Gravity Write Ai in Hindi: ग्रेविटी राइट एआई की मदद से आप अपने टेक्स्ट कंटेंट को बेहतर बना सकते हो। इससे आप एरर के साथ साथ सोशल मीडिया के लिए कंटेंट ढूंढ सकते हो। इसमें इमेज के साथ साथ टेक्स्ट को जेनरेट करने का विकल्प मिलता है जो कि कम टूल्स में देखने को मिलता हैं। GravityWrite Ai का प्रयोग स्टूडेंट से लेकर प्रोफेशनल लोग सभी कर सकते है। GravityWrite free plan से आप इसका gravity write ai free में प्रयोग कर सकते हो।
Gravity write Ai tools में आपको बहुत सारे एआई टूल देखने को मिलते है। जिसमे आपको सोशल मीडिया पोस्ट कंटेंट, यूट्यूब कंटेंट और टाइटल आदि जेनरेट करने का विकल्प मिलता है। इसका प्रयोग आप मार्केटिंग, सोशल मीडिया, seo, youtube, email, blogs, e commerce आदि जगह कर सकते हो। जिसके कारण आप आसानी से कम समय में ज्यादा रुपए कमा सकते हो।
View this post on Instagram
Gravity write Ai kya hai ( ग्रेविटी राइट एआई क्या है )
ग्रेविटी एआई टूल एक text generator है जिसमे text को जेनरेट करने के साथ साथ text को edit कर सकते हो। ग्रेविटी एआई में आपको 2000 words free मिलते है। इसमें आपको 115 से ज्यादा टेम्पलेट और 2300 से ज्यादा टास्क कर सकते हो। इसमें आपको ig caption from photo, summary generator, email subject line generator, social media post generator, youtube title generator, youtube idea generator, Artcile rewriter tool देखने को मिलते है।
आप Gravity Write ai टूल की मदद से वायरल वीडियो स्क्रिप्ट लिखवा सकते हो। इसके अलावा ब्रांड कंटेंट जैसे होम पेज कंटेंट, ad copies for Facebook and Google ads, explainer video script, email compaigns जैसे कार्य आसानी से कर सकते हो। आप इसमें image to text convert करके अपने लिए text data निकाल सकते हो।
Read this also:- Clipchamp Ai : किसी भी वीडियो को 10 मिनिट में करें Best Edit वो भी बिना एडिटिंग नॉलेज के
Gravity write Ai Login
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट gravitywrite.com पर जाना है। इसके बाद आपको start for free पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप नए पेज पर पहुंच जाओगे इसमें आपको sign up with Google पर क्लिक करना है या आप नाम, ईमेल आईडी, पासवर्ड आदि डाले। इसके बाद create account पर क्लिक करें।
- फिर आप इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे और अपना कार्य कर सकते हो।
Gravity write Ai tools
Ig caption from photo
आप इस Gravity Write ai टूल्स की मदद से इंस्टाग्राम फोटो के लिए कैप्शन बना सकते हो। इसमें फोटो अपलोड करके आप आसानी से कैप्शन को बना सकते हो।
Summary generator
आप किसी भी आर्टिकल या कंटेंट के डाटा को संक्षिप्त में लिख सकते हो। अपको लिखा गया गया कंटेंट कॉपी करके इसमें पेस्ट करना है। बकाया कार्य यह स्वयं कर लेगा।
Email subject line generator
आप कई बार लोगो को email भेजते है तो सोचते है इसका सब्जेक्ट क्या लिखे तो आप इसमें कंटेंट को लिख कर आसानी से सब्जेक्ट प्राप्त कर सकते हो।
