Coschool Ai: Online Teachers Free & Smart Assistant [2024]

Coschool Ai in Hindi: कोरोना के बाद ऑनलाइन एजुकेशन का चलचला बहुत ही तेजी से शुरु हो गया है। ऑनलाइन एजूकेशन में टीचर्स को स्टूडेंट्स को नोट्स प्रोवाइड करना, लेसन प्लानिंग करना, एग्जाम करवाना और खास बात स्टूडेंटस bore न हों उस तरह से पढ़ाना बहुत ही ज़रूरी है। यह सारी चीज़े करना एक इन्सान के बस की बात नहीं है। इसके लिए आपको एसिस्टेंट टीचर की जरुरत पड़ती है। जिसे सैलरी भी देना पड़ेगा। लेकिन कैसा रहेगा अगर आपकी इन सारी प्रोब्लेम्स सोल्यूशन एक Free Ai से हों जाए।

आज के समय Ai ने हमारा हर काम आसान कर दिया है। ऐसे में अगर आप भी टीचर हों और अपने टीचिंग को ईजी और इफेक्टिव बनाना चाहते हैं तो आपको भी Coschool.Ai का यूज करना चाहीए। यह एक ऐसा Ai टूल है जो टीचर्स को टीचिंग में सहायता करता है। AI की मदद से, Coschool Ai टीचर्स को लेसन प्लानिंग, कंटेंट क्रिएशन, स्टूडेंट एंगेजमेंट, असेसमेंट, फीडबैक, और एनालिटिक्स जैसे फीचर्स प्रोवाइड करता है। Coschool Ai टीचर्स को अपने स्टूडेंट्स को बेटर समझने और उन्हें आसान तरीकों से सिखाने में हेल्प करता है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको CoschoolAi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, जेसे Coschool Ai क्या है? Coschool Ai login, इसका यूज कैसे करें? फिचर्स, alternative आदि। तो क्या आप भी Coschool Ai in Hindi का यूज करना चाहते हैं। तो आर्टिकल को अंत तक पढे।

Coschool Ai क्या है?

Coschool Artificial Intelligence एक फ्री और ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म है, जो टीचर्स को ऑनलाइन टीचिंग करने में सहायता करता है। Coschool Ai को GUVI नामक एक एड-टेक कंपनी ने बनाया है, इसका मिशन भारत में एजुकेशन को आसान और और अफोर्डेबल बनाना है। यह टीचर्स को AI की हेल्प से अपने सब्जेक्ट्स और टॉपिक्स के लिए हाई-क्वालिटी और इनफॉर्मेटिव कंटेंट प्रोवाइड करता है। साथ ही टीचर्स अपने कंटेंट को एडिट, मॉडिफाई, और शेयर कर सकते है।

Coschool Artificial Intelligence टीचर्स को अपने स्टूडेंट्स के प्रोग्रेस और परफॉर्मेंस को ट्रैक करने के लिए रियल-टाइम और इंटरैक्टिव एनालिटिक्स प्रोवाइड करता है। इसके अलावा वो लेसन प्लानिंग, कंटेंट क्रिएशन, स्टूडेंट एंगेजमेंट, असेसमेंट इत्यादि क्रिएट कर सकते हैं। Coschool Artificial Intelligence टीचर्स को अपने स्टूडेंट्स को पर्सनलाइज्ड और टाइमली फीडबैक देने के लिए स्मार्ट टूल्स प्रोवाइड करता है। साथ ही यहां टीचर्स को स्टूडेंट bore न हों इसलिए यह अलग अलग टोन जैसे… Thought Provoking, Gamified, Humorous, Classical का ऑप्शन मिलता है। जो स्टूडेंट्स को ईजी और इफेक्टिव तरीके से कांसेप्ट समझने में मदद करता है।

Read this also:- Claid Ai: Best Product Photography with 10X Visual Impact

Coschool Ai Login

अगर आप Co school Ai  का यूज करना चाहते हैं, तो आपको Co school Ai पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा। अकाउंट क्रिएट करने के लिए निम्न स्टेप्स को फोलो करें:

  • सबसे पहले Coschool Ai की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए ।
Coschool Ai
credit:- coschool.ai
  • यहां होमपेज पर आपको राईट साइड कॉर्नर पर Login लिखा हुआ दिखेगा उसे क्लिक करें।
  • अब आपके सामने login Page ओपन हो जाएगा, आपको यहां अपना फ़ोन नंबर दर्ज करना है, फिर Send Code पर क्लिक करें। अब OTP enter कर देना है।
Coschool Ai
credit:- coschool.ai
  • अब आपको Enter your name में अपना नाम दर्ज कर देना है। और terms & conditions Accept कर रजिस्टर पर क्लिक कर लेना हैं।
Coschool Ai
credit:- coschool.ai
  • आपका Coschool Ai अकाउंट बन के रेडी हो गया है। जाएगा, अब आप इसका यूज कर सकते हैं।

