Blaze Ai in Hindi: Create Better Content in Half The Time [ब्लेज एआई 2024]

Blaze Ai in Hindi: आज के समय में एआई द्वारा कंटेंट लिखना और बिजनेस को बढ़ाने में एआई की मदद लेना अब आम बात हो गई है बस आपको सही ai tool पता होना चाहिए। आज हम आपके लिए एक शानदार ai tool लेकर आए है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने बिजनेस में इस एआई टूल की मदद ले सकते हो और earning को कई गुना बढ़ा सकते हो और समय भी बचा सकते हो।

ब्लेज एआई में आपको बहुत सारे एआई टूल देखने को मिलते है जिसके अलग अलग कार्य है। यह ब्लॉग, सोशल मीडिया आदि सभी क्षेत्र में मदद करता है। Blaze ai tool का प्रयोग कैसे करना है आज हम डिटेल में आपको बताएंगे। ताकि आपको ज्यादा जानकारी मिल सके और आप बेहतर ढंग से कार्य कर सके।

Blaze ai kya hai? (ब्लेज एआई क्या है)

Blaze एक text and voice generator tool है जो आपको blog posts, social media content, ad copy और Marketing briefs जेनरेट करके देगा। Blaze heros का इंटरफेस बहुत यूनिक है इसके टूल्स को ब्लेज हीरो कहा जाता है। जो solo marketer, creator, enterpreneurs, freelancers सभी के लिए कार्य करता है। आप ब्लेज ai app में brand voice बना सकते हो, brainstorm ideas जेनरेट कर सकते हो। इसके साथ ही आप कंटेंट जेनरेट कर सकते हो।

Blaze artificial intelligence social ads, search ads, instagram post, press release, tiktok script, tweet ideas, blog post, newsletter, email sequence और landing pages जैसे कार्य कर सकते हो। आप सुपरहीरो की तरह अपने काम को कम समय में कर सकते हो। यह एक डॉक्यूमेंट को 10 एसेट्स में बदल कर आपका कार्य आसान बनाता है।

Read this also:- Magnific AI Hindi: पुरानी ब्लर फोटो को HD में बदल देगा यह Ai (Free Image Enhancer Ai Tool 2024)

Blaze Ai login

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट blaze.ai पर जाना है और get started for free पर क्लिक करना है।
Blaze ai
credit:- Blaze.ai
  • इसके बाद sign in with Gmail या continue with email पर क्लिक करना है।
Blaze ai
credit:- Blaze.ai
  • इसके बाद आपको कंपनी का नाम, बिजनेस टाइप को बताना है और continue पर क्लिक करना है।
Blaze ai
credit:- Blaze.ai
  • इसके बाद आपको कंपनी में अपना रोल बताना है।
Blaze ai
credit:- Blaze.ai
  • फिर आपको अपने कार्ड की डिटेल डालनी है फिर आप 7 दिन का फ्री ट्रायल प्रयोग कर सकते हो। आप इसको जब चाहे तब कैंसल कर सकते हो। याद रहे आपको 7 दिन तक कोई भी चार्ज नही देने है। यह फ्री कार्य करेगा।
Blaze ai
credit:- Blaze.ai

Blaze Ai कैसे कार्य करता है?

अपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है login होना है और इसके बाद आप बहुत सारे कार्य कर सकते हो। अपको text से जुड़े बहुत सारे टूल देखने को मिल जाते है और आप इसमें ब्रांड वॉइस भी बना सकते हो।

Blaze ai
credit:- Blaze.ai

Blaze Ai features

  • यह एक true doc editor ai tool है। जिसमे आप real time collaboration, dynamic embeds, guest sharing आदि कार्य कर सकते हो।
Blaze ai
credit:- Blaze.ai
  • ब्लेज अपको rich collaboration जैसे फीचर्स भी देता है जो आपको work together with comments, task, tracked changes जैसे फीचर्स देता है।
Blaze ai
credit:- Blaze.ai
  • Content calander के साथ आप अपने कंटेंट को डिफरेंट व्यू में प्लान कर काम कर सकते हो।
Blaze ai
credit:- Blaze.ai
  • Zapier integration, seo analysis और secure और प्राइवेट डाटा के यह फीचर्स आपको प्रदान करता है।
Blaze ai
credit:- Blaze.ai
  • आप किसी भी ऐप और टूल्स से इसको कनेक्ट कर सकते हो।
Blaze ai
credit:- Blaze.ai
  • आप किसी भी कंटेंट को ऑनलाइन जेनरेट कर सकते हो।
Blaze ai
credit:- Blaze.ai
  • अपको इसमें वेबसाइट, ब्लॉग आइडिया, ads, script, Q4 priority, social media जैसे प्रोजेक्ट करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
Blaze ai
credit:- Blaze.ai
  • इसमें बहुत सारे टेम्पलेट देखने को मिलते है।