Social media post generator
सोशल मीडिया पोस्ट को बनाने के लिए आप इसका प्रयोग कर सकते हो यह text के साथ साथ इमेज को भी जेनरेट करता है।
Youtube title generator
आप youtube video के लिए टाइटल भी इसकी मदद से बना सकते हो। इसका लाभ यह होगा कि यह आपको वायरल यूट्यूब टाइटल प्रदान करेगा।
youtube idea generator
कई बार आप यूट्यूब वीडियो बनाते हो तो सोचते हो हम किस टॉपिक के बारे में वीडियो बनाए तो इसमें यह आपकी मदद करेगा।
Article rewriter tool
किसी आर्टिकल को फिर से लिखने के लिए आप इसका कार्य कर सकते हो। कई बार आप एआई से कंटेंट लिखा लेते हो तो इसको सही करने के लिए आप rewrite का विकल्प चुन सकते हो।
Abandoned card email
आप इसमें अपने cart से जुड़े मेल या प्रोडक्ट मेल जेनरेट कर सकते हो।
Promotional email generator
आप किसी बिजनेस के लिए प्रमोशनल ईमेल बना सकते हो। जिससे आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हो।
Product description generator
आप इस टूल में प्रोडक्ट की इमेज या टेक्स्ट डाल कर उसके बारे में कंटेंट लिखवा सकते हो।
Blog topic generator
आप Gravity Write ai में किसी ब्लॉग के लिए आर्टिकल का टॉपिक चुन सकते हो।
Ai blog generator
आप Gravity Write ai की मदद से ai content भी जेनरेट कर सकते हो जिससे आपको कंटेंट की कभी कमी नही आयेगी।
Meta tag generator
आप किसी भी पोस्ट या आर्टिकल के लिए tag जनरेट कर सकते हो।
Clickbait title generator
आज के समय में क्लिकबेट टाइटल बहुत यूज होते है आप इसकी मदद से क्लिकबैट टाइटल आसानी से बना सकते हो।
Domain name idea generator
अगर आपको कोई domain name लेना है तो आप इस टूल की मदद से आइडिया ले सकते हो।
Instagram Caption generator
आप इसकी मदद से इंस्टाग्राम के लिए कैप्शन बना सकते हो।
Read this also:- Transcript Ai से Video Transcription करना हुआ आसान जाने क्या है प्रोसेस [ Best Transcription Ai Tool in 2024 ]
Gravity write Ai kese karya karta hai
सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसमें लॉगिन होना है इसके बाद आपको जिस प्रकार का कंटेंट बनाना है उससे जुड़ी ai tool select कर लेना है फिर आप उसमे बेसिक जानकारी देकर जेनरेट पर क्लिक कर सकते हो। और कुछ ही सेकंड में यह आपको आपका कंटेंट जेनरेट करके दे देगा।
Gravity write Ai features
- Text generator की तरह यह कार्य करता है।
- Gravity write domain name ढूंढने में आपकी मदद करता है। इससे आप अपनी वेबसाइट की niche के अनुसार डोमेन नेम ढूंढ सकते हो।
- Gravity write youtube से टाइटल, डिस्क्रिप्शन जैसे कार्य आसानी से कर सकता है।
- Gravity write rewrite article लिखने में भी माहिर है।
- Gravitywrite vs chatGpt में आप इसकी तुलना कर सकते हो इसके लिए आपको दोनो टूल्स प्रयोग करके देखने होंगे और जरूरत के अनुसार आप इसका रिव्यू कर सकते हो।
- GravityWrite linkedin में पोस्ट के लिए आपको डाटा प्रदान कर सकता है।
💰 Dive into Smart Budgeting with AI 🚀
Discover Your Path to Savings and make your money work smarter, not harder.
