Bing AI Image Generator से Best 3D Photo कैसे बनाए? (bing image creator app)

Bing AI Image Generator in Hindi: आज हम बिंग एआई इमेज जनरेटर को डिटेल में समझने की कोशिश करेंगे। हमारे यूजर द्वारा पिछले 2 दिन में इससे जुड़े बहुत से सवाल पूछे। आज हम bing ai ima के बारे में आपको सारी जानकारी देंगे। और यह बताने कि कोशिश करेंगे की bing image creator me kya likhe जिससे आप एक cool 3D picture जेनरेट कर सको।

Bing AI Image Generator
Credit: Bing AI Image Generator

यहां हम DALL.E 3 की बात कर रहे है जिसका प्रयोग Microsoft Bing AI image generator 4 में किया जा रहा है। Bing AI image generate या DALL.E 3 को Open AI द्वारा बनाया गया है इसी open AI कंपनी ने कुछ साल पहले Chat GPT को बना कर लोगो के सामने रखा था। जिसकी चर्चा आज भी AI में सबसे आगे होती है। उसी तरह यह कम्पनी कुछ समय पहले Bing image generator लेकर आई है जो इस समय सोशल मीडिया में छाया हुआ है।

how to use Bing AI Image Generator? (बिंग इमेज क्रिएटर का प्रयोग कैसे करें) step by step process

  • अगर आपको बिंग एआई इमेज का प्रयोग करना है तो सबसे पहले आपको google में bing ai image generator डालना होगा। या आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके सीधे image ai generator पर पहुंच सकते है।
  • Bing AI image generator 3d
  • इसके बाद आपको microsoft bing में लॉगिन होना है जिसके लिए आपको आउटलुक में आईडी बनानी पड़ेगी। अगर आपके पास पहले से आउटलुक की आईडी है तो आप लॉगिन हो जाइए नही तो आप इसमें एक आईडी बनाए।
  • इसके लिए आपको join and create का विकल्प दिख रहा होगा इस पर क्लिक करें। इसके बाद यह आपको नए पेज पर ले जायेगा।
Bing AI Image Generator
credit:- bing.com
  • इस नए पेज में आपको create one पर क्लिक करना है।
Bing AI Image Generator
credit:- microsoft
  • इसके बाद आपको Gmail की एक आईडी डालनी है। आप चाहो तो किसी ओर आईडी का प्रयोग कर सकते हो। अगर आपके पास कोई आईडी नही है तो आप get a new email address पर क्लिक करके outlook की एक आईडी बना ले।
  • फिर आपको first name और last name डालना है।
Bing AI Image Generator
credit:- microsoft
  • फिर आपको देश, जन्म तिथि डालनी है। इसके बाद next पर क्लिक करना है।
Bing AI Image Generator
credit:- microsoft
  • फिर आपने जो ईमेल आईडी डाली होगी उस पर एक code आयेगा। इस code को डाले और वेरिफाई करें।
Bing AI Image Generator
credit:- microsoft
  • इसके बाद आपको वेरिफाई करना है कि आप रोबोट नही हो। इसके लिए कुछ puzzle आपके सामने दी जायेंगी उसको सॉल्व करना है आप चाहो तो ऑडियो से वेरिफाई कर सकते हो।
Bing AI Image Generator
credit:- microsoft
  • इतना करने के बाद आपकी आईडी बन कर तैयार हो जाएगी और आप इसमें लॉगिन हो जाओगे।
  • इसके बाद आपको prompt डालना है जो भी फोटो आप जेनरेट करना चाहते हो। और create पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको 4 फोटो के वैरिएशन आपको प्राप्त होंगे। जो दिखने में चारो अलग अलग होंगे।

इसे भी पढ़ें:– Solid Point AI: YouTube Video, Article, Reddit Post Summarizer Tool

Is bing image creator free?

