Captcha Ai: आज के समय में अगर आपको कोई भी पेज open करना है तो आपको captcha डालना पड़ता है। तब जाकर आप किसी पेज को ओपन कर पाते है। यह सब करने में कभी कभी गुस्सा भी आता है। पर अब आपको किसी बात की टेंशन लेने की जरूरत नही है। हम आपको captcha code को ai की मदद से बायपास करना सिखाएंगे। जी हां यह टूल ai की मदद से captcha code को bypass करता है।
आप Captcha Ai software का प्रयोग करके बहुत सारे अलग अलग टाइप के captcha जेनरेट भी कर सकते हो और उनका प्रयोग भी कर सकते हो। कैप्चा एआई में आपको सॉफ्टवेयर, क्रोम एक्सटेंशन, emulator आदि का विकल्प मिलता है। जिनका प्रयोग आप किसी वेबसाइट या एप्लीकेशन आदि में कर सकते हो।
Captcha Ai क्या है?
कैप्टचा एआई को समझने से पहले कैप्चा को समझ ले कि क्या होता है। जब किसी वेबसाइट को या ऐप को वेरिफाई करना होता है कि आप मानव है या नही तो वह captcha का प्रयोग करता है जिसमे आपको नंबर,लेटर, इमेज, वीडियो, ऑडियो आदि का प्रयोग किया जाता है। जिनको देख कर आपको वैसा ही टाइप या बोलना पड़ता है। इसमें भी बहुत अलग अलग प्रकार के captcha देखने को मिलते है। कई बार जब कोई मानव किसी कार्य को कर रहा होता है तो यह बहुत प्रोब्लम करता है उसका समय खराब करता है।
ऐसे में Captcha Ai का उपयोग किया जा सकता है जिसका chrome extension आसानी से इन सभी captcha को bypass कर देता है। इसके अलावा यह आपको बहुत सारे captcha को अपने पेज या ऐप में लगाने का भी विकल्प देता है। आप इस टूल की मदद से डिफरेंट टाइप के कैप्चा का प्रयोग कर सकते हो।
इसे भी पढ़े:– Happy Propose Day Ai Image Editing [8 February 2024]
Captcha Ai login
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट captchaai.com पर जाना है। इसके बाद आपको register का विकल्प दिखेगा जिसको आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपना email ID और password डालना है। और register पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको एक verify link भेजी जायेगी जिस पर क्लिक करके आप अकाउंट को वेरिफाई कर सकते हो।
- इसके बाद आप इस ai tool का प्रयोग कर सकते हो।
Captcha Ai tools
आपको इसमें captcha ai in software, captcha ai chrome extension, custom 2captcha server, captchaAi emulator देखने को मिलते है।
Captcha ai in software
अगर इसकी मदद से captcha api key का प्रयोग करके GSA SER प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हो। इसके लिए आपको अपनी api key जेनरेट करनी होगी। फिर gsa search engine ranker का प्रयोग करके उसमे api key को डालना होगा।
- आपको Captcha Ai api key प्राप्त करने के लिए आपको होम पेज में डैशबोर्ड का विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको प्रोफाइल में आपको API key का विकल्प दिखेगा। जिस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको api key दिख जायेगी जिसे आप कॉपी कर सकते हो।
- चाहो तो new api key को जेनरेट कर सकते हो।
इसे भी पढ़े:– SeaArt Ai: Image Generation से लेकर Makeup तक कर देगा यह Tool
CaptchaAI chrome extension
अगर आप क्रोम एक्सटेंशन में captcha Ai solver का प्रयोग करोगे तो इसके बाद कभी भी आपको किसी भी तरह का captcha solve नही करना पड़ेगा यह सभी को सॉल्व कर देगा।
- इसका प्रयोग करने के लिए आपको होम पेज में नीचे आना है जहां आपको captcha क्रोम एक्सटेंशन का विकल्प नजर आएगा।
