Elevenlabs AI : Multilingual Voice Manipulation and its Impact on Content Creation V2

Elevenlabs AI in Hindi : आपने इस टूल के बारे एक बार तो सुना होगा । Youtube में इससे जुड़े हजारों वीडियो है जो कहते है आप अगर कोई यूट्यूब चैनल खोलना चाहते है पर अपनी voice नही देना चाहते है तो आप इस टूल का उपयोग कर सकते है। जी हां आपने सही सुना इस टूल की यही खास बात है इसमें आप text से audio generate कर सकते हो। इसके अलावा आप चाहो तो अपनी voice को रिकॉर्ड कर दो तो यह किसी दूसरे इंसान की आवाज में आपको नई , भारी, अच्छी आवाज प्रदान करेगा।

इसमें text to speech ai और speech to speech ai के फीचर देखने को मिलते है आज हम इस टूल के एक एक ऑप्शन के बारे में आपको बताएंगे ताकि आप आसानी से इसका प्रयोग कर सके। पिछले कुछ समय पहले इसमें voice model को अपग्रेड किया गया है आप eleven multi-lingual V2 का भी प्रयोग कर सकते हो। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपको फ्री में उपयोग करने देता है।

Elevenlabs AI
Elevenlabs AI

Eleven lab AI tool क्या है ?(prime voice AI)

अगर आपको voice को किसी दूसरी भाषा में dubbed करना है या अपनी voice को बदल कर किसी ओर की voice उपयोग करनी है या फिर text to speech का प्रयोग करना है तो आप इसका प्रयोग कर सकते हो। आप इसमें किसी दूसरे इंसान की voice को clone करके उसकी आवाज में voice generate कर सकते हो। इसमें prime voice AI का विकल्प देखने को मिलता है।

Elevenlabs ai टूल का उपयोग बहुत सारे यूट्यूब क्रिएटर प्रयोग कर रहे है और ai generated video बना कर करोड़ों रुपए कमा रहे है। आप भी चाहो तो इसका प्रयोग करके करोड़ो रुपए कमा सकते हो। बस आपको सही तरीके से इस टूल का प्रयोग करना चाहिए। सबसे बड़ी समस्या इसमें यह होती है कि यह सारी voice English भाषा को प्राइमरी रूप में ले रही है। जिसके कारण हिंदी voice में समस्या आती है। इसलिए आपको सही voice पता होनी चाहिए जिससे कि जब आप हिंदी में इसको dubbed करे तो आवाज ऐसी लगे जैसे कोई इंडियन बोल रहा हो।

इसे भी पढ़ें:– AI dev Summit by Linux Foundation: Shaping the Future of Open Source in GenAI & ML Innovation

Elevenlabs AI का प्रयोग कैसे करें ?

इसके सारे विकल्प को आज हम एक एक करके देखेंगे और जानेंगे यह कैसे कार्य करता है –

Speech synthesis

अगर आपको text to speech और speech to speech का प्रयोग करना है तो आपको इस विकल्प पर आना होगा। आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर speech synthesis पर क्लिक करें। तो आप कुछ ऐसा पेज देखने को मिलेगा जो नीचे दिया गया है।

  • इसके बाद आपको task select करना है जिसमे दो विकल्प दिए है आप text लिख कर वाइस बना सकते हो या एक voice को किसी दूसरे की voice में बदल सकते हो। किसी एक को सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपको setting में voice को चुनना है इसमें आपको adam, santa claus, Antoni, Arnold, bill, Callum, Charlie, charlotte, Clyde, danial, Dave, domi, dorothy, drew, emilly, Ethan, fin, Freya, George, Gigi, Giovanni, glinda, Harry, James, jereny, Jessie, joseph, Josh, Matilda, Michael, Mimi, Nicole, Patrick, Paul, Rachel, sam, Serena, Thomas यह सारे विकल्प देखने को मिलते है। इनमे एक की voice को चुने।
  • अगर आप इसमें confuse हो रहे है तो ज्यादातर youtuber male voice में bill की voice का प्रयोग करते है और female voice में glinda की वॉइस का प्रयोग करते है।
  • इसके बाद आपको voice settings पर जाकर stability, clarity, similarity enhancement, style exaggeration को अपने हिसाब से कम ज्यादा कर लेना है । मेरी माने तो इस setting को जैसा है वैसा ही रहने दे।
  • इसके बाद आपको model select करना है जिसमे आपको eleven multi-lingual V2 , eleven multi-lingual V1, eleven english V1 , eleven turbo V2 देखने को मिलता है।
  • इसके बाद अगर आपने text to speech को चुना है तो आपको text type करना है या paste करना है ।
Elevenlabs AI
credit:- elevenlabs.io
  • अगर आपने speech to speech विकल्प चुना होगा तो आपको voice record करनी पड़ेगी या audio file upload करनी पड़ेगी।
Elevenlabs AI
credit:- elevenlabs.io
  • इसके बाद आपको generate पर क्लिक करना है तो आपको voice प्राप्त हो जायेगी।
  • याद रहे आप एक बार में 2500 words को voice में कन्वर्ट कर सकते हो। आपको फ्री में 10000 words प्रति माह मिलते है।