जी, हां बिंग इमेज क्रिएटर फ्री है। big ai image generator में जब आप अपनी आईडी बनाओगे तो आपको 15 credit प्राप्त होंगे। इसका मतलब आप 15 bing image free generate कर सकते हो। अगर इससे ज्यादा आपको बिंग एआई इमेज जेनरेट करनी है तो आपको credit खरीदने होंगे। इसके लिए आपको DALL.E 3 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और सब्सक्रिप्शन ले कर इस image ai tool का प्रयोग करना होगा।

वैसे आपको प्रतिदिन कुछ boost या credit free मिलते है जिससे आप डेली इमेज जनरेट कर सकते हो। इससे आपके एक सवाल का जवाब तो हमने दे दिया कि is bing ai image creator free? अब आप इसका प्रयोग आसानी से और बिना क्रेडिट खत्म किए इसका प्रयोग कर सकते हो क्योंकि आपको यह क्रेडिट फिर प्राप्त हो जाएंगे।

Qbing ai image generator के कुछ prompt

अगर आप qbing ai generator या qbing image creator की मदद से इमेज जेनरेट करना चाहते हो तो आपको सही prompt डालना जरूरी है आप prompt को हिंदी या इंग्लिश या अन्य किसी भाषा में डाल सकते हो। यह करीब 100 भाषाओं को सपोर्ट करता है। आप किसी भी भाषा में prompt डाल कर ai Bing generator का प्रयोग कर सकते हो।

wingback chair ai image creator prompt

“Generate an image featuring my animated character comfortably seated in a stylish wingback chair within a vibrant and modern living room. Incorporate dynamic lighting to highlight both the character and the chair. Ensure a harmonious blend of the character’s personality and the chair’s elegance.”

Bing AI Image Generator
Bing AI Image Generator

Social media 3D image prompt

” my animated character seated on a social media platform, with my social media ID “your name” visibly displayed. Aim for a 3D-like appearance.”

Bing AI Image Generator
Bing AI Image Generator

अयोध्या राम मंदिर में पूजा करते हुए 3D AI photo

“ऐसी 3D फोटो बनाओ जिसमे मेरा एनिमेटेड कैरेक्टर जिसने सिद्धार्थ नाम की tshirt पहनी है वह अयोध्या राम मंदिर के उदघाटन के समय भगवान राम की पूजा कर रहा है”

Bing AI Image Generator
Bing AI Image Generator

Instagram के logo पर बैठा हुआ मेरा 3D animated character का prompt

सोशल मीडिया लोगो “इंस्टाग्राम” के शीर्ष पर लापरवाही से बैठे एक एनिमेटेड चरित्र का 3डी चित्रण बनाना। पात्र को कैज़ुअल आधुनिक कपड़े जैसे जींस जैकेट और स्नीकर जूते पहनने चाहिए। छवि की पृष्ठभूमि एक सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल पृष्ठ है जिसका उपयोगकर्ता नाम “your name” और एक प्रोफ़ाइल चित्र है जो मेल खाता है”

Bing AI Image Generator
Bing AI Image Generator

Bing image creator Disney/ Bing AI image generator Disney

मेरा एनिमेटेड कैरेक्टर जिस पात्र का नाम सिद्धार्थ है जो पात्र की tshirt में लिखा है। वह disney के चार एनिमेटेड कैरेक्टर के साथ बैठ कर चाय पी रहा है।

Bing AI Image Generator
Bing AI Image Generator

Bing AI image generator name

bing.com ai image generator का नाम DALL.E 3 है। इसको लोग अलग अलग नाम से बुला रहे है। कोई bing.com image तो कोई Bing AI image generator 3d कह कर बुलाता है बिंग एआई को  बहुत सारे नाम से इस समय सर्च किया जा रहा है। जिसके कारण लोग गलत image generator tool का प्रयोग न करें इसके लिए आपको ध्यान देना है कि आप bing की आधिकारिक app या इनकी अधिकारिक वेबसाइट का ही प्रयोग करें। तभी आपको ऐसी फोटो प्राप्त होंगी।

इसे भी पढ़ें:– Uncrop AI से एक दिन में करें 100 फोटो को Free Best Edit

Bing AI generator image का प्रयोग कहां कर सकते है?