  • आपको किसी भी text को डिफरेंट assest में बदलने का मौका मिलता है यानि आप एक text को ब्लॉग में, ads में या सोशल मीडिया पोस्ट में बदल सकते हो।

Read this also:-  Visme Ai Hindi : Canva का भी बाप है यह Ai टूल

Blaze Ai pricing

इसमें आप तीन तरह के प्लान देखने को मिलते है –

Creator plan: इसकी कीमत 25 डॉलर प्रति माह है। जिसमे 3 brand voice, 1 seat, unlimited guest access to docs and project, unlimited ai generation, unlimited seo checks, unlimited plagiarism scans जैसे फीचर्स मिलते है।

Blaze ai
credit:- Blaze.ai

Team plan: इसकी कीमत 59 डॉलर कीमत है। जिसमे 3 seats, 10 brand voices, priority ai processing, real time collaboration, comments and task जैसे फीचर्स मिलते है।

Enterprise plan: इसकी कीमत 500 डॉलर प्रति माह है। जिसमे आप 20 + user, SSO/ saml login, custom ai template, dedicated account manager, tailored training session, workflow set up जैसे फीचर्स मिलते है।

Read this also:-  Vidyo AI in Hindi: Long Video से बनाए 10 से 15 Cool Short Clips सिर्फ कुछ ही सेकंड में

Blaze Ai alternative

  • Broca
  • Jasper
  • Anyword
  • Willa
  • Linkdelta
  • Words pilot
  • Writerly

Read this also:-  Photify AI in Hindi: फोटिफाई एआई में एक Selfie अपलोड करके बनाए 100 अलग अलग फोटो

Blaze Ai review

Blaze ai का प्रयोग आपको एक बार जरूर करना चाहिए वैसे आपको इसमें फ्री ट्रायल मिल जाता है तो आपको ज्यादा नही सोचना पड़ेगा आप आसानी से 7 दिन तक इसका फ्री में यूज कर सकते हो। Blaze ai द्वारा आप ज्यादातर text से जुड़े क्रिएटिव काम आसानी से कर सकते हो। जिसके कारण आपके बिजनेस को बढ़ाने में आपको हेल्प मिलेगी। Blage ai का एफीलेट प्रोग्राम join करके आप अर्निंग भी कर सकते हो।

इस तुम में सिर्फ एक कमी है कि आपको इसमें अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की डिटेल डालनी होगी तब जाकर आप इस टूल का प्रयोग कर पाओगे। इसका प्रयोग फ्री है पर पहले डिटेल डालनी होगी तब आपको 7 दिन का फ्री ट्रायल मिलेगा अगर जिसको आपने cancel नही किया तो आपको 7 दिन बाद चार्ज देने होंगे।

निष्कर्ष

Text और content generator tool आज के समय आपको बहुत देखने को मिलते है जो ai का प्रयोग करके आपको मदद प्रदान करते है। Blaze ai एक असिस्टेंट की तरह आपकी हेल्प करेंगे जिससे आप कम समय में और कम मेहनत में ज्यादा आउटपुट दे पाओगे। आने वाले समय में एआई द्वारा मार्केटिंग, कंटेंट जैसे कार्य करना बहुत आसान होने वाला है। आपको 10 लोगो की टीम की जरूरत नही आप एक क्लिक में सारे कार्य बेहतर तरीके से कर पाओगे।

हमसे अंत तक जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद अगर आपको blaze heros या Ai से जुड़ी ज्यादा जानकारी चाहिए या किसी नए टूल के बारे में जानना है तो हमे कमेंट करे हम कोशिश करेंगे आपके लिए नया आर्टिकल जल्द से जल्द ला सके।

 

These depanten gel nutrients can aid stop or lower possible adverse effects like muscular tissue cramps and exhaustion.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top