Try our Budget Planner today & see the difference! 💸
🔗CLICK LINK IN BIO to start your journey to financial freedom!#SmartBudgeting #AISavings #BudgetPlanner pic.twitter.com/kE7WPgYGsA
— GravityWrite (@GravityWrite) March 29, 2024
- Gravitywrite sign up के लिए आपके email से इसमें लॉगिन हो सकते हो।
- GravityWrite dashboard यूज करने में आसान है इसलिए आपको ज्यादा टेक्निकल एजुकेशन की जरूरत नही इसको आम लोग प्रयोग कर सकते हो।
- Gravitywrite owner ने या geavity write founder ने इसको बनाने के पीछे का रीजन लोगो की कंटेंट लिखने में मदद करने के उद्देश्य से इसको बनाया है।
- GravityWrite Ai image generation prompt डाल कर इमेज को बना सकते हो।
- Gravity writer ai free है आप इसका फ्री में प्रयोग कर सकते हो।
Read this also:- Tidal Flow Ai है आपका Personal AI Best Gym Trainer
Gravity write Ai pricing
ग्रेविटी एआई में आपको तीन प्लान देखने को मिलते है जो इस प्रकार हैं –
Free: यह फ्री प्लान है। इसमें हर महीने आपको 2000 शब्द फ्री मिलेंगे। आप इस प्लान को सिर्फ एक डिवाइस में प्रयोग कर पाओगे।
Starter: Gravity Write ai starter plan की कीमत 19 डॉलर प्रति माह है। यानि 1499 रुपए प्रति माह देने होंगे। इसमें हर महीने 50,000 शब्द एक महीने में जेनरेट कर सकते हो। इसमें high quality ai model का प्रयोग किया जाता है। आप इसमें हर महीने 50 इमेज जेनरेट कर सकते हो। ग्रेविटी राइट एआई आपको इस प्लान में 100 से ज्यादा कंटेंट टेम्पलेट, 15 tones, 15 से ज्यादा भाषाएं और अनलिमिटेड डाउनलोड का विकल्प देता है।
Pro: Gravity Write ai pro plan की कीमत 79 डॉलर प्रति माह है यानि 6,499 रुपए प्रति माह देने होंगे। इसमें 2.5 लाख शब्द एक महीने में जेनरेट कर सकते हो। इसमें 200+ टेम्पलेट, 25+ tones, 30+ language, इसके अलावा सभी pro tools का एक्सेस और लेटेस्ट एआई मॉडल का प्रयोग भी कर सकते हो।
Read this also:- Pica Ai में Face Swap के लिए मिलेंगे 8 Credit Free प्रतिदिन
Gravity write Ai Alternative
Gravity write Ai Review
GravityWrite login से लेकर प्रयोग करने में सभी जगह आसानी से प्रयोग हो जाता है। इसका इनरफेस एक स्टूडेंट से लेकर प्रोफेशनल सभी लोग प्रयोग कर सकते है। आप इसका फ्री वर्जन प्रयोग कर सकते हो और देख सकते हो यह आपकी सारी जरुरते पूरी करता है या नही अगर यह आपकी सारी जरूरत पूरी करता है तो आप आसानी से इसका प्रयोग कर सकते हो या इसका पैड प्लान ले सकते हो।
आप इसका प्रयोग करके हमे इसका रिव्यू जरूर प्रदान करे ताकि हमारे यूजर इस टूल को ओर बेहतर जान सके। इससे हमारे यूजर को ओर ज्यादा जानकारी इस टूल के बारे में मिलेगी तो आप अपना एक्सपीरियंस जरूर हमे शेयर करे।
निष्कर्ष : Gravitywrite Ai in Hindi
GravityWrite Ai tool में आपको एक साथ बहुत सारे सोशल मीडिया एआई टूल देखने को मिल जाते है जिनका प्रयोग आप सोशल मीडिया में अपने प्रोडक्ट से लेकर अपने बिजनेस को बढ़ाने का कार्य आसानी से कर सकते हो। ग्रेविटीराइट एआई का प्रयोग अगर आपको नही करना है तो आप इसके ऑल्टरनेटिव भी देख सकते हो जिनका प्रयोग आप अपने कार्य में कर सकते हो।
आपने हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ा इसके लिए मैं आपका धन्यवाद करना चाहता हूं अगर किसी व्यक्ति को इस टूल या किसी अन्य टूल के बारे में ओर जानकारी चाहिए तो आप हमे कॉमेंट कर सकते है। हम आपके कॉमेंट का जवाब तुरंत देने की कोशिश करेंगे। तब तक के लिए आप हमारे दूसरे आर्टिकल पढ़ सकते हो। धन्यवाद