AI dev Summit by Linux Foundation: Shaping the Future of Open Source in GenAI & ML Innovation

AI dev in hindi:  Linux gen ai या linux foundation द्वारा एक शिखर सम्मेलन का आयोजन 12 से 13 दिसंबर 2023 को होने जा रहा है। आज इस सम्मेलन की शुरुवात हो गई है जिसमे विश्व के AI के क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी बुद्धिमान लोग आपस में मिले और अपने विचार शेयर किए। आपको बता दूं यह linux foundation non profit organisation है जिसका उद्देश्य विश्व में AI का विकास कर मानव जाति का भला करना है।

यह आर्गेनाइजेशन एक ऐसा ecosystem बना रही है जिसमे open source gen ai and ml से जुड़ी कोई तकनीक पर हर व्यक्ति का अधिकार होगा लोग इसको शेयर करके इसका innovation में प्रयोग करके ai के क्षेत्र में क्रांति लाने का कार्य करेंगे। दुनिया भर के प्रतिभाशाली AI developers को एक साथ लाकर विचारो को आपस में बांटना इसका उद्देश्य है।

Ai dev
Ai dev

Ai dev और linux foundation क्या है ?

Linux foundation एक गैरलाभकारी संस्था है जो AI के क्षेत्र में कार्य करती है । यह donation के माध्यम से रुपए को इक्कठा कर अपनी रिसर्च पूरी करती है। जबकि ai.dev एक सम्मेलन है जिसे linux foundation द्वारा शुरू किया गया है। इसमें विश्व के सभी डेवलपर्स आपस में हर साल मिलेंगे और अपने विचार ,भविष्य में AI का प्रयोग, खतरा आदि चीज़ों पर disscusion करेंगे। इस सम्मेलन को san jose, California, USA में 12 से 13 दिसंबर को रखा गया है।

Ai dev
credit:- linuxfoundation.org

Linux foundation के कार्यकारी निर्देशक ibrahim Haddad का कहना है कि अभी हमने कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग की वास्त्विक शक्ति को सिर्फ देखना शुरू किया है अभी इसका पूरी तरह प्रयोग शुरू भी नहीं हुआ है अगर हम इसका प्रयोग बेहतर ढंग से करना चाहते है तो हमे अपने विचारो को सभी के सामने शेयर करना पड़ेगा यानि हमे open source की तरह कार्य करना पड़ेगा इसी वजह से इस summit की घोषणा की गई थी। इनका कहना है आने वाले समय में हम इस सम्मेलन को यूरोप और एशिया के देशों में भी करेंगे ताकि विश्व में हर व्यक्ति या डेवलपर्स इससे जुड़ सके। और अपनी प्रोधोगिकी को शेयर कर सके।

इसे भी पढ़ें:– Undress AI free tool का समाज पर प्रभाव

Ai.dev सम्मेलन में चर्चा के टॉपिक

इस सम्मेलन में निम्न टॉपिक पर चर्चा की जाएगी जो इस प्रकार है–

  • मशीन लर्निंग का फाउंडेशन, फ्रेम वर्क और टूल्स
  • MLOps, GenOps और data Ops
  • जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और creative computing
  • Edge और distributed Artificial intelligence
Ai dev
credit:- linuxfoundation.org
  • Autonomous ai और reinforcement learning
  • Natural Language Processing और computer vision
  • Data engineering और management
  • Community और ecosystem building
  • Responsible AI: ethics और governace in AI

इसे भी पढ़ें:– JotBot AI : Make Notes, Summarize, Essay, Outline In Best Way

AI शिखर सम्मेलन का भविष्य

AI के क्षेत्र में ज्यादातर प्राइवेट कम्पनी कार्य कर रही है जिससे वह सिर्फ अपने प्रॉफिट पर ध्यान देती है और अपनी तकनीक को शेयर नही करती पर इस फाउंडेशन ने यह पहला कदम उठाया जो किसी देश की सरकार करती है इन्होंने AI में हुई नई रिसर्च और उससे जुड़ी सारी तकनीक को आपस में शेयर करने और भविष्य में इनका प्रयोग जैसी बातों की ओर ध्यान दिया है। इसका लाभ यह होगा कि हर देश जो AI के क्षेत्र में पिछड़ा है वह इस तकनीक का प्रयोग करने के साथ साथ अपनी रिसर्च में गति ला सकेगा। क्योंकि उसको पता होगा कि अभी तक कोन सी रिसर्च हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें:– Vizard AI : Free Short Video Maker AI Tool in 2023

यह एक बेहतर कदम है इस तरह से पूरी दुनिया एक साथ कदम से कदम मिला कर साथ चल सकती है और आने वाले भविष्य में AI से होने वाली समस्या को मिल कर solve किया जा सकता है। और मानव जाति का विकास किया जा सकता है। इन्होंने इस सम्मेलन में ज्वाइन होने के लिए एक फीस तय रखी है जिसको भर कर कोई भी व्यक्ति इसमें शामिल हो सकता है। वैसे आप चाहो तो इनकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ओर भी जानकारी ले सकते हो। धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top