इसे भी पढ़ें:– Undress AI free tool का समाज पर प्रभाव

Eleven labs ai voice की मदद से dubbed कैसे करें ?

Eleven labs ai voice free है इसका उपयोग आप फ्री में कर सकते हो। इसका प्रयोग कैसे करना है नीचे दिया गया है–

  • आप सबसे पहले इसके डैशबोर्ड पर जाकर elevenlabs ai dubbing वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको create new dub पर क्लिक करना है।
Elevenlabs AI
credit:- elevenlabs.io
  • फिर आपको dubbed project का नाम लिखना है इसमें आप कुछ भी नाम दे सकते हो।
  • इसके बाद आपको source language डालनी है यानि जिस भाषा में ऑडियो आपके पास है उसकी भाषा सिलेक्ट करो।
  • इसके बाद target language आपको डालनी है जिसमे आप जिस भाषा में ऑडियो convert करना चाहते हो।
  • फिर आपको source डालना है आप चाहो तो ऑडियो या वीडियो फाइल अपलोड कर सकते हो या चाहो तो youtube link, tiktok , twitter, Vimeo, other url भी डाल सकते हो।
  • इसके बाद advanced settings में आपको सिलेक्ट करना है कि आपकी फाइल में सिर्फ एक voice है या उससे ज्यादा ।
  • फिर video resolution, add watermark के विकल्प को कुछ नही करना है।
Elevenlabs AI
credit:- elevenlabs.io
  • अगर आप किसी ऑडियो या वीडियो फाइल को स्पेसिफिक टाइम में dubbed करना चाहते तो इसमें extract a time range for dubbing पर अपना time set कर सकते हों।
  • फिर आपको create पर क्लिक कर देना है आपकी फाइल बन कर तैयार हो जायेगी।
  • यह एक मिनट में 2000 कैरक्टर dubbed करता है।

इसे भी पढ़ें:– JotBot AI : Make Notes, Summarize, Essay, Outline In Best Way

Elevenlabs voice ai में नई voice या clone voice कैसे बनाए ?

  • Elevenlabs voice cloning करने के लिए आपको voice labs पर जाना है।
Elevenlabs AI
credit:- elevenlabs.io
  • आपको add generative or cloned voice का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको चार विकल्प दिखेंगे voice design जिसमे आप फ्री में voice बना सकते हो। दूसरा instant voice cloning, professional voice cloning यह दोनो paid है। अगर आप चाहो तो voice library में जाकर इनकी कम्युनिटी में जाकर किसी की भी voice उपयोग कर सकते हो।
Elevenlabs AI
credit:- elevenlabs.io
  • Voice design चुनने के बाद आपको gender, age , accent, accent strength, text आदि विकल्प भर कर जेनरेट पर क्लिक करना है।
  • आपकी voice बन कर तैयार हो जायेगी।

Eleven labs AI की विशेषता

  • इस टूल से आप voice को जेनरेट कर सकते हो आप text, audio, video किसी भी माध्यम से नई voice में dubbed, generate कर सकते हो।
  • आपको इसमें voice cloning का विकल्प भी मिलेगा।

  • आप इसकी voice library में जाकर हजारों voice को चुन कर प्रयोग कर सकते हो।
  • यह काफी हद तक फ्री है इसलिए normal प्रयोग के लिए यह सबसे अच्छा विकल्प है अपको इसका subscription नही लेना पड़ेगा।