Read this also:-  Adobe Firefly AI : कुछ ही Clicks में Generate करें High Quality Images

How to use Coschool Ai

Coschool Artificial Intelligence यूज करने के लिए, आपको को बस उपरोक्त मैथड से अपना अकाउंट क्रिएट करना है। जैसे ही अकाउंट बन जाएगा, होम पेज पर Lesson Plan, Learning Activities, Engagement Tips, Curiosity Triggers जैसे ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे।

Coschool Ai
credit:- coschool.ai

अब आपको जिस काम को करवाना है, उस पर क्लिक करें, जैसे मुझे lesson plan चाहिए, तो मैं उसे क्लिक करता हूं। अब आपके सामने निम्न स्क्रीनशॉर्ट जैसा पेज ओपन होगा। इसमें आपको class, Subject, chapter आदि सेलेक्ट करना लेना हैं। फिर कोई भी लेसन टोन चूज कर Create पर क्लिक कर देना है।

Coschool Ai
credit:- coschool.ai

यह कुछ ही सेकंड्स में आपके लिए lesson plan बना देगा, आप स्टूडेंट को डायरेक्ट व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Coschool Ai Use Cases

CoschoolAi बहुत ही यूजफुल टूल है टीचर के लिए, यह बहुत महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रोवाइड करता है। Coschool Ai के कुछ मुख्य use cases निम्नलिखित हैं:

  • Coschool Artificial Intelligence की हेल्प से आप कस्टमाइज लेसन प्लान बना सकते है।
  • लर्निंग एक्टिविटी को डिजाइन कर सकते हैं।
  • स्टूडेंट्स इंगेजमेंट बढ़ाने में हेल्प करता है।
  • Ai की हेल्प से स्टूडेंटस में क्यूरोसिटी पैदा हों, ऐसे क्वेश्चन प्रोवाइड करता हैं।

Read this also:-  Steve AI: Youtube Video बनाए सिर्फ Text की मदद से

Coschool Ai Features

  • यह एक बिलकुल ही फ्री Ai टूल है, कोई भी सब्सक्रिप्शन लेने की जरुरत नहीं है।
  • AI-generated content क्रिएट करता है।
  • बहुत ही सिंपल और ईजी टू यूज इंटरफ़ेस
  • टीचर्स Ai की हेल्प से टीचिंग फील्ड को ईजी और इफेक्टिव कैसे बना सकते है, इसके लिए Prompts लाइब्रेरी मिलती है।
  • स्टूडेंट आसानी से समझ सके इसके लिए अलग अलग टोन/स्टाइल
  • जनरेटड कंटेंट या नोट्स बड़ी ही आसानी से Whatsapp से शेयर कर सकते हैं।

Read this also:-  Simplified Ai: Make Best YouTube thumbnail, Video Content in 10 Second

Coschool Ai Alternative

वैसे तो CoschoolAi बिलकुल फ्री टूल है। लेकिन फिर भी आप अन्य Coschool Ai alternative ट्राई करना चाहते हैं तो निम्न Ai tools को ट्राई कर सकते हैं। इनमें से कुछ फ्री तो कुछ Paid हैं। हमारा सुझाव हैं अभी सिर्फ़ फ्रि ट्रायल ही ट्राई करें।

  • Mindgrasp
  • Course Hero
  • DataCamp
  • Socratic by Google
  • PTE APEUni
  • NaturalReaders
  • Gauthmath
  • ReadTheory
  • knowt.com
  • Study Fetch

Read this also:-  Freepik Ai: Free Graphic Resources 2024

Conclusion – Coschool Ai Hindi

CoschoolAi एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो टीचर्स को ऑनलाइन टीचिंग करने में हेल्प करता है। Coschool Ai आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज करता है, जो टीचर्स को लेसन प्लानिंग, कंटेंट क्रिएशन, स्टूडेंट एंगेजमेंट, असेसमेंट, फीडबैक, और एनालिटिक्स जैसे फीचर्स प्रोवाइड करता है। अगर आप एक टीचर है तो आपको जरुर से इसका फायदा उठाना चाहिए, यह बिल्कुल फ्री हैं। हमनें इस टूल से संबंधित सभी जानकारी उपरोक्त आर्टिकल मैं दी हैं। आप इसे अच्छे से पढ़कर इसका यूज कर सकते हैं।

उम्मीद हैं, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, और आपको Coschool Ai Hindi टूल के बारे में अच्छी तरह से समझ आया होगा। आप इसे Coschool Ai की अधिकारिक साइट से ट्राई कर सकते हैं। बाकी अगर आपको इस ब्लॉग से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top