose day 3D AI name image बनाने में क्या क्या सावधानियां रखनी है?
- आपको जो भी प्रोम्पट डालना है वह स्पष्ट होना चाहिए अगर आप हिंदी में prompt डालना चाहते हो तो डाल सकते हो।
- इसके अलावा Happy Rose day AI image के अलग अलग वैरिएशन अगर आपको चाहिए तो इस prompt में आप अपने हिसाब से करेक्शन कर सकते हो।
- Rose day के लिए एआई इमेज जेनरेट करने के लिए आप दूसरे इमेज जनरेटर का भी प्रयोग कर सकते हो। जरूरी नहीं आप microsift bing ai 3D image generator का ही प्रयोग करें।
- आप discord server पर जाकर इमेज बना सकते हो।
इसे भी पढ़े:– Crushon Ai: NSFW Ai Chatbots legal or Not? (2024)
Happy Rose day AI image 3D के Alternative
अगर आप bing ai image का प्रयोग नही करना चाहते हो तो आप इस टूल्स का प्रयोग कर सकते हो।
- Pop ai
- Fotor AI
- Ai image generator
हमने एक prompt हर जगह डाला है जिससे यह आउटपुट निकला आपको जो भी एआई इमेज जनरेटर टूल पसंद आए आप प्रयोग कर सकते हो।
इसे भी पढ़े:– Poe AI: GPT– 4, Claude, DALL-E-3 आदि का एक साथ एक्सेस
निष्कर्ष
हम डेली आपके लिए वैलेंटाइन वीक के लिए एक पोस्ट डालेंगे जिसमे हम अलग अलग प्रोमोट आपको प्रदान करेंगे और आप इससे आसानी से इमेज बना सकते हो।
इसके अलावा आपको अगर किसी अन्य एआई टूल पर आर्टिकल चाहिए तो आप हमसे संपर्क कर सकते हो हम आपके लिए वह आर्टिकल जल्द से जल्द लाने की कोशिश करेंगे ताकि आपको एआई टूल के बारे में सारी जानकारी मिल सके।
Note:- अगर आपके पास कोई prompt है तो आप नीचे कॉमेंट में बता सकते है जिससे हमारे यूजर उस prompt का प्रयोग कर पाएं। अगर आप अपने prompt से जेनरेट की गई पिक्चर को हमारे आर्टिकल में फीचर करना चाहते है तो बता सकते हो।
Farhan