Elevenlabs AI pricing

इसमें आपको 6 तरह के प्लान देखने को मिलते है जो इस प्रकार है –

Elevenlabs ai  plan name price Elevenlabs ai  feature
Free 0 $

10,000 शब्द प्रति माह , 3 कस्टम voice, random voice, 29 language dubbing, api access

Starter 1 $ Everything in Free, 30,000 characters प्रति माह, instant cloning 
Creator 11 $ Everything in Starter,
100,000 total characters प्रति माह
Independent Publisher 99 $ Everything in Creator,
500,000 total characters प्रति माह 
Growing Business 330 $ Everything in Independent Publisher,
2,000,000 characters प्रति माह 
Enterprise lets talk कम्पनी से बात करके आप इस प्लान को ले सकते हो।

Elevenlabs AI में लॉगिन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट elevenlabs.io पर जाना है।
  • इसके बाद आपको signup क्लिक करना है। 
  • फिर आपको sign up with Google का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करें या फिर आप अपनी email ID और password डाल कर आईडी बना सकते है। 
Elevenlabs AI
credit:- elevenlabs.io
  • इसके बाद sign up के बटन को दबाए। आपकी आईडी बन कर तैयार हो जायेगी आप Elevenlabs ai tool डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे।

इसे भी पढ़ें:– Algomage AI ने दिखाया 2023 में shark tank में जलवा

Elevenlabs AI से पैसे कैसे कमाएं ?

Elevenlabs ai tool मे आप दो तरह से रुपए कमा सकते हो पहला तो इसका प्रयोग करके वीडियो या ऑडियो का प्रयोग करके यूट्यूब में एक चैनल बनाए और उससे रुपए कमाए।

दूसरा इसका affiliate program join करके आप इससे रुपए कमा सकते हो। इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट Elevenlabs ai  पर जाना है और फिर resources पर क्लिक करना है। जिसमे आपको affiliate program का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें। फिर आपको अपनी एफिलेट लिंक मिल जाएगी। आप अगर मेरी लिंक से जाते हो तो आपको 80% disscount मिलेगा।

Eleven labs AI पर जाने के लिए – click here 

Elevenlabs AI review

Video में अगर हिंदी का प्रयोग करना है तो यह टूल आपकी ज्यादा मदद करेगा क्योंकि इसमें हिंदी स्पष्ट रूप से एक एआई द्वारा बोली जाती है इसका फायदा यह है कि हिंदी वाशी लोगो को यह ऑडियो ज्यादा आकर्षक लगता है और वीडियो की रीच बढ़ती है। अगर आप भी एक क्रिएटर है तो आप इसके फ्री वर्जन का प्रयोग करके आराम से दिन में एक वीडियो बना सकते है। इसकी मदद से आपको high quality audio की सुविधा मिल जाएगी। ज्यादातर youtuber इसका प्रयोग कर रहे है जो अपना फेस दिखाए बिना एक अच्छी और अट्रैक्टिव वीडियो बनाते है।

FAQ:-

प्रश्न: eleven labs ai alternative?

उत्तर: unreal speech , audio bot , audio read , free text to speech, resemble AI आदि ऐसे टूल है जो eleven labs voice cloning alternative है। 

प्रश्न: क्या elevenlabs AI free है?

उत्तर: जी , हां Elevenlabs ai एक free और प्रीमियम दोनो प्रकार का टूल है । आप इसमें 10000 शब्दो को प्रति माह उपयोग कर सकते हो।

प्रश्न: क्या eleven labs AI safe है?

उत्तर: जी, हां Elevenlabs ai tool एक safe tool है इसका प्रयोग लाखो लोग कर रहे है। यह आपको डाटा सुरक्षा की गारंटी भी देता है।

प्रश्न: क्या eleven labs AI app या mod apk हैं?

उत्तर: नही, अभी Elevenlabs ai tool की कोई application नही बनाई गई है। पर आने वाले समय में इसकी एप्लिकेशन आपको देखने को जरूर मिलेगी।

2 thoughts on “Elevenlabs AI : Multilingual Voice Manipulation and its Impact on Content Creation V2”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top