- इसमें आपको captcha solver को क्लिक कर लेना है।
- जो आपको chrome web store में ले जायेगा।
- इसमें आपको add to Chrome का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करें। फिर आपको add extension पर क्लिक करना है।
- इसके बाद यह क्रोम ब्राउजर में add हो जायेगा।
- फिर आपको कभी भी कोई captcha नही डालना होगा।
इसे भी पढ़े:– Upliance Ai: Automatic खाना बनाने वाला AI Product [Shark Tank India Season 3]
Custom 2Captcha server
Open bullet captcha जैसी प्रोब्लम को सॉल्व करने के लिए आप captchaai का प्रयोग कर सकते हो। आपको api, domain और port को इसमें पेस्ट करना है।
CaptchaAi Emulator
अगर आपके सॉफ्टवेयर में 2captcha का विकल्प शो हो रहा है तो आप captchaai emulator को डाउनलोड करके api key का प्रयोग करके rankerXGoogle captcha और recaptcha v2.0 जैसी प्रोब्लम सॉल्व कर सकते हो।
Captcha Ai pricing
Basic: इसकी कीमत 15 डॉलर प्रति माह है। इसमें 5 captcha threads और अनलिमिटेड captchas सॉल्व करने के फीचर्स मिलते है।
Standard: इसकी कीमत 30 डॉलर प्रति माह है। इसमें आपको 15 captcha threads मिलते है।
Advance: इसकी कीमत 90 डॉलर प्रति माह है इसमें आपको 50 captcha threads मिलते है।
Premium: इसकी कीमत 170 डॉलर प्रति माह है इसमें 100 captcha threads मिलते है।
Corporate: कीमत 240 डॉलर और 150 captcha threads
Enterprise: कीमत 300 डॉलर प्रति माह और 200 captcha threads
VIP 1: कीमत 1500 डॉलर और 1000 captcha threads
VIP 2: कीमत 4500 डॉलर और 3000 captcha threads
VIP 3: इसकी कीमत 7500 डॉलर है इसमें आपको 5000 कैप्चा मिलते है।
इसे भी पढ़े:– Wombo Dream Ai Art Generator in 2024
Captcha Ai features
- इसमें आपको कैप्चा सॉल्वर मिलता है।
- यह आपको कैप्चा इंटीग्रेड करने का विकल्प देता है।
- इसमें आपको करीब 9 प्लान देखने को मिलते हैं जिससे हर वर्ग का व्यक्ति इसको खरीद सकता है।
- इसका प्रयोग करने के लिए आपको इसकी api key का प्रयोग करना पड़ेगा।
- इसमें आप new api key भी जेनरेट कर सकते हो।
- इसमें आपको image captcha, reCaptcha V2, reCaptcha V2 invisible, reCaptcha V3, h देखने को मिलता है।
- आप इसका क्रोम एक्सटेंशन भी डाउनलोड कर सकते हो।
- आप इसमें कस्टम इमेज मॉड्यूल बना सकते हो।
Captcha Ai review
मुझे पर्सनली यह ai tool ज्यादा पसंद आया खास तौर पर इसका क्रोम एक्सटेंशन जिसकी मदद से आप सभी captcha code को आसानी से सॉल्व कर सकते हो। यह बायपास कर सकते हो। अगर आप भी captcha से परेशान हो गए है तो इसका प्रयोग जरूर करें। जिससे आपको काम करने में आसानी होगी।
स्टूडेंट लोगो के लिए यह टूल सबसे बेस्ट है उनको सिर्फ क्रोम में इसका एक्सटेंशन डाउनलोड करना है फिर वह अपना कार्य का समय बचा सकते है।
इसे भी पढ़े:– ImageFX, MusicFX, TextFX: 1 Click में Music और Images जनरेट करो [Google]
निष्कर्ष
इसकी वेबसाइट का इंटरफेस आसान है और सबसे बड़ी बात आपको इसमें किसी भी चीज का प्रयोग उसका आर्टिकल दिया गया है ताकि आपको प्रयोग करने में कोई समस्या न हो। इसलिए आप इसका प्रयोग आसानी से कर सकते हो।
इसी तरह हमारे ओर आर्टिकल पढ़ने के लिए आप aikyahai के होमपेज पर जाकर देख सकते है। जिसमे आपको अलग अलग एआई टूल के बारे में जानकारी मिलेगी अगर आपको किसी नए टूल की जानकारी चाहिए तो हमे कॉमेंट करें। हम कोशिश करेंगे कि आपको जल्द से जल्द आर्टिकल प्रदान कर दिया जाए। धन्यवाद