image creator from Microsoft designer द्वारा बनाया गया Bing AI Image Generator या DALL.E 3 से जेनरेटेड इमेज का प्रयोग आप इंस्टाग्राम, फेसबुक, snapchat, telegram, tiktok, what’s app आदि में प्रोफाइल फोटो या post में कर सकते हो। इसका लाभ यह होगा कि यह फोटो बहुत अट्रैक्टिव लगेगी और आपके फॉलोअर बढ़ाने में आपकी मदद करेगी। वैसे भी आज के समय AI का बोलबाला है जिससे काफी लोग आज भी अनजान है जब वह ऐसी फोटो देखते है तो आपको बिना लाइक दिए नही जाते है।

अगर आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हो तो आप अपनी और अपने दोस्तो को फोटो जेनरेट कर सकते हो आप चाहो तो खुद की फोटो और अपने दोस्तो की फोटो एक साथ जेनरेट कर सकते हो।

इसे भी पढ़ें:– Humata AI से Lengthy Document को 2 मिनट में समझे

bing image creator app का भविष्य

Microsoft’s द्वारा पिछले कुछ समय से ai पर बहुत कार्य किया गया है। आज के समय भारत जैसे देश में कोई बिंग सर्च इंजन को न ही जाने पर बिंग इमेज क्रिएटर ऐप को जरूर जनता है ऐसा इसलिए क्योंकि जो भी इमेज इसके द्वारा बनाई जाती है वो अन्य किसी इमेज जनरेटर टूल द्वारा नही बनाई जा सकती है। हालाकि आप इन इमेज को बिंग इमेज टूल में एडिट नही कर सकते हो यह इसमें कमी है पर जेनरेटर के मामले में इसमें कोई कमी देखने को नहीं मिलती है।

आने वाले समय में माइक्रोसॉफ्ट के बहुत से ऐसे एआई प्रोजेक्ट है जो पूरे होने वाले है जिससे ऐसे ऐसे प्रोडक्ट और सर्विस बनेगी जिससे दुनिया में बदलाव आ जायेगा। आज के समय google, microsoft, open ai बड़ी बड़ी कम्पनियां AGI बनाने के लिए बहुत सारा रुपए और मेहनत देने को तैयार है और इस पर हो भी रहा है। अब देखना यह है कि इस रेस में कोन पहले जीतता है। क्योंकि जिसने पहले AGI की रिसर्च कर दी वह पूरी दुनिया में अपना बोल बाला साबित कर देगा।

Bing AI Image Generator review

मुझे यह being ai image generator tool बहुत cool लगा और इसकी क्वालिटी भी अन्य किसी इमेज टूल से बेहतर है। हमारी टीम ने बहुत सारी फोटो Bing in image generator से जेनरेट की है इसके कुछ एग्जांपल हमने ऊपर भी दिखा रखे है। इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें 100 भाषाओं में prompt डाल सकते हो। आप हिंदी में prompt डाल कर भी यह कार्य कर सकते हो।

निष्कर्ष

आपको अगर इस बारे में ओर जानकारी चाहिए तो आप हमारे दूसरे लेख को भी पढ़ सकते हो। अगर आप किसी बिजनेस को चला रहे है और आपको ज्यादा इमेज जेनरेट करने की जरूरत पड़ती है तो आप DALL.E 3 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हो। अगर आपको ओर भी ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करके बता सकते हो। हम एक आर्टिकल इस बारे में ओर ले आयेंगे। being ai image generator का प्रयोग आप एक बार जरूर करें और इसका प्रयोग करने के बाद अपना एक्सपेरिंस जरूर शेयर करें।

6 thoughts on “Bing AI Image Generator से Best 3D Photo कैसे बनाए? (bing image creator app)”

    1. create a 3d illusion for a WhatsApp profile pic where a boy in a black shirt sits casually on a wingback chair whering snackers a black cricket cup and sunglasses he looks ahead the background feature avinash in big and capital with ponts on the black wall there should not be his shadow there are wings to make it appear as if he is an angel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top